RRB NTPC

RRB NTPC 2022: एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा 9-10 मई को, परीक्षा से पहले GA के इन सवालों पर जरूर डाल लेवें नज़र

Published

on

GA MCQ for RRB NTPC CBT 2: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 9 व 10 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट @rrbcdg.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं. यदि आप भी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

यहां हम आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा हेतु जनरल अवेयरनेस के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.

General Awareness Expected Questions for RRB NTPC CBT 2 Exam 2022

Q.1 हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की है ? In which state ‘Mukhyamantri Mitan Yojana’ has been started?

a) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

b) असम/ Assam

c) उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh

d) मणिपुर / Manipur

Ans- a

Q.2 हाल ही में कोर्बेट टाइगर रिजर्व के नए निदेशक कौन बने है ? Who has been appointed as the new Director of Corbett Tiger Reserve?

a) si सुमन के बेरी /Dr Suman K Berry

(b) कृष्णन रामानुजन / Krishnan Ramanujan c) विजय सांपला /Vijay Sampla

d) नरेश कुमार / Naresh Kumar

Ans- d

Q.3 अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस किस तारीख को मनाया गया है? International Firefighter’s Day has been celebrated on which date?

a) 30 April

b) 4 May

c) 1 May

d) 3 May

Ans- b

Q.4 हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत कौनसे स्थान पे रहा ? What is the rank of India in the released World Press Freedom Index 2022?

a) 102

b) 136

c) 142

d) 150

Ans- d

Q.5 ‘अमेज़न’ के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Recently, Who has been appointed as CEO of ‘Amazon’?

a) Andy Jassy /

2. Noah Garcia / 

3. Liam Davis/

4. Olivier Jones / 

Ans-a

Q.6 अप्रैल 2022 का जीएसटी राजस्व कितना है? What is the GST revenue of April 2022?

a) Rs. 1.68 Lakh Crores

b) Rs. 2.08 Lakh Crores 

c) Rs. 1.21 Lakh Crores

d) Rs. 1.57 Lakh Crores

Ans- a

Q.8 ‘आयुष्मान भारत दिवस’ किस दिन मनाया गया है? Recently, On which date ‘Ayushman Bharat Diwas’ has been celebrated?

a) 27th April 

b) 28th April

c) 29th April 

d) 30th April

Ans- d

Q.9 हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया ? When was World Press Freedom Day celebrated?

a) 3 May

b) 2 May

c) 1 May

d) 4 May

Ans- a

Theme – Journalism under digital sage डिजिटल घेराबंदी के तहत पत्रकारिता

Q.10 हाल ही में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया? Recently, PM Narendra Modi attended the India-Nordic summit in which country?

a) Iceland

b) Sweden

c) Norway

d) Denmark

Ans- d

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Static GK Practice Set 31: रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘स्टैटिक जीके’ के 15 संभावित सवाल यहां पढ़िए

RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: परीक्षा के अंतिम दिनो में ‘GA’ के ये सवाल जरूर पढ़ लेवें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version