RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 Science Revision MCQ: CBT 2 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Science Revision MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित पहले चरण (CBT 1) की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा द्वितीय चरण (CBT 2) की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन मई माह में किया जाना है, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेबल 4 और 6 के लिए परीक्षा का आयोजन 9 और 10 मई 2022 को किया जाएगा। हालांकि अभी अन्य लेवल के लिए परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है।जल्द ही अन्य लेबल के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

यदि आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हमने जनरल साइंस की कुछ ऐसे प्रश्न शेयर (RRB NTPC CBT 2 Science Revision MCQ) किए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

रेलवे परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न- RRB NTPC CBT 2 Science Important Questions

1. भारतीय जनसंख्या में सबसे अधिक सामान्य कैंसर किसका होता है? /What is the most common cancer in Indian population ?

(A) खून का/ blood

(B) आँत का/ intestine

(C) मुँह का/Mouth

(D) फेफड़ा का/Lung

Ans. C

2. मूत्रालय के नजदीक एक खास तरह की बदबू आती है, यह बदबू किस गैस के मौजूदगी के कारण आती है?/There is a special kind of smell near the urinal, this smell comes due to the presence of which gas?

(A) अमोनिया/Ammonia

(B) नाइट्रस आक्साइड/nitrous oxide

(C) अमोनियम सायनाइड/ammonium cyanide 

(D) सल्फर डाई ऑक्साइड/Sulfur Dioxide

Ans. A

3. लोटस, जावा, ओरेकल संबंधित है।/Lotus, Java, Oracle are related.

(A) वनस्पति विज्ञान/Botany

(B) जीव विज्ञान/Biology

(C) कम्प्यूटर विज्ञान/Computer Science

(D) इनमें से कोई नहीं/None of these

Ans. C

4. सोडियम बाइकार्बोनेट या बैकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र होता है।

The chemical formula of sodium bicarbonate or baking soda is

(A) Na₂HCO3

(B) NaHCO3

(C) Na₂CO3.10H₂0 

(D) ¾ às di

Ans. B

5. हमारे शरीर में उपापचयी को नियंत्रित करने वाले हार्मोन कहाँ से निकलती है ?/Where do the hormones that control metabolism in our body come from?

(A) पिटयुटरी ग्रंथि/pituitary gland

(B) ऐड्रिनल ग्रंथि/adrenal gland

(C) अवटू ग्रंथि/thyroid gland

(D) इनमें से कोई नहीं/ none of these

Ans. C

6. कार के बैट्री में उपयोग किया जाता है?/Used in car battery?

(A) भारी जल /heavy water

(B) सल्फयूरिक अम्ल/sulfuric acid

(C) आयरन क्लोराइड / iron chloride 

(D) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans. B

7. बस ड्राइवर के पश्च सीसा (साइड मिरर) के रूप में प्रयोग होता है।/The rear lead (side mirror) of the bus driver is used.

(A) अवतल दर्पण/Concave mirror

(B) उतल दर्पण/Convex mirror

(C) समतल दर्पण/plane mirror

(D) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans. B

8. इनमें से कौन एलर्जी वर्ग के रोग नहीं है।/Which of the following is not a disease of allergy category?

(A) सर्दी/cold

(B) बुखार/ fever

(C) दमा /asthma

(D) None

Ans. D

9. सर सी. वी. रमण को 1930 में नोबेल पुरस्कार से किस खोज के लिए सम्मानित किया गया था?/Sir CV Raman was awarded the Nobel Prize in 1930 for which discovery?

(A) रमन प्रभाव/Raman Effect

(B) मैग्नेटिक प्रभाव/Magnetic Effect

(C) गुरुत्वीय प्रभाव/gravitational effect 

(D) इसमें से कोई नहीं/none of this

Ans. A

10. बासी मक्खन से दुर्गंध किसके कारण आती/Due to which the bad smell of stale butter comes ?

(A) लैक्टिक एसिड/Lactic Acid

(B) ब्युटेरिक एसिड/Butyric Acid

(C) बेन्जोइक एसिड/ Benzoic Acid

(D) साइट्रिक एसिड/Citric Acid

 Ans. B

11. लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण कार्यों में कौन सहायक होता है ?/Which one is helpful in the formation of red blood cells?

(A) लोहा/Iron

(B) कार्बन/ Carbon

(C) ऑक्सीजन/oxygen

(D) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans. A

12. कैंसर के उपचार के उपयोग में किस समस्थानिक का प्रयोग करते हैं?/ Which isotope is used in the use of cancer treatment?

(A) Co-60 

(B) U-235

(c) C-14 

(D) U-238

Ans. A

13, राइबोसोम की खोज किसने की है।/Who discovered the ribosome?

(A) राबर्ट ब्राउन/Robert Brown 

(B) पर्नर/Perner

(C) लेमिंग/Lemming

(D) पैलेड/Pallad

Ans. D

14. पाचन, उत्सर्जन एवं तत्रिका तंत्र के कार्य विधि में कौन सहायक होता है।/Which one is helpful in digestion, excretion and functioning of the gastrointestinal system.

(A) पौटेशियम/Potassium

(B) सोडियम/Sodium

(c) आयोडीन/ lodine

(D) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans. B

15. अरक्तता रोग के उपचार में किस समस्थानिक का प्रयोग करते हैं?/ Which isotope is used in the treatment of anemia disease?

(A) P-32

(B) Fe-59

(c) Co-60

(D) 1-131

Ans. B

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 GA MCQ: यदि शामिल होने जा रहे हैं एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में तो ‘जनरल अवेयरनेस’ कि इन सवालों को जरूर पढ़ ले!

RRB NTPC CBT 2 Static GK: CBT 2 परीक्षा में शेष है अब कुछ ही दिन ‘स्टैटिक जीके’ के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

1 Comment

  1. Narendra singh

    April 23, 2022 at 2:54 PM

    आपके सारे test एक साथ कहा मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version