RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में जाने से पूर्व ‘ज्वालामुखी और महाद्वीप’ से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं

Published

on

Geography MCQ Based on Volcano for RRB Group D: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। जो कि 25 अगस्त तक चलेगी, यदि आप ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में हम ज्वालामुखी एवं महाद्वीप से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे ,जो परीक्षा में आपके बहुत काम आने वाले है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर देना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ज्वालामुखी और महाद्वीपों पर आधारित कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—RRB Group D Exam 2022 Geography MCQ Based on Volcano

1. इनमें से नीचे दिए गए महाद्वीपों में से कौन सा ऐसा महाद्वीप है जहां एक भी ज्वालामुखी नहीं है?

(a) आस्ट्रेलिया

(b) अंटार्कटिका 

(c) अफ्रीका

(d) यूरोप

Ans- a 

2. अग्नि वलय किसे कहा जाता है ? 

(a) अटलांटिक परिमेखला

(b) हिन्द परिमेखला

(c) प्रशान्त निर्माण से 

(d) आर्कटिक परिमेखला

Ans- c 

3. लैकोलिथ सम्बन्धित है?

(a) ज्वालामुखी से 

(b) भूकम्प से

(c) पर्वत निर्माण से 

(d) महाद्वीपीय प्रवाह से

Ans- a

4. पैण्टपॉट के विषय में कौन-सा कथन सत्य है ? 

(a) ज्वालामुखी क्षेत्रों का एक छिद्र जिससे गर्म एवं गहरे रंग का द्रव्य कीचड़ बाहर निकलता है। 

(b) इसके साथ सामान्यतः गेसर पाये जाते हैं।

(c) पैण्टपॉट USA के येलोस्टोन नेशनल पर्वत में पाये जाते हैं ।

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans- d 

5. विश्व में में जागृत ज्वालामुखी सबसे अधिक संख्या में कहां स्थित है?

(a) आन्ध्र महासागर के आस-पास

(b) प्रशान्त महासागर के आस-पास 

(c) हिन्द महासागर के आस-पास

(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास

Ans- b

6. विश्व की अधिकांश ज्वालामुखी घटनाएँ घटित होती हैं?

(a) रचनात्मक प्लेट किनारों पर

(b) भ्रंश मेखला के सहारे 

(c) मोड़दार मेखला के सहारे

(d) विनाशात्मक प्लेट किनारों पर

Ans-  d 

7. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं?

(a) प्राचीन पठारी क्षेत्रों में

(b) गहन सागरीय मैदानों में 

(c) नवीन मोडदार पर्वतीय क्षेत्रों में

(d) मैदानी क्षेत्रों में

Ans- c

8.प्रशान्त महासागर के चारों तरफ स्थित ज्वालामुखी की पेटी को क्या कहा जाता है ?

(a) नुइस अरडेंटे 

(b) हार्नितो

(c) अग्नि-श्रृंखला 

(d) सोल्फ तारा

Ans- c

9. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पाये जाते है ?

(a) मध्य महाद्वीपीय पेटी 

(b) मध्य अटलांटिक पेटी

(c) परिप्रशांत पेटी

(d) अफ्रीका की भ्रंश घाटी

Ans- c

10. निम्नलिखित में से कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है ?

(a) माउण्ट एटना 

(b) माउण्ट फ्यूजीयामा

(c) माउण्ट ब्लैक

(d) माउण्ट किलिमंजारो

Ans- c

11. विश्व  का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?

(a) जापान

(b) फिलीपीन्स

(c) इक्वेडोर

(d) हवाई द्वीप

Ans- c

12. स्ट्राम्बोली किस प्रकार का ज्वालामुखी है ?

(a) जाग्रत

(b) सुसुप्त

(c) मृत या शान्त 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

13. मृत ज्वालामुखी किलिमंजारो किस देश में स्थित है ?

(a) इटली

(b) तंजानिया 

(c) मेक्सिको

(d) सं.रा.अ.

Ans- b 

14. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है ?

(a) इटली

(b) जापान

(c) कीनिया

(d) मेक्सिको

Ans- b

15. निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाइट हाउस कहते हैं ?

(a) सिसली का स्ट्राम्बोली 

(b) इटली का विसुवियस

(c) प. द्वीप समूह का माउंट पीली 

(d) मेक्सिको का पेराक्यूटिन

Ans- a 

Read More:-

RRB Group D Geography Previous Year Question: विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं भूगोल के यह सवाल डालें एक नजर!

RRB Group D General Awareness MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे जनरल अवेयरनेस के यह 10 सवाल अभी पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ‘ज्वालामुखी और महाद्वीपों’ से जुड़े महत्वपूर्ण (Geography MCQ Based on Volcano for RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version