MPTET

MP Samvida Varg 3 Sports Facts Questions: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘खेलकूद’ से संबंधित ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

Published

on

Sports Facts Questions For MP Samvida Varg 3: 5 मार्च से आयोजित मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता (MPTET) परीक्षा में 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। इस परीक्षा का आयोजन 26 मार्च तक ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है।परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका प्राप्त होगा। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां पर हमने आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे खेलकूद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे है। जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिला सकता है I

MP संविदा वर्ग 3 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है खेलकूद से संबंधित यह प्रश्न– Sports Important Question For MP Samvida Shikshak Varg 3

Q1.मध्यप्रदेश में कहा पर  ‘खेलगांव’ का शिलान्यास कब किया गया?

Ans:-भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर सतगढी में 

Q2.बैडमिंटन की आधिकारिक शुरुआत मध्यप्रदेश में कब से मानी जाती है?

Ans:- 19 अक्टूबर 1946 से

Q3.मध्यप्रदेश के किस शहर में एकमात्र आदिवासी खेल स्कूल स्थित है?

Ans:- अलीराजपुर

Q4.विश्वामित्र पुरस्कार किस उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाता है?

Ans:- पूरा जीवन किसी खेल के कोच के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए

Q5. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ की शुरुआत कहां से हुई है ?

Ans:- ऑस्ट्रेलिया से

Q6.हाल ही में फुटबॉलर लियोनेल मेसी को कौन सा पुरस्कार दिया गया?

Ans:- बैलोन डिओर अवॉर्ड

Q7. IPL की शुरुआत हुई थी?

Ans:- 2008

Q8.किस शहर में सबसे अधिक आईपीएल मैचों की मेजबानी की है?

Ans:- बैंगलोर

Q9.मध्यप्रदेश में खेल से संबंधित ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ किसके नाम पर दिया जाता है?

Ans:- कैप्टन रूप सिंह

Q10.मध्यप्रदेश में टेबल टेनिस एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

Ans:- 1957 में

Q11.तात्या टोपे स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित है?

Ans:- भोपाल

Q12.मध्य प्रदेश क्रीड़ा परिषद का नाम बदलकर अब क्या रख दिया गया?

Ans:- मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण

Q13.मध्य प्रदेश का पहला खेल क्लब कब बना था?

Ans:- 1890 में

Q14.मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब हुई ?

Ans:- 1962

Q15.हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ‘राज्य खेल’ का दर्जा किसे दिया गया?

Ans:- मलखम

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: MPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडगॉजी’ ये सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Maths Pedagogy MCQ: ‘मैथ्स पेडगॉजी’ के ऐसे प्रश्न जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं जरूर पढ़ें

यहां पर हमने एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए ‘खेलकूद’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों (Sports Facts Questions For MP Samvida Varg 3)का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version