RRB Group D

RRB Group ‘D’ City Slip: आरआरबी ग्रुप ‘डी’ की चरण 1 परीक्षा के लिए एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप जारी, जानें कैसे करें डाऊनलोड

Published

on

RRB Group ‘D’ Exam City Information Slip: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ चरण 1 की परीक्षाएँ 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपनी परीक्षा केंद्र के जिले से संबन्धित जानकारी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के जरिये चेक कर सकते हैं।

Read More: RRB Group D Reasoning Most Scoring Topics: रीज़निंग के ये टोपिक अभी कर लें तैयार, यही से पूछे जाएँगे सवाल

आपको बता दें, इस वर्ष आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए अलग-अलग चरणों में आयोजित कराई जा रही है। परीक्षाएँ विभिन्न आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) को समूहीकृत कर के आयोजित कराई जा रही हैं। चरण 1 परीक्षा में पूर्व मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे को शामिल किया गया है। 

कैसे करें सिटि स्लिप डाउनलोड (Steps to Download RRB Group D Exam City Slip)

अभ्यर्थी अपनी एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप इस प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएँ।

Step-2. होमपेज पर दिख रही “Click here to download City Slip RRCs Recruitment (Pay Level 1) Phase 1 CBT Exam” की लिंक पर क्लिक करें।

Step-3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ रजिस्ट्रेशन नं. तथा जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें।

Step-4. एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

Step-5. इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D 2022 Mock Test: ‘भौतिक विज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट को हल करें और जाने अपनी तैयारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version