Uncategorized

REET 2022 EVS Pedagogy: 23 और 24 जुलाई को आयोजित परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ के संभावित सवाल यहां पढ़ें

Published

on

EVS Pedagogy For REET 1st Level: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी रीट 2022 परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। अब जब की परीक्षा तिथि जारी हो चुकी है , ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे । यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेबल 1 और लेबल 2 के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम ‘पर्यावरण शिक्षण शास्त्र’ के बहुविकल्पीय प्रश्न का अध्ययन करेंगे जोकि इस प्रकार है।

रीट परीक्षा के लिए पर्यावरण पेडगॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न—EVS Pedagogy Model Question Paper For REET 1st Level

Q. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति निम्नलिखित का समर्थन नहीं करती?

(a) बच्चे कम गलतियाँ करें

(b) बच्चों को करके सीखने का अवसर मिले 

(c) बच्चे बहुत से प्रश्न पूछें

(d) बच्चों को खोज करने के लिए पर्याप्त स्थान मिले

Ans:- (a)

Q. प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पहलू सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिए?

(a) क्रियाकलाप संचालित करना तथा कौशलों का विकास करना

(b) आकलन में सफलता प्राप्त करना

(c) विज्ञान की आधारभूत संकल्पनाओं (अवधारणाओं) को समझना

(d) सीखने वालों को प्राकृतिक और सामाजिक-सांस्कृतिक पर्यावरण से जोड़ना

Ans:- (d)

Q. पर्यावरण का स्वरूप होता है?

(a) जैविक

(b) अजैविक

(c) A और B दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ©

Q. पर्यावरण शिक्षा के मुख्य पक्ष हैं?

(a) पर्यावरण शिक्षा

(b) पर्यावरण चेतना

(c) A और B दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ©

Q. पर्यावरण शिक्षा को पढ़ाना आरम्भ करते हैं?

(a) महाविद्यालय स्तर से

(b) प्राथमिक स्तर से

(c)माध्यमिक स्तर से 

(d) इनमें से कोई नही

Ans:- (b)

Q. पर्यावरण शिक्षा से किसका विकास होता है?

(a) पर्यावरण व्यावहारिकता

(b) पर्यावरण सचेतना

©  पर्यावरण जागरूकता

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. पर्यावरण शिक्षा का अर्थ है?

(a) पर्यावरण प्रदूषण पर लेख लिखना 

(b) पर्यावरण तकनीकी का विकास

(c) पर्यावरण के संकट को पहचानना

(d) पर्यावरण के बारे में जानकारी एवं कुशलता विकसित करना

Ans:- (d)

Q.पर्यावरण शिक्षण की समस्याओं के निवारण के लिए आवश्यक है?

(a) पर्यावरण विषय को अनिवार्य विषय के रूप में पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाये

(b) अभिभावकों को इसके लिए आंदोलन करना चाहिए

(c) शिक्षकों को कक्षा में छात्रों के साथ मित्रों की तरह व्यवहार करना चाहिए

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. पर्यावरण शिक्षा का महत्व है?

(a) जनसंख्या वृद्धि की समस्या  को समझना

(b) विभिन्न खाद्य शृंखलाओं तथा पारिस्थितिकीय संतुलन को समझना

(c) पर्यावरण असंतुलन की समस्या को समझना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Q. EVS की पढ़ाई का प्राथमिक स्तर पर प्रमुख उद्देश्य है ?

(a) अगले स्तर के अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना

(b) विषय की मूल संकल्पनाओं की गहन समझ विकसित करना

(c) कक्षा की पढ़ाई को शिक्षार्थी के विद्यालय से बाहर के जीवन से संबंधित करने में सहायता करना

(d) स्वतंत्र रूप से हस्तसिद्ध क्रियाकलापों को करने का कौशल अर्जित करना

Ans:- (c)

Q. जब एक विषय का संबंध उसी विषय की अन्य शाखाओं से स्थापित किया जाए तो यह कैसा सहसंबंध है?

(a) जीवन से

(b) क्षैतिज 

(c) शीर्षात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Read More:-

REET 2022 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो रीट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं जरूर पढ़ें

REET Exam Education Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान के लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version