REET 2022

REET Level 1 Maths Pedagogy: गणित पेडागोजी के ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

Published

on

Maths Pedagogy MCQ For REET Level 1: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का इंतजार काफी लंबे समय से परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा । यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं।और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हमने रीट 2022 के लिए गणित शिक्षण शास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न साझा किए हैं, जो इस प्रकार है।

रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है गणित पेडागोजी के यह सवाल—REET Level 1 Maths Pedagogy Multiple Choice Questions

Q. निम्न समुच्चयों में कौन सा गणित में प्रश्न हल करने का कौशल है?

(a) कंठस्थ करना, अनुमान लगाकर परीक्षण करना, चित्रांकन करना

(b) विवेचना करना, चर का प्रयोग, प्रतिरूप देखना

(c)  चित्रांकन करना, पीछे से हल, रट लेना

(d) प्रयत्न त्रुटि विधि, चित्रांकन करना, कंठस्थ करना

Ans:- (b)

Q. कक्षा 4 की पाठ्य पुस्तक से निम्न प्रश्न को पढ़िए “पूर्णांकों का ऐसा युग्म लिखिए, जिसका योगफल एक ऋणात्मक पूर्णांक है।” उपरोक्त प्रश्न उल्लेख करता है?

(a) बन्द अन्त वाला प्रश्न

(b) चिन्तन पूर्ण प्रश्न

(c) बहुविषयी प्रश्न

(d) खुले अन्त वाला प्रश्न

Ans:- (d)

Q. इनमे से किस के द्वारा छात्र गणितीय गणना में गति प्राप्त कर सकते हैं?

(a) मौखिक कार्य द्वारा 

(b) चर्चा या वाद विवाद द्वारा

(c) लिखित कार्य द्वारा

((d) अभ्यास द्वारा

Ans:- (d)

Q. मूल्यांकन का निकटतम सम्बन्ध किससे होता है?

(a) उद्देश्यों से

(b) मूल्यांकन प्रविधियों से

(c) विषयवस्तु से

(d) सीखने की क्रियाओं से

Ans:- (b)

Q. “गणित सभ्यता और संस्कृति का दर्पण है।” यह कथन किसने कहा?

(a) Bacon

(b) Hogben

(c) Locke

(d) Dutton

Ans:- (b)

Q. प्राथमिक स्तर पर गणित का क्या महत्त्व है?

(a) सामाजिक 

(b) सांस्कृतिक

(c) धार्मिक

(d) मानसिक

Ans:- (d)

Q. गणित की शिक्षा का मुख्य ध्येय है?

(a) ज्यामित के प्रमेयों और उनके प्रमाणों का स्वतंत्र रूप से सृजन करना।

(b) बच्चों की गणितीय प्रतिभाओं का विकास करना।

(c) विद्यार्थियों को गणित समझने में सहायता करना।

 (d) उपयोगी क्षमताओं की विकसित करना।

Ans:- (b)

Q. प्राथमिक कक्षा का एक बच्चा सख्या, सक्रिया चिह्नों सिक्कों एव घड़ी की सुइयों में अंतर स्थापित नहीं कर पाता है। यह तथ्य इंगित करता है कि इस बच्चे की निम्नलिखित में से किस प्रक्षेत्र में समस्या है?

(a) श्रवण स्मृति 

(b) भाषा प्रकमण

(c) प्रक्रिया स्मृति

(d) दृश्य प्रक्रमण

Ans:- (d)

Q. हस्त परख प्रतिमान; स्थिर चित्र, लिखित प्रतीक, मौखिक और लिखित भाषा, वास्तविक संसार की स्थितियां अथवा संदर्भ…… को दर्शाने के पांच तरीके हैं.

(a) गणितीय शब्द भंडार

(b) गणितीय चिंतन एवं विचार

(c) ज्यामितीय प्रमाण

(d) गणित की पाठ्यचर्या

Ans:- (b)

Q. कौनसा गणित की प्रकृति के संबंध में सही नहीं है ?

(a) गणित एक अस्पष्ट रुप में ज्ञान की प्रस्तुति करती है। 

(b) गणित एक बौद्धिक एवं तार्किक विषय है।

 (c) गणित बालकों के मानसिक परीक्षण के विकास में सहायता करता है। 

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (a)

Q. ‘गणित एक ऐसी अमूर्त व्यवस्था का अध्ययन है’ यह परिभाषा दी है।

(a) कान्ट ने

 (b) बेल ने

(c) मार्शल, एच. स्टोन

(d) बेकन ने

Ans:- (c)

Read More:-

REET Level 2nd Science MCQ Test: 23 और 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ की कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें

REET Exam Education Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान के लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version