RRB Group D

RRB Group D 2022: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘जनरल अवेयरनेस’ (GA) इन सवालों पर डालें एक नजर

Published

on

RRB Group D General Awareness MCQ Test Series: काफी लंबे समय के बाद आखिरकार रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया । 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है। द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है। आप भी रेलवे द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रही हैं, तो आपको यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले जनरल अवेयरनेस के कुछ ऐसे सामान लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए I

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन— General Awareness MCQ Test For RRB Group D

1. Which Article of the Indian Constitution describes that the Council of Ministers are collectively responsible to the Lok Sabha?

भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उल्लेख करता है कि मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है?

(A) Article 79 / अनुच्छेद79 

(B) Article 75 / अनुच्छेद 75

(C) Article 73 / अनुच्छेद73 

(D) Article 77 / अनुच्छेद 77

Ans- B

2. Sputnik V is world’s first coronavirus vaccine launched by

स्पुतनिक वी, विश्व का पहला कोरोनवायरस टीका है जिसे ——- द्वारा लॉन्च किया गया है।

(A) Russia / रूस 

(B) USA / अमेरिका

(C) Israel / इजराइल 

(D) India / भारत 

Ans- A

3. As per the census 2011, which state has the highest total literacy rate in India?

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?

(A) Kerala / केरल 

(B) Sikkim / सिक्किम 

(C) Tamil Nadu / तमिलनाडु

(D) Karnataka / कर्णाटक

Ans- A

4. How many members does a State Human Rights Commission can have (Excluding Chairperon)?

राज्य मानवाधिकार आयोग के कितने सदस्य हो सकते हैं। (अध्यक्ष को छोड़कर)?

(A) Eight members

(B) Five members

(C) Two members

(D) Six members

Ans- C

5. What is the measure of inflation, which excludes items that face volatile price movement?

मुद्रास्फीति का वह मापन क्या है, जो अस्थिर मूल्य संचलन झेलने वाली वस्तुओं को शामिल नहीं करता है?

(A) Retail Inflation/खुदरा मुद्रास्फीति 

(B) Core Inflation /मूलभूत (कोर) मुद्रास्फीति 

(C) Headline Inflation /हेडलाइन मुद्रास्फीति 

(D) Hyperinflation/अतिमुद्रास्फीति

Ans- B

6. Which of the following Constitutional Amendment Acts provided for the disqualification of the members of Parliament and the state Legislature on the ground of defection from one political party to another ?

निम्नलिखित में से कौन सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम, एक राजनीतिक दल से दूसरे में दलबदल के आधार पर संसद और राज्य विधानमंडल के सदस्यों की अयोग्यता का प्रावधान प्रदान करता है?

(A) 32nd constitutional Amendment Act, 1973/ 32वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1973

(B) 52nd Constitutional Amendment Act, 1985 / 52वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1985

(C) 62nd Constitutional Amendment Act, 1989/ 62वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1989 

(D) 42nd Constitutional Amendment Act, 1976/ 42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976

Ans- B

7. Which of the following is an example of operating system with command based interface ? निम्नलिखित में से कौन सा कमांड आधारित इंटरफेस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण है?

(A)Android

(B) Ubuntu

(C) MS-DOS 

(D) OS

Ans- C

8. When was the Indian Government-sponsored, Afghanistan Parliament building inaugurated?

भारत सरकार द्वारा प्रायोजित, अफ़ग़ानिस्तान संसद भवन का उद्घाटन कब किया गया था?

(A) 2019

(B) 2015

(C) 2020 

(D) 2010

Ans- B

9. According to the new traffic rules under the Motor Vehicles (Amendment) Act 2019 the fine amount for driving a Vehicle without permit is –

मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत नए यातायात नियमों के अनुसार बिना परमिट के वाहन चलाने पर जुर्माना राशि ——– है।

(A) Rs.10000

(B) Rs.2000 

(C) Rs.4000

(D) Rs. 5000

Ans- A

10. Which one of the following Articles of the Indian Constitution contains provisions regarding “reservation of seats” in Panchayat?

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में पंचायत में “सीटों के आरक्षण” के बारे में प्रावधान दिए गए हैं?

(A) Article 243D/ अनुच्छेद 243D 

(B) Article 265 / अनुच्छेद 265

(C) Article 279 A / अनुच्छेद 279 A 

(D) Article 239 AA / अनुच्छेद  239AA 

Ans- A

11. According to Information Technology Act(2000), A person aggrieved by the orders of the Cyber appellate tribunal, can directly approach the

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (2000) के अनुसार, साइबर अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेशों से पीड़ित व्यक्ति सीधे ——– से संपर्क कर सकता है।

(A) Munsiff Court /  मुसिफन्यायालय 

(B) District Court / जिला न्यायालय

(C) Supreme Court / सर्वोच्च न्यायालय 

(D) High Court / उच्च न्यायलय 

Ans- D

12. The Urban Land (Ceiling and Regulation)Act was passed in the year

शहरी भूमि (अधिकतम सीमा एवं विनियमन) अधिनियम वर्ष ——- में पारित किया गया था।

(A) 1952

(B) 1980

(C) 2013

(D) 1976

Ans- D

13. Where did the Indian National Congress in its 1927 session decide to boycott the Simon Commission ?

अपने 1927 के अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साइमन कमीशन का बहिष्कार करने का निर्णय कहाँ किया था?

(A) Bombay / बॉम्बे 

(B) Madras / मद्रास 

(C) Lucknow / लखनऊ  

(D) Calcutta / कलकत्ता 

Ans- B

14. The Public Interest Litigation has been introduced in India

भारत में जनहित याचिका की शुरुआत ——— की गई है।

(A) By the act of Parliament / संसद के अधिनियम द्वारा 

(B) Through Constitutional amendments /संवैधानिक संशोधनों द्वारा 

(C) By judicial initiative / न्यायिक पहल द्वारा 

(D) by political parties/राजनीतिक पार्टियों द्वारा

Ans- C

15. The first National Water Policy was adopted in the year

प्रथम राष्ट्रीय जल नीति, वर्ष ———- में अपनाई गई थी?

(A) 1999

(B) 1986

(C) 1983

(D) 1972

Ans- B

Read More:-

RRB Group D Revision MCQ: रसायन विज्ञान के यह सवाल दिलाएंगे आपको ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम अभी पढ़ें

RRB Group D Exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर पढ़ें ‘दिल्ली सल्तनत’ से जुड़े इन रोचक सवालों को

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D General Awareness MCQ Test Series) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version