RRB Group D

RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

Published

on

26 September Math Analysis RRB Group D: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा का क्रम अभी जारी है। वर्तमान में 19 सितंबर से 7 अक्टूबर चौथे चरण की परीक्षाएंआयोजित की जा रही है जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यहां पर हम आपके लिए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों को शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम 26 सितंबर को पूछे गए गणित के स्मृति आधारित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, यह प्रश्न हमें अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर प्राप्त हुए हैं यदि आप भी आगामी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं तो आपको इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

Read More: रेलवे भर्ती परीक्षा को ले कर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं गणित के कुछ ऐसे प्रश्न—RRB Group D Exam Analysis Based Math Questions

1. एक त्रिभुज के तीनों कोणों का अनुपात 3:4:5 हे तो बहिष्कोणों का मान क्या होगा?

Ans. 105

2. A किसी टंकी को 5 घंटा में भरता है B नल उस टंकी को 7.5 घंटा में खाली करता है, तो दोनों मिल कर कितने समय में टंकी भरेंगे।

Ans. 3

3. x, y और z का औसत 40 है, x और y का अंतर y और z के अंतर से 5 कम है, तो y क्या होगा?

Ans. 125/3

4. मिश्रधन 2809 है मूलधन 2500 है दर 6% तो समय क्या होगा?

Ans. 2 साल

5. यदि बहुलक 27 ओर माध्य 30 है तो माधिका क्या होगा?

Ans. 29

6. 0. 142 = ?

Ans. 128/900

7. A, B और C किसी काम को 30, 40, 60 दिन में करते है A के साथ पहले दिन B दूसरा दिन C काम करते है तो कितने दिन में काम समाप्त होगा?

Ans. 18 3/7 दिन

8. मूलधन 80000 रुपया है 4% की दर से एक साल का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज अर्धवार्षिक लिया जाता है?

Ans. 3232

9. 3x : 7x – 3 :: 27 : y है अगर x = 3 है तो y =?

Ans. 54

10. A किसी वस्तु को B को 20% लाभ पर बेचता है, B, C को 30 हानि पर बेचता है, C ओर B में 36 रुपया का अंतर है तो B का CP क्या होगा?

Ans. 120

11. CP = 800, Lose = 15%, तो S.P = ?

Ans. 680

12. A किसी काम को 48 दिन में करता है, दोनों मिल कर इस काम को 12 दिन में करते है B काम को शुरू करत B ओर एक दिन A काम करता है, तो काम कितने दिन में समाप्त करेगा।

Ans. ?? (इस प्रश्न का उत्तर कॉमेंट सेक्शन में दीजिए )

Read More:-

RRB NTPC Exam: NTPC के पांचों पे स्तर के पदों पर नियुक्ति के सभी चरण पूर्ण, अब जारी किया जाएगा फ़ाइनल रिज़ल्ट

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version