Uncategorized

RRB Group D Biology Practice Set 13: ‘जीव विज्ञान’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो कि रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं अभी पढ़ें

Published

on

Biology Practice Test For RRB Group D: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं । इस परीक्षा का आयोजन रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा जुलाई माह में किया जाएगा I परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं, यहां पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ‘जीव विज्ञान’ (Biology Practice Set) से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जोकि आगामी ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘जीव विज्ञान’ के यह सवाल— RRB Group D Biology Model Practice Set

Q1. कशेरुकाओं के बीच का जोड़ बनता है?

(a) तंतु-उपास्थि

(b) लाइन उपास्थि

(c) लोचदार उपास्थि

(d) ये सभी

Ans:- (a)

Q2. बोमन ग्रंथियां स्थित होती हैं?

(a) थग्रिं षयूपतवग्रअ

(b) हमारी नाक की घ्राण उपकला

(c) मूत्रवाहिनी नलिकाओं का समीपस्थ छोर

(d) तिलचट्टे की मादा प्रजनन प्रणाली

Ans:- (b)

Q3. मानव में लगभग कितनी मांसपेशियां हैं?

(a) 206

(b) 320

(c) 554

(d) 650

Ans:- (d)

Q4. ऑर्निथोफिली निम्नलिखित में से किसके माध्यम से परागण को संदर्भित करता है?

(a) हवा

(b) कीड़े

(c) पक्षी

(d) पानी

Ans:- (c)

Q5. निम्नलिखित में से किस प्रजाति का वैज्ञानिक नाम बूबो बूबो है?

(a) मुर्गी

(b) मोर

(c) गस्त्रड

(d) उल्लू

Ans:- (d)

Q6. टर्नर सिंड्रोम से प्रभावित गुणसूत्रों की संख्या कितनी है?

(a) 44

(b) 45

(c) 46

(d) 47

Ans:- (b)

Q7. होडोफोबिया निम्नलिखित में से किसका भय है?

(a) सो रहा है

(b) यात्रा

(c) दवाओं

(d) मवेशी

Ans:- (b)

Q8. विष विज्ञान किसके अध्ययन से संबंधित है?

(a) वायरस

(b) जीवाणु

(c) रोगों

(d) विष

Ans:- (d)

Q9. एक बहुकोशिकीय जीव_____ द्वारा बढ़ता है ।।

(a) सेल जोड़

(b) सेल विस्फोट

(c) सेल प्रत्यारोपण

(d) कोशिका विभाजन

Ans :-(d)

Q10. नाइट्रोजन के निर्धारण के लिए कौन से सहजीवी जीवाणु उत्तरदायी हैं?

(a) राइजोबियम

(b)  स्यूडोमोनास

(c)  लैक्टोबैसिलस

(d)  एज़ोटोबैक्टर

Ans:- (a)

Read More:-

RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 9: यदि शामिल होने जा रहे हैं, ग्रुप डी परीक्षा में तो ‘विज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ ले

RRB Group D Static GK: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं,’स्टैटिक जीके’ के ये सवाल अभी पढ़ें

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version