Uncategorized

RRB Group D Biology Practice Set 17: ‘जीव विज्ञान’ के इन प्रश्नों को हल करें और चेक करें अपनी तैयारी का लेवल

Published

on

RRB Group D Exam 2022 Biology MCQ: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा का इंतजार कर रहे , अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम अपडेट के अनुसार जुलाई माह में परीक्षा आयोजित की जा सकती है I वे अभ्यर्थी जो कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , उन्हें परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। इस आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए जीव विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट (RRB Group D Exam 2022 Biology MCQ) शेयर किया है, इस सेट के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें जीव विज्ञान के यह प्रश्न- Biology Practice Set For RRB Group D Exam 2022

Q1 What is the pH of blood?/ रक्त का पीएच क्या है?

(a) 7 to 7.2

(b) 7.3 to 7.45

(c) 6.8 to 7

(d) 5 to 5.5

Ans. b

Q2 Which of the following maintains blood volume and pressure?/ निम्न में से कौन सा रक्त की मात्रा और दबाव बनाए रखता है?

(a) Albumin / एल्ब्यूमिन

(b)Globulin / ग्लोब्युलिन

(c) Fibrinogin / फिब्रिनोगिन

(d) None / कोई नहीं

Ans. a

Q3 Serum is blood plasma without which of the following?/सीरम निम्नलिखित में से किसके बिना रक्त प्लाज्मा है?

(a) Albumin/ एल्ब्यूमिन

(b) Globulin / ग्लोब्युलिन

(c) Fibrinogen / फिब्रिनोगिन

(d) None / कोई नहीं

Ans. c

Q4 What is the “graveyard of RBC”?/ RBC का श्मशान क्या है ?

(a)Spleen तिल्ली

(b) Bone Marrow / अस्थि मज्जा

(c) Liver / यकृत

(d)Lymph Nodes/लसीका गांठों

Ans. a

Q5 Which of the following is incorrect about WBC’s?/  कौन सा WBC के बारे में गलत है?

(a ) no pigment / कोई वर्णक नहीं

(b) no haemoglobin/ कोई हीमोग्लोबिन नहीं

(c) colourless / रंगहीन

(d) anucleated/ नाभिकहीन

Ans. d

Q6 The ratio of RBC and WBC is_______________/RBC और WBC का अनुपात ____________है?

(a)1000:1

(b) 600:1

(c) 800:1

(d) 1500:1

Ans. b

Q7 Which of the following is not a granulocytes?/निम्नलिखित मै से कौन ग्रैनुलोसाइट नहीं है?

(a)Eosinophil/एओसीनोफिल

(b) Basophiles/ बेसोफिल

(c)Lymphocytes / लिम्फोसाइट

(d)Neutrophile/ न्युट्रोफिल

Ans. c

Q8 Histamine is released by which of the following?/हिस्तामीन स्राव निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?

(a) Eosinophil/ एओसीनोफिल

(b) Basophiles / बेसोफिल

(c)Lymphocytes / लिम्फोसाइट

(d) Neutrophile / न्युट्रोफिल

Ans. b

Q9 What is the life span of white blood cells?/  कोशिकाओं का जीवन काल_____________तक का होता है। 

(a) 7 to 8 days

(b) 5 to 6 days

(c) 9 to 10 days

(d)3 to 4 days

Ans. d

Q10 Blood platelets are produced in ……../रक्त प्लेटलेट्स का उत्पादन ………….होता है.

(a) Spleen/प्लीहा

(b) Bone Marrow/ अस्थि मज्जा

(c) Liver / यकृत

(d) Lymph Nodes/ लसीका गांठों

Ans. b

Read More:-

RRB Group D Science: ग्रुप डी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘विज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें

RRB Group D 2022 Physics Practice Set 22: ‘भौतिक विज्ञान’ के इन बुनियादी सवालों के जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का स्तर

RRB Group D Static GK Practice Set 27: ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट को हल करें और जानें अपनी तैयारी का लेबल

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version