RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े इन 15 सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी

Published

on

Science Interesting MCQ For RRB Group D: 17 अगस्त 2022 से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाना संभावित है, इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए विज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है। इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे और जान पाएंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के 15 महत्वपूर्ण सवाल—General Science 15 Important MCQ For RRB Group D Exam

1. Which of the following is / are correct

निम्न में से कौन-से / सा सही है।

1. अशुद्धि मिलाने से द्रव का पृष्ठ तनाव बढ़ जाता है 2. कांच का केशनली को पारा में डुबोने पर पारा ऊपर चढ़ता है

a. only 1 is correct केवल 1 सही है

b. only 2 is correct केवल 2 सही है

c. 1 and 2 are both correct 1 और 2 दोनों सही है 

d. neither 1 nor 2 is correct न तो 1 और न ही 2 सही है

Ans.d

2. X-ray area is located एक्स-रे क्षेत्र स्थित है?

a. between the ultraviolet and the visible region / पराबैंगनी और दृश्य क्षेत्र के बीच

b. between visible and infrared / दृश्य और अवरक्त क्षेत्र

c. between the gamma-ray and ultraviolet region / गामा-रे और पराबैंगनी क्षेत्र के बीच

d. between short radio waves and long radio waves/लघु रेडियो तरंगों और दीर्घ रेडियो तरंगों के बीच

Ans. c

3. Which of the following is used for controlled power supply?

निम्न में से किसका प्रयोग नियंत्रित विद्युत प्रदाय करने के लिए किया जाता है?

a. Zener Diode जेनर डायोड

b. Junction diode जंक्शन डायोड

c. Gunn diode गन डायोड

d. tunnel diode टनेल डायोड

Ans.a

4. Which pairs of elements have similar chemical properties?

तत्वों के कौन से युग्म समान रासायनिक गुण रखते है ?

a. 13, 22

b. 3, 11

c. 4, 24

d. 2, 4

Ans. b

5. Lichen are the complex organism, made from – लाइकेन मिश्रित प्राणी है, जो निम्न से बनता है –

a. Fungus and bacteria कवक और बैकटीरिया

b. Fungus and Algae कवक और शैवाल

c. Fungus and Bryophyta कवक और ब्रायोफाइटा

d. Algae and Bacteria शैवाल और बैक्टीरिया

Ans. b

6. Which of the following is / are correct

निम्न में से कौन-से / सा सही है।

1. ऊंचाई बढ़ने पर रक्त में RBC की संख्या घट जाती है 2. हृदय की दायें निलय की दिवार सबसे मोटी होती है

a. only 1 is correct केवल 1 सही है

b. only 2 is correct केवल 2 सही है

c. 1 and 2 are both correct 1 और 2 दोनों सही है

d. neither 1 nor 2 is correct न तो 1 और न ही 2 सही है

Ans.d

7. What will be the effective resistance of two resistors of 202 and 302 connected in parallel?

समांतर श्रेणी में जुड़े हुए 20 तथा 30 वाले दो प्रतिरोधकों का प्रभावी प्रतिरोधक कितना होगा?

a. 50 Q

b. 12 Q

c. 24

d. 25 Q

Ans.b

8. Which of the following has maximum mass?

निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है?

a. electron इलेक्ट्रॉन

b. Proton प्रोटॉन

c. Neutron न्यूट्रॉन

d. Hydrogen Nucleus हाइड्रोजन न्यूक्लियस

Ans. c

9. Which of the following has the smallest bond.angle?

निम्न में से किसमे बंध कोण सबसे छोटा होता है ?

a. H2O

b. NH3

c. CH4

d. CO2

Ans.a

10. Plants of called algae?

समूह के पौधों को आमतौर पर शैवाल कहा जाता है ?

a. Bryophyta ब्रायोफाइटा

b. Thallophyte थैलोफाइट

c. Gymnospams जिम्नोस्पम्स

d. Pteridophyta टैरिडोफाइटा

Ans. b

11. Which chemical is known as Roman Vitriol ?

रोमन विट्रियल के नाम से कौन सा रसायन जाना जाता है ?

a. Aluminium Sulphate / एल्यूमिनियम सल्फेट

b. Potassium Sulphate / पोटेशियम सल्फेट

c. Copper Sulphate / कॉपर सल्फेट

d. Iron Sulphate / आयरन सल्फेट

Ans. c

12. The only part of the human body that can regenerate?

मानव शरीर का एकमात्र अंग जो पुनः उत्पत्र कर सकता है?

a. Spleen / प्लीहा

b. Brain / मस्तिष्क

c. Liver / यकृत

d. Pancreas / अग्याशाय

Ans. c

13. Which of the following disease is caused by a virus?

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु से होता है ?

a. Poliomyelitis / पोलियो

b. Malaria / मलेरिया

c. Whooping cough / काली खांसी

d. Ringworm / दाद

Ans. a

14. Consider the following statements.

निम्न कथनों पर विचार कीजिये ।

1. आवर्त में बाएं से दायें जाने पर इलेक्ट्रोन बंधुता का मान बढ़ता है ।

2. किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर तत्वों की विद्युत् ऋणात्मकता का मान बढ़ता है । उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है ?

a. only 1

b. only 2

c. 1 and 2

d. None of these

Ans.a

15. The resistance of a metal wire is धातु के तार का प्रतिरोध होता है?

a. इसकी लंबाई और अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के गुणनफल के समानुपाती

b. इसकी लंबाई के व्यत्कमानुपाती और अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के समानुपाती

c. इसकी लंबाई के समानुपाती और अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युत्क्रमानुपाती

d. इसकी लंबाई और अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के गुणनफल के व्युत्क्रमानुपाती

Ans. c

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: क्या आप जानते हैं भारत के प्रसिद्ध मंदिरों से जुड़े इन सवालों के जवाब?

RRB Group D 2022: क्रिकेट से जुड़े इन सवालों से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अपने एक से दो नंबर, पक्के करें

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान से जुड़े प्रैक्टिस सेट (Science Interesting MCQ For RRB Group D) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version