RRB Group D

RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जीव विज्ञान’ (Biology) से 1 से 2 अंकों के प्रश्न यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

Published

on

RRB Group D Biology Revision MCQ: 17 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे, अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम परीक्षा के अंतिम दिनों में जीव विज्ञान के ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं। 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी ग्रुप डी परीक्षा में इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न पूछे ही जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह यहां पर दिए गए प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें जिससे की परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जीव विज्ञान के यह 15 प्रश्न—Biology Multiple Choice Questions and Answers For RRB Group D

1. निम्नलिखित में से कौन से पादप समूहों में परागण होता है?

Pollination takes place in which of the following plant groups?

(a) ब्रायोफाइटा / Bryophyta 

(b) टेरिडोफाइटा / Pteridophyta

(c) थैलोफाइटा / Thallophyta 

(d) आवृतबीजी / angiosperms

Ans- d

2. जड़ों की कोशिकाओं में लंबे रोमों जैसे भाग को क्या कहते हैं?

What is the long hair-like part of the root cells called?

(a) रूट नेल्स / Root nails

(b) रूट हेयर / Root hair 

(c) रूट विली / Root villi

(d) रूट ट्रैकहाइड्स / Root trackheads

Ans- b

3. खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (rhizome) है जो….. है –

Ginger used for cooking and flavoring is a rhizome which is

(a) भूमिगत तना / underground stem 

(b) भूमिगत जड़ / underground root 

(c) भूमि के ऊपर (एरियल) तना / above ground (aerial) stem 

(d) भूमि के ऊपर (एरियल) की ओर जड़ / root towards the ground (aerial)

Ans- a

4. ………. फूल का एक मादा प्रजनन अंग है।

………..is a female reproductive part of a flower.

(a) पंखुड़ी / petals 

(b) पुंकेसर/stamens

(c) वाह्यदल / outer party 

(d) स्त्रीकेसर / Strikesar

Ans- d

5. ………. ये पुंकेसर के भाग हैं।

……….These are the parts of stamens.

(a) परागकोश और अंडाशय / anther and Ovary

(b) परागकोश और पुतन्तु / anther and anther 

(c) परागकोश और वर्तिकाग्र / anther and stigma

(d) परागकोश और वर्तिका / anther and stigma

Ans- b

6. …… एक एकलिंगी पुष्प होता है –

……….. A unisexual flower is –

(a) पपीता / Papaya 

(b) सरसों / Mustard

(c) गुड़हल / Hibiscus 

(d) सूरजमुखी / Sunflower

Ans- a

7. ……… को उभयलिंगी फूल के रूप में जाना जाता है

………..is known as bisexual flower –

(a) पपीता / Papaya

(b) तरवूज / Watermelon 

(c) खीरा / Cucumber

(d) सरसों / Mustard

Ans-d

8. फूल के हिस्से जिस आधार पर उपस्थित होते हैं उसे क्या कहते हैं?

What is the basis on which the parts of the flower are present called?

(a) बाह्यदलपुंज / calyx

(b) पुष्पासन / Pushpasana 

(c) वीजांडासन / Bijandasana

(d) अंडवाहिनी / oviduct

Ans- b

9. एक फूल के प्रजनन का भाग कौन सा है?

The reproductive part of a flower is:

(a) पंकेसर और कार्पल्स / punctate and carpels

(b) कैलिक्स और कार्पल्स / calyx and carpels 

(c) कैलिक्स और कोरोला / Calyx and Corolla

(d) कोरोला और पुंकेसर / Corolla and Stamens

Ans- a

10. पुष्प में स्त्रीकेसर के शीर्ष भाग को क्या कहा जाता है?

What is the top part of pistil in a flower called?

(a) बीजांड / ovule

(b) पुंकेसर / stamens

(c) पराग / pollen 

(d) वर्तिकाया (स्टिग्मा) / Stigma

Ans- d

11. ——- बीज के तीन भाग हैं।

A——– seed has three parts.

(a) बीजपत्र, युग्मनज और प्रांकुर / cotyledon, zygote and shoot 

(b) बीजपत्र, मूलांकुर और प्रांकुर / cotyledons, radicles and shoots 

(c) बीजपत्र, भ्रूण और प्रांकुर / cotyledon, embryo and bud 

(d) बीजपत्र, युग्मनज और मूलांकुर / cotyledon, zygote and radicle

Ans- c

12. ———– पौधे के बीज में एक खाद्य भंडार के रूप में कार्य करता है।

———–serves as a food store in the seed of the plant.

(a) बीजांड / ovule

(b) बीजपत्र / cotyledon

(c) प्रांकुर / Prankur 

(d) मूलांकुर / Mulankur

Ans- b

13. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?

What is the evaporation of water from the leaves of a plant called?

(a) ट्रांस्पिरेशन / Transpiration

(b) रेस्पिरेशन / Respiration 

(c) पस्पिरेशन / Paspiration

(d) इवैपोरेशन / Evaporation

Ans- a

14. श्वसन में पहला चरण ग्लूकोज का……… में विखण्डन है।

The first step in respiration is the fission of glucose into…….

(a) पाइरूवेट / Pyruvate

(b) लैक्टिक अम्ल / Lactic acid

(c) इथेनॉल / Ethanol 

(d) कार्बन डाई आक्साइड / Carbon dioxide

Ans- a

15. पौधों में पानी का अवशोषण मूल रोम द्वारा एक प्रक्रिया से होता है वह कहलाती है।

Water is absorbed in plants by root hairs by a process called.

(a) श्वसन / Respiration 

(b) वाष्पोत्सर्जन / Vapor emission

(c) परासरण / Osmosis 

(d) स्वेदन / Sweating

Ans- c

Read More:-

RRB Group D Exam: सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं विटामिन से जुड़े कुछ ऐसे सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न

RRB Group D GK/GS: 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में ‘जीके जीएस’ के कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं डालें एक नजर

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ‘जीव विज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Biology Biology Revision MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version