RRB Group D

RRB Group D GA MCQ: हाल ही में घटित घटना क्रम से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!

Published

on

General Awareness MCQ For RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा दी गई नवीनतम अपडेट के अनुसार परीक्षा का आयोजन संभवतः जुलाई माह से प्रारंभ हो जाएगा I हालांकि अभी परीक्षा की तिथि को लेकर बोर्ड द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। परंतु ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के पश्चात ग्रुप डी परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी।

ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही दिनों का समय बचा है।परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए ।यहां पर हम रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए हाल ही में घटित घटनाओं पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न (General Awareness MCQ For RRB Group D Exam) लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व अध्यक्षों को एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है जनरल अवेयरनेस कि यह प्रश्न—General Awareness Important MCQ For RRB Group D Exam 2022

[1] प्रतिवर्ष तेलंगाना का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

When is the formation day of Telangana celebrated every year?

(a) 01 जून 01 june

(b) 02 जून 02 june

(c) 03 जून 03 june

(d) 04 जून 04 june

Ans- b

[2] चर्चा में रही ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में अवस्थित है?

Recently in news, ‘Valley of Flowers’ is situated in which state?

(a) असम Assam

(b) सिक्किम Sikkim

(c) उत्तराखंड Uttarakhand

(d) हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh

Ans- c

[3] वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत से वस्त्रों के शीर्ष निर्यात गंतव्य देश कौन-सा है?

Which is the top export destination country of textiles from India in the financial year 2021-22?

(a) अमेरिका America

(b) यूरोपीय संघ European Union 

(c) बांग्लादेश Bangladesh

(d) यूएई UAE

Ans- a

[4] 01 जून, 2022 को जारी टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन-सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर रहा है?

Which Indian institution has topped the Times Higher Education Asia University Rankings 2022 released on June 01, 2022 among Indian universities?

(a) आईआईटी इंदौर IIT Indore

(b) आईआईटी रोपड़ IIT Ropar

(c) जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च JSS Academy of Higher Education and Research

(d) इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूरु Indian Institute of Science Bengaluru

Ans- d

[5] हाल ही में 59वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ कम्प्युटर एक्सपर्ट में टॉप-500 सुपरकम्प्युटर्स की लिस्ट में किसे दुनिया का सबसे तेज सुपरकम्प्युटर चुना गया है?

Which has been chosen as the world’s fastest supercomputer in the list of top-500 supercomputers in the 59th International Conference of Computer Experts recently?

(a) फ्रंटियर, अमेरिका Frontier, America 

(b) फुगाकू, जापान Fugaku, Japan

(c) LUMI, फिनलैंड LUMI Finland

(d) परम सिद्धी AI, भारत Param Siddhi AI, India

Ans- a

[6] हाल ही में किसे ‘नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो’ (BCAS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

Recently who has been appointed as the Director General of ‘Bureau of Civil Aviation Security’ (BCAS)?

(a) नासिर कमल Nasir Kamal 

(b) जुल्फिकार हसन Zulfiqar Hasan 

(c) अंशुल सक्सेना Anshul Saxena

(d) राजेंद्र देशाई Rajendra Desai

Ans- b

[7] हाल ही में वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी को पाकिस्तान के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘सितारा ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया गया है?

Which West Indies player has been honored with Pakistan’s third highest civilian award ‘Sitara-I-Pakistan’ recently?

(a) रामनरेश सरवन Ramnaresh Sarwan 

(b) ड्वेन ब्रावो Dwayne Bravo 

(c) डैरेन सैमी Darren sammy 

(d) क्रिस गेल Chris Gayle

Ans- c

[8] 02-03 जून, 2022 को कहाँ पर ‘स्टॉकहोम +50’ का आयोजन किया जा रहा है?

Where is the ‘Stockholm+50’ being organized on June 02-03, 2022?

(a) दक्षिण अफ्रीका South Africa

(b) कनाडा Canada

(c) इटली Italy 

(d) स्वीडन Sweden 

Ans- d

[9] अक्सर राष्ट्रीय समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहने वाला शब्द ‘HIMARS’ किसे निरूपित करता है?

What does the word ‘HIMARS’, which is often seen in the headlines of national newspapers, represent?

(a) रॉकेट लॉन्च सिस्टम Rocket Launch System 

(b) मिसाइल Missile

(c) कोविड टीका COVID Vaccine

(d) ड्रोन Drone

Ans- a

[10] हाल ही में भारतीय निर्यातकों और विदेशी क्रेताओं के लिये अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के केंद्र के रूप का किस पोर्टल का शुभारंभ किया गया ?

Which portal was recently launched as a hub of international trade for Indian exporters and foreign buyers?

(a) भारत एमएसएमई पोर्टल India MSME Portal

(b) भारत निर्यातक पोर्टल India Exporters Portal 

(c) भारतीय व्यापार पोर्टल Indian Business Portal 

(d) इनमें से कोई नहीं None of these

Ans- c

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता अर्जित करने के लिए ‘विज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

RRB Group d Physics Fluid Mechanics: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘द्रव स्थैतिकी’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version