RRB Group D

RRB Group D Mountain Passes (दर्रे): रेलवे परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल जरूर पढ़ें!

Published

on

Mountain Passes In India MCQ For RRB Group D: भारतीय रेलवे में 1 लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से किया जाना है । जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के प्रमुख दर्रे से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से हर बार परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते रहे हैं , और आगे भी पूछे जाने की संभावना है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर ले।

दर्रे किसे कहते हैं?

पहाड़ों के बीच की जगह को दर्रे (Pass) कहा जाता है। या हम इनको ये भी कह सकते हैं कि पर्वतों एवं पहाड़ों के बीच पाए जाने वाले आगे-आने के लिए प्राकृतिक रास्तों या मागों को को दर्रा कहा जाता है। ये ये प्राकृतिक मार्ग हैं जिनसे होकर पहाड़ों को पार किया जाता है।

भारत के दर्रे दो भागों में बांटे जा सकते हैं ‘हिमालय के पर्वतीय राज्यों में पाये जाने वाले दरें और ‘प्रायद्वीप भारत के राज्यों में पाये जाने वाले दर्रे। इन दरों का महत्व व्यापार, परिवहन, युद्ध तथा अन्य उद्देश्यों के लिए है

RRB Group D Exam Mountain Passes In India Important Questions—ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है दर्रो से संबंधित यह प्रश्न

1. Pensi la pass is located in?/पेन्सी ला दर्रा स्थित है?

a) Uttarakhand/उत्तराखंड

b) Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश

c) Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश 

d) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

Ans- d

2. Yonggyap pass is located in which state?/ योंगग्याप दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश 

b) Sikkim/ सिक्किम

c) Uttarakhand /उत्तराखंड

d) Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश

Ans- d

3. Debsa pass is situated in which state?/देवसा दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Sikkim/सिक्किम 

b) Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश

c) Himachal Pradesh /हिमाचल प्रदेश

d) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

Ans- c

4. Sela pass is located in which state?/सेला दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Sikkim /सिक्किम 

b) Uttarakhand/उत्तराखंड

c) Himachal Pradesh /हिमाचल प्रदेश 

d) Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश

Ans- 4

5. Shipki la pass is situated in which state? /शिपकी ला दर्रा किस राज्य में स्थित है? 

a) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

b) Sikkim/सिक्किम

c) Uttarakhand/उत्तराखंड

d) Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश

Ans- d

6. Baralacha la pass is situated in which state?/बारालाचा ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Sikkim/सिक्किम  

b) Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश

c) Uttarakhand/उत्तराखंड 

d) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

Ans- b

7. Traill’s pass is located in which state?/ट्रेल का दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Sikkim/सिक्किम

b) Uttarakhand/उत्तराखंड 

c) Himachal Pradesh /हिमाचल प्रदेश

d) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

Ans- b

8. Jalap la pass is situated in which state? /जालप ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश 

b) Sikkim/  सिक्किम

c) Himachal Pradesh /हिमाचल प्रदेश 

d) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

Ans- b

9. Which pass connects Sikkim with China’s Tibet autonomous region?/ कौन सा दर्रा सिक्किम को चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से जोड़ता है?

a) Sela pass / सेला दर्रा

b) Jelep la/जेलेप ला

c) Nathu la/नाथू ला 

d) Changla pass/चांगला दर्रा

Ans- c

10. Chankan pass is located in which state?/चाणकण दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Arunachal Pradesh /अरुणाचल प्रदेश 

b) Uttarakhand/उत्तराखंड

c) Sikkim/ सिक्किम

d) Himachal Pradesh/ हिमाचल प्रदेश

Ans- a

11. Lipulekh pass is located in which state?/लिपुलेख दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Sikkim/ सिक्किम

b) Uttarakhand/उत्तराखंड

c) Arunachal Pradesh /अरुणाचल प्रदेश

d) Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश

Ans- b

12. Khunjerab pass is located in? /खुंजेरब दर्रा स्थित है?

a) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

b) Uttarakhand/ उत्तराखंड 

c) Himachal Pradesh/ हिमाचल प्रदेश

d) Arunachal Pradesh/ अरुणाचल प्रदेश

Ans- a

13. Lanak la pass is located in?/ लनक ला दर्रा स्थित है?

a) Himachal Pradesh /हिमाचल प्रदेश

b) Arunachal Pradesh/ अरुणाचल प्रदेश

c) Uttarakhand/  उत्तराखंड

d) Jammu and Kashmir/ जम्मू और कश्मीर

Ans- d

14. Dongkhala pass is situated in which state? /डोंगखला दर्रा किस राज्य में स्थित है?

a) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर

b) Sikkim/ सिक्किम 

c) Himachal Pradesh/ हिमाचल प्रदेश

d) Arunachal Pradesh/अरुणाचल प्रदेश

Ans- b

15. The river satluj enters India through which pass?/ सतलुज नदी किस दरें से भारत में प्रवेश करती है?

a) Banihal pass/ बनिहाल पास 

b) Fotu la/ फोटू ला

c) Sela pass/सेला पास 

d) Shipki la/ शिपकी लाओ

Ans- d

Read More:-

RRB Group D 2022: क्रिकेट से जुड़े इन सवालों से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अपने एक से दो नंबर, पक्के करें

RRB Group D Static GK Practice Set 4: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से होगी आयोजित पूछे जाएंगे स्टैटिक जीके से जुड़े ऐसे सवाल!

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘दर्रे‘ से जुड़े संभावित प्रश्न (Mountain Passes In India MCQ For RRB Group D) आपके साथ शेयर किए हैं। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version