RRB Group D

RRB Group D Physics Practice Set 17: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘भौतिक विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ें

Published

on

Railway Group D Physics Mcq: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा इससे पहले यह परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होने वाली थी। परंतु बोर्ड के द्वारा द्वितीय चरण की (CBT 2) परीक्षा लिए जाने को लेकर छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। परंतु अब रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। यह परीक्षा अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है। इस परीक्षा में ग्रुप डी के 1.3 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।

हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी भर्ती (RRB Group D)परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं । इसी श्रंखला में आज हम भौतिक विज्ञान (Physics Practice Set) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है I

भौतिक विज्ञान के15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं— RRB Group D Physics Practice Set

Q.1 Which of the following has the highest frequency?

निम्न में से किसकी आवृत्ति सर्वाधिक होती है?

1) Gamma rays /गामा किरणें 

2) X rays /एक्स किरणें

3) UV rays /पराबैंगनी किरणें 

4) Infrared rays / अवरक्त किरणें

Ans. (1)

Q.2 Which of the following is an Electromagnetic radiation?

निम्म्लिखित में से कौन एक विद्युत् चुम्बकीय विकिरण है?

1) Alpha ray /अल्फा किरण 

2) Beta ray /बीटा किरण

3) Gamma Rays /गामा किरण 

4) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans. (3)

Q.3 Which of the following types of waves does a cellphone emit?

सेलफ़ोन किस प्रकार की तरंगों का उत्सर्जन करता है?

1) Infared Waves / अवरक्त तरंगें 

2) Beta Waves /बीटा तरंगें

3) Gamma Waves /गामा तरंगें

4) Radio Waves /रेडियो तरंगें

Ans. (4)

Q.5 Which of the following devices convert AC to DC?

निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण AC को DC में परिवर्तित करता है?

1) Amplifier / एम्पलीफायर

2) Filter /फ़िल्टर

3) Rectifier /रेक्टिफायर

4) Condensor कंडेनसर

Ans. (3)

Q.6 The sudden fall in barometer indicates a

बैरोमीटर में अचानक गिरावट को इंगित करती है।

1) High tide /ज्वार 

2) Storm /आंधी

3) Clear weather / साफ़ मौसम

4) Rain /बारिश

Ans. (2)

Q.7 In a first-class lever, center? is at

प्रथम श्रेणी के उत्तोलक (लीवर) में, केंद्र में है?

1) भार

2) आयास

3)आलम्ब

4) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans. (3)

Q.8 Woolen clothes keep the body warm because wool __________.

ऊनी कपड़े शरीर को गर्म रखते हैं क्योंकि ऊन _______________

1) Absorbs heat /ऊष्मा को अवशोषित करती है 

2) Rejects heat ऊष्मा का प्रतिरोध करती है

3) Traps air / हवा को संग्रहीत करती है 

4) Increases the body temperature / शरीर का तापमान बढ़ाती है

Ans. (3)

Q.9 Water stored in a dam possesses:

बांध में जमा पानी:

1) Electrical energy /विद्युत उर्जा 

2) Potential energy /स्थितिज उर्जा

3) Gravitational energy /गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा 

4) Kinetic energy /गतिज उर्जा

Ans. (2)

Q.10 A ray of light passes from water to glass. It bends.

जल से लेकर काँच तक प्रकाश की एक किरण गुजरती है। यह मुड़ती है?

1) Away from the normal and speeds up / सामान्य से दूर और गति पकड़ती है। 

2) Away from the normal and slows down / सामान्य से दूर और धीमी हो जाती है।

3) Towards the normal and slowsdown /सामान्य की ओर धीमी हो जाती है। 

4) Towards the normal and speeds up / सामान्य की ओर और गति पकड़ती है।

Ans. (4)

Q.11 What is the state when all the forces. on an object cancel out each other?

वह कौन सी अवस्था होगी जब किसी वस्तु पर लगने वाले सभी बल एक दूसरे को शून्य कर देते हैं?

1) Uniformity /एकरूपता

2) Equilibrium RARITEIT

3) Balance Agen

4) Linearity रैखिकता

Ans. (2)

Q.12 What is the escape velocity of earth?

पृथ्वी का पलायन वेग क्या है?

1) 11.2 Km/s /11.2 

2) 12.5 Km/s /12.5 

3) 11.8Km/s / 11.8 किमी/सेकंड

4) 12.4 Km/s /12.4 

Ans. (1)

Q.13 The eye defect short-sightedness is called?

कौन सा नेत्र दोष अल्प-दृष्टि दोष कहलाता है?

1) Coma /कोमा

2) Hypermetropia /दीर्घदृष्टि दोष

3) Myopia /निकट दृष्टि दोष

4) Astigmatism /दृष्टिवैषम्य

Ans. (3)

Q.14 The bluish colour of water in deep is due to

गहरे समुद्र में पानी का नीला रंग कारण होता है।

1) The Presence of algae and other | plants found in water /पानी में पाए जाने वाले शैवाल और अन्य पौधों की उपस्थिति 

2) Reflection of sky in water / आकाश के प्रतिबिंब

3) Scattering of light / प्रकाश के बिखराव 

4) Absorption of light by the sea / समुद्र द्वारा प्रकाश के अवशोषण

Ans. (3)

Q15. What is the escape velocity of earth?

पृथ्वी का पलायन वेग होता है?

1) 11.2 Km/s 

2) 12.5 Km/s 

3) 11.8 Km/s 

4) 12.4 Km/s

Ans-(1)

Read More:-

RRB Group D Biology Practice Set 10: जुलाई से आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित यह सवाल, अभी पढ़े

RRB Group D Art and Culture Mcq: ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘कला और संस्कृति’ के ये प्रश्न अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए ”भौतिक विज्ञान” (Railway Group D Physics Mcq) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Dhannjay yadav

    March 12, 2022 at 7:04 PM

    Sir our hard questions ka pratics kra dijiye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version