RRB Group D

RRB Group D Static GK Practice Set 10: ग्रुप डी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘स्टैटिक जीके’ के प्रैक्टिस सेट से करें फाइनल तैयारी!

Published

on

Static GK Final Test For RRB Group D: आरआरबी ग्रुप डी फेज 1 की परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। रेलवे के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा के 3 से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको अब अपनी तैयारी को और तेज करने की आवश्यकता है। क्योंकि अब परीक्षा में केवल 10 दिनों का समय ही शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अब रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी जरूर करना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम स्टैटिक जीके पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित होगा।

रेलवे परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के बहुविकल्पीय प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Static GK Final Test

1. क्रिकेटर जिसे ‘पाम ट्री हिटर के नाम से जाना जाता है?

The cricketer who is popularly known as ‘Palm Tree Hitter’ is

(a) कपिल देव / Kapali Dev 

(b) हनुमंत सिंह / Hanumant Singh

(c) वीरेंद्र सहवाग / Virender Sehwag

(d) पॉली उमरीगर / Polly Umrigar

Ans- d 

2. ‘प्लेइंग इट माई वे किस क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा है?

“Playing it my way’ is the autobiography of which cricketer? 

(a) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar

(b) युवराज सिंह / Yuvraj Singh

(c) सौरभ गांगुली / Sourav Ganguly

(d) राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid

Ans- a 

3. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा है? 

What is the autobiography of hockey magician Major Dhyan Chand?

(a) गोल / Goal

(b) गोल्ड / Gold

(c) गोल्डन / Golden

(d) रोल / Roll

Ans- a 

4. भारत का प्रसिद्ध खेल मैदान वानखेडे स्टेडियम स्थित है?

The famous sports ground of India, Wankhede Stadium is located at

(a) गुजरात में / in Gujarat

(b) उड़ीसा में / in Orissa

(c) महाराष्ट्र मे / in Maharashtra

(d) पंजाब में /in Punjab

Ans- c

5. क्रिकेट पिच की चौड़ाई कितनी होती है? 

What is the width of a cricket pitch?

(a) 7 फीट /7 feet

(b) 9 फीट /9 feet 

(c) 10 फीट /10 feet

(d) 11 फीट /11 feet

Ans- c 

6. राष्ट्रपति भवन का डिजाइन बनाया था?

Rashtrapati Bhavan was designed by –

(a) एडवर्ड स्टोन ने / by David Stone 

(b) ले कार्बूजे ने / by le Carbuzay ne 

(c) एडविन लुटियंस ने / by Edwin Lutyens 

(d) तरुण दत्त ने / by Tarun Dutt

Ans- c 

7. ‘असहयोग आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश में किसने किया था?

 Who had led the ‘Non-cooperation Movement’ in the state? 

(a) प्रभाकर डुण्डीराज / Prabhakar Dundiraj

(b) डॉ. हरीसिंह / Dr. Harisingh.

(c) सेठ गोविन्द दास / Seth Govind Das

(d) सुंदरलाल शर्मा / Sunderlal Sharma

Ans- a 

8. ‘सूरजकुंड’ भू-तापीय विद्युत स्थल किस राज्य में स्थित है? 

In which state is the ‘Surajkund’ geothermal power station located? 

(a) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir 

(b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

(c) झारखंड / Jharkhand

(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

Ans- c 

9. इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस का मुख्यालय अवस्थित है?

The headquarter of ‘Indian Bureau of Mines’ is located at –

(a) रॉची में / in Ranchi

(b) जमशेदपुर में / in Jamshedpur

(c) नागपुर में / in Nagpur

(d) धनबाद में / in Dhanbad

Ans- c 

10. PPE से आपका आशय क्या है?

What do you mean by PPE?

(a) Personal Protective Equipment 

(b) Property Plant and Equipment

(c) Pay Per Transaction

(d) Planning and Placement Team

Ans- a

Read More:-

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में कुछ ही दिन का समय शेष, विज्ञान के इन सवालों से होगी, फाइनल तैयारी

RRB Group D 2022 (कथन और पूर्वधारणा): रीजनिंग के ये सवाल बढ़ाएंगे, ग्रुप D परीक्षा में आपका स्कोर

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए ‘स्टैटिक जीके’ से जुड़े महत्वपूर्ण (Static GK Final Test For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version