RRB NTPC

RRB NTPC Answer Key 2022: आज शाम 5 बजे जारी होगी NTPC CBT 2 परीक्षा की Answer Key

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा प्रतिवर्ष गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती हैं। हाल ही में 12 जून से 17 जून 2022 के बीच NTPC की कम्प्युटर आधारित परीक्षा चरण 2 (CBT 2) की परीक्षाएँ कराई गई थीं। जिसकी आन्सर की बोर्ड द्वारा आज शाम 05:00 बजे जारी की जाएंगी। अभ्यर्थी अपनी आन्सर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ के जरिये डाउन्लोड कर सकेंगे।

कुल 35,208 पदों पर नियुक्ति के लिए कराई जा रही है परीक्षा

रेलवे रिक्रुटमेन्ट बोर्ड यानि RRB द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की ये परीक्षाएँ पे लेवल 3, 5 व 2 के कुल 35,208 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जा रही हैं। जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस एवं स्टेशन मास्टर आदि पद शामिल हैं। 

आज शाम 5 बजे अभ्यर्थी देख सकेंगे आन्सर की

बोर्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार NTPC CBT 2 परीक्षा की आन्सर की आज दिनांक 22 जून 2022 को जारी की जाएंगी। जिसकी लिंक आज शाम 05:00 बजे से एक्टिवेट कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को आन्सर की डाउन्लोड करने के लिए एप्लिकेशन नं. आदि लॉगिन डीटेल दर्ज करना होगा। 

अभ्यर्थी 27 जून 2022 तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रश्न पत्र या आन्सर से संबन्धित कोई भी शिकायत या आपत्ति है, वे बोर्ड की साइट पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अभ्यर्थी 22 जून 2022, शाम 05:00 बजे से 27 जून 2022, रात 11:55 तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दें, कि अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 50 रु. शुल्क देना होगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा की गई शिकायत सही पायी जाती है, तो इस स्थिति में उन्हें शुल्क वापस कर दिया जाएगा। 

यहाँ जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड (How to Download RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022)

अभ्यर्थी इन स्टेप्स के जरिये आन्सर की डाउन्लोड कर पाएंगे- 

STEP-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाएँ।

STEP-2. होमपेज पर दिख रही ‘NTPC CBT 2 Pay Level 5,3,2 answer key’ की लिंक पर क्लिक करें।

STEP-3. लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नं. आदि दर्ज करें।

STEP-4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D History Practice Set: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘इतिहास’ पर आधारित इन रोचक सवालों पर डालें एक नजर

RRB Group D Exam 2022: ‘विज्ञान’ के इस प्रैक्टिस सेट का करें अभ्यास और चेक करें अपनी तैयारी!

आरआरबी ग्रूप D भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट पेपर प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version