MPTET

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Samas MCQ: MPTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘समास’ पर आधारित ऐसे सवाल

Published

on

Sanskrit Samas MCQ For MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च तक दो शिफ्टों में ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करें जिससे परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके । यहां पर हम मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए संस्कृत भाषा के अंतर्गत समास प्रकरण पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जोकि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार समास के अंतर्गत एक से दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपके लिए आवश्यक हो जाता है ।

समास से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न— MP Samvida Varg 3 Sanskrit Samas Important MCQ

Q1. ‘पञ्चगङ्ग.म’ पदे समास अस्ति?

(a) द्विगुः

(b) अव्ययीभावः

(c) बहुव्रीहिः

(d) कर्मधारयः

Ans.(b)

Q2. ‘चौरभयम्’ पदस्य समासविग्रह अस्ति?

(a) चौरस्य भयम् 

(b) चौरेण भयम्

(c) चौरात् भयम् 

(d) चौराय भयम्

Ans. (c)

Q3. ‘पञ्च गावो धनं यस्य’ इत्यस्य समस्यपदमस्ति

(a) पञ्चगवचनम्

(b) पञ्चगुः

(c) पञ्चगवधनस्य

(d) पञ्चगवधनः

Ans. (d)

Q4. ‘कृष्णचतुर्दशी’ इत्यत्र समास अस्ति

(a) कर्मधारयः

(b) तत्पुरुषः

(c) बहुव्रीहिः

(d) अव्ययीभाव

Ans. (a)

Q5. ‘देवब्राह्मणः’ इत्यत्र समासविग्रह अस्ति

(a) देव इव ब्राह्मणः

(b) देववत् ब्राह्मणः

(c) देवपूजको ब्राह्मणः

(d) देवेषु ब्राह्मणः

Ans.(c)

Q6. ‘निष्कौशाम्बिः’ पदस्य समासविग्रह अस्ति?

(a) निर्गता कौशाम्बी

(b) निष्कान्तः कौशाम्बाः

(c) अप्राप्ता कौशाम्बी

(d) बहिः कौशाम्बी

Ans. (b)

Q7. ‘नवाना रात्रीणां समाहारः’ इत्यस्य समस्तपदमस्ति

(a) नवरात्रः

(b) नवरात्रिः

(c) नवरात्रम् 

(d) नवरात्री

Ans. (c)

Q8. बहुव्रीहिः समासः अस्ति?

(a) पूर्वीपप्रधानः

(b) अन्यपदप्रधानः

(c) उत्तरपदप्रधानः

(d) उभयपदप्रधानः

Ans. (b)

Q9. ‘जलजाक्षी’ इत्यस्य समासविग्रह अस्ति

(a) जलजम् इव अक्षि यस्याः साः। 

(b) जलजे अक्षि यस्याः सा ।

(c) जलजम् अक्षि यस्याः सा । 

(d) जलजे इव अक्षिणी यस्याः सा।

Ans. (d)

Q10. तत्पुरुषसमासे देवब्राह्मण इत्युदाहरणे ब्राह्मणो वर्ततेऽभिप्रेतः

(a) देवरूपः 

(b) देवप्रियः

(c) देवपूजक: 

(d) देवाधीनः

Ans. (c)

Read More:-

MP Samvida Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा पूछे जा रहे हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे प्रश्न अभी पढें

MP Samvida Varg 3 CDP Expected MCQ: बाल विकास से संबंधित इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी का स्तर

यहां पर हमने एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए ‘समास ‘ के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Sanskrit Samas MCQ For MP Samvida Varg 3) का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version