RRB Group D

RRB Group D Science Practice Set 36: रेलवे भर्ती परीक्षा ने पूछे जाते हैं, विज्ञान के ऐसे बुनियादी सवाल

Published

on

Science Model Paper For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से वर्ष 2019 में एक लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी की वैकेंसी निकाली गई थी परंतु कोरोना काल यह चलते परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। हाल ही में रेलवे के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, कि ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा बता दें कि इस परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको अभी से नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।

ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Science Model Paper For RRB Group D Exam 2022

Q. जिम्नोस्पर्म में कौन सा भाग अनुपस्थित होता है?

(a) भ्रूण

(b) एण्डोस्पर्म

(c) डिंब

(d) अंडाशय

Ans:- (d)

Q. आँख धोने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है?

(a) नाइट्रिक एसिड

(b) बोरिक एसिड 

(c)  ओकसेलिक एसिड

(d) इनमे से कोई भी नहीं

Ans:- (b)

Q. यदि किसी वस्तु का पृथ्वी पर द्रव्यमान 12 किग्रा है, तो चंद्रमा की सतह पर उसका भार न्यूटन में________ होगा I ( g = 9.8m/s)।

(a) 12

(b) 19.6

(c) 117.6

(d) 127.4

Ans:- (b)

Q. किस तत्व का परमाणु क्रमांक सबसे अधिक है?

(a) पोटैशियम 

(b) सीज़ियम

(c) रूबिडीयाम

(d) फ्रैनशियम

Ans:- (d)

Q. पीने के पानी के शुद्धिकरण के लिए अच्छा _________ है।

(a) उत्प्रेरक एजेंट

(b) अपचायक एजेंट

(c) स्टरलाइजिंग एजेंट

(d) ऑक्सीकरण एजेंट

Ans:- (d)

Q. तिलचट्टे में हवा किसके माध्यम से शरीर में प्रवेश करती है?

(a)  त्वचा

(b)  गलफड़ा

(c) स्पाइराक्लस

(d) फेफड़े

Ans:- ©

Q. निम्नलिखित में से किस प्रजाति को एक फाउल पॉक्स रोग ज्यादातर प्रभावित करता है।

(a)बकरी

 (b) पक्षियों

(c)  ऊंट

(d) सुअर

Ans:- (b)

Q. पृथ्वी की सतह से पलायन गति किसके बराबर होती है?

(a) 11.2 m/s

(b) 11.2 km/s

(c) 22.2 m/s

d) 22.2 km/s

Ans:- (b)

Q. इनमें से कौन सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है?

(a)  विद्युत जनरेटर 

(b) बैटरी

(c)ट्रांसफार्मर

(d) रिओस्टाट

Ans:- (b)

Q. किसके द्वारा परमाणु का पहला मॉडल दिया गया था?

(a) नील बोहर

(b)जे.जे. थॉमसन 

 (c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(d) यूजीन गोल्डस्टीन

Ans:- (a)

Q.  मुक्त रूप से गिरने वाले सभी पिंडों का त्वरण

(a) शून्य रहता है।

 (b) समय के साथ घटता जाता है

(c) स्थिर रहता है

(d) समय के साथ बढ़ता है

Ans:- (c)

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ (Science Model Paper For RRB Group D) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

ये भी पढे:-

RRB Group D Science Practice MCQ Set: 35:विज्ञान से कुछ इस लेवल के सवाल पूछे जाएंगे, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में, अभी पढ़े

RRB Group D Static GK Practice Set 31: रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘स्टैटिक जीके’ के 15 संभावित सवाल यहां पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version