RRB Group D

RRB Group D Science Quiz Test: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ की कुछ ऐसे रोचक सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब

Published

on

Quiz on Science For RRB Group D Exam: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के लिए भर्ती की जानी है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जुलाई माह में किया जा सकता है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको पढ़ाई के साथ-साथ नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए । जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके I

यहां पर हम ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए नियमित रूप से विषय वार प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम सामान्य विज्ञान का Quiz Test आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को जांच पाएंगे और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सामान्य विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे—Science objective Questions For RRB Group D Exam 2022

1. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

Which of the following statements is false?

a) अधातुएँ ऋणायन बनाती है। (Non-metals make anion)

b) अधातुएँ अम्लीय ऑक्साइड बनाती है। (Non-metals make acidic oxides)

c) अधातुएँ धनायन बनाती हैं (Non-metals make cation)

d) अधातुएँ विद्युत की कुचालक होती हैं (Non-metals are bad conductors of electricity.)

Ans- c

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व नहीं है ? 

Which one of the following is not an element ?

a) हीलियम (helium)

b) कॉपर (copper)

c) ऑक्सीजन (oxygen)

d) पानी (water)

Ans- d

3. निम्न में से कौन सा समपरमाणुक अणु नहीं है ? 

Which of the following is not a homologous molecule ?

a) H2

b) N2 

c) P4

d) CO2

Ans- d

4. The molecular mass of sodium carbonate……..is? 

सोडियम कार्बोनेट का आणविक द्रव्यमान होता है?

a) 104

b) 115

c) 105

d) 106

Ans- d

5. निम्न में से क्या अधातुओं का भौतिक गुण नहीं है ? 

Which of the following is not a physical property of non metals ?

a) केवल ठोस अवस्था में होते है। (Only in solid state)

b) आघातवर्धनीय न होना और तन्यता (Not malleable and ductile)

c) ऊष्मा और विद्युत के कुचालक (Insulators of heat and electricity)

d) निम्न गलनांक और क्वथनांक (Low melting point and boiling point)

Ans- a

6. निम्नलिखित में से क्या ठोस, द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है ? 

Which of the following found in all three states solid, liquids and gases?

a) धातु (metal)

b) निष्क्रिय तत्व (inert element)

c) aug (non-metal)

d) उपधातु (metallides)

Ans- c

7. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? 

What is the process of separating hydrogen from water called?

a) विद्युत विघटन (Electrolysis)

b) ओसमोसिस (Osmosis)

c) ओजोनीकरण (Ozonation)

d) ऑक्सीकरण (Oxidation)

Ans- a

8. ………..का गलनांक बहुत ही निम्न होता है।

…………Melting point is very low.

a) K

b) Ga 

c) Na 

d) Ba

Ans- b

9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

ध्वनि का वेग होता है –

Which of the following statements is true ?

The velocity of sound is –

a) सर्दियों की तुलना में गर्मियों में कम (less in summer than winter)

b) सर्दी और गर्मियों में एक समान (same in winter and summer)

c) मौसम पर निर्भर नहीं है (is not dependent on the weather)

d) सर्दियों की तुलना में गर्मियों में अधिक (more in summer than winter)

Ans- d

10. एक ध्वनि तरंग के तरंगदैर्ध्य की गणना करें जिसमें आवृत्ति 200Hz है और किसी दिए गए माध्यम में उसकी गति 400ms-1 है।

Calculate the wavelength of a sound wave that has a frequency of 200 Hz and its speed in a given medium is 400 ms-1.

a) 20m

b) 0.2m

c) 0.5m

d) 2m

Ans- d

11. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है, वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है ?

A man is unable to see clearly an object more than 10 meters away, he is suffering from which defect of vision?

(a) हाइपरमेट्रोपिया (hypermetropia)

(b) हाइड्रोफोबिया (hydrophobia)

(c) मायोपिया (myopia)

(d) केटारेक्ट (Cataract)

Ans- c

12. कौन-सा कथन गैसों पर लागू नहीं होता ?

Which statement does not apply to gases?

(a) इनके अणु पात्र के दीवार से टकराते हैं तथा दाब उत्पन्न करते हैं (Their molecules collide with the wall of the vessel and produce pressure)

(b) इनके अणु आपस में टकराते हैं (their molecules collide) 

(c) तापमान बढ़ने से इनके अणु अधिक यादृच्छिक गति से घूमने लगते हैं। (As the temperature increases, their molecules move at a more random speed.)

(d) इनके अणु एक नियमित विन्यास में अत्यन्त निकट में बंधे होते हैं। (Their molecules are very closely bound in a regular configuration) 

Ans- d

13. पर्यावरण का प्रदूषण करने वाली गैस है?

environment polluting gas –

(a) ऑक्सीजन (oxygen)

(b) नाइट्रोजन (nitrogen)

(c) सल्फर डाइऑक्साइड (sulphur dioxide)

(d) भाप (Steam)

Ans- c

14. पौधों की वृद्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण यौगिक निम्नलिखित से बने होते हैं?

The most important compounds for plant growth are made up of –

(a) कार्बन (carbon)

(b) नाइट्रोजन (nitrogen)

(c) ऑक्सीजन (oxygen)

(d) सल्फर (Sulphur)

Ans- b

15. कठोर जल को उबालने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले विद्युत उपकरण के तापन अवयव पर जमने वाली सफेद परत में क्या होता है ?

What happens in the white coating that forms on the heating element of an electrical appliance used to boil hard water ?

(a) शर्करा (sugar)

(b) सामान्य लवण (common salt)

(c) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम का लवण (calcium and magnesium salts) 

(d) सोडियम कार्बोनेट (sodium carbonate)

Ans- c

Read More:-

RRB GROUP D EXAM 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ संभावित प्रश्न यहां पढ़े

RRB Group D Exam 2022: क्या आप जानते हैं? ‘Static GK’ के इन सवालों के सही जवाब, यहां जाने!

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

1 Comment

  1. Himanshu Srivastava

    June 3, 2022 at 7:46 PM

    HIMANSHU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version