SSC Exam

SSC GD Static GK MCQ: जीडी परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे ‘स्टैटिक जीके’ से जुड़े यह 15 सवाल अभी पढ़े!

Published

on

Static GK Questions For SSC GD: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा GD कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जो की 30 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्टैटिक जीके से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके ।

स्टैटिक जीके से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Static GK Important Questions For SSC GD Exam

1. ‘धन निकासी के सिद्धान्त’ का प्रमुख प्रतिपादक कौन था?/Who was the main promoter of the ‘drain of wealth’ theory? 

(a) एनी बेसेन्ट/ Annie Besant

(b) एम. जी. रानाडे /M. G. Ranade

(c) दादा भाई नौरोजी/Dadabhai Naoroji

(d) महात्मा गाँधी/Mahatma Gandhi

Ans- c 

2. वर्ष 1906 में ‘इण्डियन सोसाइटी ऑफ ओरियण्टल आटर्स’ की स्थापना किसने की थी?/ Who founded the ‘Indian Society of Oriental Arts’ in the year 1906?

(a) अवनीन्द्र नाथ टैगोर/Abanindranath Tagore

(b) सतीश चन्द्र मुखजी/ Satish Chandra Mukherjee

(c) अरकवन्द घोष/Aurobindo Ghosh

(d) उपयुक्त में से कोई नही/None of the above

Ans- a 

3. ख्वाजा कुतुबुद्दीन को ‘बख्तियार’ की उपाधि किसने प्रदान की थी?/Who conferred the title of ‘Bakhtiar’ to Khwaja Qutubuddin? 

(a) ख्वाजा उस्मान हारुनी /Khwaja Usman Harooni

(b) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती/ Khwaja Moinuddin Chishti

(c) अब्दुल कादिर जिलानी/Abdul Qadir Jilani

(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these

Ans- b 

4. कायस्थ जाति का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया?/Who first mentioned the Kayastha caste?

(a) मनु/Manu

(b) याज्ञवल्क्य/Yajnavalkya

(c) नारद/Narada

(d) बृहस्पति /Brihaspati

Ans- b 

5. पीरपंजाल श्रेणी में स्थित दरों का सही समूह है -/The correct group of passes located in the Pir Panjal range is

(a) बनिहाल तथा पीरपंजाल/Banihal and Pir Panjal 

(b) नीति तथा माना ला/Niti and Mana La

(c) पीरपंजाल तथा बारालाच ला/Pir Panjal and Baralach

(d) बनिहाल तथा काराकोरम/Banihal and Karakoram

Ans- a 

6. हिमालय के सदंर्भ में बेरल श्रेणी का सम्बन्ध किन राज्यों के समूह से है?/With reference to the Himalayas, the Barail range is related to which group of states?

(a) मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैण्ड/Manipur, Tripura, Nagaland

(b) असम, मणिपुर, त्रिपुरा/Assam, Manipur, Tripura

(c) असम, मणिपुर, नागालैण्ड /Assam, Manipur, Nagaland

(d) मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैण्ड/Manipur, Tripura, Nagaland

Ans- c 

7. भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?/Which is the first national park of India?

(a) कूनो राष्ट्रीय उद्यान/Kuno National Park 

(b) जिमकॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान/ Jim Corbett National Park

(c) हेडमस राष्ट्रीय उद्यान /Hemis National Park

(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these

Ans- b 

8. ग्रेट बैरियर रीफ कहां पर स्थित है?/ Where is the Great Barrier Reef located?

(a) प्रशान्त महासागर/ Pacific Ocean

(b) हिन्द महासागर/Indian Ocean

(c) भूमध्य महासागर/Mediterranean Sea

(d) अटलांटिक महासागर/Atlantic Ocean

Ans- a 

9. समस्त पृथ्वी के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग जल में आच्छादित है?/ What percentage of the entire earth’s area is covered by water?

(a) 29.2% 

(b) 70.8%

(c) 28.2%

(d) 79.8%

Ans- b 

10. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय के माना कि उद्देशिका संविधान का अंग नहीं है?/In which of the following cases, the Supreme Court held that the Preamble is not a part of the Constitution?

(a) यूनियन ऑफ इंडिया वाद/Union of India case 

(b) बनारसीदास वाद/Banarsi Das case

(c) केशवानंद भारती वाद/ Kesavanand Bharati case

(d) बेरुबाड़ी यूनियन वाद/ Berubari Union case

Ans- d 

11. लोकसभा की बैठक के लिए न्यूनतम कितने सदस्यों की गणपूर्ति आवश्यक है?/What is the required quorum to hold the meeting of Lok Sabha?

(a) 1/10

(b) 1/2

(c) 1/3

(d) 1/5

Ans- a 

12. भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष में वित्त आयोग का गठन किया जाता है जो संविधान के कौन-से अनुच्छेद में उल्लिखित है ?/ A Finance Commission is constituted every 5 years by the President of India, which is mentioned in which Article of the Constitution?

(a) अनुच्छेद-111 /Article-111

(b) अनुच्छेद-266/Article-266 

(c) अनुच्छेद-280/Article-280

(d) अनुच्छेद-281/Article-281

Ans- c 

13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल द्वारा ली जाने वाली शपथ का उल्लेख है?/Which Article of the Indian Constitution mentions the oath to be taken by the Governor?

(a) अनुच्छेद-156/Article-156

(b) अनुच्छेद-157 /Article-157 

(c) अनुच्छेद-158/Article-158

(d) अनुच्छेद-159/Article-159

Ans- d 

14. राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि/The Chief Minister of a State is not eligible to vote in the election of the President, if

(a) वह स्वयं प्रत्याशी होता है/He is himself a candidate.

(b) उसे राज्य विधानमंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो/He is yet to prove his majority in the lower house of the State Legislature.

(c) वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो/He is a member of the Upper House in the State Legislature.

(d) यदि वह कार्यवाहक रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो/He is appointed as the acting Chief Minister.

Ans- c 

15. छोटे बच्चों को लगातार कच्चा दूध पिलाने से उत्पन्न रोग है?/The disease caused by continuous feeding of raw milk to young children is

(a) काली खाँसी/Whooping cough 

(b) टायफॉयड/Typhoid 

(c) डिफ्थीरिया/Diphtheria

(d) प्लेग/Plague

Ans- c 

Read More:-

SSC GD 2022: जनवरी में होने वाली GD परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘GK GS’ से जुड़े कुछ ऐसे सावल!  

SSC GD EXAM 2022: भारतीय संविधान से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें, एसएससी GD परीक्षा की पक्की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version