Connect with us

SSC Exam

SSC GD 2022: जनवरी में होने वाली GD परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘GK GS’ से जुड़े कुछ ऐसे सावल!  

Published

on

GK GS MCQ Test For SSC GD Exam: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली SSC GD 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम अभी जारी है। 24,369 पदों पर होने वाली इस भर्ती मे बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है। जनवरी में होने जा रही टियर 1 की परीक्षा में इस बार कॉम्पटिशन बहुत टफ रहने वाला है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए हम पोस्ट मे हम समान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आस है जो कि इस प्रकार है।

Important MCQ GK GS For SSC GD Exam

1. निम्नलिखित में से कौन भारत पर शासन करने वाले सबसे प्रसिद्ध इंडो-ग्रीक शासक है, जो अपने प्रजा के साथ न्याय और लोकप्रियता के लिए जाने जाते है?/Who among the following is the most famous Indo-Greek ruler who ruled India, known for justice and popularity with his subjects?

1. रुद्रदामन/ Rudradaman

2. मिलिंद/Milind

3. यूकार्टाइड्स /Eucartides

4. डिमेट्रियस/Demetrius

Ans- 2 

2. “कल्पसूत्र” पाठ किससे संबंधित है?/The text “Kalpasutra” is related to?

1. बौद्ध धर्म/Buddhism

2. हिंदू धर्म/Hinduism

3. जैन धर्म /Jainism

4. सिख धर्म/ Sikhism

Ans- 3 

3. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था?/At which of the following places did Lord Buddha attain Mahaparinirvana?

1. कुशीनगर/Kushinagar

2. लुम्बिनी/Lumbini

3. सारनाथ/Sarnath

4. बोधगया/Bodhgaya

Ans- 1 

4. कितने भारतीय राज्य समुद्र तट साझा करते हैं? 

How many Indian states share a coastline?

1.8

2.9

3.10

4.11

Ans- 2 

5. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?/Economic survey is published by?

1. वित्त मंत्रालय/Ministry of Finance

2. योजना आयोग/Planning Commission

3. वाणिज्य मंत्रालय/Ministry of Commerce

4. भारतीय रिजर्व बैंक/Reserve Bank of India

Ans- 1 

6. प्राकृतिक चयन द्वारा जैविक विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?/Who propounded the theory of biological evolution by natural selection?

1. चार्ल्स डार्विन/Charles Darwin

2. ग्रेगर जोहान मेंडेल /Gregor Johann Mendel

3. विलियम ब्यूमोंटे/William Beaumonte

4. अन्स्ट हेकेल/Ernst Haeckel

Ans- 1 

7. किगाली संशोधन निम्नलिखित में से किस प्रोटोकॉल से संबंधित है?/Kigali Amendment is related to which of the following protocol ? 

1. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल/Montreal Protocol

2. क्योटो प्रोटोकोल/Kyoto Protocol 

3. नागोया प्रोटोकॉल/Nagoya Protocol

4. कार्टाजेना प्रोटोकॉल/ Cartagena Protocol

Ans- 1 

8. सही का चयन कीजिये।

Select the correct one. 

l. गिंगी किला / Gingee Fort             तमिलनाडु / Tamil Nadu

ll. अजंता एलोरा की गुफाएँ/                मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh

Ajanta-Ellora Caves 

1. केवल । सही है।

2. केवल ll सही है।

3. दोनों सही हैं। 

4. दोनों गलत हैं।

Ans- 1 

9. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व भारत में सबसे कम है?/ According to the 2011 census, which of the following states has the lowest population density in India?

1. नागालैंड/ Nagaland

2. अरुणाचल प्रदेश /Arunachal Pradesh

3. सिक्किम/Sikkim

4. मेघालय/ Meghalaya

Ans- 2 

10. 2022 में हरियाणा के किस शहर में देश का पहला ‘हरित ऊर्जा’ संयंत्र स्थापित किया गया है?/In which city of Haryana, the country’s first ‘Green Energy’ plant has been set up in 2022?

1. रेवाड़ी/Rewari

2. करनाल/Karnal

3. कैथल/Kaithal

4. हिसार/Hisar

Ans- 1 

11. स्थायी लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) ———– है। /Net National Product (NNP) at fixed cost is ————-. 

1. राष्ट्रीय आय के बराबर/Equal to National Income

2. हमेशा सकल घरेलू उत्पाद से अधिक/Always more than GDP 

3. राष्ट्रीय आय से अधिक/Over National Income

4. राष्ट्रीय आय से कम/Less than National Income

Ans- 1 

12. मीराबाई चानू ने CWG 2022 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है। मीराबाई चानू ने निम्नलिखित में से किस श्रेणी में भाग लिया? /Mirabai Chanu has won the first gold medal for India in CWG 2022. In which of the following categories did Mirabai Chanu participate?

1.51 किलोग्राम महिला/kg female

2. 49 किलोग्राम महिला/kg female

3.53 किलोग्राम महिला /kg female

4. 47 किलोग्राम महिला/kg female

Ans- 2 

13. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 के अनुसार रूस का स्थान क्या है? 

What is the rank of Russia according to the World Happiness Report 2022?

1.60

2.70

3.80

4.90

Ans- 3 

14. भारत के संविधान की प्रस्तावना में “समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व” शब्द ———- संविधान से लिए गए हैं।/The words “Equality, Liberty and Fraternity” in the Preamble to the Constitution of India are taken from the ——– Constitution.

1. कनाडा/Canada

2. फ्रांस /France

3. स्पेन/Spain

4. ऑस्ट्रेलिया/Australia

Ans- 2 

15. सेरिंगपटनम की संधि पर हस्ताक्षर करने के साथ एंग्लो-मैसूर युद्ध का कौन सा संस्करण समाप्त हुआ?

 Which edition of the Anglo-Mysore War ended with the signing of the Treaty of Seringapatnam? 

1. 1st

2. 2nd

3. 3rd

4. 4th

Ans- 3 

Read More:-

SSC GD EXAM 2022: भारतीय संविधान से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें, एसएससी GD परीक्षा की पक्की तैयारी

SSC GD EXAM 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी GD परीक्षा में पूछे जाने वाले GS के संभावित सवाल, यहां देखें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC Exam

SSC GD Exam 2024: एसएससी जीडी में सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले कुछ बेहद बेसिक लेवल के सवाल,जो आपका स्कोर बेहतर बनाएंगे अभी पढ़े

Published

on

By

SSC GD Hindi Practice Set 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसके तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CRPF) एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन के लगभग 26146 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो की 31 दिसंबर तक चलने वाली है. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बेहतरीन परिणाम दिलाने में सहायक होंगे इसलिए अवश्य पढ़े.

सामान्य हिंदी से हर बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—general Hindi practice question and answer for SSC GD exam 2024

प्रश्न. नीचे दिए मुहावरे का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए-

लोहा मानना

(a) श्रेष्ठता स्वीकार करना

(b) गलती स्वीकार करना

(c) सच्चाई स्वीकार करना

(d) वीरता स्वीकार करना

प्रश्न. “चोर को क्षमा दान कर दिया गया।”

उपरोक्त वाक्य में क्रिया सम्बन्धी त्रुटि पहचानकर निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(a) चोर को क्षमा दान दे दिया गया।

(b) चोर को क्षमा दान किया गया।

(c) चोर को क्षमा दान प्रदान किया

(d) चोर को क्षमा कर दिया गया।

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वाक्य में दिए गए शब्द के सही विलोम शब्द का प्रयोग किया गया है?

अंधकार

(a) कमरे में चाँदनी है।

(b) कमरे में धुआं फैला है।

(c) कमरे में रसायन फैल रहा है।

(d) कमरे में प्रकाश फैला हुआ है।

प्रश्न. ‘किसी बात पर बार-बार जोर देना’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द क्या होगा?

(a) मुनादी

(b) कलरव

(c) आग्रह

(d) नाद

प्रश्न. निम्न में से किस वाक्य में ‘क्लेश’ के सही पर्यायवाची शब्द का चयन हुआ है?

(a) काव्या की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था

(b) अश्विन अधिक रुष्ट हो गया।

(c) उस बात का मुझे दुःख है।

(d) सुयश मूर्ख है।

प्रश्न. ‘बाढ़ के कारण जान-माल की भारी हो चुकी थी।’ उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त शब्द द्वारा कीजिए।

(a) तबाही

(b) विनाशलीला

(c) रंजिश

(d) उगाही

प्रश्न. आज मैच देखकर आनंद आ गया।

उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द के उचित पर्यायवाची ज्ञात कीजिए।

(a) रम्य

(b) मधवा

(c) सुधी

(d) प्रसन्नता

प्रश्न. ‘वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गई हो’ इस वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –

(a) साधक

(b) सधवा

(c) विधुर

(d) विधवा

प्रश्न. घोड़ा जंगल की तरफ भागा।

उपरोक्त वाक्य में की तरफ के बदले कौन सा शब्द प्रयोग हो सकता है?

(a) के सामने

(b) की ओर

(c) की और

(d) के निकट

प्रश्न. निम्न में से अशुद्ध शब्द की पहचान करें।

(a) उज्जवल

(b) कवयित्री

(c) अनधिकार

(d) अतिथि

प्रश्न. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है-

(a) सोहन साइकिल चलाता है।

(b) मोहन दूध पीता है।

(c) बालक दौड़ता है।

(d) श्यामा ढोलक बजाती

प्रश्न. निम्नलिखित वाक्य के किस खंड में त्रुटि है?

मोहिनी का पती परदेश में है।

(a) मोहिनी

(b) परदेश

(c) का

(d) पती

प्रश्न. विकल्पों में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर निम्न वाक्य पूर्ण करें।

हमें ……का निरादर नहीं करना चाहिए।

(a) अन

(b) अन्य

(c) अन

(d) अन्न

Read More:

SSC GD General Awareness: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े यह सवाल बढ़ाएंगे परीक्षा में आपका स्कोर अभी पढ़ें!

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

Continue Reading

SSC Exam

SSC GK Questions in Hindi

Published

on

By

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें देश की लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए शामिल होते हैं इस परीक्षा को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक माना जाता है. बता दें कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता तर्कशक्ति और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इस आर्टिकल में हम एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्प पल होंगे.

सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (SSC exam GK questions)

1. दुम्हल किस राज्य के नृत्य का एक रूप है।

Dumhal is a form of dance of which state?

(A) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir

(B) गुजरात / Gujarat

(C) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(D) केरल / Kerala

Ans- A 

2. मानव लिंग XX गुणसूत्र के साथ बच्चे के लिंग का निर्धारण करते हैं:

Humans determine the sex of the child with the XX chromosome:

(A) या तो महिला या पुरुष / either female or male

(B) महिला / woman

(C) पुरुष / male

(D) ट्रांसजेंडर/ transgender

Ans- B

3. आजाद भारत में प्रथम भारत रत्न अवार्ड दिया गया था :

The first Bharat Ratna Award was given in independent India:

(A) सी०एन० आर० राव / C.N.R. Rao

(B) सी०वी० रमन / CV Raman

(C) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

(D) सरदार पटेल / Sardar Patel

Ans- B

4. निम्नलिखित में से कौन ओजोन को नष्ट करता है ?

Which of the following destroys ozone? 

(A) सिलिकॉन / Silicon

(B) कार्बन/ Carbon

(C) सल्फर (गंधक)/ Sulfur

(D) क्लोरीन / Chlorine

Ans- D

5. कड़वा स्वाद वाला भोजन प्रकृति में …… है ।

Bitter tasting food is……… in nature.

(A) उदासीन/ indifferent

(B) क्षारीय / alkaline 

(C) क्षारक / alkaline

(D) अम्लीय / acidic

Ans- c 

6. शासन की …………… प्रणाली जिसमें विधायिका के दो अलग सभा/कक्ष या सदन होते हैं।

……………. system of government in which there are two separate houses/ chambers or houses of the legislature.

(A) द्विसदनीय / Bicameral

(B) एकसदनीय / unicameral

(C) त्रिसदनीय / Tricameral

(D) चतुर्थसदनीय / quadricameral

Ans- A 

7. हरे शैवाल हरे रंग के होते हैं, क्योंकि- 

Green algae are green in color because-

(A) जैन्थोफिल / Xanthophyll

(B) क्लोरोफिल/ Chlorophyll

(C) फाइकोबिलिन/ Phycobilin

(D) फाइकोइरीथीन / Phycoerythrin

Ans- B 

8. Who adopted the title of ‘Sikandar-I-Sani’ ? 

सिकंदर-ऐ-सानी ‘की उपाधि किसने अपनाई?

(A) Alauddin Khilji / अलाउद्दीन खिलजी

(B) Balban / बलबन

(C) Mohammad Bin Tughlaq /मोहम्मद बिन तुगलक

(D) Iltutmish /इल्तुतमिश

Ans- A

9. सिन्धु घाटी सभ्यता के दो प्राचीन नगर हड़प्पा और ………… खुदाई करने पर सामने आए।

Two ancient cities of the Indus Valley Civilization, Harappa and …………. came to the fore on excavation.

(A) वाराणसी/ Varanasi

(B) मोहन जोदड़ो / Mohenjo Daro

(C) सूरत / Surat

(D) हस्तिनापुर/ Hastinapur

Ans- b 

10. रानाप्पा नृत्य – राज्य से है :

Ranappa dance – from the state:

(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(B) केरल / Kerala

(C) पंजाब/ Punjab

(D) ओडिशा/ Odisha

Ans- D

11. सुगम कर से संबंधित है।

Relates to easy tax.

(A) उत्पादक शुल्क / Producer Duty

(B) आयकर / Income Tax 

(C) सीमा शुल्क / Customs

(D) वाणिज्यक कर/ Commercial tax

Ans- B

12. मुगल साम्राज्य के दौरान जजिया कर लगाया जाता था :

Jizya tax was imposed during the Mughal Empire

(A) गैर मुस्लिम नागरिक / Non Muslim citizens

(B) कुलीन नागरिक/ elite citizens

(C) सभी नागरिक / All citizens

(D) मुस्लिम नागरिक / Muslim citizens

Ans- A 

13. कुलिक पक्षी अभ्यारण्य …….में स्थित है

Kulik Bird Sanctuary is located in

(A) केरल / Kerala

(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(D) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Ans- D

14. The group of six granaries in a row have been found at

एक पंक्ति में छह अन्नदाताओं का समूह पाया गया है

(A) Harappa / हड़प्पा

(B) Lothal / लोथल

(C) Mohenjodaro /मोहनजोदड़ो

(D) Kalibanga / कालीबंगा

Ans- B

15. भारत में उपनिवेश-विरोधी आन्दोलन के बढ़ने का परिणाम था : 

The growth of the anti-colonial movement in India was a result of:

(A) जातिवाद / Casteism

(B) साम्प्रदायिकता / Communalism

(C) विभिन्नता/ diversity

(D) एकता / unity

Ans- D

Read More:

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

SSC GD 2022: GK/GS पर आधारित इन आसान से सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेवल!

Continue Reading

SSC Exam

SSC GD General Awareness: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े यह सवाल बढ़ाएंगे परीक्षा में आपका स्कोर अभी पढ़ें!

Published

on

By

SSC GD General Awareness Questions

SSC GD General Awareness Questions: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो की 30 नवंबर तक जारी रहेगी अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम SSC GD परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य जागरूकता से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों से परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है।

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न—Top 10 MCQ General Awareness For SSC GD

[1] हाल ही में पहला बायोस्फीयर रिज़र्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?

(a) 03 नवंबर

(b) 04 नवंबर

(c) 05 नवंबर

(d) 06 नवंबर

Ans- a 

[2] 02-03 नवंबर, 2022 को कहाँ पर ‘इंडिया केम 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) हैदराबाद 

(c) मुंबई

(d) भोपाल

Ans- a 

[3] हाल ही में किसने विश्व पहेली चैंपियनशिप में 11 साल बाद भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है?

(a) महेंद्र शर्मा

(b) राकेश जोशी

(c) गिरीश कुमार

(d) प्रसन्ना शेषाद्रि

Ans- d 

[4] हाल ही में अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किस राज्य में देश की सबसे बड़ी पवन टर्बाइन स्थापित की गई है?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

Ans- c 

[5] 02 नवंबर, 2022 कहाँ पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है?

(a) चंडीगढ़

(b) दिल्ली

(c) लखनऊ

(d) अयोध्या

Ans- b 

[6] हाल ही में कौन स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता ने अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया है?

(a) शैलेन्द्र सिंह सोलंकी 

(b) अनुपम राजन

(c) रघुनाथी देवी

(d) श्याम सरण नेगी

Ans- d 

[7] 03 नवंबर, 2022 को फिक्की ने किसे अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) संजीव मेहता

(b) सुभ्रकांत पांडा

(c) ब्रह्मानंद मिश्र

(d) नवीन पँवार

Ans- b 

[8] 04 नवंबर, 2022 को किस देश की पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप 2022 में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?

(a) थाईलैंड 

(b) सिंगापुर

(c) भारत

(d) कुवैत

Ans- c

[9] इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?

(a) बेंजामिन नेतन्याहू

(b) यायर लैपिड 

(c) नफ्ताली बेनेट

(d) इसहाक हर्जोग

Ans- a 

[10] 04 से 07 नवंबर, 2022 तक किस राज्य में पहली बार पक्षियों की गिनती की जा रही है?

(a) मणिपुर

(b) नागालैंड

(c) असम

(d) सिक्किम

Ans- b

Read More:-

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!

Continue Reading

Trending