Connect with us

SSC Exam

SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

SSC GD Constable General Knowledge Questions

SSC GD Constable General Knowledge Questions: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो की 30 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी। बता दे की SSC जीडी कांस्टेबल के लिए 24,205 तथा NCB मे सिपाही के 164 पदों पर भर्ती की जानी है।

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए की वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर ले।

एसएससी जीडी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘सामान्य ज्ञान’ के यह प्रश्नGeneral Knowledge MCQ For SSC GD 2022

1. भारत में चिश्ती संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ?/ Who founded the Chishti sect in India?

1. मोइनुद्दीन चिश्ती /Moinuddin Chishti

2. ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया/Khwaja Nizamuddin Auliya

3. ख्वाजा सलीम चिश्ती/ Khwaja Salim Chishti

4. ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी/ Khwaja Qutbuddin Bakhtiyar Kaki

Ans- 1 

2. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी स्थित है?/ National Academy of Agricultural Research Management is located at?

1. नई दिल्ली/ New Delhi

2. लखनऊ/Lucknow

3. हैदराबाद/Hyderabad 

4. पटना/ Patna

Ans- 3 

3. निम्नलिखित में से कौन सा कजाकिस्तान की मुद्रा है?/Which of the following is the currency of Kazakhstan?

1. फ्रैंक/Frank

2. लोटी/ Lottie

3. तेनगे/ Tenge

4. शेकेल/ Shekel

Ans- 3 

4. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ा था?/ Which one of the following states is associated with the life of Gautam Buddha was connected?

1. गांधार /Gandhara

2. कोसल/Kosal

3. मगध/Magadha

4. अवन्ती/Avanti

Ans- 2 

5. अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुई थी? 

In which of the following year was the All India Harijan Sevak Sangh established?

1. 1928

2. 1932

3. 1942

4. 1919

Ans- 2 

6. सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है?

Who selects the Chairman of Public Sector Banks? 

(a) बैंक बोर्ड ब्यूरो

(b) भारतीय रिज़र्व बैंक

(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय

(d) संबंधित बैंक का प्रबंधन

Ans- a 

7. दिनेश गोस्वामी समिति का सम्बन्ध था ? /Dinesh Goswami Committee was related to?

(a) बैंकों के राष्ट्रीयकरण की समाप्ति से/ With the end of nationalization of banks

(b) निर्वाचन सुधारों से/Electoral Reforms

(c) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से /Measures to end the disturbance in the Northeast

(d) चकमा समस्या से निपटा जाना/ to deal with the dodge problem

Ans- b 

8. उज्बेकिस्तान की राजधानी क्या है?/What is the capital of Uzbekistan?

(a) अबू धाबी /Abu Dhabi

(b) ताशकंद/Tashkent

(c) बगदाद/Baghdad

(d) अंकारा/ Ankara

Ans- b

9. यूरोपीय संघ की आधिकारिक मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है?/Which of the following is the official currency of the European Union which one is it?

(a) यूरो /Euro

(b) येन/Yen

(c) पौड /Pound

(d) डॉलर/Dollar

Ans- a 

10. फ्रांस की राजधानिक शहर कौन सा है?/Which is the capital city of France?

(a) पेरिस/Paris

(b) काठमांडू/Kathmandu

(c) बर्लिन /Berlin

(d) लंदन/London

Ans- a 

11 कोलम्बो, किस देश की राजधानी है?/Colombo is the capital of which country?

(a) बांग्लादेश /Bangladesh

(b) म्यामार/ Myanmar

(c) नेपाल/Nepal

(d) श्रीलंका/Sri Lanka

Ans- d 

12. भारत का सबसे लंबा समुद्र तट इनमें से किस शहर में स्थित है? /Which of these cities has the longest beach in India situated at?

(a) मंगलोर/Mangalore

(b) मुम्बई/Mumbai

(c) कोचीन/Cochin 

(d) चेन्नई/Chennai

Ans- d 

13. इनमें से किस भारतीय राज्य की सीमा अरब सागर से जुड़ी हुई है? /Which of these Indian states borders the Arabian Sea Connected?

(a) आंध्र प्रदेश/Andhra Pradesh

(b) ओडिशा/Odisha 

(c) गुजरात/ Gujarat

(d) पश्चिम बंगाल/West Bengal

Ans- c 

14. पश्चिम बंगालदेशों के साथ सीमाएं साझा करता है। 

West Bengal shares borders with countries.

(a) 4

(b) 1 

(c) 2

(d) 3

Ans- d 

15. आकार के मामले में भारत सबसे बड़ा देश है।/India is the largest country in terms of size.

(a) सातवाँ /seventh

(b) आठवाँ/ Eighth

(c) दूसरा/ second

(d) छठा/ Sixth

Ans- a 

16. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?/Which of the following state does not share its border with Nepal?

(a) उत्तर-प्रदेश /Uttar Pradesh.

(b) हिमाचल प्रदेश/Himachal Pradesh

(c) उत्तराखंड/Uttarakhand

(d) बिहार/Bihar

Ans- b 

17. निम्नलिखित में से किस राज्य में खारदंग ला पर्वत दर्श स्थित है?/In which of the following state Khardang La mountain pass situated at?

(a) उत्तराखंड/ Uttarakhand

(b) जम्मू-कश्मीर/Jammu and Kashmir

(c) अरूणाचल प्रदेश/Arunachal Pradesh

(d) नागालैंड/Nagaland

Ans- b 

18. बोलन दर्रा किस देश में स्थित है?/ In which country is the Bolan Pass located?

(a) भारत/ India

(b) भूटान / Bhutan

(c) पाकिस्तान/Pakistan

(d) चीन/China

Ans- c

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SSC Exam

SSC GK Questions in Hindi

Published

on

By

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें देश की लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए शामिल होते हैं इस परीक्षा को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक माना जाता है. बता दें कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता तर्कशक्ति और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इस आर्टिकल में हम एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्प पल होंगे.

सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (SSC exam GK questions)

1. दुम्हल किस राज्य के नृत्य का एक रूप है।

Dumhal is a form of dance of which state?

(A) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir

(B) गुजरात / Gujarat

(C) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(D) केरल / Kerala

Ans- A 

2. मानव लिंग XX गुणसूत्र के साथ बच्चे के लिंग का निर्धारण करते हैं:

Humans determine the sex of the child with the XX chromosome:

(A) या तो महिला या पुरुष / either female or male

(B) महिला / woman

(C) पुरुष / male

(D) ट्रांसजेंडर/ transgender

Ans- B

3. आजाद भारत में प्रथम भारत रत्न अवार्ड दिया गया था :

The first Bharat Ratna Award was given in independent India:

(A) सी०एन० आर० राव / C.N.R. Rao

(B) सी०वी० रमन / CV Raman

(C) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

(D) सरदार पटेल / Sardar Patel

Ans- B

4. निम्नलिखित में से कौन ओजोन को नष्ट करता है ?

Which of the following destroys ozone? 

(A) सिलिकॉन / Silicon

(B) कार्बन/ Carbon

(C) सल्फर (गंधक)/ Sulfur

(D) क्लोरीन / Chlorine

Ans- D

5. कड़वा स्वाद वाला भोजन प्रकृति में …… है ।

Bitter tasting food is……… in nature.

(A) उदासीन/ indifferent

(B) क्षारीय / alkaline 

(C) क्षारक / alkaline

(D) अम्लीय / acidic

Ans- c 

6. शासन की …………… प्रणाली जिसमें विधायिका के दो अलग सभा/कक्ष या सदन होते हैं।

……………. system of government in which there are two separate houses/ chambers or houses of the legislature.

(A) द्विसदनीय / Bicameral

(B) एकसदनीय / unicameral

(C) त्रिसदनीय / Tricameral

(D) चतुर्थसदनीय / quadricameral

Ans- A 

7. हरे शैवाल हरे रंग के होते हैं, क्योंकि- 

Green algae are green in color because-

(A) जैन्थोफिल / Xanthophyll

(B) क्लोरोफिल/ Chlorophyll

(C) फाइकोबिलिन/ Phycobilin

(D) फाइकोइरीथीन / Phycoerythrin

Ans- B 

8. Who adopted the title of ‘Sikandar-I-Sani’ ? 

सिकंदर-ऐ-सानी ‘की उपाधि किसने अपनाई?

(A) Alauddin Khilji / अलाउद्दीन खिलजी

(B) Balban / बलबन

(C) Mohammad Bin Tughlaq /मोहम्मद बिन तुगलक

(D) Iltutmish /इल्तुतमिश

Ans- A

9. सिन्धु घाटी सभ्यता के दो प्राचीन नगर हड़प्पा और ………… खुदाई करने पर सामने आए।

Two ancient cities of the Indus Valley Civilization, Harappa and …………. came to the fore on excavation.

(A) वाराणसी/ Varanasi

(B) मोहन जोदड़ो / Mohenjo Daro

(C) सूरत / Surat

(D) हस्तिनापुर/ Hastinapur

Ans- b 

10. रानाप्पा नृत्य – राज्य से है :

Ranappa dance – from the state:

(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(B) केरल / Kerala

(C) पंजाब/ Punjab

(D) ओडिशा/ Odisha

Ans- D

11. सुगम कर से संबंधित है।

Relates to easy tax.

(A) उत्पादक शुल्क / Producer Duty

(B) आयकर / Income Tax 

(C) सीमा शुल्क / Customs

(D) वाणिज्यक कर/ Commercial tax

Ans- B

12. मुगल साम्राज्य के दौरान जजिया कर लगाया जाता था :

Jizya tax was imposed during the Mughal Empire

(A) गैर मुस्लिम नागरिक / Non Muslim citizens

(B) कुलीन नागरिक/ elite citizens

(C) सभी नागरिक / All citizens

(D) मुस्लिम नागरिक / Muslim citizens

Ans- A 

13. कुलिक पक्षी अभ्यारण्य …….में स्थित है

Kulik Bird Sanctuary is located in

(A) केरल / Kerala

(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(D) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Ans- D

14. The group of six granaries in a row have been found at

एक पंक्ति में छह अन्नदाताओं का समूह पाया गया है

(A) Harappa / हड़प्पा

(B) Lothal / लोथल

(C) Mohenjodaro /मोहनजोदड़ो

(D) Kalibanga / कालीबंगा

Ans- B

15. भारत में उपनिवेश-विरोधी आन्दोलन के बढ़ने का परिणाम था : 

The growth of the anti-colonial movement in India was a result of:

(A) जातिवाद / Casteism

(B) साम्प्रदायिकता / Communalism

(C) विभिन्नता/ diversity

(D) एकता / unity

Ans- D

Read More:

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

SSC GD 2022: GK/GS पर आधारित इन आसान से सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेवल!

Continue Reading

SSC Exam

SSC GD General Awareness: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े यह सवाल बढ़ाएंगे परीक्षा में आपका स्कोर अभी पढ़ें!

Published

on

By

SSC GD General Awareness Questions

SSC GD General Awareness Questions: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो की 30 नवंबर तक जारी रहेगी अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम SSC GD परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य जागरूकता से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों से परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है।

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न—Top 10 MCQ General Awareness For SSC GD

[1] हाल ही में पहला बायोस्फीयर रिज़र्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?

(a) 03 नवंबर

(b) 04 नवंबर

(c) 05 नवंबर

(d) 06 नवंबर

Ans- a 

[2] 02-03 नवंबर, 2022 को कहाँ पर ‘इंडिया केम 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) हैदराबाद 

(c) मुंबई

(d) भोपाल

Ans- a 

[3] हाल ही में किसने विश्व पहेली चैंपियनशिप में 11 साल बाद भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है?

(a) महेंद्र शर्मा

(b) राकेश जोशी

(c) गिरीश कुमार

(d) प्रसन्ना शेषाद्रि

Ans- d 

[4] हाल ही में अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किस राज्य में देश की सबसे बड़ी पवन टर्बाइन स्थापित की गई है?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

Ans- c 

[5] 02 नवंबर, 2022 कहाँ पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है?

(a) चंडीगढ़

(b) दिल्ली

(c) लखनऊ

(d) अयोध्या

Ans- b 

[6] हाल ही में कौन स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता ने अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया है?

(a) शैलेन्द्र सिंह सोलंकी 

(b) अनुपम राजन

(c) रघुनाथी देवी

(d) श्याम सरण नेगी

Ans- d 

[7] 03 नवंबर, 2022 को फिक्की ने किसे अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) संजीव मेहता

(b) सुभ्रकांत पांडा

(c) ब्रह्मानंद मिश्र

(d) नवीन पँवार

Ans- b 

[8] 04 नवंबर, 2022 को किस देश की पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप 2022 में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?

(a) थाईलैंड 

(b) सिंगापुर

(c) भारत

(d) कुवैत

Ans- c

[9] इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?

(a) बेंजामिन नेतन्याहू

(b) यायर लैपिड 

(c) नफ्ताली बेनेट

(d) इसहाक हर्जोग

Ans- a 

[10] 04 से 07 नवंबर, 2022 तक किस राज्य में पहली बार पक्षियों की गिनती की जा रही है?

(a) मणिपुर

(b) नागालैंड

(c) असम

(d) सिक्किम

Ans- b

Read More:-

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!

Continue Reading

SSC Exam

SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!

Published

on

GK GS MCQ For SSC GD

GK GS MCQ For SSC GD: एसएससी जीडी कांस्टेबल की लिए भर्ती परीक्षा जनवरी माह मे आयोजित होने वाला है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रांरम्भ हो चुकी है जो कि 30 नंवबर तक जारी रहेगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस पोस्ट में हम जीके व जीएस से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे है । जो कि इस प्रकार है।

SSC GD Exam GK GS Important Questions

1. मंगल पांडेय की घटना हुई थी?/ The incident of Mangal Pandey took place

(a) मेरठ में/Meerut

(b) बैरकपुर में/Barrackpore

(c) अम्बाला में/ Ambala

(d) लखनऊ में/ Lucknow

Ans- b 

2. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा -/Rani Laxmibai had to face in the final battle

(a) हयूरोज/Hurose

(b) गफ/Gough

(c) नील/indigo

(d) हैवलॉक/Havelock

Ans- a 

3. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?/ Under whose leadership did the revolt of 1857 proceed in Lucknow?

(a) वेगम ऑफ अवध/ Begum of Awadh

(b) तात्या टोपे /Tatya Tope

(c) रानी लक्ष्मीबाई/ Rani Laxmibai

(d) नाना साहब/ Nana Sahib

Ans- a 

4. राजा राममोहन राय ने निम्न में किसका विरोध नहीं किया था।/ Which of the following was not opposed by Raja Rammohun Roy?

(a) बाल विवाह /Child marriage 

(b) सती प्रथा/Sati system

(c) पाश्चात्य शिक्षा/Western education 

(d) मूर्ति पजामा/ Murti Pajamas

Ans- c 

5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

How many delegates attended the first session of the Indian National Congress?

(a) 52

(b) 62 

(c) 72

(d) 82

Ans- c 

6. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? /Who was the President of the Indian National Congress session at Gaya in 1922?

(a) चितरंजन दास/ Chittaranjan Das 

(b) एस.एन. बनर्जी/SN Banerjee

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद /Dr. Rajendra Prasad

(d) हकीम अजमल खान/Hakim Ajmal Khan

Ans- a 

7. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?/Who was elected the President of the All India Khilafat Conference in the year 1919?

(a) महात्मा गांधी /Mahatma Gandhi

(b) मुहम्मद अली जिना/Muhammad Ali Jinnah

(c) मौलाना शौकत अली/Maulana Shaukat Ali 

(d) मोतीलाल नेहरू/Motilal Nehru

Ans- a 

8. निम्नलिखित में से किसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?/Who among the following participated in all the three Round Table Conferences? 

(a) वल्लभभाई पटेल/ Vallabhbhai Patel 

(b) मदन मोहन मालवीय/Madan Mohan Malviya

(c) बी.आर. अम्बेडकर/B. R. ambedkar

(d) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं/none of the above

Ans- c 

9. डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया /Dr. Rajendra Prasad was arrested on August 9, 1942 and sent

(a) कैम्प जेल/ Camp Jail

(b) हजारीबाग जेल/ Hazaribagh Jail 

(c) भागलपुर जेल/ Bhagalpur Jail

(d) बांकीपुर जेल/ Bankipur Jail

Ans- d

10. भारतीय संवधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? 

Which Article of the Indian Constitution protects the right of minorities to establish and operate educational institutions of their choice?

(a) अनुच्छेद 19

(b) अनुच्छेद 26

(c) अनुच्छेद 29 

(d) अनुच्छेद 30

Ans- d 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?/ Which one of the following is not a fundamental right? 

(a) समानता का अधिकार/ Right to Equality 

(b) स्वतंत्रता का अधिकार/ Right to Freedom

(c) सम्पति का अधिकार /Right to Property 

(d) धर्म का अधिकार/ Right to Religion

Ans- c 

12. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?/ Who appoints the Chief Justice of the High Court?

1. राष्ट्रपति/President 

2. राज्यपाल/Governor

3. प्रधानमंत्री /Prime Minister

4. मुख्यमंत्री/Chief Minister

Ans- 1 

13. 15 मई 2022 से भारत के चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?/ Who has been appointed as the Chief Election Commissioner of the Election Commission of India (ECI) with effect from 15 May 2022? 

1. राजीव कुमार/Rajeev Kumar

2. अलकेश कुमार शर्मा /Alkesh Kumar Sharma

3. वेंकटरमणी सुमंत्रण/Venkataramani Sumantran

4. नरेश कुमार/Naresh Kumar

Ans- 1 

14. सरहुल उत्सव किस राज्य से संबंधित है?/ Sarhul festival is related to which state?

1. त्रिपुरा/Tripura

2. झारखंड /Jharkhand

3. हिमाचल प्रदेश/Himachal Pradesh

4. गुजरात/ Gujarat

Ans- 2 

15. भारतीय मानक समय ग्रीनविच  माध्य समय से इतना आगे है

Indian Standard Time is so far ahead of Greenwich Mean Time:

1. 5 ½ घंटे

2. 2 ½ घंटे

3. 10 ½ घंटे 

4. 1 घंटा

Ans- 1 

ये भी पढे:-

SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!

SSC GD 2022: GK/GS पर आधारित इन आसान से सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेवल!

Continue Reading

Trending