Super TET

SUPER TET Science Model Paper: बहुत जल्द आयोजित होगी यूपी में SUPER TET परीक्षा पूछे जा सकते हैं, विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

Published

on

SUPER TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में बतौर सरकारी टीचर बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही 17000 सहायक प्राध्यापकों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा के लिए विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (SUPER TET Science Model Paper) का अध्ययन करेंगे, जोकि आगामी यूपी सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं विज्ञान के ऐसे प्रश्न -UP Super TET Science Expected Question

Q1. फीनॉफ्थेलिन क्षारीय माध्यम में घोल को रंग बदल देता है?

(a) भूरा

(b) गुलाबी

(c) पीला 

(d) लाल

Ans- (b)

Q2. मानव शरीर के किस अंग में लिंफोसाइट कोशिकाओं का निर्माण होता है?

(a) यकृत

(b) अस्थि मज्जा

(c) अग्नाशय

(d) प्लीहा

Ans- (b)

Q3. अम्ल क्षार के साथ अभिक्रिया करके लवण और पानी बनाता है |इस अभिक्रिया को कहते हैं?

(a) अपघटन

(b) संयोजन

(c) अपचयन

(d) उदासीनीकरण

Ans- (d)

Q4. निम्न में से कौन सी एक धातु नहीं है?

(a) प्लेटिनम

(b) मर्करी

(c) सिलिकॉन

(d) निकल

Ans- (c)

Q5. निम्न में से किस एक को छोड़कर अन्य सभी प्राणियों द्वारा उत्सर्जित (अवशिष्ट ) पदार्थ है?

(a) अमोनिया

(b) यूरिया

(c) कार्बोहाइड्रेट्

(d) यूरिक एसिड

Ans- (c)

Q6. निम्न में से कौन सी गैस अजवलन शिल होती है?

(a) हीलियम

(b) नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन

(d) ऑक्सीजन

Ans- (c)

Q7. अमरीकी धातु के साथ अभिक्रिया करने पर सामान्यतः कौन सी गैस मुक्त होती है?

(a) H 2

(b) Co

(c) Co 2

(d) NO 2

Ans- (a)

Q8. हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य क्या है?

(a) एनीमिया का निदान

(b) एनीमिया का निदान

(c) ऑक्सीजन का वहन

(d) ये सभी

Ans- (c)

Q9. बर्फ पानी पर इसलिए तैरती है .क्योंकि ?

(a) बर्फ ठोस होती है और पानी तरल

(b) बर्फ का घनत्व पानी से अपेक्षाकृत कम होता है

(c) बर्फ का घनत्व पानी से अपेक्षाकृत अधिक होता है

(d) बर्फ का घनत्व उतना ही होता है जितना कि पानी का

Ans- (b)

Q10. वर्गीकरण का मूल इकाई है?

(a) स्पीशीज

(b) फाइलम

(c) ऑडर

(d) जीनस

Ans- (a)

Q11. शिखा कोशिकाएं किसमें उत्सर्जन का माम करती है?

(a) जोंक में

(b) ऐस्कैरिस में

(c) टीनिया एवं अन्य प्लेटीहेल्मिन्थीज में

(d) ऐम्फि ऑक्सस में

Ans- (c)

Q12. कटल फिश किस संघ की सदस्य होती है?

(a) नाइडेरिया

(b) मोलस्का

(c) ऐनेलिडा

(d) पृष्ठवंश

Ans- (b)

Q13. K ,Ca ,Se ,Be एवं Kr में से न्यूनतम एंव उच्चतम आयन ऊर्जा वाले तत्व क्रमश: है?

(a) K एवं Br

(b) K एवं Kr

(c) Se एवं Br

(d) Se एवं Kr

Ans- (b)

Q14. अधिकतम आयनन विभव वाला तत्व है?

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन

(c) कार्बन

(d) बोरॉन

Ans- (b)

Q15. निम्न निम्न में सर्वाधिक परमाणु त्रिज्या वाला तत्व है?

(a) Na

(b) Mg

(c) Ca

(d) K

Ans- (d)

Read More:-

SUPER TET 2022 EVS Model Test 2: पर्यावरण के इन प्रश्नों से जाने अपनी, तैयारी का स्तर

Super TET Exam 2022: ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें सुपर टेट परीक्षा की पक्की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version