SUPER TET 2022 EVS Model Test 2: पर्यावरण के इन प्रश्नों से जाने अपनी, तैयारी का स्तर

SUPER TET 2022 EVS Model Test: यूपी टेट परीक्षा के संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों को सुपर टेट भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही 17000 सहायक अध्यापकों के लिए भर्ती की जानी है। जिसके लिए विज्ञप्ति प्रदेश में लागू आचार संहिता के बाद जारी की जाएगी। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से अपनी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करके सरकारी शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकें।हमारे द्वारा प्रतिदिन सुपर टेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण अध्ययन (SUPER TET 2022 EVS Model Test) के संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं पर्यावरण से संबंधित यह प्रश्न- EVS Important Questions For Super TET Exam

Q1. पारितंत्र में किसका चक्रण नहीं होता है?

(a) जल का

(b) कार्बनिक पदार्थों का

(c) ऊर्जा का

(d) अकार्बनिक पदार्थों का

Ans:- (c)

Q2. प्रकाश संश्लेषण के द्वारा हरे पौधे पैदा करते हैं?

(a) पोषक तत्व

(b) अकार्बनिक द्रव्य

(c) कार्बनिक द्रव्य

(d) खनिज

Ans:- (c)

Q3. निम्न में से कौन सांस्कृतिक पर्यावरण का भाग नहीं है?

(a) उद्योग

(b) स्थानीय स्वशासन

(c) सीखने की अवस्था

(d) अपघटक

Ans:- (d)

Q4. वायुमंडल की किस परत को रसायन मंडल भी कहते हैं?

(a) मध्य मंडल

(b) आयन मंडल

(c) क्षोभ मंडल

(d) समपात मंडल

Ans:- (d)

Q5.किस पेड़ की लकड़ी में कीड़े नहीं लगते?

(a) खेजड़ी

(b) क्रोटन

(c) बरगद

(d) रेगिस्तानी ओक

Ans:- (a)

Q6. समुद्री राष्ट्रीय पार्क स्थित है?

(a) चिल्का झील में

(b) कच्छ की खाड़ी

(c) सुंदरवन में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q7.भारतीय गैंडा कहां संरक्षित है?

(a) बांदीपुर नेशनल पार्क

(b) कार्बेट नेशनल पार्क

(c) काजीरंगा नेशनल पार्क

(d) गिर नेशनल पार्क

Ans:- (c)

Q8.रेड डाटा बुक किससे संबंधित है?

(a) नदियों में प्रदूषण

(b) विलुप्ति के करीब जीव

(c) घटता भूगर्भ जल स्तर

(d) वायु प्रदूषण

Ans:- (b)

Q9.निम्न में से किसे “वृक्ष मित्र” कहा जाता है?

(a) सुंदरलाल बहुगुणा

(b) राजेंद्र सिंह

(c) बाबा आक्ते

(d) अनुमन मिश्रा

Ans:- (a)

Q10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट कहां स्थित है?

(a) भोपाल

(b) बेंगलुरु

(c) नागपुर

(d) देहरादून

Ans:- (a)

Q11.इनमें से कौन मानव निर्मित परितंत्र है?

(a) बगीचा

(b) वन

(c) नदी

(d) मरूस्थल

Ans:- (a)

Q12.सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?

(a) जम्मू कश्मीर 

(b) मध्यप्रदेश में

(c) महाराष्ट्र

(d) आंध्र प्रदेश

Ans:- (a)

Q13. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?

(a) जलवायु परिवर्तन

(b) ग्रीन हाउस गैस

(c) वायु प्रदूषण

(d) जल प्रदूषण

Ans:- (a)

Q14.सबसे पहले वर्ष 2007 में अर्थ ऑवर को किसने शुरू किया?

(a) भारत

(b) चीन

(c) जापान

(d) आस्ट्रेलिया

Ans:- (d)

Q15.नगरीकरण औद्योगिकीकरण हानिकारक है?

(a) संतुलित विकास के लिए

(b) जैव विविधता संरक्षण के लिए

(c) पर्यावरण के लिए

(d) ये सभी

Ans:- (?) इस प्रश्न का सही उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read More:-

SUPER TET 2022: ‘दैनिक जीवन में विज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, डाले एक नजर

SUPER TET 2022 EVS Model Test 1: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े

3 thoughts on “SUPER TET 2022 EVS Model Test 2: पर्यावरण के इन प्रश्नों से जाने अपनी, तैयारी का स्तर”

Leave a Comment