Sanskrit

Importance of Trees Essay in Sanskrit

Published

on

वृक्ष की उपयोगिता पर निबंध|in Sanskrit

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम पेड़ों के महत्व को जानेंगे (Importance of Trees Essay in Sanskrit) संस्कृत भाषा में पेड़ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है इनके बिना हमारा जीवन असंभव सा प्रतीत होता है

पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि वे उस हवा को साफ करते हैं जिसमें हम सांस लेते हैं। इसी तरह, वे पानी और मिट्टी को भी साफ करते हैं और अंततः पृथ्वी को एक बेहतर जगह बनाते हैं। यह भी एक तथ्य है कि जो लोग पेड़ों के पास रहते हैं वे उन लोगों की तुलना में स्वस्थ, फिट और खुश रहते हैं जो नहीं करते हैं।

इसके अलावा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने उन दोस्तों की देखभाल करें जो कई तरह से हमारी सेवा करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पौधों को बचाकर हम पौधों पर नहीं बल्कि खुद पर ही कोई एहसान कर रहे हैं। क्योंकि पेड़-पौधे जीवन हम पर नहीं बल्कि हमारा जीवन उन पर निर्भर करता है।

* वृक्षों का महत्व संस्कृत भाषा में *

1. वृक्षाः मनुष्यस्य जीवने अति महत्वपूर्णः सन्ति ।

2. वृक्ष: अस्माकं वातावरणम् शुद्धम करोति ।

3. वृक्ष : अस्माकम् बहूनि वस्तुनि ददाति ।

4. फलानि पुष्पाणि काष्ठमू अन्नं औषधं प्राणवायुं ।

5. दत्वा वृक्षः अस्मभ्यं जीवनं यच्छति ।

6. वृक्षः अस्माकम् उपरि बहवः उपकारम् करोति ।

7. वृक्षाः कार्बनडाइऑक्साइड वायोः गृहणं कृत्वा ऑक्सीजन जनयन्ति या अस्माकं जीवनाय आवश्यकी ।

8. वृक्षाः बहवः रोगाणाम् उपचारम् कुर्वन्ति ।

9. वृक्षेभ्यः कारणात् एव वृष्टि भवति ।

10.अस्य वर्णः हरितः भवति ।

11. वृक्षेषु भृमराः भृमन्ति ।

12. वृक्षाः अस्माकं परं मित्राः संति ।

13. येषां रक्षा अस्माक प्रथम कर्तव्यः ।

14. वृक्षाः अस्मभयम् अतिमूल्यवान सन्ति ।

15. वृक्षः जन्मतः मृत्युपर्यन्त जीवानां हित करोति ।

16. वृक्षाः अति लाभदायक संति ।

17.जनः वृक्षाणां फलानि भक्षयन्ति ।

अतः एव उक्तञ्च –

” परोपकारायफलन्ति वृक्ष:, परोपकाराय वहन्ति नघः।

परोपकाराय दुहन्ती गावः, परोपकाराय इदम शरीरं ।।”

वृक्षाः जनेभ्यः छायां यच्छन्ति।
उक्तञ्च-
“छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे।
फलान्यपि परार्थाय वृक्षाः सत्पुरुषाः इव॥

इन्हें भी पढ़ें :-

Can Read Many More Sanskrit Essay
Essay on Science in Sanskrit for Class 10 Click Here
Diwali Essay in Sanskrit for Class 10 Click Here
Essay on Sadachar in Sanskrit for Class 10 Click Here
Essay on the Sanskrit Language in Sanskrit Click Here
Kalidas Nibandh in Sanskrit for Class 10 Click Here
Essay on Holi in Sanskrit for Class 10th Click Here
उद्यानम् का निबंध संस्कृत भाषा में Click Here
10 Sentence on Raksha Bandhan in Sanskrit Click Here
Essay on Chhattisgarh in Sanskrit Click Here

1 Comment

  1. Baba Ramdev

    September 16, 2022 at 9:17 PM

    thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version