RRB NTPC

RB NTPC CBT 2 Maths Scoring Topics: इस बार गणित में इन टॉपिक्स से पूछे जाएँगे सवाल

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Maths Scoring Topics: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी के 35,277 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई CBT-1 परीक्षा का संशोधित परिणाम 30 मार्च को जारी कर दिया गया है और इसके साथ ही सीबीटी-2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में बड़ा इजाफा भी हो गया है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरआरबी द्वारा संशोधित परिणाम जारी करने के बाद तकरीबन 3.5 लाख अतिरिक्त अभ्यर्थियों को CBT 2 परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया है. ऐसे में अगले माह से शुरू होने जा रही CBT-2 परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने जा रही है, परंतु एक सही रणनीति अपनाकर अभ्यर्थी CBT 2 परीक्षा में निश्चित ही सफलता हासिल कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम RRB NTPC CBT- 2 परीक्षा में गणित विषय में बेहतर स्कोर करने के लिए सटीक रणनीति तथा टॉपिक वाइज परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के संबंध में चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- [General Awareness] RRB NTPC CBT 2: परीक्षा के अंतिम दिनो में समसमायकी के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 एग्जाम पैटर्न एक नजर में-

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-1 तथा सीबीटी-2 परीक्षा का सिलेबस एक समान ही रखा गया है CBT-1 परीक्षा में Essay to Moderate लेवल के सवाल पूछे गए थे, तो वहीं अब CBT- 2 परीक्षा में समान सिलेबस के साथ सवालों के कठिनाई के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 50 प्रश्न, गणित के 35 प्रश्न तथा रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा आपको बता दें कि परीक्षा में एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. 

गणित में अच्छी पकड़ परीक्षा में दिलाएगी सफलता-

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित एक सबसे स्कोरिंग विषय माना जाता है और यही बात आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा पर भी लागू होती है. परीक्षा सिलेबस के अनुसार गणित के टॉपिक वाइज सवालों का अभ्यास कर अभ्यर्थी आसानी से अच्छा score कर सकते हैं. 

गणित में किस टॉपिक से पूछे जाएँगे कितने सवाल?

रेलवे द्वारा विगत वर्ष 2017 में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में गणित विषय में पूछे गए सवालों के आधार पर नीचे टॉपिक वाइज टेबल तैयार की गई है जिसमें गणित के किस टॉपिक से कितने सवाल पूछे गए थे दर्शाए गए हैं. नीचे दी गई टेबल का अध्ययन कर अभ्यर्थी आगामी NTPC CBT-2 परीक्षा के लिए रणनीति बना कर पढ़ाई कर सकते है.

S.NOChapterExpected Questions
1Time and Distance (समय और दूरी)- [Train, Boats & Streams, Miscellaneous]2
2Percentage (प्रतिशत)2
3Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)2
4Profit Loss (लाभ-हानि)2
5Simplification, BODMAS (सरलीकरण)2
6Square-Square Root & Cybe root 1
7Surds & Indices (घातांक तथा करणी )1
8Decimals (दशमलव)1
9Fractions (भिन्न)1
10Divisibility Rule (विभाज्यता नियम)1
11Simple and Compound Intrest (साधारण व्याज & चक्रवृधि व्याज)2
12LCM & HCF (लघुत्तम & महत्तम समापवर्तक)2
13Pipe and Cistern (नल टंकी पाइप )2
14Mensuration (क्षेत्रमिति)2
15Geometry (ज्यामिति)3
16Trigonometry (त्रिकोणमिति)3
17Elementary Algebra (आरम्भिक बीजगणित)3
18Statistics & DI (सांख्यिकी तथा आँकड़ा निर्वाचन)3
TOTAL 35

रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हमने गणित के टॉपिक वाइज अध्याय तथा प्रश्नों के संबंध में चर्चा की है. (RRB NTPC CBT 2 Maths Scoring Topics) आरआरबी एनटीपीसी सहित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:

RRB NTPC 2022: भारत की रैंकिंग के जुड़ें ये सवाल, परीक्षा में जरूर पूछे जाएँगे, अभी पढ़ें

RRB Group D Botany प्रैक्टिस सेट: क्या आपको पता है, वनस्पति विज्ञान के इन रोचक सवालों के जबाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version