Reet Mains Exam

REET मुख्य परीक्षा 2023: ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े 15 ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की रीट मेंस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Published

on

Teaching Methods Practice Set REET Mains: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मेंस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2023 के बीच में किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं। वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां पर हम राजस्थान रीट मेंस परीक्षा 2023 के नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम शिक्षण विधियों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास से आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकेंगे।

Read More: REET Mains Level 1 & 2: ‘राजस्थान GK’ से जुड़े इन सामान्य से सवालों से करें रीट मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी!

राजस्थान रीट मेंस परीक्षा के लिए शिक्षण विधि से संबंधित प्रश्न—Teaching Methods Model MCQ For REET Mains Exam

1. विश्लेषण की योग्यता में वृद्धि होती है-

(1) खेल विधि द्वारा

(2) व्याख्यान विधि द्वारा

(3) पाठ्यपुस्तक विधि द्वारा

(4) अवलोकन विधि द्वारा

Ans- 4 

2. क्रियात्मक अनुसंधान है-

(1) अंशकालीन अनुसंधान

(2) दीर्घकालीन अनुसंधान

(3) मूलभूत अनुसंधान

(4) कोई नहीं

Ans- 1 

3. समस्या समाधान उस समय प्रकट होता है जब उद्देश्य की प्राप्ति में किसी प्रकार की बाधा पड़ती है। यदि लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग सीधा और आसान हो तो समस्या आती ही नहीं ।” उपरोक्त परिभाषा दी है-

(1) स्किनर

(2) वुडवर्थ

(3) गिलबर्ट

(4) स्पेन्सर

Ans- 2 

4. यूरिस्टिक विधि के जनक है- 

(1) प्रो. हेनरी. एडवर्थ, आर्मस्ट्रांग 

(2) जॉन ड्यूबी 

(3) बैलाई

(4) किलपैट्रिक

Ans- 1 

Read More: REET Mains: रीट मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘Rajasthan GK’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न!

5. Heuristic शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के किस शब्द से हुई है-

(1) Heurisco

(2) Heuriseum

(3) Heuresca

(4) Heuriscie

Ans- 1 

6. खोज विधि का प्रयोग करने हेतु बच्चों में होना चाहिए- 

(1) तथ्यो को जानने की उत्सुकता व जिज्ञासा 

(2) तर्क-विर्तक करने की समझ 

(3) वैज्ञानिक दृष्टिकोण

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

7. हयूरिस्टिक विधि के संदर्भ में असंगत कथन है- 

(1) इस विधि से बच्चों में मेहनत करने की आदत पड़ जाती है। 

(2) विद्यार्थी एक बार में अनेक बातों की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं

(3) विद्यार्थी स्थायी ज्ञान प्राप्त करते हैं 

(4) विद्यार्थी का आत्मविश्वास नहीं बढ़ पाता

Ans- 4 

8. यूरिस्टिक विधि किस विषय हेतु सर्वाधिक उपयोगी है-

(1) विज्ञान

(2) सामाजिक विज्ञान

(3) व्याकरण

(4) गणित

Ans- 4 

9. इंद्रियों के आधार पर शिक्षण सहायक सामग्री के कितने रूप है-

(1) श्रव्य सामग्री

(2) दृश्य सामग्री

(3) श्रव्य दृश्य सामग्री

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

10. प्रोजेक्ट वास्तविक जीवन का एक छोटा सा अंश है जिसे विद्यालय में संपादित किया जाता है।” यह कथन है-

(1) बैलार्ड

(2) एस.सी. पार्कर

(3) स्टीवेन्सन

(4) किलपैट्रिक

Ans- 1 

11. ह्यूरिस्टिक विधि से कार्य करवाने वाले शिक्षक में निम्नांकित में से क्या विशेषताएँ होनी चाहिए-

(1) अपने कार्य में निपुण

(2) जागरूक

(3) निरीक्षण करने की योग्यता

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 4 

12. अनुसंधान विधि के कार्य पदों में सामान्यीकरण से तात्पर्य है- 

(1) प्रयोग द्वारा उत्पन्न तथ्यों का परिणाम के रूप में सिद्धांत निर्मित करना

(2) परिभाषा देना

(3) परिणाम की व्याख्या करना

(4) उपरोक्त सभी

Ans- 1 

13. अनुसंधान विधि में अध्यापक का स्थान होता है- 

(1) पथ प्रदर्शक का

(2) सहयोगी

(3) मित्र

(4) कोई नहीं

Ans- 1 

14. यदि एक प्रयोगशाला में / विषय विशेष के कक्ष में विशेष अभिलेख, भारत व विश्व संस्कृति से जुड़े चार्ट, ग्लोब, एटलस, शब्दकोष, मानचित्र, बुलेटिन बोर्ड, शैक्षिक महत्व की पुस्तकें आदि सामग्री है तो वह प्रयोगशाला है-

(1) भाषायी प्रयोगशाला 

(2) गणित प्रयोगशाला

(3) विज्ञान प्रयोगशाला

(4) सामाजिक विज्ञान प्रयोगशाला

Ans- d 

15. निम्नलिखित में से कौनसी विधियों में अध्यापक छात्र की अपेक्षा अधिक सक्रिय रहते हैं-

(1) आगमन – निगमन

(2) निगमन व व्याख्या

(3) विश्लेषण व संश्लेषण

(4) समस्या समाधान व प्रायोजनकर्ता

Ans- 2 

इन्हे भी पढ़े:-

REET Mains Level 1 & 2: ‘राजस्थान GK’ से जुड़े इन सामान्य से सवालों से करें रीट मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी!

REET Mains 2023: ‘गणित शिक्षण विधियों’ से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट मुख्य परीक्षा में बढ़ाएंगे आपका स्कोर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version