Connect with us

CTET & Teaching

CTET 2023: मनोवैज्ञानिक ‘पियाजे’ के सिद्धांत पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

MCQ on Piaget Theory For CTET Exam: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट 2023 का आयोजन अगस्त माह की 20 तारीख को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी देश के विभिन्न राज्यों में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक जीन पियाजे के द्वारा दिए गए सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस सिद्धांत से जुड़े एक से दो प्रश्न परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं।अभ्यर्थियों को इस टॉपिक से जुड़े हैं सभी महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। 

जीन पियाजे के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—CTET Multiple Choice Questions on Piaget Theory

1. Which of the following stages are involved when infants.”THINK”? with their eyes, ears and hands?/एक वर्ष तक के शिशु जब आँख, कान व हाथों से “सोचते” हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा स्तर शामिल होता है?

(1) Concrete operational stage/मूर्त संक्रियात्मक स्तर

(2) Pre-operational stage/पूर्व सक्रियात्मक स्तर 

(3) Sensory motor stage/इंद्रियजनित गामक स्तर

(4) Formal operational stage/अमूर्त सक्रियात्मक स्तर

Ans- 3 

2. Retrieving hidden objects is evidence that Infants have begun to master which of the following cognitive functions?/छिपी हुई वस्तुएँ व निकालना इस बात का संकेत है कि शिशु निम्नलिखित में से किस संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता प्राप्त करने लगा है?

(1) Intentional behaviour/साभिप्राय व्यवहार

(2) Object permanence/वस्तु स्थायित्व

(3) Problem solving/समस्या समाधान

(4) Experimentation/प्रयोग करना

Ans- 2 

3. Fitting new information into existing schemes is known as/प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है?

(1) Accommodation/समायोजन

(2) Equilibration/साम्यधारण

(3) Assimilation/आत्मसात्करण

(4) Organization/संगठन

Ans- 3 

4. According to Piaget theory, which one out of the following will not influence one’s cognitive development?/पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित नहीं करेगा?

(1) Language/भाषा

(2) Social experiences/सामाजिक अनुभव

(3) Maturation/परिपक्वन

(4) Activity/क्रियाकलाप

Ans- 1 

5. Piaget proposes that pre-operational children are unable to conserve. He attributes this inability to which one of the following factors?/पियाजे अनुमोदन करते हैं कि पूर्व-संक्रियात्मक बच्चे याद रखने में असमर्थ होते हैं। निम्नलिखित कारकों में से किसको उन्होंने इस असमर्थता के लिए जिम्मेवार ठहराया है?

(1) Inability of hypothetico-deductive reasoning/परिकल्पित निगमनात्मक तार्किकता की अयोग्यता

(2) Personal fable/व्यक्तिगत कल्पित कथा

(3) Irreversibility of thought/विचार की अनुत्क्रमणीयता ( पलट न सके)

(4) Lack of high-level abstract reasoning/उच्च स्तर की अमूर्त तार्किकता की कमी

Ans- 3 

6. According to Piaget’s theory, children learn by /पियाजे के सिद्धान्त के अनुसार, बच्चे निम्न में से किसके द्वारा सीखते हैं? 

(1) Memorizing information by paying due attention/सही प्रकार से ध्यान लगाकर जानकारी को याद करना

(2) Scaffolding provided by more able members of the society/समाज के अधिक योग्य सदस्यों के द्वारा उपलब्ध कराए गए सहारे के आधार पर

(3) Processes of adaptation/अनुकूलन की प्रक्रियाएँ

(4) Changing their behavior when offered appropriate rewards/उपयुक्त पुरुस्कार दिए जाने पर अपने व्यवहार में परिवर्तन करना

Ans- 3 

7. According to Piaget, a child between 2-7 years is in the…………….stage of cognitive development?/पियाजे के अनुसार 2 से 7 वर्ष के बीच का एक बच्चा संज्ञानात्मक विकास की ……………… अवस्था में है।

(1) Preoperational/पूर्व – सक्रियात्मक

(2) Formal operational/औपचारिक सक्रियात्मक

(3) Concrete operational/मूर्त – सक्रियात्मक 

(4) Sensorimotor/संवेदी – गतिक

Ans- 1

8. The process of changing the existing schemas to include new information is called:/नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा में बदलाव की प्रक्रिया ………….. कहलाती है।

(1) Adaptation/अनुकूलन

(2) Assimilation/आत्मसात्करण

(3) Accommodation/समायोजन

(4) Egocentrism/अहंकेन्द्रिता

Ans- 3 

9. Development of the capacity for abstract scientific thinking is a characteristic of:/अमूर्त वैज्ञानिक चिंतन के लिए क्षमता का विकास निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसकी एक विशेषता है?

(1) Sensory-motor stage/संवेदी गतिक अवस्था

(2) Pre-operational stage/पूर्व- सक्रियात्मक अवस्था

(3) Concrete operational stageमूर्त सक्रियात्मक अवस्था/

(4) Formal operation stage/औपचारिक सक्रियात्मक अवस्था

Ans- 4 

10. What term / phrase does Piaget use for ‘mental structure which are the building blocks of thinking’?/’मानसिक संरचनाएँ जो चिंतन के निर्माण प्रखंड है’ इसके लिए पियाजे ने किस शब्द का प्रयोग किया

(1) Schemas/स्कीमा

(2) Zones of development/विकास के क्षेत्र

(3) Gene/जीन

(4) Maturation blocks/परिपक्व प्रखंड

Ans- 1 

11. ……… views children as active builders of knowledge and little scientists who construct their own theories of the world/……….. के विचार से बच्चे सक्रिय ज्ञान-निर्माता तथा नन्हें वैज्ञानिक हैं, जो संसार के बारे में अपने सिद्धांतों की रचना करते हैं

(1) Skinner/स्किनर

(2) Pavlov/पैवलाव

(3) Jung/युग (Jung)

(4) Piaget/पियाजे

Ans- 4 

12. Which one of the following is a correctly matched pair?/निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही मिलान वाला जोड़ा है?

(1) Concrete operational child- Is able to conserve and classify/मूर्त सक्रियात्मक बच्चा – साधारण एवं वर्गीकरण करने योग्य

(2) Formal operational child- Imitation begins./औपचारिक सक्रियात्मक बच्चा – अनुकरण प्रारम्भ. कल्पनापरक खेल

(3) imaginary play Infancy-Applies logic and is able to infer/शैशवावस्था – तर्क का अनुप्रयोग और अनुमान लगाने में सक्षम 

(4) Pre-operational child-Deductive thought/पूर्वसक्रियात्मक बच्चा – निगमनात्मक विचार

Ans- 1 

13. A child says, “clothes dry faster in the sun.” She is showing an understanding of/एक बच्ची कहती है, “धूप में कपड़े जल्दी सूख जाते हैं।” वह ………… की समझ को प्रदर्शित कर रही है

(1) Symbolic thought/प्रतीकात्मक विचार

(2) Egocentric thinking/अह्मकेन्द्रित चिंतन

(3) Cause and effect /कार्य कारण

(4) Reversible thinking/विपर्यय चिंतन

Ans- 3 

14. According to Piaget, children’s thinking differs in  ……….. from adults than in ………./पियाजे के अनुसार, बच्चों का चिंतन वयस्कों से. ……….. में भिन्न होता है बजाय……….. के

(1) Amount: Kind/मात्रा प्रकार

(2) Size, Correctness/आकार; मृर्तपरकता

(3) Kind: Amount/प्रकार: मात्रा

(4) Size, Type/आकार: किस्म

Ans- 3 

15. According to Piaget, which one of the following factors plays an important role in influencing development?/पियाजे के अनुसार, विकास को प्रभावित करने में निम्नलिखित कारकों में से किसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है?

(1) Reinforcement/पुनर्बलन

(2) Language/भाषा

(3) Experience with the physical world/भौतिक विश्व के साथ अनुभव

(4) Imitation/अनुकरण

Ans- 3 

Read More:-

CTET 2023: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें!

CTET 2023: परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ‘समावेशी शिक्षा’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

CTET

CTET 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर-की, जाने नई अपडेट

Published

on

CTET 2024 Answer Key Download: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, अब उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार उत्तर कुंजी का जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सीबीएसई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

आंसर-की को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET 2024: शिकायतों के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियाँ

जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की डाउनलोड करके अपने उत्तरों की मिलान कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी उत्तर से संतुष्टि नहीं होती है, तो अभ्यर्थी उस पर निर्धारित तिथियों में ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएँगें। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपकी द्वारा दर्ज की गई आपत्ति का समाधान सीबीएससी द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा होगा। यदि आपका दावा सही पाया जाता है, तो आपको उसके लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

CTET Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की

Step:1 CBSE CTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा

Step:2 अब वेबसाइट पर दिखाई दे रहे CTET Answer Key 2024 विकल्प पर क्लिक करें।

Step:3 अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करके लॉगिन करना होगा इसके बाद Asnswer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Continue Reading

CTET & Teaching

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024: ‘घर और आवास’ से जुड़े ये सवाल परीक्षा में दिलायेंगे 2 से 3 अंक, अभी पढ़ें

Published

on

Home and Shelter Based MCQ For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत घर और आवास से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

इस टॉपिक से एक से दो अंकों के प्रश्न हमेशा से परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं। लिहाजा आगामी सीटेट परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नीचे दिए गए प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करें ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

पर्यावरण के अंतर्गत घर और आवाज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Home and Shelter Based Important MCQ For CTET Exam 2024

Q.1 कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है | / A bird builds its nest at the top of the tree. It can be a bird.

(a) शकरखोरा / sugar cane

(b) कलचिडी / Kalchidi

(c) कौआ /Crow

(d) फाखता /

Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी कैक्टस पोधे के कॉटों के बीच अपना घोंसला बनाता है ?

(a) फाख्ता

(b) शकरखोरा

(c) बया

(d) कलचिडी

Q.3 ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर में मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श को लीपा जाना हैं उन्हें

(a) फर्श को प्रकृतिक रंग देने के लिए

(b) कीड़ो को दूर रखने के लिए

(c) चिकना और माफ बनाने के लिए

(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढाने के लिए

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्खीयाँ की भाँती कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है ? / Which of the following insects does not live together in a colony (colony) like bees?

(a) तेतैया दर्श

(b) चिंटी

(c) दीमक

(d) मकड़ी

Q.5 कुत्ता मछली का आवास है

(a) नदी

(b) तालाव

(c) झील

(d) समुद्र 

Q.6 निम्नलिखित में से लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषताएँ चुनिए/Select the characteristics of the houses in Leh and Ladakh from the following.

1. पेड़ के टनों से बनी लकड़ी की ढालू छतें / sloping wood roofs made of tree tones

2. निचली मंजिल में कोई खिडकी नहीं/ no windows in the lower floor

3. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी दीवारें/ stone, clay and lime walls

4. लकड़ी के फर्श wooden floor

(a) 3,4,1

(b) 1,2,4

(c) 1,2,3

(d) 2, 3, 4

Q.7 नीचे दिया गया पैराग्राफ पढिए, जिसे गाँव के एक छात्र ने अपने घर के विषय में लिखा है / Read the following paragraph, written by a student of the village about his house

“में गाँव से आया है। हमारे गाँव में अत्यधिक वर्षा होती है। इसलिए हमारे घर धरती से लगभग 10 से 12 फुट (3 से 3.5 मी) ऊंचे बने होते हैं। इन्हें मजबूत बांस के खम्भों पर बनाया जाता हैं। ये घर अन्दर से भी लकड़ी के बने होते हैं।” यह गाँव होना चाहिए

(a) आंध्र प्रदेश में

(b) असोम में

(c) तमिलनाडु में

(d) उत्तराखंड में

Q.8 एस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से करते है। इसका क्या कारण है ? / The Eskimos build their home ‘Igloo’ out of ice. What is the reason for this?

(a) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता / Ice does not allow cold air and water to enter

(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है / The air between the walls of ice prevents the internal heat from going out.

(c) वर्फ मुक्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी / Comes in ice free other ingredients will cost more

(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ की उपलब्ध है || Only ice is available in the polar regions.

Q.9 ग्रामीण क्षेत्र के मकानों के ढाँचे वहाँ की जलवायु (मौसम) की स्थिति से सम्बन्धित होते हैं। एक गाँव के मकानों के लक्षण नीचे दिए गए हैं / The structure of the houses in the rural area is related to the climate (weather) condition there. Characteristics of houses in a village are given Delow

1. मकान मजबूत बांस के खम्भों पर बने होते हैं

2. अन्दर से भी मकान लकड़ी से ही बने होते हैं

3. मकान जमीन से लगभग 3 मी से 3.5 मी ऊँचाई पर बने होते हैं मकानों की छते ढालू होती हैं।

यदि इस गाँव में भारी वर्षा होती है, तो यह गाँव किस राज्य में होना चाहिए ?

(a) असोम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Q.10 घरों के नीचे दी गई विशिष्टताओं पर विचार कीजिए

A. निचली मंजील में कोई खिड़की नहीं । B. पेड़ के तनों की लकड़ी बनी ढालू छतें |

C. पत्थर के खम्भों पर जमीन से लगभग 10 – 12 ऊँचाई पर बने घर ।

D. पत्थर, गारा और चूने से बनी मोटी दीवारें

E. लकड़ी के फर्श ।

लेह और लद्दाख के घरों में ऊपर दी गई कौन-कौन विशिष्टाएँ पाई जा सकती हैं ?

(a) B. C. D

(b) C. D. A

(c) A, D, E

(d) A, B, C

Q.11 निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए।

कौआ पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। इस घोंसले को बनाने में के प्रकार क चीजे, यहाँ तक की लड़की की शाखाएं और लोहे के तार भी होते हैं। एक चालाक पक्षी भी है ज अपना घोंसला नहीं बनाता और कीए के घोंसले में अंडे दे देता है। वेचारा कौआ अपने अण्डों के साथ इन अण्डों को भी देता है। The crow builds its nest on the top of the tree. There are types of things to make this nest, even the chick branches and iron wire. There is also a clever bird that does not build its nest and lays eggs in the crow’s nest. Poor crow gives his eggs along with his eggs.

यह पक्षी कोन सा है?

(a) कलचिडी

(b) बसंत गौरी

(c) कोयल

(d) शकरखोरा

Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है ? Which of the following materials does not work in home construction?

(a) सीमेंट

(b) लोहा

(c) पत्थर

(d) स्कूटर

Q.13 बंदर, शेर तथा चूहे के घर क्रमश: हैं

(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा

(b) गुफा, बिल एवं पेड़

(c) पेड़, गुफा एवं बिल

(d) बिल, पेड़ एवं गुफा |

Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्ष स्वयं के नीड़ का निर्माण नहीं करता है ? Which of the following sides does not form its own needle?

(a) कौआ/crow

(b) कोयल

(c) गौरया  / sparrow

(d) बुलबुल 

Q.15 ग्रामीण में गोबर का प्रयोग झोपड़ी की दीवारों एवं फर्श को लीपने के लिए किया जाता है, जिससे / In rural, cow dung is used to plunge the walls and floors of the hut,

(a) वे चिकनी रहें / they be smooth

(b) घर्षण हेतु खुरदरी हो जाएँ / become rough for friction

(c) दीवारों एवं फर्श का प्राकृतिक रंग हो/ the natural color of the walls and floor

(d) कीट दूर रहें / keep insects away

Read More:-

CTET JAN 2024: लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत से सीटेट एग्जाम में बनने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2024: सीडीपी से सीटेट परीक्षा में हर बार आने वाले सवाल, इन्हें आगामी परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

Continue Reading

CTET & Teaching

CTET 2024: ‘RTE Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

MCQ on RTE Act 2009 For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वालीसीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केदो पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बता दे कीइस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। जनवरी माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होने वाले हैं। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े कुछ बेहद ही रोचक प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं , लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए। जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—RET Act 2009 Important MCQ Questions For CTET Exam

1.  RTE 2009 की किस धारा के अनुसार सरकारी विद्यालयों में कुल स्वीकृत पदों में से 20% से अधिक खाली नहीं होंगे?According to which section of RTE-2009, not more than 20% of the sanctioned posts in government schools will be vacant?

(a) धारा-26

(b) धारा-27

(c) धारा-28 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d 

2. यदि किसी विद्यालय में 151 विद्यार्थी है, तो प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों की संख्या कितनी होगी ?/ If there are 151 students in a school, then what will be the number of teachers including the headmaster?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans- c 

3. RTE 2009 की किस धारा में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण करने पर बल दिया गया है?/ In which section of RTE-2009 emphasis has been laid on universalization of primary education?

(a) धारा-4

(b) धारा-10

(c) धारा-14

(d) धारा-18

Ans- a 

4. भारत में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की माँग सर्वप्रथम किसने की?/ Who first demanded free and compulsory education in India? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans- d 

5. RTE 2009 कब लागू किया गया-/ When RTE – 2009 was implemented –

(a) 1 अप्रैल, 2009

(b) 1 अप्रैल, 2010

(c) 1 अप्रैल, 2012

(d) 1 अप्रैल, 2016 

Ans- b

6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू नहीं होता / Right to Education Act 2009 does not apply

(a) निःशक्त बच्चे

(b) आयु वर्ग के बच्चे

(c) 14-18 वर्ष के आयु के बच्चे

(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति

Ans- c 

7. RTE-2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा?/ In RTE-2009 a teacher has to fulfil which of the following responsibilities?

(a) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा

(b) पाठ्यक्रम का संचालन पूरा करना होगा

(c) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा

(d) इनमें से सभी

Ans- d 

8. नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार, 2009 के अन्तर्गत, | किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिये नहीं लगाया जा सकता?/ Under the Right of Children to Free and Compulsory Education, 2009, no teacher can be employed for which of the following work? 

(a) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में

(b) आपदा राहत कार्य में

(c) चुनाव सम्बन्धी कार्य में 

(d) पल्स पोलियो कार्यक्रम में

Ans- d 

9. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं?/ Which of the following Article states that minorities based on religion and language can establish and run educational institutions of their own accord?

(a) अनुच्छेद 29 (1)

(b) अनुच्छेद 29 (2)

(c) अनुच्छेद 30(1) 

(d) अनुच्छेद 30 (2)

Ans- c 

10. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009′ में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है-/ The word ‘compulsory’ in ‘Right to Free and Compulsory Education 2009 means-

(a) केंद्र सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(b) उचित सरकारें दाखिले, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(c) दण्डात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों पर अनिवार्य रूप से जोर डाला गया है।

(d) अनिवार्य शिक्षा सतत् परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी

Ans- d 

11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए-/According to the Right to Education Act, 2009, children with special needs should read-

(a) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशल सिखाये

(b) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ

(c) खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में

(d) समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके

Ans- d 

12. . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि: शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?/ In which article of the Indian Constitution, the right to free and compulsory education has been included for the children in the age group of 6-14 years?

(a) अनुच्छेद 26

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 45 

(d) अनुच्छेद 21A

Ans- d 

13. बच्चों के लिए नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के लिए लागू है-/ The Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 is applicable to-

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5- 11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans- a 

14. निम्नाकिंत में से कौन-सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है ?/ Which of the following is not correct with reference to the Right to Education Act 2009?

(a) इसका भाग (धारा)- 17 बच्चों की दण्ड से रक्षा करता है।

(b) इसका भाग 14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है।

(c) इसके भाग- 21 में विद्यालय प्रबन्धन समिति का प्रावधान है।

(d) इसका भाग. 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषेध करना है।

Ans-  b 

15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था-/ Why was it necessary to implement the Right to Education Act, 2009-

(a) क्योंकि भारतीय की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी।

(b) बालकों को दिये गये मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु।

(c) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिये।

(d) क्योंकि राज्य के लिये नीति निर्देशक तत्व निर्देश थे, उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था।

Ans- b

Read More:- 

CTET 2024: पर्यावरण शिक्षण के बेहद रोचक सवाल जो, CTET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर डालें

CTET 2024: सीडीपी के इन सवालों को हल कर, जाने! सीटेट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेवल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

Trending