Delhi police constable
DELHI POLICE CONSTABLE 2023: कंप्यूटर के ऐसे ही सवाल 14 नवंबर से आरंभ होने वाली दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें
Computer Objective Question for Delhi Police Exam 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर से 3 दिसंबर तक कई पालीयों में किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए देश के लाखों युवाओं ने आवेदन किए हैं यदि आप इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार कंप्यूटर से पूछे जाने वाले कुछ 15 बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा प्रारंभ होने से पहले एक बार अवश्य करना चाहिए.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 में पूछे जाएंगे कंप्यूटर के यह सवाल, अभी पढ़े—computer expected question answer for Delhi police constable exam 2023
Q.1 सॉफ्टवेयर जिससे आप इन्टरनेट तक पहुँचने के लिए PC पर स्थापित करते हैं ?
Software that you install on your PC to access the Internet.
a) www
b) TCP/IP
c) HTTP
d) Browser
Ans-d
Q.2 कौन सी एक प्रोग्रामिंग भाषा है ?
Which is a programming language?
a) HTTP
b) TCP
c) HTML
d) None of these
Ans-c
Q.3 MS एक्सेल______ का एक अभिन्न अंग है।
MS Excel is an integral part of______.
a) MS Office
b) MS Word
c) Gnome office
d) Koffice
Ans-a
Q.4 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में,______ () फंक्शन का उपयोग सेल की संख्या की गणना करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंडों को पूरा करता है।
In Microsoft Excel, the _____() function is used to count the number of cells that meet the given criteria.
a) COUNTIF
b) COUNT
c) SUMCOUNT
d) COUNTSUM
Ans-a
Q.5 कौन स्तम्भ की कौन सी सन्दर्भ शैली की पहचान संख्याओं द्वारा की जाती है?
Which reference style of which column is identified by numbers?
a) A1
b) R1
c) R1C1
d) A1C1
Ans-c
Q.6 निम्न में से कौनसी input डिवाइस नहीं है ?
Which of the following is not an input device?
a) Joystick
b) Magnetic tape
c) Magnetic disk
d) Monitor
Ans-d
Q.7 किसी webpage का पहला पेज क्या कहलाता है ?
What is the first page of a webpage called?
a) डिजाईन पेज
(b) होमपेज
c) प्रथम पेज
(d) ये सभी
Ans-b
Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा डाटा प्रकार है?
Which of the following is a data type?
a) टेक्स्ट
(b) तारीख
c) संख्या
(d) दिए गए सभी
Ans-d
Q.9 क्लिपआर्ट डिलीवर करता है
Delivers clipart
a) रेडीमेड आक्रति
b) रेडीमेड प्रतिबिम्ब
c) a और b दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans-c
Q.10 निम्न में से कौन सी सुचना पुनः प्राप्ति सेवा है ?
Which of the following is an information retrieval service?
a) Internet
b) World wide web
c) Web browser
d) Web server
Ans-b
Q.11 एक वेब ब्राउजर में, अक्सर देखी गई वेबसाइटों को सुरक्षित करने (save) के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
In a web browser, which of the following is used to save frequently visited websites?
a) History
b) Task manager
c) Favorites
d) save as
Ans-c
Q.12 किसी भी स्लाइड शो को प्रारंभ करने के लिए निम्र में से कौन सी कुंजी प्रयोग किया जाता है?
Which of the following keys is used to start any slide show?
a) F5
b) F10
c) Ctrl+Alt+A
d) Shift + X
Ans-a
Q.13 सफारी एक _____ है।
Safari is a_____.
a) Transport layer protocol
b) Application layer protocol
c) Web search engine
d) Web browser
Ans-d
Q.14 निम्न में से किस बार में Close (X) विकल्प उपस्थित रहता है?
In which of the following times Close(X) option is present?
a) स्टैण्डर्ड टूलबार
b) टाइटल बार
c) स्टेटस बार
d) फोर्मलिंग बार
Ans-b
Q.15 इन्टरनेट की तरह क्या एक असुरक्षित नेटवर्क पर डेटा का सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करता है?
What ensures secure transfer of data over an unsecured network like the Internet?
a) Antivirus
b) Hacking
c) Cracking
d) Cryptography
Ans-d
Read More:
Last 6 Months Current Affairs 2023 Revision MCQ
Current Affairs : New Parliament of India | भारत के नए संसद भवन पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में