MP current affairs
Madhya Pradesh Current Affairs 2021 pdf in Hindi
नमस्कार! प्यारे मित्रों, इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए मध्य प्रदेश करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Madhya Pradesh Current Affairs 2021 pdf in Hindi) लेकर आए हैं जो आपकी स्टेट लेवल के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दिए गए (Madhya Pradesh Current Affairs 2021 pdf in Hindi) करंट अफेयर के सवाल आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए
आपको बता दें कि: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाना संभव है, इस परीक्षा में कुल 12,17000 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह भर्ती परीक्षा 4000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी
मध्य प्रदेश करंट अफेयर 2021 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी– MP Current Affair Important Questions
Q.1 किस बात के लिए कृषि क्षेत्र का पहला जीआई टैग प्रदेश को दिया गया ?
Ans – चिन्नौर चावल
Q.2 मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 के लिए किस संस्था को राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित किया है ?
Ans-भटके विमुक्त विकास प्रतिष्ठान
Q.3 मध्यप्रदेश में प्रकृति संरक्षण के लिए किसे ‘प्रगति पुरुष पुरस्कार 2021’ प्रदान किया गया ?
Ans– रीतेश सरोठिया
Q.4 क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ निबंध प्रतियोगिता लंदन में गोल्ड अवार्ड किसने जीता है
Ans-कर्णव रस्तोगी
Q.5 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को कितनी धनराशि सम्मानित करने की घोषणा की गई है ?
Ans– 31 लाख
Q.6 विक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति जी ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans-अखिलेश कुमार पांडे
Q.7 हिंदी पत्रकारिता का बदलता स्वरुप के लेखक कौन है ?
Ans-अर्चना प्रकाश मेहता
Q.8 हाल ही में किस हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या रखा गया ?
Ans-रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
Q.9 भोपाल मेट्रो का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया है ?
Ans-राजा भोज मेट्रो
Q.10 हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या मामा रेलवे स्टेशन रखा गया ?
Ans-पातालपानी
Q.11 द डिसरोबिंग ऑफ द्रोपदी एंड अदर स्टोरीज के लेखक कौन है ?
Ans– एंटोनी डिसा
Q.12 चंबल एक्सप्रेस वे का नया नाम क्या रखा गया है ?
Ans-अटल बिहारी चंबल प्रोग्रेस वे
Q.13 मिंटो हॉल का नया नाम क्या रखा गया है ?
Ans– कुशाभाऊ ठाकरे हॉल
Q.14 छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम किसके नाम पर रखा जाएगा ?
Ans-राजा शंकर शाह
Q.15 किस जिले में स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम परिवर्तित करके फूल कुंवर पॉलिटेक्निक कॉलेज किया गया है ?
Ans– मंडला
Q.16 आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?
Ans-जनजाति कार्य विभाग
Q.17 मध्यप्रदेश शासन में पशुपालन विभाग का नाम परिवर्तित कर क्या कर दिया गया है ?
Ans-पशुपालन एवं डेयरी विभाग
Q.18 ग्वालियर में किस पहाड़ी पर अटल स्मारक निर्माणाधीन है ?
Ans– गोपाचल
Q.19 इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 14वे इंडिया एनर्जी समिट में कैसे इनोवेशन विद इंपैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
Ans-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Q.20 किस जिले की सिरेमिक आर्टिस्ट संपा शाह को पहला ज्योत्सना भट्ट सिरेमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans– भोपाल
Q.21 मध्य प्रदेश के किस जिले में श्वेता नेमा ने 45 मिनट 27 सैकेंड तक कूर्मासन कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया ?
Ans– विदिशा
Q.22 वीर पुत्र महाराणा प्रताप शोध पीठ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
Ans– ऊषा ठाकुर
Q.23 मध्य प्रदेश की किस स्मार्ट सिटी को देश की 100 स्मार्ट सिटी में क्लीन एनर्जी श्रेणी में पहला पुरस्कार मिला ?
Ans– भोपाल
Q.24 मध्य प्रदेश का पहला नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर किस जिले में बनाया जाएगा ?
Ans– सीहोर
Q.25 मध्य प्रदेश के किस शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु झोला बैंक का शुभारंभ किया गया है ?
Ans– नागदा
इन्हें भी पढ़ें
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |
5. | मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे | Click Here |
MP current affairs
MP Current Affair 2022: Madhya Pradesh Current Affair Objective Question in Hindi
MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi: वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि समय रहते संपूर्ण सिलेबस पूरा किया जा सके मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न (MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi) आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जहां से कुछ प्रश्न आपको आने वाले एग्जाम में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
मध्यप्रदेश के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—MP Current Affair 2022 Quiz in Hindi
1. भारत की पहली “बुलेट क्रशर मशीन” मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थापित की गई ?
(a) ग्वालियर
(b) जबलपुर
(c) भोपाल
(d) इंदौर
Ans- c
2. हाल ही में ‘भोपाल विलीनीकरण दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 31 मई 2022
(b) 1 जून 2022
(c) 8 फरबरी 2022
(d) 8 मई 2022
Ans- b
3. निम्न में से किस शहर की खुशबू का चयन ‘जूनियर राष्ट्रीय हॉकी टीम’ में हुआ है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
Ans- a
4. हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता” में कपिल परमार ने कांस्य पदक जीता, इनका संबंध मध्य प्रदेश में किस जिले से है?
(a) सीहोर
(b) भोपाल
(c) इंदौर
(d) उज्जैन
Ans- a
5. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है?
(a) भूल भुलैया 2
(b) OMG 2
(c) सम्राट पृथ्वीराज
(d) KGF 2
Ans- c
6. मध्य प्रदेश की किस खिलाड़ी ने ‘विश्व शूटिग चैंपियनशिप’ में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता?
(a) श्रेया अग्रवाल
(b) चिंकी यादव
(c) वैष्णवी कहार
(d) रूबीना फ्रांसिस
Ans- a
7. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ‘ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता’ में देश में मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर शीर्ष पर रहा है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
Ans- c
8. मध्य प्रदेश में ‘दूसरा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन’ कहाँ बनाया जाएगा?
(a) ग्वालियर
(b) खजुराहो
(c) ओरछा
(d) सांची
Ans- b
9. हाल ही में मध्य प्रदेश के किस सोलर प्लांट को बर्लिन में ‘अंतर्राष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) बीना सोलर प्लांट
(b) रीवा सोलर प्लांट
(c) नीमच सोलर प्लांट
(d) मंदसौर सोलर प्लांट
Ans- a
10. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘पहला चंदन वन’ स्थापित किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) इंदौर
(d) जबलपुर
Ans- b
11. हाल ही में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए निम्न में से किसे निर्विरोध चुना गया?
(a) विवेक तन्खा
(b) कविता पाटीदार
(c) सुमित्रा वाल्मीकि
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d
12. ‘MP फ्लाइंग क्लब’ जो देश में पहली बार किसी विमान को रिटायर करने वाला पहला क्लब बनेगा, यह मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे से संचालित किया जाता है?
(a) देवी अहिल्याबाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) छत्रसाल हवाई अड्डा
(d) a और b दोनों
Ans- d
13. मध्य प्रदेश के किस रेलवे स्टेशन को ‘राज्य पर्यावरण पुरस्कार’ दिया गया?
(a) रानी कमलापति स्टेशन
(b) भोपाल स्टेशन
(c) जबलपुर स्टेशन
(d) सागर स्टेशन
Ans- b
14. हाल ही में निम्नलिखित में से किसे केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भारत गौरव अवॉर्ड 2022’ से सम्मानित किया ?
(a) पलक शर्मा
(b) अभी शर्मा
(c) रंजीत सिंह
(d) सुशील दोषी
Ans- c
15. हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग- 2022 में आईआईटी इंदौर को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
(a) 63 वाँ
(b) 73 वाँ
(c) 76 वाँ
(d) 87 वाँ
Ans- d
Read More:
MP current affairs
December 2021: Madhya Pradesh Current Affair Questions in Hindi
MP Current Affairs 2021: दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम ‘मध्य प्रदेश करंट अफेयर’ के कुछ महत्वपूर्ण (MP Current Affair December 2021 in Hindi) सवाल लेकर आए हैं, जो कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-MP Police, MP SI, MPTET आदि के लिए बेहद उपयोगी है, परीक्षा में करंट से संबंधित प्रश्न अवश्य ही जाते हैं तो परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए
मध्य प्रदेश करंट अफेयर दिसंबर 2021-MP Current Affair December 2021 in Hindi
Q.1 खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कब से कब तक आयोजित किया गया ?
Ans-सातवां संस्करण 5 से 11 दिसंबर तक
Q.2 हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है
Ans-रवि विजय कुमार मलिमथ
Q.3 हाल ही में किस जिले की ग्राम पंचायत बरोदिया कला को नगर परिषद बनाया गया ?
Ans– सागर
Q.4 इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसलिंग रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में किस विश्वविद्यालय को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans-रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर
Q.5 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य 5 सर्वेक्षण के निष्कर्ष 24 नवंबर 2021 को जारी किए गए इसमें मध्य प्रदेश प्रजनन दर कितने प्रतिशत का पता चला है ?
Ans– 2%
Q.6 हाल ही में नीति आयोग ने राष्ट्रीय बहुआयामी निर्धनता सूचकांक का आधार रेखा रिपोर्ट जारी की इसमें मध्य प्रदेश कौन से स्थान पर है
Ans– चौथे
Q.7 हाल ही में महाबोधि महोत्सव का आयोजन कहां किया गया
Ans -सांची रायसेन
Q.7 अलाउद्दीन खान संगीत कला अकादमी के द्वारा से किसे सम्मानित किया जाएगा?
Ans– पंडित हरिप्रसाद चौरसिया बेगम परवीन सुल्ताना और हेमा मालिनी
Q.8 हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी OSD किसे बनाया है?
Ans-योगेश चौधरी
Q.9 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में मध्यप्रदेश के किस निगम ने पहली रैंक हासिल की है ?
Ans– सागर
Q.10 भारतीय शास्त्रीय संगीत का सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ 25 से 30 दिसंबर तक कहां आयोजित किया गया?
Ans –ग्वालियर
Q.11 मध्य प्रदेश के किस जिले में 20 से 22 दिसंबर 2021 तक तीन दिवसीय निर्झरिणी महोत्सव का आयोजन किया गया ?
Ans-अलीराजपुर
Q.12 जैविक खेती और उत्पादों के निर्यात में मध्यप्रदेश को देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans– पहला
Q.13 हाल ही में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के किस पुलिस ऑफिसर को दो प्रथक प्रथक राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं ?
Ans-वरुण कपूर
Q.14 22 से 26 दिसंबर तक भोपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वन मेले की थीम क्या थी?
Ans– लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा
Q.15 हाल ही में मध्य प्रदेश के लोकायुक्त एनके गुप्ता की लिखी किताब नियमानुकूल निर्णय का विमोचन किसने किया है?
Ans– रवि विजय कुमार मलिमथ
Q.16 मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा विवाद से विश्वास योजना कब लागू की जाएगी ?
Ans-1 जनवरी 2022
Q.17 भोपाल का पहला नीम पार्क किस संग्रहालय में बनाया जाएगा ?
Ans -मानव संग्रहालय
Q.18 तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप ईशा सिंह ने कौन सा पदक जीता है ?
Ans – रजत पदक
Q.19 हाल ही में संत रविदास हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
Ans– श्री रणवीर जाटव
Q.20 हाल ही में राष्ट्रीय मालवी भाषा सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans-हेमलता शर्मा
Q.21 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तानसेन अलंकरण और कालिदास सम्मान की राशि ₹200000 से बढ़ाकर कितने रुपए करने की घोषणा की है
Ans– 5 लाख
इन्हें भी पढ़ें
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्यप्रदेश के खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |
5. | मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे | Click Here |
MP current affairs
MP Police Constable Exam 2021:मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी
MP Police Exam 2021(MP Current Affairs 2021): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा में कुल 12,17000 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह भर्ती परीक्षा 4000 पदों के लिए आयोजित की जाएगी
आपको बता दें कि: इससे पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तीन बार स्थगित हो चुकी है वर्ष 2021 में इसका आयोजन 6 अप्रैल 2021 से प्रारंभ किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं इस आर्टिकल में हम ‘मध्य प्रदेश करंट अफेयर’ (MP Current Affairs 2021) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं
परीक्षा में पूछे जा सकते हैं मध्य प्रदेश करंट अफेयर के यह सवाल – Madhya Pradesh Current Affairs 2021 Important Questions
Q.1 मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की शुरुआत किस जिले से हुई?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) उज्जैन
(D) जबलपुर
Ans-(b)
व्याख्या – इस मिशन की शुरुआत 10 फरवरी 2021 को इंदौर की सांवेर से तुलसीराम सिलावट के द्वारा की गई
Q.2 मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया गया ?
(A) रोशनी भदोरिया
(B) शंजन थांबा
(C) चेतन सोलंकी
(D) सारिका थारू
Ans -( a)
व्याख्या – भिण्ड की रहने वाली रोशनी भदोरिया 17 से 18 किलोमीटर लगातार साइकिल चलाकर स्कूल जाती थी और कक्षा दसवीं में टॉप किया ।
Q.3 मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?
(A) श्री बसंत प्रताप सिंह
(B) एनबी लोहानी
(C) श्री रवि श्रीवास्तव
(D) श्री सतीश व्यास
Ans -(a)
व्याख्या –मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव करवाता है मध्य प्रदेश की पहले निर्वाचन आयुक्त एनबी लोहानी थी
Q.4 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना की शुरुआत कब हुई ?
(A) 15 अप्रैल 2020
(B) 28 मई 2020
(c) 8 जुलाई 2020
(D) 22 जुलाई 2020
Ans -(a)
व्याख्या – दूसर राज्यों से मध्यप्रदेश में आने वाले मजदूरों के लिए यह योजना की शुरुआत की थी
Q.5 केन्द्रिय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी मुंसिपल performance-index 2020 में 10 लाख से अधिक अवधि वाले शहरों में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ ?
(A) भोपाल
(B) सूरत
(C) इंदौर
(D) जबलपुर
Ans -(c)
व्याख्या –4 मार्च 2021 को केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी किए गए मुंसिपल performance-index 2020 में प्रथम स्थान इंदौर दूसरा स्थान सूरत ने तथा तीसरा स्थान भोपाल ने प्राप्त किया
Q.6 पूर्णा काल में उच्च शिक्षा में ऑनलाइन परीक्षा कराने वाला देश का पहला राज्य कौनसा रहा ?
A) महाराष्ट्र
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
Ans -(b)
व्याख्या –उच्च शिक्षा में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कराने में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
Q.7 हाल ही में जारी देश की मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स 2021 में मध्य प्रदेश को किस स्थान पर रखा गया है
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तीसरे
D) चौथे
Ans -(d)
व्याख्या – नीति आयोग द्वारा जारी किए गए मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स 2021 में मध्य प्रदेश को चौथे स्थान पर रखा गया प्रथम स्थान पर बिहार, दूसरे स्थान पर झारखंड, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश को रखा गया है।
Q.8 भारत की पहली हॉट एयर बैतूल वाइल्डलाइफ सफारी की शुरुआत कहां की गई ?
A) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) हनुवंतिया
D) पंचमढी
Ans -(b)
व्याख्या-30 दिसंबर 2020 को बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में इसकी शुरुआत की गई बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1968 में की गई थी, यह 32 पाहाडियों से घिरा नेशनल पार्क है
Q.9 नीति आयोग द्वारा जारी इन्नोवेशन इंडेक्स 2020 में मध्य प्रदेश की रैंकिंग क्या है
A) पहली
B) दूसरी
C) ग्यारहवी
D) चौदहवी
Ans -(d)
व्याख्या-नीति आयोग द्वारा 2019 से प्रारंभ किए गए इनोवेशन इंडेक्स 2020 में पहले स्थान पर कर्नाटक दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश 14वें स्थान पर है
Q.10 देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार मध्य प्रदेश के किस जिले में मिला है ?
A) पन्ना
B) टीकमगढ़
C) छतरपुर
D) सतना
Ans -(c)
व्याख्या –छतरपुर जिले की बकस्वाहा वन क्षेत्र में 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे मिले हैं यहां भित्ति चित्र भी मिले हैं
इन्हें भी पढ़ें
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |
5. | मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे | Click Here |
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में