Connect with us

Bihar Current Affairs

Bihar Current Affair August 2020 in Hindi || Bihar Police SI Exams 2020

Published

on

Bihar Current Affair

Bihar Current Affair August 2020 Important Questions for Bihar Daroga

नमस्कार! दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे बिहार के (Bihar Current Affair August 2020 in Hindi) अगस्त माह की करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों के बारे में, जो कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षा जैसे- Bihar Police SI Daroga, BPSSC,Bihar SSC आदि एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

बिहार में इस महीने में बहुत सी घटनाएं घटित हुई हैं जिन्हें हम इस आर्टिकल में प्रश्न और उत्तर के माध्यम से आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिस की कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं-

  • मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में बिहार राज्य वन्य प्राणी परिषद की 9वीं बैठक
  • मुंगेर में भीम बांध वन्य प्राणी आश्रम में इको टूरिज्म की स्थापना
  • गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आणि एवं भागलपुर में रिंग एंड स्टेशन को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
  • बिहार में कोरोना संक्रमित रोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनर को सरकार द्वारा ₹5000 प्रोत्साहन की राशि दीक्षित देहदान समिति द्वारा भी ₹1000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

बिहार करंट अफेयर्स अगस्त 2020 ||Bihar Current Affair August 2020 in Hindi

Q.1 इस योजना के तहत पटना के कंकड़बाग में एक नव निर्मित पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में किया गया है?

उत्तर- अमृत योजना

Q.2 बिहार झारखंड का सबसे बड़ा पशु आहार कारखाना कहां खोला गया है?

उत्तर- भोजपुर

Q.3 बिहार के किस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा?

उत्तर- हर घर नल का जल निश्चय योजना

Q.4 जलवायु परिवर्तन पर नए सलाहकार समूह के लिए हाल ही में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा किस युवाभारती कार्यकर्ता को नामित किया गया है?

उत्तर- अर्चना सोरेंग

Can Read Also:- Bihar current affairs June 2020 important one liners Click Here

Q.5 पीएम केयर्स फंड से बिहार के कितने जिले में 500 बेड का कोरोना हॉस्पिटल बनाया जा रहा है?

उत्तर- दो

Q.6 12 वर्ष पुराने कुसहा त्रासदी का संबंध किससे है?

उत्तर- बाढ़

Q.7 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बिहार के किस शहर को गंगा किनारे बसे शहरों में देश के 129 शहरों की सूची में तीसरा स्थान मिला है?

उत्तर- मुंगेर

Q.8 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बड़े राज्यों की श्रेणी में बिहार की रैंक क्या है?

उत्तर- 12

Q.9 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार 10लाख तक की आबादी वाले देश का सबसे गंदा शहर कौन है?

उत्तर- गया

Q.10 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार 1000000 से अधिक आबादी वाले देश के स्वच्छ शहरों में पटना की रैंकिंग क्या रही?

उत्तर- 47

Q.11 किस जिले में महिला समूह जीविका द्वारा बिहार का पहला ऑनलाइन बाजार खोला गया है?

उत्तर- भागलपुर

Q.12 वर्चुअल रैली के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने वाला देश का पहला राजनीतिक दल कौन बन गया है?

उत्तर- जनता दल यूनाइटेड

Q.13 किसान उत्पादक समूह को बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी?

उत्तर- 25%

Q.14 विभिन्न राज्यों में स्थित 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय की रैंकिंग लिस्ट में बिहार में सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालय किसे घोषित किया गया?

उत्तर- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया

Q.15 बिहार का दूसरा चिड़ियाघर किस जिले में बनाया जाएगा?

उत्तर- अररिया

Q.16 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगस्त 2020 में अंतिम सप्ताह में कितने करोड़ों रुपए की हर घर नल और पक्की नाली कलीयोजना का उद्घाटन किया गया?

उत्तर- 33716.51 करोड रुपए

Q.17 रिवेंज ऑफ टी साइकिक गोष्ट पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- सिद्धन चंद्रा

Q.18 प्रस्तावित हर्बल कॉरिडोर बिहार के कितने जिलों में बनाया जाएगा?

उत्तर- 13

Q.19 कृषि से जुड़े किस बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करने का निर्देश दिया गया है?

उत्तर- किसानों को बीज की होम डिलीवरी

Q.20 दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में किस जिले के सुल्तानगंज में फिल्म सिटी का शिलान्यास हाल ही में किया गया है?

उत्तर- भागलपुर

Q.21 किस भाषा की वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र झा राज्य का निधन हाल ही में हो गया?

उत्तर- मैथिली

Q.22 इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक सियासत में सदस्यता का विमोचन हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया?

उत्तर- विजय कुमार चौधरी

Q.23 हाल ही में ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए आईआईटी पटना ने कौन सा मोबाइल है विकसित किया है?

उत्तर- वॉइस ऑफ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी

Q.24 हाल ही में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बिहार के किस जिले में पोटाश चूना पत्थर एवं पायराइट प्रचुर मात्रा में होने का पता लगाया है?

उत्तर- रोहतास

Q.25 बिहार का कौन सा जिला कुशल कामगारों को मदद देने में सबसे आगे हैं?

उत्तर- समस्तीपुर

Q.26 एचआईवी संक्रमित के निदान के लिए बिहार सरकार ने लोकपाल गठित कर लिया है तो इसके पहले मुख्य किसको बनाया गया है?

उत्तर- नवीन चंद्र प्रसाद

Q.27 बिहार के किस जिले में वर्ल्ड रैंकिंग एंड मॉनिटरिंग केंद्र स्थापित किया जाएगा

उत्तर- भागलपुर

Q.28 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पटना ओवरऑल रैंकिंग में किस स्थान पर है

उत्तर- 105

Q.29 27 अगस्त 2020 को बी पी मंडल की जयंती मनाई गई भी बिहार के कौन से नंबर के मुख्यमंत्री थे?

उत्तर- सातवें

Q.30 बिहार विधानसभा चुनाव कार्य में जुटे कर्मियों का कितने का कोविड-19 किया जाएगा?

उत्तर- 3000000

Q.31 हाल ही में थारू जनजाति खबरों में था यह बिहार के किस जिले में पाई जाती है?

उत्तर- पश्चिम चंपारण

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने बिहार राज्य के अगस्त माह की करंट अफेयर (Bihar Current Affair August 2020 in Hindi) की जो महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आपके साथ सांझा किए हैं आशा है आपको पसंद आए होंगे और आप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे जिससे कि आप परीक्षा में अपनी सफलता को सुनिश्चित कर पाएंगे। धन्यवाद!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Current Affairs

Bihar Mantrimandal List 2021 in Hindi Pdf

Published

on

Bihar Mantrimandal List

List of Bihar Cabinet Ministers 2021

नमस्कार! दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम (Bihar Mantrimandal List 2021 in Hindi Pdf) बिहार मंत्रिमंडल की संपूर्ण सूची आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं परीक्षा में करंट अफेयर के इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं

बिहार में सरकार गठन के 84 दिनों के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ नीतीश सरकार में 17 नए चेहरों को राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्री पद की शपथ दिलाई इन चेहरों के साथ बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं तो आइए जानते हैं बिहार के मंत्री मंडल मैं किस मंत्री को कौन सा विभाग आवंटित किया गया है

बिहार के नए मंत्रिमंडल की सूची 2021||Bihar Mantrimandal List 2021 in Hindi

S.n. मंत्री का नाम आवंटित विभाग का नाम
1. श्री नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
  • सामान्य प्रशासन
  • ग्रह मंत्रिमंडल
  • सचिवालय
  • निगरानी
  • निर्वाचन

ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित किए गए हो

2. श्रीमती रेणु देवी (उप मुख्यमंत्री)
  • आपदा प्रबंधन
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
3. श्री तारकेश्वर प्रसाद
  • वित्त विभाग
  • वाणिज्य कर
  • नगर विकास एवं आवास
4. श्री विजय कुमार चौधरी
  • शिक्षा
  • संसदीय कार्य
5. श्री विजेंद्र प्रसाद यादव
  • ऊर्जा
  • योजना एवं विकास
6. श्री अशोक चौधरी भवन निर्माण
7. श्री संतोष कुमार सुमन
  • लघु जल संसाधन
  • अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण
8. श्रीमती शीला कुमारी परिवहन
9. श्री मंगल पांडे स्वास्थ्य
10. डॉ रामप्रीत पासवान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
11. श्री जीवेश कुमार
  • श्रम संसाधन
  • सूचना प्राविधिक
12. श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कृषि
13. श्री सम्राट चौधरी पंचायती राज
14. श्रीमती लेशी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
15. श्री संजय कुमार झा
  • जल संसाधन
  • सूचना एवं जनसंपर्क
16. श्री प्रमोद कुमार
  • गन्ना
  • उद्योग
  • विधि
17. श्री मदन साहनी समाज कल्याण
18. सैयद शाहनवाज हुसैन उद्योग
19. श्री श्रवण कुमार ग्रामीण विकास
20. श्री रामसूरतकुमार राजस्व एवं भूमि सुधार
21. श्री नीरज कुमार सिंह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन
22. श्री सुभाष सिंह सहकारिता
23. श्री नितिन नवीन पथ निर्माण
24. श्री सुमित कुमार सिंह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
25. श्री सुनील कुमार
  • मध
  • निषेध
  • उत्पाद एवं निबंधन
26. श्री जनक राम खान एवं भूतत्व
27. मोहम्मद जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण
28. आलोक रंजन कला संस्कृति एवं युवा
29 श्री जयंत राज ग्रामीण कार्य
30. श्री नारायण प्रसाद पर्यटन

Related Article:-

  • Bihar Current Affairs June 2020 Important one Liners Click Here
  • Bihar Current Affair August 2020 in Hindi Click Here
Continue Reading

Bihar Current Affairs

Bihar Current Affairs June 2020 Important one Liners

Published

on

Bihar Current Affairs June 2020 Important one Liners

June 2020 : Bihar Current Affairs Important one Liners || For BPSC & Bihar Police Exams 2020

नमस्कार! दोस्तों Study safar.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ (Bihar Current Affairs June 2020 Important one Liners) बिहार राज्य की जून माह की करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं । जोकि बिहार में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे –हार पीएससी, बिहार पुलिस एग्जाम की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है हमारे इस आर्टिकल में हमने जून 2020 में घटित होने वाले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया है जिससे आप करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न को हल करने में कोई परेशानी ना हो और परीक्षा में आप संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।

बिहार करंट अफेयर्स जून 2020 || Bihar Current Affairs June 2020

  • गलवान घाटी में शहीद बिहार के जवानों के परिवार को बिहार सरकार कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी – 3600000 रुपए
  • बिहार के किस जिले में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जनवरी 2020 को मुंबई में हो गया – पटना
  • बिहार सरकार के किस अभियान को हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सारा विश्व रिकॉर्ड का दर्जा दिया गया है – चंपारण शताब्दी समारोह
  • एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया रैंकिंग में किस विश्वविद्यालय को बिहार की रैंकिंग लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया
  • कोरोनावायरस काल में लोगों तक सीधे सरकारी सहायता राशि पहुंचाने के मामले में बिहार देश में किस स्थान पर रहा है- पहला
  • बिहार के किस जिले के गजट ईयर का प्रकाशन 48 साल बाद किया जाएगा –पटना
  • किस राजनेता की जयंती प्रत्येक वर्ष 3 जून को बिहार सरकार ने राज्य की समारोह के रूप में मनाने जाने का फैसला किया है- जॉर्ज फर्नांडिस
  • रु 50000 करोड रुपए की लागत से गरीब कल्याण में रोजगार अभियान को बिहार के कितने जिलों में लागू किया जा रहा है -32
  • गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत बिहार के किस गांव से की गई है- तेलिहार
  • राज्य सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को कितने प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय लिया है- 65%
  • बिहार का पहला थैलेसीमिया डे केयर सेंटर किस अस्पताल में खोला गया-PMCH, पटना
  • बिहार के किस चिकित्सक को डेक्सटर ए ली .m.d. रेड रेसिडेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया- डॉ निखिल अग्रवाल
  • हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किस नदी पर 263 पॉइंट 47 करोड रुपए की लागत से बने 70 घाट पुल का उद्घाटन किया है – गंडक नदी
  • किस जानवर की संख्या के मामले में पटना चिड़ियाघर विश्व का नंबर वन चिड़ियाघर बन गया है -गेंडा
  • 333 .4 1 करोड़ों रुपए की लागत से प्रस्तावित पंडूका श्रीनगर पुल का निर्माण किस नदी पर किया जाएगा -सोन नदी
  • बिहार के किस उत्पाद को पहली बार बेल्जियम के प्रसिद्ध फूड मेले में शामिल किया जाएगा -बिहार मखाना
  • हाल ही में देश की पहली वर्चुअल रैली बिहार जन संवाद का संबोधन किसके द्वारा किया गया– अमित शाह
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सबसे नई ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा इसका मॉडल नाम क्या है – M-3
  • पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है- कामरान रिजवी
  • वित्तीय वर्ष 2019 पीस में खनन राजस्व संग्रह में कौन सा जिला अब्बल रहेगा- जमुई
  • बिहार की नदियों से मछलि पकड़ने के लिए कब तक के लिए रोक लगा दी गई है– 15 अगस्त 2020
  • किस देश में स्थित विश्व साक्षरता फाउंडेशन ने बिहार के अजीत सिंह को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है –ऑस्ट्रेलिया
  • बिहार के किस जिले में टेराकोटा मिट्टी के कुकर तैयार करने की योजना खादी ग्राम उद्योग आयोग द्वारा बनाई गई है- रोहतास
  • किन के द्वारा दिए गए भाषणों का संकलित पुस्तक दस्तक देते रहेंगे का विमोचन हाल ही में किया गया है- डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा
  • बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2020 के अनुसार दूसरे राज्यों से उद्योग हटा कर बिहार लाने पर सेटिंग का कितना प्रतिशत बिहार सरकार द्वारा वहन किया जाएगा -80%
  • केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने पौष्टिक भोजन के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 27 सदस्य फोरम के गठन किया है इसमें बिहार का एकमात्र कौन सा फोरम शामिल है– शक्ति सुधा मखाना इंडस्ट्रीज
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 जून 2020 को किस पूर्व रेलवे मंत्री के आदमकद प्रतिमा प्रतिमा का अनावरण किया– जॉर्ज फर्नांडिस
  • विश्व पर्यावरण दिवस 2020 पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बीबीन और का आयोजन किया इस आयोजन का विषय क्या था – कोरोना: मानवता को प्रकृति का संदेश
  • किस संस्था के सहयोग से पटना नगर निगम ने बिहार का पहला प्लास्टिक रीसाइक्लिंग इकाई लगाया है -UNDP (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम)
  • शेखपुरा जिले की महसूस गांव में किस शताब्दी की भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है- नौवीं शताब्दी
  • किस बॉलीवुड अभिनेता को बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है- पंकज त्रिपाठी
  • उत्पादन को प्रोत्साहन के लिए 7 आईएमसी में प्लग एंड प्ले सुविधा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर 7 राज्य में विकसित किया जाएगा -अमृतसर कोलकाता
  • पटना विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में 18 जून 2020 को एक परवीन और का आयोजन किया इसका विषय क्या था- कोविड-19 के बाद विश्व व्यवस्था का पुनर्गठन
  • बिहार रेजीमेंट की सुरभि बटालियन का गठन कब हुआ था- 11 फरवरी 1985
  • स्वतंत्रता सेनानी अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती कब मनाई गई है -18 जून
  • डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कम सिंचाई में अच्छी उपज देने वाली धान की कौन सी नई प्रजाति विकसित की है -राजेंद्र नीलम
  • यूजीसी किस राज्य के विश्वविद्यालयों में 64 विमेन स्टडी सेंटर खोलेगा– बिहार
  • तकनीकी शिक्षा को नया आयाम देने के लिए केंद्र सरकार ने देश के 10 शहरों में किस अकादमी को खोलने की मंजूरी दे दी है -अटल अकादमी
Continue Reading

Trending