BPSC Exam
CTET & BPSC Exam 2023: EVS के इन रोचक सवाल को हल कर, चेक! करें आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी लेबल
EVS Practice MCQ for CTET and BPSC Exam 2023: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है क्योंकि सीबीएससी की ओर से जुलाई माह में सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी हालांकि परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है इसके साथ ही बिहार राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन भी आने वाले माह में किया जाने वाला है जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ होगी. ऐसे में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए पर्यावरण अध्ययन के इन जरूरी सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
पर्यावरण अध्ययन के ऐसे ही सवाल शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें—CTET and BPSC exam 2023 EVS Practice MCQ
Q. Which is the smallest migratory bird to travel from Arctic region to India: / निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे छोटा प्रवासी पक्षी है, जो उत्तरध्रुवीय क्षेत्र से भारत आता है:
(a) Pintail Duck / सीख पर बत्तख (पिनटेल
(b) Little Osprey / छोटी मत्स्य कुररी (ऑस्प्रे)
(c) Flamingo / हंसावर (फ्रलेमिंगो)
(d) Little stint / छोटी जलरंक (स्टिंट)
Ans d
Q. Crocodiles are mainly killed by poachers / मगरमच्छ मुख्य रूप से शिकारियों द्वारा मारे जाते हैं।
(a) For horns / सींगों के लिए
(b) For skin / त्वचा के लिए
(c) For teeth / दांतों के लिए
(d) For scent / खुशबू के लिए
Ans b
Q. riants that can grow in areas that have saline water are termed as: / जो पौधे खारे जल वाले क्षेत्रों में उगते हैं, उन्हें कहा जाता है
(a) Halophytes / हैलोफाइट
(b) Mesophytes / मिज़ोफाइट
(c) Xerophytes / ज़ेरोफाइट
(d) Heliophytes / हीलियोफाइट
Ans a
Q. Identify the tribal groups that are native to the state of Himachal Pradesh: / उन आदिवासी वर्गों कि पहचान किजिए जो हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं
(a) Santhali Tribe / संथाली जनजाति
(b) Gaddi Tribe / गद्दी जनजाति
(c) Gond Tribe / गौंड जनजाति
(d) Sahavia Tribe / सहाविया जनजाति
Ans- b
Q. group of three states having Arabian Sea on one side is / तीन राज्यों का एक समूह जिसके एक तरफ अरब सागर है
(a) Kerala, Karnataka, Maharashtra / केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र
(b) Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh / केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश
(c) Odisha, Andhra Pradesh, Maharashtra / ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र
(d) Maharashtra, Kerala, West Bengal / महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल
Ans- a
Q. Which crop is called (Gift of Asia? / कौन- सा फसल गिफ़्ट ऑफ एशिया’ कहलाता है?
(a) Wheat / गेहूँ
(b) Sugarcane / गन्ना
(c) Rice / चावल
(d) Barley / जौ
Ans- c
Q. The cycling of elements in the ecosystem is called / पारितंत्र में तत्वों के चक्रण को कहते हैं
(a) Biogeochemical cycle/ जैव भू-रासायनिक चक्र
(b) Geological cycle / भूगर्भीय चक्र
(c) Chemical cycle / रासायनिक चक्र
(d) Biological cycle / जैविक चक्र
Ans- a
Q. Where is the Indian rhinoceros safe? भारतीय गेंडा कहाँ सुरक्षित है?
(a) Gir National Park / गिर नेशनल पार्क
(b) Kanha National Park / कान्हा नेशनल पार्क
(c) Betla National Park / बेतला नेशनल पार्क
(d) Kaziranga National Park / काज़ीरंगा नेशनल पार्क
Ans- d
Q. World Biodiversity Day is celebrated on which day? / विश्व जैव विविधता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 23rd November
(b) 22nd May
(c) 5th June
(d) 8th March
Ans- b
Q. Disease aggravated by air pollution is/वायु प्रदूषण से बढ़ा हुआ रोग है
(a) Cholera / हैजा
(b) Rheumatism / गठिया
(c) Bronchitis / ब्रोंकाइटिस
(d) Haemophilia हीमोफिलिया
Ans- c
Q. A place which has experienced prolonged floods will cause of people. / वह स्थान जो कि दीर्घ काल से बाढ़ से प्रभावित होता है, स्थानीय लोगों में का कारण होगा।
(a) Resettlement / पुनर्वास
(b) Displacement / स्थानांतरण
(c) Repatriation / देश प्रत्यावर्तन
(d) Rehabilitation / पुनः स्थापन
Ans- b
Q. Which one of the following bird’s species has infront of its head like in human beings? / नीचे दिए गए पक्षियों की वह कौन- सी प्रजाति है जिसकी आँख मानवों की भांति उसके सामने की ओर होती है?
(a) Tailor bird / दर्जीन पक्षी
(b) Weaver bird / बीवर पक्षी
(c) Indian Robin / कलचिड़ी
(d) Owl / उल्लू
Ans- d
CTET 2023: नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर ‘गणित पेडागोजी’ के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में