Connect with us

history

Indian History MCQ for competitive Exam

Published

on

History MCQ

Indian History Questions and Answers pdf in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे (Indian History MCQ for competitive Exam) भारतीय इतिहास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

Ancient Indian History Objective Questions

Q.1 स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन था?

(A) सी राजगोपालाचारी

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Q.2 अब्दुल कादिर बदायूँनी, नकीब खान और थानेश्वर किसके दरबार में थे?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

 

Q.3 अमोघवर्ष किस वंश से संबंधित था?

(A) राष्ट्रकूट

(B) चोल

(C) चेर

(D) पांड्य

 

Q.4 बुद्ध का जन्मस्थल क्या है ?

(A) बोध गया

(B) सारनाथ

(C) लुम्बिनी

(D) वाराणसी

 

Q.5 शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?

(A) रक्षामन्त्री

(B) धार्मिक मामलों का मन्त्री

(C) मुख्यमन्त्री

(D) न्यायमन्त्री

 

Q.7 बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?

(A) 1783

(B) 1763

(C) 1793

(D) 1563

(Indian History MCQ for competitive Exam)

Q.8 मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?

(A) 1455

(B) 1688

(C) 1526

(D) 1822

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?

(A) कुतुबुमीनार

(B) ताजमहल

(C) अजन्ता गुफाएं

(D) खजुराहो

 

Q.10 भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ?

(A) महमूद गजनवी

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) महमूद बिन कासिम

(D) महमूद गोरी

 

Q.11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष का नाम था?

(A) डबल्यू.सी. बनर्जी

(B) प्रणव मुखर्जी

(C) ज्ञानी जेल सिंह

(D) राजेन्द्र प्रसाद

 

Q.12 निम्नलिखित में से किसे भारतीय रेलवे का जनक माना जाता है?

(A) लॉर्ड रिपन

(B) लॉर्ड मेयो

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड कर्जन

 

Q.13 प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?

(A) 23 जून 1757 AD

(B) 26 जून 1756 AD

(C) 23 जून 1759 AD

(D) 27 जून 1757 AD

 

Q.14 किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) तुर्की

 

Q.15 गुप्त वंश के किस शासक ने हूणों को परास्त किया?

(A) स्कन्दगुप्त

(B) रामगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

 

Q.16 सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

(A) पशुपति

(B) ब्रह्मा

(C) विष्णु

(D) इन्द्र

Related Article:-

  • IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi Click Here
  • India All State CM and Governor List 2020 in Hindi Click Here
  • List of Latest Brand Ambassador 2020 Click Here
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

history

Baudh Dharm Notes in Hindi pdf || Indian History

Published

on

Baudh Dharm

बौद्ध धर्म का इतिहास in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज की आर्टिकल में इंडियन (Baudh Dharm Notes in Hindi pdf) हिस्ट्री का एक टॉपिक आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हम गौतम बुद्ध संपूर्ण जीवन और चरित्र को विस्तार पूर्वक जानेंगे क्योंकि इस टॉपिक संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं अतः परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु आपको बौद्ध धर्म का संपूर्ण ज्ञान होना अति आवश्यक है

गौतमबुद्ध का जन्म- (563 ईसा पूर्व)

  • गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के निकट लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व में हुआ था
  • इनके पिता का नाम शुद्धोधन था जो कि शाक्य गण के प्रधान थे
  • माता महामाया कोलिए गणराज्य कन्या थी
  • गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था
  • जिसका अर्थ होता है जिसकी आकांक्षाएं पूरी हो चुकी है
  • गौतम बुद्ध को लाइट ऑफ एशिया भी कहते हैं

गौतम बुद्ध के जन्म स्थल लुंबिनी का प्रमाण

> सम्राट अशोक के एक अभिलेख में सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था

> मोरी बंसी शासक अशोक के रूम इन द अभिलेख से सूचना पीती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था

> इस अभिलेख के अनुसार अशोक राज्य अभिषेक की भी वर्ष बाद यहां आया था और उसने उस स्थान की पूजा की थी जहां शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म हुआ था

> साथ ही इस अभिलेख में लुंबिनी के बुद्ध के जन्म होने के कारण इसे कर छूट प्रदान करने की घोषणा भी की थी

महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण (कुशीनगर)

>इन्होंने अपने अंतिम दिन पावापुरी में एक चंद नामक लोहार के यहां बिताए और यहीं पर सूअर का मांस ग्रहण किया

>जिससे उन्हें डायरिया अतिसार हो गया

>483 बीसी कुशीनगर में इनकी मृत्यु हो गई

>80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने शरीर त्याग दिया

>बौद्ध धर्म में इसे “महापरिनिर्वाण” कहते हैं

गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किए जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था- सुभद्द

>अपने जीवन में अंतिम वर्ष में गौतम बुद्ध अपने शिष्य चंद की यहां पर पहुंचे

>फिर मैं पावापुरी से कुशीनगर चले गए और यहीं पर सुभद्द को उन्होंने अपना अंतिम उपदेश दिया

आलार कलाम कौन थे -(बुद्ध के गुरु)

>महाभिनिष्क्रमण के बाद ज्ञान की खोज में महात्मा बुद्ध आलार कलाम के आश्रम में पहुंचे तथा उनसे दीक्षा ली

>कलाम ने आश्रम में उन्होंने तपस्या की किंतु इससे बुद्ध संतुष्ट नहीं हुए

>आलार कलाम साक्षी दर्शन के आचार्य थे तथा अपनी साधना शक्ति के लिए विख्यात थे

>आल्हा कलाम पहले गुरु- राजगृह

>रुद्रक रामपुत्त दूसरे गुरु -वैशाली

धर्म चक्र प्रवर्तन-(सारनाथ में)

>6 वर्षों की कठिन साधना के पश्चात वे 30 वर्ष की अवस्था में वैशाख पूर्णिमा की रात्रि को एक पीपल के वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ

>ज्ञान प्राप्ति के बाद बुद्ध कहलाए

>ज्ञान प्राप्ति के पश्चात गौतम बुद्ध ने अपने मत का प्रचार प्रारंभ किया

>रूबेला से भी सबसे पहले ऋषि पत्तन आए यहां उन्होंने पांच ब्राह्मण सन्यासियों को पहला उपदेश दिया

>इस प्रथम उपदेश को धर्म चक्र प्रवर्तन कहा जाता है

Can Read Also :- Indian History MCQ for competitive Exam Click Here

बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे- श्रावस्ती में

>बुद्ध ने सबसे अधिक शिष्य कौशल राज्य में हुए थे तथा यहां की राजधानी श्रावस्ती में उन्होंने सर्वाधिक उपदेश दिए थे

>कौशांबी बुद्ध किस की राज्य काल में आए थे -उदयन

>बुद्ध की मृत्यु के पश्चात प्रथम बौद्ध संगति की अध्यक्षता की गई -महा कश्यप द्वारा

>प्रथम बौद्ध संगति बुद्ध की मृत्यु के तत्काल बाद राज्य ग्रह की सप्तपर्णी गुफा में हुई

>इस समय मगध का शासक अजातशत्रु था

>इस संगति की अध्यक्षता महा कश्यप ने की तथा इसमें बुद्ध के प्रमुख शिष्य आनंद और उपाली उपस्थित थे

>इसमें बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन हुआ तथा उन्हें सूत और विनय नाम की दो पिटको में विभाजित किया गया

गौतम बुध के प्रतीक चिन्ह

  1. बौद्ध धर्म के प्रतीक चिन्ह कमल का संबंध किससे है- जन्म
  2. हाथी- गर्भ में आने का प्रतीक
  3. कमल- जन्म का प्रतीक
  4. सांड- योवन का प्रतीक
  5. घोड़ा- गृह त्याग महाभिनिष्क्रमण
  6. शेर -समृद्धि विकास
  7. चक्र- प्रथम उपदेश धर्म चक्र प्रवर्तन
  8. स्तूप– पदचिन्ह मृत्यु महापरिनिर्वाण
  9. बोधि वृक्ष- ज्ञान संबोधी महाबोधि

(Baudh Dharm Notes in Hindi pdf)

करमापा लामा तिब्बत के बौद्ध संप्रदाय के किस वर्ग का है -कंगीउपा

>करमापा लामा तिब्बत के बौद्ध संप्रदाय का युवा वर्ग से संबंधित है

>बोधगया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ

>बोधगया में 6 वर्ष की साधना के पश्चात 35 वर्ष की आयु में बुध को वैशाख पूर्णिमा की रात को एक पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ

>उन्होंने दुख तथा उसके कारणों का पता लगाया इसी समय से ही बुध नाम से विख्यात हुए

>यहीं पर महाबोधि मंदिर बनाया गया है

 

कौन सा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था -बौद्ध गया

>पवित्र बौद्ध स्थल बोधगया जहां गौतम बुद्ध ने सर्वप्रथम ज्ञान प्राप्त किया था निरंजना नदी पर स्थित है

>आधुनिक फाल्गुनी दी को ही पूर्व में निरंजना के नाम से जाना जाता था यह नदी दो छोटी धाराओं निरंजना एवं मोहना के मिलने के बाद बनती है

 

बुद्ध के उपदेश किस से संबंधित है -आचरण की शुद्धता और पवित्रता

>महात्मा बुद्ध ने उपदेश आचरण की पवित्रता और शुद्धता से संबंधित है

>बुद्ध के उपदेशों में आत्मा संबंधी विवाद नहीं है

>धार्मिक कर्मकांड की आलोचना की है

 

बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था -देवदत्त

>देवदत्त बुद्ध का चचेरा भाई था

>यह पहले उनका अनुरोध बना और फिर उनका विरोधी हो गया

>वह बौद्ध संघ से बुद्ध को हटाकर स्वयं संघ बनना चाहता था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली

 

बौद्ध संघ में बिछड़ी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा कहां दी गई थी -वैशाली में

>अपने प्रिय से आनंद के कहने पर बुद्ध ने वैशाली में स्त्रियों को बुद्ध संघ में के रूप में प्रवेश की अनुमति प्रदान की थी

>बौद्ध संघ में सर्वप्रथम शामिल होने वाली पहली महिला प्रजापति गौतमी थी

 

अष्टांग मार्ग की संकल्पना अंग है- धर्मचक्र प्रवर्तन

>गौतम बुद्ध ने अपने चतुर्थ आर्यसत्य में दुख का उपाय बताया

>इसी दुख निरोध गामिनी प्रतिपदा कहा जाता है

>इसी मध्यमा प्रतिपदा या मध्यम मार्ग भी कहते हैं

>उनकी इस माध्यम प्रतिपदा में आठ सोपान है इसलिए इसे अष्टांगिक मार्ग भी कहते हैं

  1. सम्यक दृष्टि : चार आर्य सत्य में विश्वास करना
  2. सम्यक संकल्प : मानसिक और नैतिक विकास की प्रतिज्ञा करना
  3. सम्यक वाक : हानिकारक बातें और झूठ न बोलना
  4. सम्यक कर्म : हानिकारक कर्म न करना
  5. सम्यक जीविका : कोई भी स्पष्टतः या अस्पष्टतः हानिकारक व्यापार न करना
  6. सम्यक प्रयास : अपने आप सुधरने की कोशिश करना
  7. सम्यक स्मृति : स्पष्ट ज्ञान से देखने की मानसिक योग्यता पाने की कोशिश करना
  8. सम्यक समाधि : निर्वाण पाना और स्वयं का गायब होना

बुद्ध की 80 फुट बड़ी प्रतिमा जो बोधगया में है किसके द्वारा निर्मित की गई थी -जापानियों के द्वारा

>बुद्ध की 80 फुट ऊंची बोधगया में से प्रतिमान लाल ग्रेनाइट एवं बलुई पत्थर से निर्मित है

>जिसकी निर्माण में 7 वर्ष का समय लगा

>यह प्रतिमा जापान के दाइजों कियों संप्रदाय के सहयोग से निर्मित की गई थी

 

सुल्तानी युद्ध में बहुत दिन की कौन सी एक शाखा सबसे प्रभावशाली थी – वज्रयान

>वज्रयान का सबसे अधिक विकास आठवीं शताब्दी में हुआ था तथा इसके सिद्धांत मंजूश्री मूल कल को तथा गुहमसमाज नामक ग्रंथ में मिलते हैं

>किसे एशिया की ज्योतिपुंज के तौर पर जाना जाता है गौतम बुद्ध

>गौतम बुद्ध के जन्म पर एडविन अर्नाल्ड ने लाइट ऑफ एशिया नामक पुस्तक की रचना की थी

>यह पुस्तक ललित विस्तार के विषय वस्तु पर आधारित है

>इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 1879 ही में लंदन में किया गया

 

बौद्ध धर्म की महायान और हीनयान संप्रदाय में अंतर

>हीनयान बुद्ध को एक महापुरुष माना जाता था

>महायान में उन्हें देवता माना गया तथा उनकी पूजा की जाने लगी

>पांचवी बौद्ध संगति में महायान को श्रेष्ठ बताया गया

>चतुर्थ बौद्ध संस्कृति में ही बुद्ध को देवता माना गया और उनकी पूजा की जाने लगी देवता का स्थान गौतम बुद्ध को कनिष्क काल में ही प्राप्त हो गया था

(Baudh Dharm Notes in Hindi pdf)

बौद्ध शिक्षा का केंद्र विक्रमशिला

>प्राचीन काल में बौद्ध शिक्षा के तीन प्रमुख केंद्र थे – नालंदा , वल्लभी, विक्रमशिला

>नालंदा बिहार में बड़गांव नामक ग्राम के समीप स्थित था यह धर्म शिक्षा का प्रमुख केंद्र था

>वल्लभी गुजरात के कटिया वाड़ा छेत्र में स्थित पश्चिमी भारत में यह संस्कृति का प्रमुख केंद्र था

>विक्रमशिला बिहार के पत्थर घाट नामक पहाड़ी पर स्थित था विक्रमशिला के महाविहार की स्थापना पाल नरेश धर्मपाल ने की थी

Related Article:-

  • IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi Click Here
  • India All State CM and Governor List 2020 in Hindi Click Here
  • List of Latest Brand Ambassador 2020 Click Here

 

Continue Reading

history

Delhi Police GK Question in Hindi

Published

on

Delhi Police GK

Top 15 History GK Questions for Delhi Police Constable

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे इतिहास से संबंधित कुछ (Delhi Police GK Question in Hindi) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न के बारे में। जो कि आने वाले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हमने 15 Objective Question आपके साथ साझा किए हैं जिस के अध्ययन से आप इतिहास से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे वह यह जान पाएंगे कि परीक्षा में हिस्ट्री से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, अतः आर्टिकल आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है।

History GK Quiz Questions

Q.1 निम्नलिखित में से किसने सोमप्रकाश नामक समाचार पत्र शुरू किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) राम मोहन राय
(d) इनमे से कोई नही

Ans- ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

Q.2 मोटेन्ग्यु चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

Ans- भारत सरकार अधिनियम 1919

Q. 3 भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था?
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फार्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही

Ans- कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही

Q.4 गिल्टी मैंन ऑफ़ इंडियन पार्टिशन पुस्तक किसने लिखी है?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) डॉ.राम मनोहर लोहिया
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू

Ans- डॉ.राम मनोहर लोहिया

Q.5 लेक्चर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवो पर आधारित है?
(a) वीर सावरकर
(b) एनी बेसेंट
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानंद

Ans- स्वामी विवेकानंद

Q.6 किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(a) 1930
(b) 1933
(c) 1936
(d) 1937

Ans- 1936

Q.7 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया?
(a) लार्ड रिपिन
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड पामस्टर्न

Ans- लार्ड रिपिन

Q.8 ‘इन्डियन अनरेस्ट’ का लेखक कोन था?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपतराय
(d) वेलेंटाइन शिरोल

Ans- वेलेंटाइन शिरोल

Q.9 पोस्ट ऑफिस के लेखक कोन है?
(a) रवीन्द्र नाथ टेगोर
(b) मुल्कराज आनंद
(c) शरत चन्द्र चटर्जी
(d) विष्णु शर्मा

Ans- रवीन्द्र नाथ टेगोर

Q.10 भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) सैयद अहमद खा
(c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(d) जेम्स हिक्की

Ans- जेम्स हिक्की

Q.11 क्षुधित पाषाण के रचियता है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) शरत चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(d) प्रेमचंद

Ans- रवीन्द्रनाथ टेगोर

Q.12 विश्व इतिहास की झलक के रचियता है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) लियो टालस्टाय
(d) इनमे से कोई नही

Ans-जवाहरलाल नेहरु

Q.13 The wheels of history नामक पुस्तक के लेखक कोन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) मंसूर आलम
(d) मुहम्मद अली जिन्ना

Ans- राम मनोहर लोहिया

Q. 14 चित्रा उन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) शरत चन्द्र चटर्जी
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) ताराशंकर

Ans- रविन्द्रनाथ टेगोर

Q.15 भारत का राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तेयार किया था?
(a) एनी बेसेंट
(b) मेडम भीखाजी कामा
(c) विजय लक्ष्मी पंडित
(d) सरोजिनी नायडू

Ans-मेडम भीखाजी कामा

Q.16 निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल लाल नेहरु ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
(a) लाहोर
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) रामगढ़

Ans- लाहोर

Q. 17 भारत विभाजन के सन्दर्भ में 1947 में नियुक्ति सीमा आयोग के अध्यक्षता किसने की थी?
(a) माउंटबैटन
(b) रेडकिल्फ़
(c) जेम्स वोल्ट
(d) रिचर्डसन

Ans- रेडकिल्फ़

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में जो History GK के Objective question आपके (Delhi Police GK Question in Hindi) साथ साझा किए हैं आशा है आप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे, और परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करेंगे। धन्यवाद!

Related Article:-

  • National Park of India State wise list in Hindi Click Here
  • List of Important Missile in India with their Range in Hindi Click Here

 

Continue Reading

Trending