Connect with us

Railway News

Indian Railway: अब ट्रेन मे महिलाओ को मिलेगी ये सुविधा, सीट होगी कन्फर्म, रेल मंत्री ने किया ये ऐलान

Published

on

Indian Railway News Update: भारतीय रेलवे की ओर से महिलाओं के हित के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए सूचना जारी की गई है, जिसके अंतर्गत जिस तरह बस और मेट्रो में महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित की जाती है ठीक उसी प्रकार से अब भारतीय रेलवे ने भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला लिया है। इससे महिलाओं को ट्रेन में सीट के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह एलान महिलाओं की सुविधा को देखते हुए किया है।

महिलाओ की सुरक्षा के लिए नया प्लान तैयार

आज ट्रेन में महिलाओं को लंबी दूरी तय करने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में भारतीय रेलवे में लंबी दूरी तय करने वाली महिला यात्री के लिए रिजर्व बर्थ जारी किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कहा है कि भारतीय रेलवे में महिलाओं की यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए रिजर्व वर्थ जैसी अन्य सुविधाये भी लागू की है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके लिए एक प्लान तैयार किया है।

स्लीपर क्लास के लिए छह बर्थ की सुविधा

केंद्रीय रेल मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहां है कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास के लिए 6 बर्थ पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। इसके अंतर्गत महिला यात्रियों के लिए दुरंतो, गरीब रथ (Garib Rath), राजधानी (Rajdhani) समेत पूरी तरह से एयर कंडीशनर ट्रेनों की (3AC) मे छह बर्थ आरक्षित की गई है।

45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओ को मिलेगा आरक्षण

भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षण जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत हर स्लीपर कोच में 6 से 7 लोअर बर्थ, वातानुकूलित 3 AC कोच मे चार से पाँच लोअर बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर कोच मे तीन से चार लोअर बर्थ शामिल है। बता दे ट्रेन मे श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर ही रिजर्वेशन किया जाएगा।

महिलाओ को मिलेगी ये सुविधा

रेल मंत्री ने कहा है कि ट्रेन मे महिला यात्री की रक्षा की सुविधा का इंतेजाम विशेष रूप मे किया है। भारत के संविधान की 7 वी अनुसूची के अनुसार पुलिस और लोक व्यवस्था राज्य के लिए विशेष सुरक्षा बल के रूप मे माने जाते है हालांकि, यात्रियों की विशेष सुरक्षा के लिए रेल्वे सुरक्षा बल (RPF) और जिला पुलिस की व्यवस्था की गई है। साथ ही रेल्वे द्वारा Government Railway police की सहायता से स्टेशनो और रैलगाड़ियों पर महिला यात्रियों के अन्य यात्रियों की सुरक्षा की जाएगी। रेल्वे सुरक्षा बल ने पिछले साल ही ‘मेरी सहेली’ नाम से एक अखिल भारतीय पहल शुरू की थी, जिसका उद्देश्य रैलगाड़ियों मे महिला यात्रियों को उनकी पूरी यात्रा मे सुरक्षा प्रदान करना था।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D: जारी होने वाला है ग्रुप ड़ी रिज़ल्ट, फिजिकल के लिए मिलेगा इतने दिन का टाइम

RRB GROUP D Result 2022 Date: कब तक जारी होगा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जाने क्या है पासिंग मार्क

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jobs

Maharashtra Police Vacancy 2022: महाराष्ट्र में 20 हजार कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Published

on

By

Maharashtra Police Vacancy 2022: महाराष्ट्र राज्य मे सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के के लिए एक सुनहरा अवसर है। मुंबई पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों की भर्ती परीक्षा के लिए 9 नवंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जिसका शार्ट नोटिफिकेशन तथा डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाए अतः इक्षुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mahait.org और mumbaipolice.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर महीने में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने यह ऐलान किया था कि प्रदेश मे कुल 20 हजार पदों पर पुलिस की भर्ती की जाएगी, जिसके अंतर्गत पहले फेस में 8000 और दूसरे चरण में 12000 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता व आयु सीमा

इसमे कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थीयो के पास 12 वी बोर्ड से उत्तीर्ण प्राप्त अंकसूची होनी चाहिए। महाराष्ट्र पुलिस मे ड्राइवर के पदों की भर्ती मे आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग का लाइसेंस होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष आवेदन के मान्य होंगे।

महाराष्ट्र पुलिस मे भर्ती की प्रक्रिया

महाराष्ट्र में पुलिस कॉन्स्टेबल की नियुक्ति के लिए तीन चरण निर्धारित किए जाते हैं इसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट कराए जाते हैं।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D 2022: रेल्वे ग्रुप डी भर्ती के लिए लड़कियों का फिज़िकल टेस्ट कैसे होता है, जानिए पूरी डिटेल्स

Continue Reading

Trending