Connect with us

Hariyana GK

List of Famous Temple of Haryana in Hindi

Published

on

All Famous Temple in Haryana For Haryana Police|(हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर)

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा जीके का एक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) महत्वपूर्ण टॉपिक हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिरों की एक सूची शेयर कर रहे हैं। यह हरियाणा राज्य की आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है ,इससे संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं हरियाणा के विभिन्न शहरों में अनेक मंदिर स्थापित हैं इन मंदिरों से जुड़ी अनेक प्राचीन मान्यताएं रही है।

सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर जो कि करनाल में स्थित है इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि 14 वर्ष वनवास के बाद भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण ने सीता को जिस जंगल में छोड़ा था उसका नाम लाड़वन था। जंगल की पश्चिम दिशा में महर्षि बाल्मीकि आश्रम था। जहां सीता अपने वनवास के दौरान रह रही थी ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर सीता (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) जमीन में समा गई थी आज उसी स्थान पर सीतामाई मंदिर निर्मित किया गया है।

हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temple in Haryana)

कुरुक्षेत्र के मंदिर

  • थानेश्वर महादेव मंदिर ( पुष्प मूर्ति द्वारा निर्माण)
  • लक्ष्मी नारायण मंदिर( दीवारों पर गीता के उपदेश लिखे हुए हैं)
  • सर्वेश्वर मंदिर
  • दुख भजन ईश्वर मंदिर
  • देवीकूप भद्रकाली मंदिर
  • बिरला मंदिर( दीवारों पर गीता के श्लोक लिखे हुए हैं)
  • अदिति मंदिर
  • ज्योतिसर सरोवर
  • मारकंडेश्वर देवी मंदिर (गुमटी)

हिसार के मंदिर

  • अग्रोहा धाम
  • दिगंबर जैन मंदिर
  • बिश्नोई मंदिर
  • थॉमस चर्च

झज्जर की मंदिर

  • माता भीमेश्वरी मंदिर( बैरी)
  • रोडमल मंदिर( वेरी)
  • शिवालय मंदिर(डिघल)
  • श्याम मंदिर(दुबलधन माजरा )
  • दादा बूढ़ा मंदिर (आसौदा)
  • गरीबदास धाम( छुड़ानी)

कैथल के मंदिर

  • प्राचीन ईटों का मंदिर
  • पुराना शिव पार्वती मंदिर (पुंडरीक)
  • ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
  • सीता माई मंदिर
  • नवग्रह कुंड

जींद के मंदिर

  • जीत गिरी का मंदिर
  • भूतेश्वर मंदिर
  • पांडू पिंडारा मंदिर

यमुनानगर के मंदिर

  • चिता मंदिर
  • आदि बद्री नारायण मंदिर
  • पंचमुखी हनुमान मंदिर
  • पंचम कालीन जैन मंदिर
  • लकड़हारा मंदिर (जगाधरी)
  • सूर्य कुंड मंदिर (अमादलपुर)
  • भगवान परशुराम सर्वधर्म मंदिर (जगाधरी)

पंचकूला के मंदिर

  • काली माता मंदिर( पंचकूला)
  • मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)
  • भीमा देवी मंदिर

करनाल के मंदिर

  • देवी मंदिर (सालवन)
  • सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर
  • माता बाला सुंदरी मंदिर
  • अदिति का मंदिर

पलवल के मंदिर

  • दाऊजी का मंदिर (वंजारी)
  • पंचवटी मंदिर
  • द्रोपति घाट

गुरुग्राम के मंदिर

  • शीतला माता मंदिर( राजा भरतपुर द्वारा बनाया गया। हरियाणा सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त)
  • बुद्धू माता मंदिर (मारकपुर)

महेंद्रगढ़ के मंदिर

  • चामुंडा देवी मंदिर (नारनौल)
  • शिव मंदिर (बाघओत)

रेवाड़ी के मंदिर

  • घंटेश्वर मंदिर

रोहतक के मंदिर

  • ठाकुर पशु राम मंदिर
  • देवी माता मंदिर
  • अस्थल बोहर मठ
  • बाबा मस्त नाथ मंदिर
  • शिव मंदिर (किलोई)

पानीपत के मंदि

  • देवी तालाब शिव मंदिर

इस पोस्ट में हमने हरियाणा के विभिन्न शहरों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों की सूची आपके साथ साझा की । यह टॉपिक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) हरियाणा में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं जैसे हरियाणा पुलिस दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक हो जाता है क्योंकि इस टॉपिक से प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं आशा है। मंदिरों की यह सूची आपको परीक्षा के लिए मददगार साबित होगी । ऐसी ही नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Related Article:-

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hariyana GK

Haryana ke Pramukh Rishi Muni Sadhu Sant List

Published

on

Rishi Muni of Haryana

List of Rishi Muni of Haryana in Hindi

नमस्कार! अभ्यर्थियों इस आर्टिकल में हम कुछ प्राचीन साधु-संतों ऋषि-मुनियों (Haryana ke Pramukh Rishi Muni Sadhu Sant List) की सूची आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका निवास स्थान हरियाणा में था भारत के महान संतों ने हरियाणा में निवास किया था ,अतः हरियाणा जीके के अंतर्गत इससे संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं अतः यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा

हरियाणा के प्रसिद्ध ऋषि-मुनि और उनके स्थान

वे व्यक्ति विशिष्ट जिन्होंने अपनी विलक्षण एकाग्रता के बल पर गहन ध्यान में विलक्षण शब्दों के दर्शन किये उनके गूढ़ अर्थों को जाना व मानव अथवा प्राणी मात्र के कल्याण के लिये ध्यान में देखे गए शब्दों को लिखकर प्रकट किया। इसीलिये कहा गया – ऋषि:

कुरुक्षेत्र

1.विश्वामित्र ऋषि- पेहोवा

2.वशिष्ठ ऋषि- पेहोवा

3.ययाति ऋषि- पेहोवा

4.वेद व्यास ऋषि- वस्थली

5.दधीचि ऋषि -कुरुक्षेत्र

6.मार्कंडेय ऋषि -मारकंडा

7.चैतन्य महाप्रभु –कुबेर तीर्थ

 

महेंद्रगढ़

1.चमन ऋषि- धोसी की पहाड़ी

2.पिप्पलाद- ऋषि बाघोत

3.उद्दालक ऋषि- सियाणा

 

करनाल

1.पराशर ऋषि- बहलोलपुर

2.गौतम ऋषि- गोदर

 

जींद

1.परशुराम ऋषि- राम राव हद

2.कर्दम ऋषि- हेंसहेडर

 

रोहतक

1.बाबा मस्तनाथ -अस्थल बोहर

2.चौरंगीनाथ –अस्थल बोहर

 

यमुनानगर

1.अगस्त ऋषि- कपाल मोचन

Haryana ke Pramukh Rishi Muni Sadhu Sant List

अंबाला

1.मार्कंडेय ऋषि- हरियोओ

 

हिसार

1.जमदग्नि ऋषि- राखीगढ़ी

 

झज्जर

1.दुर्वासा ऋषि-दुबलधन

Important Questions

प्रश्न 1.हरियाणा में दुबलधन झज्जर से कौन से ऋषि की तपोभूमि है ?

उत्तर – दुर्वासा ऋषि

प्रश्न 2. गुरू वशिष्ठ का आश्रम किस जिले में है ?

उत्तर – पेहवा कुरूक्षेत्र

प्रश्न 3. अगस्तय ऋषि का सबंध किस यमुनानगर में किस स्थान से सबंधित है ?

उत्तर – कपालमोचन

प्रश्न 4. गोंदर करनाल में कौन से ऋषि की तपोभूमि है ?
उत्तर – गौतम

प्रश्न 5. मारकंडेय ऋषि का आश्रम मारकंडा किस जिले में है ?

उत्तर – कुरूक्षेत्र

प्रश्न 6. बाबा मस्तनाथ का मठ अस्थलबोहर किस जिले में है ?

उत्तर – रोहतक

प्रश्न 7. अस्थलबोहर मठ की स्थापना किसने की ?

उत्तर – चौरंगीनाथ

प्रश्न 8. कपिल मुनि के पिता का नाम क्या है ?

उत्तर – कर्दम

प्रश्न 9. हरियाणा के ऋषियों की तपोभूमि के लिए प्रसिद्ध जिला है ?

उत्तर – कुरूक्षेत्र

प्रश्न 10. भृगु ऋषि की पत्नी दिव्यपौलिमा के नेत्रों सै किस नदी की उत्पति मानी गयी है ?

उत्तर – दोहान

Related Article :-

1. Ancient Names of Cities of Haryana Click Here
2. List of Famous Stadium in Haryana Click Here
3. List of Famous Temple of Haryana in Hindi Click Here
4. Surnames of Famous People of Haryana in Hindi Click Here
Continue Reading

Hariyana GK

Haryana ki Pramukh Vidyut Pariyojna

Published

on

Vidyut Pariyojna in Haryana

Haryana GK: हरियाणा की विद्युत परियोजनाएं

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम हरियाणा जीके का एक महत्वपूर्ण टॉपिक (Haryana ki Pramukh Vidyut Pariyojna) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हमने हरियाणा में स्थित प्रमुख परियोजनाएं जैसे- ताप विद्युत परियोजना, जल विद्युत परियोजना, सौर विद्युत, गैस विद्युत परियोजना आदि परियोजनाएं को शामिल किया है क्योंकि परीक्षा में इन परियोजना से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

Thermal Power Plant in Haryana List

हरियाणा राज्य में 5 तापीय विद्युत परियोजनाएं हैं-

  1. राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना
  2. अरावली सुपर तापीय परियोजना
  3. पानीपत काफी विद्युत परियोजना
  4. महात्मा गांधी तापीय परियोजना
  5. दीनबंधु छोटू राम परियोजना

1. राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना

> शुरुआत- 24 अगस्त 2010

> यह हिसार जिले के खेदार क्षेत्र में हैं

> इसमें दो यूनिट हैं और जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1200 मेगावाट है

> इसका निर्माण रिलायंस रिटेल लिमिटेड द्वारा किया गया है

> यह देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम परियोजना है इसी मेगा परियोजना घोषित किया गया है

 

2.अरावली सुपर तापीय परियोजना

> शुरुआत- 29 मई 1986

> झज्जर जिले के झालड़ी में है

> इसी इंदिरा गांधी सुपर तापीय विद्युत परियोजना भी कहते हैं

> इसकी कुल उत्पादन क्षमता 15 मेगावाट है

> एनटीपीसी, आईपीजीसीएल और एचपीजीसीएल का संयुक्त उपक्रम है

NTPC- National thermal Power corporation limited

IPGCL- Indraprastha power generation company limited

HPGCL– Haryana power generation corporation limited

 

3.पानीपत तापीय विद्युत परियोजना

> शुरुआत- 1 नवंबर 1979

> यह पानीपत की आसन शिवाह गांव में स्थित है

> इसकी कुल उत्पादन क्षमता 1367 मेगावाट है

> चार यूनिट- 110 मेगा वाट

> दो यूनिट- 210 मेगा वाट

> दो यूनिट -250 मेगा वाट

 

4.दीनबंधु छोटू राम परियोजना

> शुरुआत- 14 अप्रैल 2008

> यह यमुनानगर जिले में स्थित है

> इसमें दो यूनिट है इसकी कुल उत्पादन क्षमता 600 मेगावाट है

> राज्य की पहली विद्युत परियोजना है, जिसे निजी कंपनी को सौंपा गया

(Haryana ki Pramukh Vidyut Pariyojna)

5. महात्मा गांधी तापीय परियोजना

> यह झज्जर जिले के खानपुर गांव में स्थित है

> इस परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता1 320 मेगावाट है

 

जल विद्युत परियोजना

1.पश्चिमी यमुना नहर परियोजना

2.हथिनीकुंड यमुनानगर

3.ककरोई सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना-यह पश्चिमी यमुना नहर के किनारे सोनीपत के काकरोली गांव में स्थित है

 

गैसीय विद्युत परियोजना

फरीदाबाद जिले में स्थित है

इसकी उत्पादन क्षमता 15 मेगावाट है

 

सौर ऊर्जा परियोजना

भूदकला, यमुनानगर

 

जैव ईंधन केंद्र

कुरुक्षेत्र

 

परमाणु विद्युत परियोजना

यह परियोजना फतेहाबाद जिले के गोरखपुर काजल खेड़ी और कुम्हारिया गांव में है

 

पवन ऊर्जा परियोजना

पंचकूला के मोर्नी हिल्स गुरु ग्राम महेंद्रगढ़ में स्थित है

Related Article :-

1. Ancient Names of Cities of Haryana Click Here
2. List of Famous Stadium in Haryana Click Here
3. List of Famous Temple of Haryana in Hindi Click Here
4. Surnames of Famous People of Haryana in Hindi Click Here
Continue Reading

Hariyana GK

Wildlife Sanctuary and National Park in Haryana

Published

on

National Park in Haryana

Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi

नमस्कार! अभ्यर्थियों इस आर्टिकल में आज हम हरियाणा में स्थित (Wildlife Sanctuary and National Park in Haryana) प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान की एक सूची आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि हरियाणा जीके के अंतर्गत परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछ रहे जाते हैं अतः आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा

हरियाणा राज्य के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण, प्रजनन केंद्र और राष्ट्रीय उद्यान

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (गुरुग्राम)

> राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सुल्तानपुर में स्थित है

> यह प्रवासी पक्षियों के लिए काफी प्रसिद्ध है

> यह पहले एक पक्षी अभ्यारण था जिसे वर्ष 1989 में राष्ट्रीय पार्क बनाया गया

> यहां शीत ऋतु में सैकड़ों पक्षी प्रवास करते हैं जिसमें साइबेरियन सारस मुख्य रूप से उपस्थित रहे

> इस राष्ट्रीय उद्यान का कोई क्षेत्रफल 1.43 वर्ग किलोमीटर है

> यहां पर हरियाणा का सरल प्रमुख इको पार्क में स्थित है

 

कालेसर राष्ट्रीय उद्यान (यमुनानगर)

> यह राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के पूर्वी भाग के यमुनानगर में स्थित है

> यह उद्यान लाल जंगली मुर्गी के लिए प्रसिद्ध है

> दिसंबर 2003 में राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया था

> कालेसर वन्य जीव अभ्यारण यमुनानगर

> यह हरियाणा का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण है

> यह 11570 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है

> यहां पर सांभर, चीतल, भोकने वाले हिरण और नीलगाय पाए जाते हैं

> अभ्यारण पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है

 

हाथी पुनर्स्थापना एवं अनुसंधान केंद्र (यमुनानगर)

>हरियाणा के यमुनानगर जिले में बसंत और जंगल में खाती पुनर्स्थापना एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई है

>चौधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क भी यहां पर स्थित है

 

बीर शिकारगढ़ वन्य जीव अभ्यारण (पंचकूला)

> इसी वर्ष 1975 में अभ्यारण बनाया गया यहां पर सांभर चीतल नीलगाय आदि निवास करते हैं

> गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र पिंजोर, पंचकूला (2006)

> रेड जंगल फाउल प्रजनन केंद्र पिंजोर, पंचकूला

> फिसेट तीतर प्रजनन केंद्र मोर्नी, पंचकूला (1992 -93)

 

खोल- ही-रेतन वन्य जीव अभ्यारण (पंचकूला)

> यहां पर चीतल , जंगली, बिल्ली, सियार, जंगली बंदर पाए जाते हैं

> नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी की स्थापना पिंजोर, पंचकूला में की गई है

 

सिलसिला वन्य जीव अभ्यारण (कुरुक्षेत्र)

> यह वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लगभग 29 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है

> यह अभ्यारण की तालीम पक्षियों को अपनी और आकर्षित करता है

> पर्यावरण की दृष्टि से यह एक संवेदनशील क्षेत्र है

> मगरमच्छ प्रजनन केंद्र और सौदान (1981-82)

> काला तीतर प्रजनन केंद्र पीपली ब्लैकबक प्रजनन केंद्र

> छोटा चिड़ियाघर, पीपली (1985-86)

 

सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण कैथल

> सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण को 29 जुलाई सन 1988 को स्थापित किया गया था

> यह मुख्य रूप से कैथल में स्थित है लेकिन इसका कुछ हिस्सा कुरुक्षेत्र जिले में भी फैला हुआ है

> इसी सुंदर जंगल के नाम से भी जाना जाता है

> यह हरियाणा के कैथल जिले में 4452.85 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है

 

नाहर वन्यजीव अभ्यारण (रेवाड़ी)

> यह वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित है

> यहां पर मुख्य रूप से सियार, लोमड़ी और काला हिरण पाए जाते हैं

>पर्यावरण की दृष्टि से इस अभ्यारण को जून 2009 में संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया

> मयूर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र, झबुआ

 

भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण (झज्जर)

> यह अभ्यारण हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 10 74 एकड़ है

> यह अभ्यारण अपनी सुंदर झील के लिए प्रसिद्ध है

> यहां पक्षियों की लगभग 250 प्रकार की प्रजातियां भी पाई जाती हैं

> यह भूरे हंस, बत्तख, लाल बुलबुल, किंगफिशर आदि के लिए काफी प्रसिद्ध है भारत सरकार ने से 3 जून 2009 को पक्षी अभ्यारण के रूप में स्थापित किया

 

अब्बुशहर वन्य जीव अभ्यारण (सिरसा)

> यह अभ्यारण 11530.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है

> यहां पर मुख्य रूप से काला हिरण चीतल पाए जाते हैं

 

(जींद)

>वीरबारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र (2007 )

 

रोहतक

> काला हिरण उद्यान और रोहतक चिड़ियाघर (1985-86)

 

भिवानी

> चिंकारा प्रजनन केंद्र केरु (1985-86)

> छोटा चिड़ियाघर (1982-83)

 

हिसार

>हिरण पार्क यह उद्यान धांसू मार्ग पर स्थित है इसकी स्थापना 1970 में की गई

 

महत्वपूर्ण तथ्य

  • गिद्धों पर अध्ययन करने वाला हरियाणा भारत का सबसे पहला राज्य है
  • कालेश्वर वन्य जीव अभ्यारण में भोंकने वाले हिरण निवास करते हैं
  • सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान 1971 में एक पक्षी अभ्यारण था जो कि बाद में 1989 में राष्ट्रीय पार्क बना दिया गया
  • भारत में 1250 पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है जिसमें से 500 प्रजातियां के लिए हरियाणा में ही पाई जाती
  • हिसारफरीदाबाद में पर्यावरण न्यायालय की स्थापना भी की गई है

Related Article :-

1. Ancient Names of Cities of Haryana Click Here
2. List of Famous Stadium in Haryana Click Here
3. List of Famous Temple of Haryana in Hindi Click Here
4. Surnames of Famous People of Haryana in Hindi Click Here
Continue Reading

Trending