Connect with us

Hindi Notes

Munshi Premchand ka Jeevan Parichay || for Class 10th

Published

on

Munshi Premchand

Biography of Munshi Premchand in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम हिंदी साहित्य के प्रमुख कवि (Munshi Premchand ka Jeevan Parichay) मुंशी प्रेमचंद्र का जीवन परिचय आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जोकि परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है हमने उनकी जीवन परिचय को सरलतम भाषा में आपके समक्ष प्रस्तुत किया है ताकि आप इसे आसानी से याद कर सके

मुंशी प्रेमचंद्र जी का जीवन परिचय

1. मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव
2. अन्य नाम नवाब राय
3. पूरा नाम मुंशी प्रेमचंद्र
4. जन्म 31 जुलाई 1880
5. जन्म स्थान लमही वाराणसी उत्तर प्रदेश
6. माता आनंदी देवी
7. पिता मुंशी अजायब लाल
8. पत्नी शिवरानी देवी
9. पुत्र श्री पतराय, अमृतराय
10 शिक्षा 1898 में मैट्रिक, अंग्रेजी ,दर्शन, फारसी और इतिहास लेकर इंटर पास किया, 1919 में B.A .पास करने के बाद शिक्षा विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए
11. मृत्यु 8 अक्टूबर 1936

जीवन परिचय

आधुनिक हिंदी कहानी के पितामह और उपन्यास सम्राट कहे जाने वाले मुंशी प्रेमचंद्र का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी जिले के लमही नामक गांव में हुआ ,इनकी माता का नाम आनंदी देवी एवं पिता का नाम मुंशी अजायब राय था, जो लमही में डाक मुंशी थे, 7 वर्ष की अवस्था में उनकी माता तथा 16 वर्ष की अवस्था में उनके पिता का निधन हो गया जिस कारण उनका प्रारंभिक जीवन संघर्ष में रहा, उनका मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव था

शिक्षा

प्रेमचंद की प्रारंभिक शिक्षा भारती में हुई 1898 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हुए, नौकरी के साथ ही उन्होंने पढ़ाई जारी रखी B.A..पास करने के बाद में शिक्षा विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुए

विवाह

उनका पहला विवाह उस समय की परंपरा के अनुसार 15 वर्ष की उम्र में हुआ जो सफल नहीं हो रहा 1906 में उन्होंने बाल विधवा शिवरानी देवी से दूसरा विवाह किया उनकी तीन संताने थी पतराय,अमृतराय और कमला देवी श्रीवास्तव हुई

1921 में असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के सरकारी नौकरी छोड़ने के आह्वान पर स्कूल इंस्पेक्टर पद से त्यागपत्र दे दिया, इसके बाद उन्होंने मर्यादा, माधुरी आदि पत्रिकाओं में संपादक के रूप में कार्य किया उन्होंने हिंदी समाचार पत्र जागरण तथा साहित्यिक पत्रिका का संपादन और प्रकाशन भी किया, 1934 में आई मजदूर की कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है जीवन के अंतिम दिनों में साहित्यिक रीजन में लगे रहे, निरंतर बिगड़ती स्वास्थ्य के कारण लंबी बीमारी के बाद 8 अक्टूबर 1936 को उनका निधन हो गया

साहित्यिक परिचय

उपन्यास सम्राट कहीं जाने वाले प्रेमचंद्र की साहित्यिक जीवन का आरंभ 1901 से हो चुका था आरंभ में भी नवाब राय के नाम से उर्दू भाषा में लिखा करते थे उनकी पहली रचना प्रकाशित ही रही जिसका जिक्र उन्होंने पहली रचना नाम अपने लेख में किया उनका पहला कहानी संग्रह सोजे वतन प्रकाशित हुआ देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण इस संग्रह को अंग्रेज सरकार ने प्रतिबंधित कर इसकी सभी प्रतियां जप्त कर ली और इसके लेखक नवाब राय को भविष्य में लेखन ना करने की चेतावनी दी जिसके कारण उन्हें नाम बदलकर प्रेमचंद्र के से लिखना पड़ा, उन्हें प्रेमचंद्र नाम से लिखने का सुझाव देने वाले दया नारायणनिगम थे

प्रेमचंद्र नाम से उनकी पहली कहानी बड़े घर की बेटी, जमाना पत्रिका में प्रकाशित हुई 1915 में उस समय की प्रसिद्ध हिंदी मासिक पत्रिका सरस्वती में पहली बार उनकी कहानी ‘सौत’ नाम से प्रकाशित हुई

1919 में उनका पहला उपन्यास सेवासदन प्रकाशित हुआ उन्होंने लगभग 300 कहानियां तथा डेढ़ दर्जन उपन्यास लिखी असहयोग आंदोलन के दौरान सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देने के बाद भी पूरी तरह साहित्य सृजन में लग गए ‘रंगभूमि’ नामक उपन्यास के लिए उन्हें ‘मंगला प्रसाद पारितोषिक सम्मान’ सम्मानित किया गया

(Munshi Premchand ka Jeevan Parichay)

प्रेमचंद की रचनाओं में उस दौर की समाज सुधारक आंदोलन स्वाधीनता संग्राम तथा प्रगतिवादी आंदोलनों के सामाजिक प्रभावों का स्पष्ट चित्रण है उनमें दहेज अनमेल विवाह पराधीनता लगान छुआछूत जाति भेद आधुनिकता विधवा विवाह आदि उस दौर की सभी प्रमुख समस्याओं का चित्रण मिलता है हिंदी कहानी तथा उपन्यास के क्षेत्र में 1918 से 1936 तक के कालखंड को प्रेमचंद्र युग कहा जाता है

भाषा शैली

प्रेमचंद्र जी उर्दू से हिंदी में आए थे अतः उनकी भाषा में उर्दू की लोकोक्तियां तथा मुहावरे की प्रयोग की प्रचुरता मिलती है उनकी भाषा सहज, सरल, प्रवाह पूर्ण, मुहावरेदार एवं प्रभावशाली है तथा उसमें व्यंजना शक्ति भी विद्यमान हैं उनकी शैली आकर्षक है इसमें मार्मिकता है मुंशी प्रेमचंद्र की रचनाओं की विशेषताएं है

रचनाएं

प्रेमचंद्र द्वारा लिखी गई प्रमुख रचनाएं इस प्रकार है-

उपन्यास- असरारे मआबिद हिंदी रूपांतरण- देवस्थान, हम खुरमा हम शबाब हिंदी रूपांतरण -प्रेमा रूठी रानी

सेवा सदन, प्रेमाश्रम ,रंगभूमि, निर्मला ,कायाकल्प, गवन, कर्मभूमि ,प्रतिज्ञा, गोदान, वरदान तथा मंगलसूत्र

कहानी प्रेमचंद ने लगभग 300 कहानियां लिखी उनकी कुछ प्रमुख रचनाएं इस प्रकार है-

दो बैलों की कथा, पूस की रात ,ईदगाह, दो सखियां, नमक का दरोगा, बड़े बाबू ,सुजान भक्त, बड़े घर की बेटी, परमेश्वर,परीक्षा, शतरंज का खिलाड़ी, बलिदान, आदि

कहानी संग्रह- सोजे वतन, सप्त सरोज, नवनिधि ,समय यात्रा, मानसरोवर आठ भागों में प्रकाशित है

नाटक- प्रेमचंद ने संग्राम (1923), कर्बला (1924) और प्रेम की वेदी (1933) नाटकों की रचना की।

निबंध- पुराना जमाना, नया जमाना ,स्वराज की फायदे, कहानी कला, हिंदू उर्दू की एकता, उपन्यास जीवन में साहित्य का स्थान , महाजनी सभ्यता आदि

अनुवाद- प्रेमचंद एक सफल अनुवादक भी थे। उन्‍होंने दूसरी भाषाओं के जिन लेखकों को पढ़ा और जिनसे प्रभावित हुए, उनकी कृतियों का अनुवाद भी किया। ‘टॉलस्‍टॉय की कहानियाँ’ (1923), गाल्‍सवर्दी के तीन नाटकों का हड़ताल (1930), चाँदी की डिबिया (1931) और न्‍याय (1931) नाम से अनुवाद किया।

पत्र-पत्रिकाओं का संपादन

प्रेमचंद्र ने माधुरी, हंस ,जागरण, मर्यादा का संपादन किया

यह भी पढ़ें:-

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Notes

(Hindi) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Published

on

Anek Shabdon ke liye Ek Shabd MCQ Questions

Anek Shabdon ke liye Ek Shabd MCQ Questions: प्रिय पाठकों इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा के अंतर्गत अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं जोकि इस प्रकार है।

1. जो धन को व्यर्थ व्यय करता हो –

(a) कृपण

(b) मितव्ययी

(c) अल्पव्ययी

(d) अपव्ययी

Ans- d 

2. जो काम न करना चाहे –

(a) आलसी

(b) निकम्मा

(c) अकर्मण्य

(d) दुष्कर

Ans- c 

3. जिसे न देख सकें, न सुन सकें और न छू सकें –

(a) निराकार

(b) निर्गुण

(c) अदृश्य

(d) अगोचर

Ans- d 

4. जो शत्रु की हत्या करता है?

(a) शत्रुघ्न

(b) नश्वर

(c) जन्मांध

(d) निर्दय

Ans- a 

5. आवश्यकता से अधिक वर्षा होना –

(a) अनावृष्टि

(b) अतिवृष्टि 

(c) झंझावात

(d) दुर्दिन

Ans- b

6. जो वस्तु खाने योग्य हो –

(a) भोजन

(b) अन्न

(c) खाद्य

(d) अखाद्य

Ans- c 

7. जो कवि तत्क्षण ( तुरन्त ) कविता कर सकें –

(a) महाकवि

(b) गायक

(c) रचनाकार

(d) आशुकवि

Ans- d

8. आकाश में विचरण करने वाला –

(a) पक्षी

(b) थलचर

(c) कौवा

(d) नभचर

Ans- d 

9. जो अपने कर्त्तव्य को न जानता हो –

(a) अनजान

(b) अज्ञानी

(c) किंकर्त्तव्यविमूढ़

(d) कर्त्तव्यहीन

Ans- c 

10. जिसे जीता न जा सके –

(a) विजितक

(b) अज्ञेय 

(c) अजेय

(d) दुर्जेय

Ans- c 

11. दोपहर के बाद का समय –

(a) पूर्वाह्न

(b) अपराह्न

(c) मध्याह

(d) निशीथ

Ans- b

12. जो आंखों के सामने घटित न हो –

(a) अभिज्ञान

(b) अज्ञात

(c) परोक्ष

(d) अपरोक्ष

Ans- c 

13. अन्योन्याश्रित –

(a) किसी पर आश्रित होना

(b) किसी पर आश्रित न होना

(c) एक-दूसरे पर आश्रित होना

(d) किसी को आश्रित बना देना

Ans- c 

14. निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है?

(a) अंबर

(b) बालक

(c) साहस

(d) पुस्तक

Ans- a 

15. सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है – 

(a) शिव

(b) हरि

(c) कपिश

(d) पशु

Ans- b 

Read More:-

Hindi Sahitya ke Kavi aur Unki Rachnaen

Continue Reading

Hindi Notes

Makhanlal Chaturvedi ka Jivan Parichay

Published

on

Makhanlal Chaturvedi

Makhanlal Chaturvedi Biography in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम हिंदी के (Makhanlal Chaturvedi ka Jivan Parichay) प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी जी का जीवन परिचय आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो की परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है हमने उनके जीवन परिचय व उनकी रचनाओं को एक क्रमबद्ध तरीके से आपके लिए प्रस्तुत किया है जिससे कि आप उसे आसानी से याद करते हैं कर सकें

माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय| Makhanlal Chaturvedi ka Jivan Parichay

1. नाम माखनलाल चतुर्वेदी
2. जन्म – 4 अप्रैल सन 1889
3. पिता – पंडित श्री नंद लाल चतुर्वेदी
4. माता – श्रीमती सुंदरी बाईं
5. जन्म स्थान बाबई जिला होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
6. रचनाएं – हिम किरिटनी, हिम तरंगिणी, युग चरण, पुष्प की अभिलाषा, अमर राष्ट्र
7. भाषा का ज्ञान – संस्कृत, गुजराती, बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी
8. मासिक पत्रिका – प्रभा
9. उपाधि – डीलिट की उपाधि और पद्मभूषण से अलंकृत
10. मृत्यु – 30 जनवरी सन 1968 ईस्वी

परिचय

माखनलाल चतुर्वेदी जी का जन्म 4 अप्रैल सन 1889 ईस्वी में होशंगाबाद जिले के बाबई नामक ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम पंडित श्री नंद लाल चतुर्वेदी और माता श्रीमती सुंदरी वाई था। आप की प्रारंभिक शिक्षा विद्यालय में ही हुई और प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत आपने घर पर ही संस्कृत, गुजराती, बांग्ला, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर लिया। इसके पश्चात आपने कुछ दिनों तक अध्यापन का कार्य भी किया। इसके बाद आपने ‘प्रभा’ नामक एक मासिक पत्रिका का संपादन किया। खंडवा से प्रकाशित होने वाली कर्मवीर नामक पत्रिका लगभग 30 वर्ष तक संपादन और प्रकाशन का कार्य किया। आपने 1913 में अध्यापक की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और पूरी तरह काव्य साधना, पत्रकारिता और राष्ट्रीय आंदोलन के लिए समर्पित हो गए। देश प्रेम के साथ-साथ आपकी कविताओं में प्रकृति और प्रेम का भी चित्रण मिलता है।

रचनाएं

हिंदी साहित्य जगत के इतिहास में माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाएं एक अमूल्य धरोहर हैं। हिमकिरिटनी, हिमतरंगिणी, युग चरण, माता, वेणु लो गूंजे धारा, मरण ज्वार, पुष्प की अभिलाषा, अमर राष्ट्र आदि इनकी प्रमुख रचनाएं हैं कलम के सिपाही के रूप में अपने भारत की स्वाधीनता के आंदोलन में कई उल्लेखनीय कार्य किए। सन 1945 ईस्वी में आप हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभापति निर्वाचित हुए। आपकी काव्य सेवाओं के लिए सागर विश्वविद्यालय ने आपको डी लिट की उपाधि से सम्मानित किया। तथा सन् 1963 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण की उपाधि से अलंकृत हुए।

काव्य कृतियां

समर्पण,मरण ज्वार, माता, वेणु लो गूंजे धारा, बिजुरी काजल आज रही आदि माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रसिद्ध काव्य कृतियां हैं।

गधात्मक कृतियां

कृष्णार्जुन युद्ध, समय के पांव, साहित्य के देवता, आमिर इरादे और गरीब इरादे आदि आपके प्रसिद्ध गद्दात्मक कृतियां हैं।

सम्मान और उपाधि

माखनलाल चतुर्वेदी को 1943 ई० में देव पुरस्कार जो उस दौर का हिन्दी साहित्य का सबसे बड़ा पुरस्कार था
दिया गया हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाले यह पहले व्यक्ति हैं

हिंदी साहित्य में अभूतपूर्व योगदान देने के कारण माखनलाल चतुर्वेदी को 1959 में सागर यूनिवर्सिटी से
डी.लिट् की उपाधि भी प्रदान की गयी

1963 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण दिया गया ( हालाँकि 10 सितम्बर 1967 ई० को राष्ट्र भाषा
हिन्दी पर आघात करने वाले राजभाषा संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में माखनलाल जी
ने यह अलंकरण लौटा दिया)

भोपाल का माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय इन्हीं के नाम पर स्थापित किया गया

मृत्यु

30 जनवरी 1968 को राष्ट्र ने साहित्य जगत के अनमोल नगीने को खो दिया, 79 वर्ष की आयु में इस महान साहित्यकार का निधन हो गया माखनलाल चतुर्वेदी जी एक राष्ट्र प्रेमी कवि हुआ करते थे. ये उन प्रमुख कवियों में से एक थे जिन्होंने अपना परम लक्ष्य राष्ट्र हित को माना है

Can Read Also:-

Continue Reading

Hindi Notes

Sumitranandan Pant ka Jivan Parichay in Hindi

Published

on

Jivan Parichay Sumitranandan Pant

सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय|Biography of Sumitranandan pant

आज हम जानेंगे! प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाने वाले कवि सुमित्रानंदन पंत के बारे में (Sumitranandan Pant ka Jivan Parichay in Hindi) साथ ही उनकी सभी महत्वपूर्ण साहित्यिक रचनाएं और उनकी भाषा शैली का संपूर्ण विवरण इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं

Sumitranandan Pant ka Jivan Parichay

1. पूरा नाम सुमित्रानंदन पंत
2. दूसरा नाम गुसाई दत्त
3. जन्म 20 मई 1900
4. पिता श्री गंगाधर दत्त
5. माता श्रीमती सरस्वती देवी
6. जन्म स्थान कौसानी ,अल्मोड़ा (बागेश्वर) उत्तराखंड
7. हाई स्कूल शिक्षा गवर्नमेंट हाई स्कूल अल्मोड़ा
8. उच्च शिक्षा 1918 काशी क्विज कॉलेज, म्योर कॉलेज इलाहाबाद
9. मासिक पत्रिका 1938 में मासिक पत्रिका “रूपाभ” का संपादन
10. कर्मभूमि इलाहाबाद (प्रयागराज)
11. कार्यशैली अध्यापक, लेखक, कवि
12. कार्यालय 1950 से 1957 तक आकाशवाणी में परामर्शदाता
13. कविता 1958 में युगवाणी से वाणी काव्य संग्रह की प्रतिनिधि कविताओं का संकलन चिदंबरा प्रकाशित हुआ, जिस पर 1968 में उन्हें ‘भारतीय ज्ञानपीठ’ पुरस्कार प्राप्त हुआ।
14. उपाधि 1961 में पद्म भूषण की उपाधि से विभूषित हुए।
15. काव्य संग्रह 1960 में ‘कला’ और ‘बूढ़ा चांद’ काव्य संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।
16. प्रकाशन 1964 में विशाल महाकाव्य लोकायतन का प्रकाशन हुआ।
17. मृत्यु 29 दिसंबर 1977 को (प्रयागराज)

जीवन परिचय

प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत जी का जन्म 20 मई सन 1900 में अल्मोड़ा के निकट कौसानी नामक ग्राम में हुआ था, इनकी माता का नाम सरस्वती देवी तथा पिता का नाम पंडित गंगाधरपंत था जो एक धार्मिक ब्राह्मण थे जन्म के 6 घंटे बाद ही इनकी माता सरस्वती देवी का देहांत हो गया तब इनका पालन-पोषण इनकी बुआ ने किया किया पंत जी की प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा में हुई, काशी नारायण स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा पास की और इंटर में कॉलेज छोड़कर असहयोग आंदोलन में सम्मिलित हो गए

सन 1956 ईस्वी में उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें ₹100000 के भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया तथा भारत सरकार ने पद्मभूषण से अलंकृत किया था आधुनिक युग के क्रांतिकारी कवियों में पंत जी बहुत ऊंचा स्थान हैं निराला की भांति ही पंत जी ने भी कविता के लिए भाषा व्याकरण और दोनों के बंधनों को मानने से इनकार कर दिया पंत जी के काव्य को छायावादी और प्रगतिवादी दो भागों में बांटा जा सकता है परंतु समय-समय पर उनके कार्य में अनेक परिवर्तन साफ दिखाई पड़ते हैं खड़ी बोली का जो मधुर कोमल कांत रूप जी की कृतियों में मिलता है वह अत्यंत दुर्लभ है इस प्रकार सन 1977 ईस्वी में उनका स्वर्गवास हो गया

साहित्यिक परिचय

कवि सुमित्रानंदन पंत 7 वर्ष की अल्पायु से ही कविताओं की रचना करने लगे थे उन्होंने रूपभा पत्रिका का संपादन किया तत्पश्चात पंत जी का परिचय अरविंद घोष से हुआ और उसने उनसे प्रभावित होकर अनेक रचनाएं की 1916 में पद्म भूषण सम्मान मिला तथा “कला और बूढ़ा चांद” पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला छायावादी कविताएं अत्यंत कमल एवं मृदुल भावों को अभिव्यक्त करती है इन के कारणों से पंत जी को “प्रकृति का सुकुमार कवि” कहा जाता है

छायावाद के महत्वपूर्ण स्तंभ सुमित्रानंदन पंत प्रकृति के चितेरे कवि हैं हिंदी की कविता में प्रकृति को पहली बार प्रमुख विषय बनाने का काम पर नहीं किया उनकी कविता प्रकृति और मनुष्य के अंतरंग संबंधों का दस्तावेज है

प्रकृति के अद्भुत चित्रकार पंत का मिजाज कविता में बदलाव का पक्षधर रहा है शुरुआती दौर में उन्होंने छायावादी कविताएं लिखी पल-पल परिवर्तित प्रकृति बेस इन्हें जादू की तरह आकृष्ट कर रहा था बाद में चलकर प्रगतिशील दौड़ में ताजा और वे आंखें जैसी कविताएं भी लिखी इनके साथ ही अरविंद के मानववाद से प्रभावित होकर माना तुम सबसे सुंदर तक जैसी पंक्तियां भी लिखते रहें उन्होंने नाटक, कहानी, आत्मकथा ,उपन्यास और आलोचना के क्षेत्र में भी काम किया रूपाय नामक पत्रिका का संपादन भी किया जिसमें प्रगतिवादी साहित्य का विस्तार से विचार-विमर्श होता है

रचनाएं

  • उपवास,
  • पल्लव,
  • वीणा,
  • ग्रंथि,
  • गुंजन,
  • ग्राम्य,
  • युगांत,
  • युगांतर,
  • स्वर्ण किरण,
  • स्वर्ण धूलि,
  • कला और बूढ़ा चांद,
  • लोकायतन,
  • सत्य काम,
  • मुक्ति यज्ञ,
  • तारा पथ,
  • मानसी,
  • युगवाणी,
  • उत्तरा, र
  • जत शिखर,
  • शिल्पी,
  • सौवर्ण,
  • अतिमा,
  • पतझड़,
  • अवगुंठित,
  • जोतिस्ना,
  • मेघनाथ वध आदि।

प्रमुख रचनाएं

युगपथ, चिदंबरा, पल्लविनी, स्वच्छंद, आदि।

अनूदित रचनाएं

मधुज्वाल (उमर खय्याम की रुबाईयों का फारसी से हिंदी में अनुवाद)

अन्य कवियों के साथ संग्रह

खादी के फूल (हरिवंश राय बच्चन), प्रथम रश्मि, अनुभूति, परिवर्तन आदि।

भाषा शैली

पंत जी की भाषा कोमल कांत पदावली से युक्त खड़ी बोली है पंत जी की शैली अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला के कवियों से प्रभावित गीत आत्मक मुक्तक शैली है

साहित्य में स्थान

पंत जी असाधारण प्रतिभा संपन्न साहित्यकार थे

डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने पंत जी के काव्य का विवेचन करते हुए लिखा है-

“पंत जी केवल शिल्प शिल्पी ही नहीं महानुभाव शिल्पी हैं वे सौंदर्य के निरंतर निखरती सूक्ष्म रूप को वाणी देने वाले भाव शिल्पी भी हैं”

आधुनिक काव्य के कवियों में पंत जी का महत्वपूर्ण स्थान है

महत्वपूर्ण बिंदु

> सुमित्रानंदन पंत का घर आज “सुमित्रानंदन पंत साहित्यिक व वीथिका” बन चुका है।

> उनके कपड़े, चश्मा, कलम आदिव्यक्तिगत वस्तुएं इसी घर में सुरक्षित रखी गई हैं।

> संग्रहालय में उनको मिले ज्ञानपीठ पुरस्कार और हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा मिला वाचस्पति का प्रशस्ति पत्र भी मौजूद है।

> उनकी रचनाएं लोकायतन, आस्था आदि कविता संग्रह की पांडुलिपि अभी सुरक्षित रखी हैं।

> कालाकांकर के कुवर सुरेश सिंह और हरिवंश राय बच्चन से किए गए उनके पत्र व्यवहार की प्रतिलिपि अभी मौजूद हैं।

> सुमित्रानंदन पंत हिंदी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं।

> इस युग को जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और रामकुमार वर्मा जैसे कवियों का युग कहा

Can Read Also:-

Continue Reading

Trending