ITI
NLC Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी ने निकाली आईटीआई छात्रों के लिए 901 पदों पर भर्ती, जाने पूरी जानकारी
																								
												
												
											NLC Apprentice Recruitment 2022: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई पास आउट तथा ग्रेजुएशन प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए 1 साल की अपरेंटिस के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एनएलसी द्वारा कुल 901 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है। जिसमें आईटीआई, बी एस सी, बीकॉम,तथा बीबीए के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनएलसी इंडिया अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 नवंबर से प्रारंभ की गई है जो कि 11:00 नवंबर तक चलेगी। अतः इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इन अभ्यर्थीयो के लिए निकली भर्ती
एनएलसी इंडिया लिमिटेड में आईटीआई तथा ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए अपरेंटिस वैकेंसी जारी की है जिसके जरिए आईटीआई छात्रों के लिए फिटर 118 पद, टर्नर 45 पद, मोटर व्हीकल मैकेनिक 119 पद, इलेक्ट्रीशियन 122 पद, वायरमेंन 104 पद, डीजल मैकेनिक के 20 पद, ट्रैक्टर मैकेनिक के 10 पद, कारपेंटर 10 पद, प्लंबर 10 पद, स्टेनोग्राफर 20 पद, वेल्डर 110 पद तथा passa trade के 40 पद, ऐसे कुल 728 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती की जाएगी.
इसके अलावा नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए बीकॉम कॉमर्स के 31 पद, बीएससी कंप्यूटर साइंस के 67 पद, बीसीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के 31 पद, बीबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 35 पद तथा बीएससी जियोलॉजी के 9 पद ऐसे कुल मिलाकर 173 पदों पर ग्रेजुएशन अभ्यर्थियों की ऑपरेटर भर्ती की जाएगी।
बता दे यह भर्ती प्रक्रिया अभ्यर्थियों के परसेंटेज के आधार पर की जाएगी अर्थात अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक मेरिट लिस्ट के माध्यम से की जाएगी जो कि 28 नवंबर कोई जारी होगी।
अप्रेंटिस में मिलेगी इतनी सैलरी
अभ्यर्थियों की अपरेंटिस भर्ती में चयन हो जाने के पश्चात आईटीआई पास अभ्यर्थियों को मंथली 10,019 रुपए मिलेंगे तथा नॉन इंजीनियरिंग ग्रैजुएट अभ्यर्थियों को मंथली स्टाइपेंड के रूप में 12,524 रुपए की सैलरी प्राप्त होगी। यह अपरेंटिस 1 साल की रहेगी जिसके पश्चात अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
																	
																															- 
																	
										
																			Current Affairs4 years agoIndia Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
 - 
																	
										
																			Sanskrit5 years agoFruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
 - 
																	
										
																			Uncategorized3 years agoसंस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
 - 
																	
										
																			CTET & Teaching2 years agoCTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
 - 
																	
										
																			CTET & Teaching2 years agoCTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
 - 
																	
										
																			CTET & Teaching2 years agoTET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
 - 
																	
										
																			Sanskrit4 years agoImportance of Trees Essay in Sanskrit
 - 
																	
										
																			Sanskrit5 years agoColours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में