Connect with us

Panchayati raj

Panchayati raj Questions Answers in Hindi

Published

on

Panchayati raj Questions

Panchayati raj Vyavastha Important Question Answer

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ (Panchayati raj Questions Answers in Hindi) पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्नोत्तरी सांझा करने जा रहे हैं जो कि पटवारी और लेखपाल परीक्षा पूछा जाता है इन प्रतियोगी परीक्षाओं में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं अतः आर्टिकल इन परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इनके अध्ययन से आपको इन सभी परीक्षाओं में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रश्नों का हल करने में सहायता मिलेगी

पंचायती राज व्यवस्था संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Q.1 नई कृषि नीति की घोषणा कब की गई?

Ans – जुलाई 2000

Q.2 झूमिंग खेती भारत के किन प्रदेशों में होती है?

Ans – पूर्वोत्तर राज्यों में

Q.3 मध्य प्रदेश के किस जिले में चावल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?

Ans – बालाघाट

Q.4 मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब अस्तित्व में आई?

Ans – 26 जनवरी 2001

Q.5 मध्य प्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय झांतला गांव में प्रारंभ की गई थी (2001 में) झांतला किस जिले में है?

Ans – नीमच

Q.6 – भारत मे प्रति वर्ष “कृषक दिवस” किस दिन मनाया जाता है?

Ans – 23 दिसंबर

Q.7 वह फसल जो रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, क्या कहलाती है?

Ans – जायद की फसल

Q.8 “ एक कार्यक्रम को जिसका कि लोगों के दिन प्रतिदिन के जीवन से संबंध है , केवल उन्हीं लोगों द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है ” यह कथन किस कमेटी का है ?

Ans – बलबंत राय मेहता कमेटी

Q.9 “ जब तक स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी और अधिकार नहीं सौंपे जाते , संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के सिद्धांतो का राजनीतिक और विकाश संबंधित लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता ” यह कथन किस कमेटी का है ?

Ans – बलबंत राय मेहता कमेटी

Q.10 मंडल पंचायत की स्थापना किस कमेटी की सिफारिश पर हुई?

Ans – अशोक मेहता कमेटी

Q.11 लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की शुरुआत करने बाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा है?

Ans – राज्स्थान

Q.12 नगर निगम के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है?

Ans – मेयर

Q.13 राष्ट्रीय विस्तार सेवा योजना किस बर्ष लागू हुई?

Ans – 1953

Q.14 क्रषि लागत व मूल्य कहां आयोग स्थित है ?

Ans – मुंबई में

Q.15 भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल किस फसल का है?

Ans – गेंहू

Q.16 हाल ही में विकसित टर्मिनेटर तकनीकी का उपयोग किस फसल में होता है?

Ans – चावल

जाने! भूमि मापन संबंधी महत्वपूर्ण शब्दावली Click Here

Q.17 पौधों के जीवन के लिये आवश्यक तत्वों की संख्या कितनी है?

Ans – 13

Q.18 राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

Ans – जबलपुर में

Q.14 सामुदायिक विकाश कार्यक्रम में क्या शामिल है?

Ans – क्रषि कार्य , स्वास्थ्य व समाज कल्याण

Q.15 भारतीय गावों में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार कौन सा है?

Ans – जाति

Q.16 गावों में स्त्रियों की निम्न सामाजिक स्थिति के क्या कारण है?

Ans – अशिक्षा , बाल विवाह व पुरुषों पर आर्थिक निर्भरता

Q.17 एक पटवारी का संबंध होता है?

Ans – पटवार हलके से

Q.18 मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का न्यायिक मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

Ans – ग्वालियर

Q.19 देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ हुई?

Ans – 1998-99

Q.20 NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) [राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक] की स्थापना कब हुई ?

Ans – 12 जुलाई 1982

Q.21 नाबार्ड की स्थापना किस पंचबर्षी योजना के दौरान हुई

Ans – छटवीं (6th)

Q.22 नाबार्ड का मुख्यालय कहां है

Ans – मुंबई

Q.23 क्रषि हेतु व्यापारिक बैंक किस प्रकार का लोन देते है

Ans – अल्पकालीन व मध्यकालीन लोन

Q.24 अल्पकालीन लोन की अवधि क्या होती है?

Ans – अधिकतम 15 माह

Q.25 मध्यकालीन लोन की अवधि क्या होती है?

Ans – 15 माह से 5 बर्ष

Q.26 केंद्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करते है?

Ans – जिला स्तर पर

Q.27 पीली क्रांति किससे संबंधित है?

Ans – तिलहन

Q.28 धान में चावल की प्रतिशत मात्रा होती है?

Ans – 66 प्रतिशत

Q.29 स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) कब शुरु हुई?

Ans – अप्रेल 1999

Q.30 भारतीय क्रषि में कौन सी बेरोजगारी पाई जाती है?

Ans – मौसमी बेरोजगारी

Q.31 भारत में कितने प्रतिशत जनसंख्या गरीव है?

Ans – 27.5

Q.32 राष्ट्रीय बीज निगम का क्या कार्य है?

Ans – उन्नत बीजों का उत्पादन करना व वितरण करना

Q.33 भारत में हरित क्रांति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही?

Ans – गेहूं और चावल

Q.34 भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है?

Ans- मिश्रित अर्थव्यवस्था

Q.35 भारत में प्रथम क्रषि विश्वविद्दालय की स्थापना कहां की गई?

Ans – पंतनगर

Q.36 निर्वाचन नामावली तैयार करने हेतु शक्ति किससे पास है?

Ans – पंच के पास

Q.37 ग्राम पंचायत की कोई समिति कितनें व्यक्तियों को संयोजित कर सकती है?

Ans – दो व्यक्ति

Q.38 किसी पंच या संरपंच को वापस बुलाने हेतु नियत बैठक में मतदान कैसे होता है?

Ans – गुप्त मतदान

Q.39 राष्ट्रीय ग्रामीण विकाश संस्थान की स्थापना किस स्थान पर हुई है?

Ans – हैदरावाद

Q.40 प्याज की बुबाई कब की जाती है?

Ans – अक्टूबर – नवंबर

Q.41 सहारनपुर – 6 किस फसल की प्रजाति है?

Ans – आलू की

Q.42 मूंगफली के दाने मे प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?

Ans – 25-33%

Q.43 ग्राम विकास विभाग की स्थापना कब हुई?

Ans – 1974

Q.44 राज्य व जिले के बीच समन्वयक कौन होता है?

Ans – जिलाधीश

Q.45 छावनी बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है?

Ans – सेना का मुख्य अधिकारी

दोस्तों हमने उपरोक्त आर्टिकल में हमने (Panchayati raj Questions Answers in Hindi) पंचायती राज व्यवस्था संबंधित कुछ Questions आपके साथ शेयर किए हैं आशा है कि आप ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करें धन्यवाद !

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending