UP Lekhpal Exam 2022
UPSSSC Lekhpal 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में केवल 2 दिन का समय शेष, ग्रामीण परिवेश के इन सवालों चेक! करें, अपनी तैयारी
UP lekhpal Gramin Parivesh Expected MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी के द्वारा लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई को किया जाएगा. जिसमें जिस के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम यहां ‘ग्रामीण परिवेश’ से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, कुछ ऐसे ही सवाल आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें.
परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘ग्रामीण परिवेश और कृषि’ से जुड़े इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Gramin parivesh important question for UP lekhpal exam 2022
1. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम (1970) को किसने शुरू किया था?/ Who started the Operation Flood Program (1970)?
(a) कृषि एवं ग्रामीण विकास मन्त्रालय / Ministry of Agriculture and Rural Development
(b) विश्व खाद्य संगठन / World Food Organization
(c) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड / National Dairy Development Board
(d) हरियाणा सरकार / Haryana Government
Ans- c
2. उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है -/ Manchester of North India is called –
(a) गाजियाबाद को / Ghaziabad
(b) मेरठ को / Meerut
(c) मुरादाबाद को / Moradabad
(d) कानपुर को / Kanpur
Ans- d
3. राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान परियोजना की स्थापना कब की गई थी?/ When was the National Agricultural Research Project established?
(a) वर्ष 2001/year 2001
(b) वर्ष 1999 / Year 1999
(c) वर्ष 1995 / year 1995
(d) वर्ष 1979/Year 1979
(e) दिसम्बर 1978
Ans- e
4. कौन-सी कृषि पद्धति 21वीं सदी की कृषि हेतु आवश्यक मानी जा रही है?/ Which farming method is considered essential for 21st century agriculture?
(a) बहुप्रकार खेती पद्धति / Multivariate farming system
(b) यन्त्रीकरण कृषि पद्धति / mechanized farming system
(c) पारिस्थितिकीय कृषि पद्धति / Ecological farming method
(d) सहकारी कृषि पद्धति / Co-operative farming system
Ans- c
5. अन्न भण्डारण हेतु अन्न में नमी की कितनी प्रतिशत मात्रा की संस्तुति की गई है?/ What percentage of moisture content is recommended for grain storage?
(a) 8 से कम / less than 8
(b) 12 से कम / less than 12
(c) 14 से कम / less than 14
(d) 10 से कम / less than 10
Ans- b
6. एफ. सी. आई. के खाद्यान्नों की आर्थिक लागत और निर्गमन मूल्य के बीच अन्तर की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा कैसे की जाती है?/ FCI How is the difference between the economic cost and the issue price of food grains reimbursed by the government?
(a) खाद्य ऋण द्वारा / by food credit
(b) खाद्य अनुदान द्वारा / by food grant
(c) बजटीय सहायता द्वारा / by budgetary support
(d) इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- b
7. भारत में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित है / Seats are reserved for women in India
(a) लोकसभा में / Lok Sabha
(b) राज्यसभा में / Rajya Sabha
(c) पंचायती राज संस्थानों में / Panchayati Raj Institutions
(d) मन्त्रिमण्डल में / in the cabinet
Ans- c
8. सर्वाधिक कार्बोहाइड्रेट किस खाद्यान्न में पाया जाता है?/ In which food grain is the maximum carbohydrate found?
(a) गेहूँ / Wheat
(b) चावल / Rice
(c) मक्का / Maize
(d) ज्वार / Tide
Ans- c
9. ‘इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम’ कहाँ स्थित है?/ Where is the ‘Indian Institute of Petroleum’ located?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) बॉम्बे हाई / Bombay High
(c) डिगबोई / Digboi
(d) देहरादून / Dehradun
Ans- d
10. व्यापारिक स्तर पर अंगूर उत्पादन की कृषि को क्या कहा जाता है?/ What is the cultivation of grapes on a commercial scale called?
(a) ग्रेप कृषि / Grape agriculture
(b) विटीकल्चर / Viticulture
(c) सिल्वीकल्चर / Silviculture
(d) मोरीकल्चर / Moriculture
Ans- b
11. धान के लिए सर्वाधिक उपजाऊ भूमि कौन सी है?/ Which is the most fertile land for paddy?
(a) दोमट / loam
(b) बलुई / sandy
(c) काली /black
(d) जलोढ़ / alluvial
Ans-a
12. नैमिषारण्य कहाँ स्थित है? / Where is Naimisharanya located?
(a) सीतापुर में / Sitapur
(b) अयोध्या में / Ayodhya
(c) खीरी में / Kheri
(d) झाँसी में / Jhansi
Ans- a
13. 1857 की क्रान्ति की आग सर्वप्रथम राज्य कै किस जिले से प्रस्फुटित हुई थी?/ From which district of the state did the fire of the 1857 revolt first erupt?
(a) गाजियाबाद / Ghaziabad
(b) मेरठ / Meerut
(c) प्रयागराज / Prayagraj
(d) लखनऊ / Lucknow
Ans- b
14. ‘ब्रजघाट स्थित है -/ ‘Brajghat’ is located at –
(a) प्रयागराज में / Prayagraj
(b) आगरा में / Agra
(c) गढ़मुक्तेश्वर में / Garhmukteshwar
(d) बाराबंकी में / Barabanki
Ans- c
15. भू-दान आन्दोलन किसके नेतृत्व में शुरू किया गया?/ Under whose leadership the Bhoodan movement was started?
(a) विनोबा भावे / Vinoba Bhave
(b) महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
(c) बी.आर. अम्बेडकर / B. R. ambedkar
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
Ans- a
Read more:
UP GK Question With Answer in Hindi
इस आर्टिकल में हमने यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “ग्रामीण परिवेश” (UP lekhpal Gramin Parivesh Expected MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
UP Lekhpal Exam 2022
UP Lekhpal Static GK: 31 जुलाई को आयोजित लेखापाल परीक्षा में पूछे जाएंगे स्टैटिक जीके से जुड़े कुछ ऐसे सवाल!
Static GK Revision MCQ For UP Lekhpal: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लेखापाल भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 31 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर राजस्व लेखापाल मुख्य परीक्षा के रिक्त पदों पर चयन के लिए 12 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा में बहुत कम दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे यहां पर हम यूपी लेखपाल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्टैटिक जीके के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
उत्तर प्रदेश लेखापाल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है स्टैटिक जीके के यह प्रश्न—UP Lekhpal Exam 2022 Static GK Important MCQ
1. झीलों के अध्ययन को कहते हैं?/The study of lakes is called –
(a) लिनोलॉजी/Limnology
(b) पोटोमोलॉजी/Potomology
(c) टोपोलॉजी/Topology
(d) हाइड्रोलॉजी/Hydrology
Ans- a
2. निम्नलिखित में विषम पद का पता लगाएं/Find the odd term in the following
(a) डेल्टा/Delta
(b) बॉल्सोन /Bolson
(c) चाप झील/Chap Lake
(d) विसर्पण/Diffusion
Ans- b
3. जोजी- ला दर्रा जोड़ता है?/ Joji-La Pass connects
(a) श्रीनगर और लेह को /Srinagar and Leh
(b) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को/Arunachal Pradesh and Tibet
(c) चंबा और स्पिती को/Chamba and Spiti
(d) कालिम्पांग और ल्हासा को/Kalimpang and Lhasa
Ans- a
4. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है? / Kullu Valley is situated between?
(a) लद्दाख और पीर पंजाल /Ladakh and Pir Panjal
(b) रनजोति और नागटिब्बा/Ranjoti and Nagtibba
(c) लेसेर हिमालय और शिवालिक /Lesser Himalayas and Shivaliks
(d) धौलाधार और पीर पंजाल /Dhauladhar and Pir Panjal
Ans- d
5. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है?/Which is the largest man-made lake?
(a) वुलर/ Wular
(b) गोविंद सागर/Govind Sagar
(c) राणा प्रताप सागर/Rana Pratap Sagar
(d) बैकॉल/Baicol
Ans- b
6. नागा ख़ासी गारो पहाड़ीया कहा स्थित है ?/Naga, Khasi and Garo hills are located in
(a) पूर्वांचल पर्वतमाला में /Purvanchal
(b) कराकोरम पर्वतमाला में/Karakoram ranges
(c) जस्कर पर्वतमाला में /in the Jaskar ranges
(d) हिमालय पर्वतमाला में/Himalaya ranges
Ans- a
7. लैटेराइट मिट्टी कहां पाई जाती है? /Where is laterite soil found?
(a) भारी वर्षा वाले प्रदेश में/In a region with heavy rainfall
(b) मरुस्थल में/in the desert
(c) उष्णकटिबंधीय प्रदेश में/Tropical region
(d) आर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में /in a tropical region with a humid and dry climate
Ans- d
8. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?/Which is the longest river of the Indian peninsula?
(a) कृष्णा/Krishna
(b) कावेरी/Kaveri
(c) नर्मदा/Narmada
(d) गोदावरी/Godavari
Ans- d
9.भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है?/How are the soils of the northern plains of India generally formed?
(a) तलावचन द्वारा/ by divorce
(b) तलोच्चन द्वारा/by Talochchan
(c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा/by in situ weathering
(d) अपरदन द्वारा/by erosion
Ans- b
10. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है?/Which is the best soil for the production of cotton?
(a) काली लावा मिट्टी /black lava soil
(b) दोमट मिट्टी/ loamy soil
(c) पूर्ण जल वाहित मृदा /Soil with full water
(d) कछारी मिट्टी/ alluvial soil
Ans- a
Read More:-
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में