Connect with us

GK

Asian Game 2023 Question and Answer in Hindi

Published

on

asian-game-2023-

Asian Game 2023 Important Question in Hindi: एशियाई खेल 2023 की 19वें संस्करण का आयोजन चीन के हांगझू प्रांत में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के मध्य किया गया जिसमें भारत के 655 एथलीट ने भाग लियाभारत ने 107 पद को के साथ अपना अभियान समाप्त किया। जिसमें कुल 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर और 41 ब्रांच मेडल शामिल है, एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

आज के इस आर्टिकल में हम एशियाई खेलोंकी इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य और 2023 में आयोजित खेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं SSC GD,Railway, Bank की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसलिए इनका अभ्यास अवश्य करें।

एशियाई खेलों का इतिहास (History of Asian Games)

> 500 एशियाई खेलों को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है।

>एशियाई खेलों को 1951 में शुरू किया गया था।

>ओलंपिक की तरह इसका आयोजन भी प्रत्येक चार साल के बाद किया जाता है।

>इन खेलों में केवल के एशियाई देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं।

>पहले एशियाई खेलों में 489 खिलाड़ियों ने 12 खेलों में हिस्सा लिया।

>जापान ने पहले एशियाई खेलों में पहला स्थान प्राप्त किया।

एशियाई खेलों का आयोजन कौन करता है? यहां जाने!

>4 एशियाई खेलों का आयोजन एशियाई खेल ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया (OCA) द्वारा किया जाता है।

>एशियाई खेल ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया (OCA) द्वारा आयोजित कराया जाने वाला सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्टित टूर्नामेंट है।

>एशियाई खेल ओलंपिक काउंसिल ऑफ़ एशिया (OCA) काँ मुख्यालय कुवैत में स्थित है।

>एशियाई खेलों का आयोजन ओलंपिक खेलों की तरह ही प्रत्येक चार सालों के अंतराल पर किया जाता है।

एशियाई खेलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

>तीसरे एशियाई खेलों (टोक्यो – 1958) में मशाल (रिले) को पहली बार शामिल किया गया था।

>1974 में ईरान मध्य पूर्व एशिया का पहला देश बना जिसने एशियाई खेलों का आयोजन किया।

>एशियाई खेलों का पहला शुभंकर नौवें एशियाई खेलों में शुरू किया गया जोकि भारत में आयोजित किया गया था और शुभंकर का नामअप्पू था 

>नौवां एशियाई खेल एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा समर्थित पहला टूर्नामेंट था क्योंकि एशियाई महासंघ को भंग कर दिया था जिसके अधिकार में पहले आठ एशियाई खेलों को आयोजित करवाया गया था।

>13 वें एशियाई खेलों से इस टूर्नामेंट के लिए बोली प्रक्रिय शुरू की गयी और पहली एशियाई खेलों के लिए बोलीं बैंकॉक (थाईलैंड) ने ताइपे और जकार्ता को हराकर जीती थी।

एशियाई खेल 2023 में भारत-

>एशियाई खेल 2023 में भारत ने अपने इतिहास का सबसे बडे खिलाड़ी दल को भाग लेने के लिए भेजा।

>भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में 28 स्वर्ण पदकों के साथ 105 मैडल जीतकर चौथे स्थान पर है।

>भारत की तरफ से 655 खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों के 19 वां संस्करण में भाग लिया।

>भारत की तरफ से एशियाई खेल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान  हरमनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया।

एशियन गेम्स मेडल लिस्ट (Top 10 देश):

रैंक (Rank)देश (Country)गोल्ड (Gold)सिल्वर (Silver)ब्रॉन्ज (Bronze)टोटल मेडल
1चीन 20011171382
2जापान 516669186
3दक्षिण कोरिया425989190
4भारत     283841107
5उज़्बेकिस्तान22183171
6चीनी ताइपे 18202866
7ईरान13211953
8थाईलैंड12143258
9 बहरीन122520
10डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया11181029

Asian Game GK Important Question Answer in Hindi

Q. पहले एशियाई खेलों का आयोजन कब किया गया?/ When were the first Asian Games organized?

Ans- 1951

Q.पहले एशियाई खेल किस देश में खेले गए थे?/In which country were the first Asian Games played?

Ans- भारत / India

Q. एशियाई खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर किया जाता है?/ Asian Games are organized at an interval of how many years?

Ans- 4

Q. निम्न में से एशियाई खेलों का प्रतीक चिन्ह क्या है?/ Which of the following is the symbol of the Asian Games ?

Ans- चमकता सूरज / Rising Sun

Q. एशियाई खेलों के नामकरण के लिए किसे जाना जता है?/Who is known for naming the Asian Games?

Ans – जवाहरलाल नेहरु / Jawaharlal Nehru

Q. एशियाई खेलों का जनक किसे कहा जाता है?/Who is called the father of Asian Games?

Ans- गुरु दत्त सोंधी / Guru Dutt Sondhi

Q. प्रथम एशियाई खेलों के समय भारतीय राष्ट्रपति कौन थे?/Who was the Indian President at the time of the first Asian Games ?

Ans- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad

Q. एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला कौन हैं?/Who is the first woman to win a gold medal for India in the Asian Games?

Ans – कमलजीत संधू / Kamaljeet Sandhu

Q. 2023 में एशियाई खेलों का कौनसा संस्करण खेला गया?/Which edition of the Asian Games was played in 2023?

Ans- 19 th

Q. एशियाई खेलों के इतिहास में भारत की सर्वोच्च रैंकिंग क्या है? What is India’s highest ranking in the history of Asian Games ?

Ans- दूसरी / Second

Q. 18 वें एशियाई खेलों का आयोजन किस स्थान पर किया गया था?/ Where was the 18th Asian Games held ?

Ans -जकार्ता, इंडोनेशिया / Jakarta, Indonesia

Q. 1951 में खेले गए पहले एशियाई खेलों में कितने देशों ने भाग लिया था?/ How many countries participated in the first Asian Games played in 1951?

Ans-  11

Q. एशियाई खेलों के 19 वें संस्करण में कितने देशों ने भाग लिया?/ How many countries participated in the 19th edition of the Asian Games? O

Ans- 45

Q. एशियाई खेलों के 18 वें संस्करण का मोटो क्या था?/ What was the motto of the 18th edition of the Asian Games ?

Ans- एशिया की ऊर्जा / Energy of Asia

Q. 2018 में खेले गए एशियाई खेलों में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ था?/What position did India get in the Asian Games played in 2018?

Ans –आठवां / Eighth

Q. 2018 के एशियाई खेलों में किस देश ने पहला स्थान प्राप्त किया? Which country won the first position in the 2018 Asian Games ?

Ans- चीन / China

Q. भारत ने अभी तक कितनी बार एशियाई खेलों का आयोजन किया है?/How many times has India organized the Asian Games so far?

Ans-2

Asian Games 2023 Current Affairs MCQ in Hindi|2023 में आयोजित एशियाई खेलो पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

Q. 2023 एशियाई खेलों के शुभंकर का नाम?

Name of the mascot of 2023 Asian Games?

(a) Memories of Jiangnan

(b) Chai – yo

(c) Bawean deer

(d) Seagull

Ans- (a)

Q. कौन से एशियाई खेलों में पहली बार शुभंकर को शामिल किया गया?

In which Asian Games the mascot was included for for the first time?

(a) तीसरे / Third

(b) पांचवें / Fifth

(c) सातवें / Seventh

(d) नौवें / Ninth

Ans- (d)

Q. एशियाई खेलों का कौनसा संस्करण एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा समर्थित पहला एशियाई खेल था?

Which edition of the Asian Games was the first Asian Games to be supported by the Asian Olympic Council?

(a) सातवां / Seventh

(b) आठवाँ / Eighth

(c) नौवां / Ninth

(d) दसवां / Tenth

Ans- (c)

Q. किशोर कुमार जीना किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने खेल 2023 में रजत पदक जीता है?

Kishore Kumar Jeena who has won silver medal in O Asian Games 2023 belongs to which sport ?

(a) टेनिस / Tennis

(b) वुशू / Wushu

(c) भाला फेंक / Javeline Throw

(d) बैडमिंटन / Badminton

Ans- (c)

Q. भारतीय शूटिंग टीम (पुरुष 10 m एयर राइफल) ने 19 वें एशियाई खेलों में कौनसा पदक जीता है?

Which medal has been won by the Indian shooting team (Men’s 10m Air Rifle ) in the 19th Asian Games?

(a) स्वर्ण पदक / Gold Medal

(b) रजत पदक / Silver Medal

(c) कांस्य पदक / Bronze Medal

(d) कोई नहीं / None of the above

Ans- (a)

Q. भारत की घुड़सवारी टीम ने कितने साल बाद एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

After how many years has India’s equestrian team won the gold medal in the Asian Games?

(a) 38

(b) 39

(c) 40

(d) 41

Ans- (d)

Q. सिफ्त कुमार समरा किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने 19 वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

Sift Kumar Samra who won the gold medal in the 19th Asian Games belongs to which sport ?

(a) टेबल टेनिस / Table Tennis

(b) फुटबॉल / Football

(c) शूटिंग / Shooting

(d) हॉकी / Hockey

Ans- (c)

Q. पलक गुलिया किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने 19 वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

Palak Gulia who won gold medal in 19th Asian Games belongs to which sport?

(a) टेबल टेनिस / Table Tennis

(b) फुटबॉल / Football

(c) शूटिंग / Shooting

(d) हॉकी / Hockey

Ans- (c)

Q. भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने 19 वें एशियाई खेलों में कौनसा पदक जीता है?

Which medal has the Indian men’s squash team won in the 19th Asian Games ?

(a) कांस्य पदक / Bronze Medal

(b) रजत पदक / Silver Medal

(c) स्वर्ण पदक / Gold Medal

(d) कोई नहीं / None of the above

Ans- (c)

Q. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 वें एशियाई खेलों में कौनसा पदक जीता है?

Which medal has the Indian women’s cricket team won in the 19th Asian Games ?

(a) कांस्य पदक / Bronze Medal

(b) रजत पदक / Silver Medal

(c) स्वर्ण पदक / Gold Medal

(d) कोई नहीं / None of the

Ans- (c)

Q. अविनाश साबले कौन हैं जिन्होंने 19 वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

Who is Avinash Sable who has won the gold medal in the 19th Asian Games ?

(a) धावक / Athlete

(b) मुक्केबाज / Boxer

(c) पहलवान / Wrestler

d) तैराक / Swimmer

Ans- (a)

Q. ताजिंदर पाल सिंह तर किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने 19 वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

Tajinder Pal Singh Toor who won gold medal in 19th Asian Games belongs to which sport ?

(a) भाला फेंक / Javeline Throw

(b) शॉट पुट / Shotput

(c) टेबल टेनिस / Table Tennis

(d) हॉकी / Hockey

Ans- (b)

Q. पारुल चौधरी कौन हैं जिन्होंने 19 वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?

Who is Parul Chaudhary who has won the gold medal in the 19th Asian Games ?

(a) धावक / Athlete

(b) टेनिस / Tennis

(c) क्रिकेटर / Cricketer

(d) बैडमिंटन / Badminton

Ans- (a)

Q. पुरुषों की 4×400 मीटर रिले में किस देश ने स्वर्ण पदक जीता है?

Which country has won the gold medal in men’s 4×400 meters relay ?

(a) भारत / India

(b) थाईलैंड / Thailand

(c) इंडोनेशिया / Indonesia

(d) ताइवान / Taiwan

Ans- (a)

Q. ओजस प्रवीण देवताले किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीता है?

Ojas Praveen Deotale who won gold medal in Asian Games 2023 belongs to which sport ?

(a) फुटबॉल / Football

(b) तीरंदाजी / Archery

(c) शतरंज / Chess

(d) टेनिस / Tennis

Ans- (b)

Q. एशियाई खेल 2023 में किस देश की महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?

Which country’s women’s Kabaddi team has won the gold medal in the Asian Games 2023?

(a) श्रीलंका / Srilanka

(b) पाकिस्तान / Pakistan

(c) भारत / India

(d) ईरान / Iran

Ans- (c)

Read More:

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

Quiz on ‘National Parks In India’ Attempt Quiz Now

उपरोक्त आर्टिकल में हमने करंट अफेयर के अंतर्गत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले एशियन गेम्स 2023 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Asian Game 2023 Important Question in Hindi) आपके साथ साझा किया जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगा ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए, धन्यवाद!!!!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Static GK

Quiz on ‘National Parks In India’ Attempt Quiz Now

Published

on

Quiz on National Parks In India

Quiz on National Parks In India: इस आर्टिकल में हम भारत के प्रमुख नेशनल पार्क से संबंधित क्विज टेस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। बता दें कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसी के अंतर्गत भारत के नेशनल पार्क से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि इस प्रकार है।

National Park MCQ Test In Hindi

1. ‘साउथ बटन आइलैंड नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. सिक्किम

B. मिजोरम

C. अंडमान-निकोबार

D. त्रिपुरा

Ans- C

2. ‘नामेरी राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. उत्तर प्रदेश

B. त्रिपुरा

C. मेघालय

D. असम

Ans- D

3. ‘सुल्तानपुर झील अभयारण्य’ कहाँ स्थित है ?

A. मेघालय

B. हरियाणा

C. उत्तर प्रदेश

D. ओडिशा

Ans- B

4. ‘रानी झाँसी मरीन नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. अंडमान-निकोबार

B. मिजोरम

C. उत्तर प्रदेश

D. राजस्थान

Ans- A

5. ‘मौलिंग नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. तेलंगाना

B. अरुणाचल प्रदेश

C. मेघालय

D. राजस्थान 

Ans- B

6. संजय राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

A. महाराष्ट्र

B. मिजोरम

C. नागालैंड

D. मध्यप्रदेश

Ans- D

7. ‘मानस नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. पश्चिम बंगाल

B. उत्तर प्रदेश

C. ओडिशा

D. असम

Ans- D

8. नागार्जुन सागर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

A. गुजरात

B. आंध्र प्रदेश

C. उत्तराखंड

D. सिक्कम

Ans- B

9. ‘गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. पंजाब

B. मणिपुर

C. छत्तीसगढ़

D. तमिलनाडु

Ans- C

10. ‘फूलों की घाटी (वैलि ऑफ फ्लावर्स) नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. उत्तराखंड

B. पश्चिम बंगाल

C. मणिपुर

D. ओडिशा

Ans- A

11. ‘कलेसर नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. हरियाणा

B. तमिलनाडु

C. केरल

D. पंजाब

Ans- A

12. ‘गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. तमिलनाडु

B. पश्चिम बंगाल

C. उत्तराखंड

D. मेघालय

Ans- B

13. ‘वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. राजस्थान

B. मध्य प्रदेश

C. पश्चिम बंगाल

D. बिहार

Ans- D

14. ‘माथीकेत्तान शोला राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. उत्तराखंड

B. राजस्थान

C. केरल

D. मेघालय

Ans- C

15. माधव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

A. मणिपुर

B. हिमाचल प्रदेश

C. मध्यप्रदेश

D. पंजाब

Ans- C 

Continue Reading

up gk

उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य|Uttar Pradesh folk dance list in Hindi

Published

on

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे उत्तर प्रदेश राज्य के (Uttar Pradesh ke Pramukh Lok Nritya) प्रमुख प्रमुख लोक नृत्य के बारे में, जोकि जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं

यूपी के लोक नृत्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं. जोकि विभिन्न  मौकों/अवसरों पर यहाँ के लोगों द्वारा किये जाते हैं,। भगवान राम और भगवान कृष्ण जैसे दिव्य पात्रों की पौराणिक कहानियों पर आधारित नृत्य नाटक पारंपरिक सार को दर्शाते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य में रासलीला, रामलीला, ख्याल, नौटंकी, नकाल, स्वांग, दादरा और चरकुला नृत्य शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य की सूची|Uttar Pradesh ke Pramukh Lok Nritya

चरकुला

  • एक घड़ा नृत्य है जो ब्रजभूमि का प्रसिद्ध है। यह नृत्य सिर पर रथ का पहिया रखकर उस पर कई घड़ों को रखकर किया जाता है।
  • लकड़ी के पिरामिड को 108 तेल के दीपक से रोशन किया जाता है। महिलाएं भगवान कृष्ण के ‘रसिया’ गीतों पर नृत्य करती हैं
  • यह उत्तर प्रदेश का एक पारंपरिक लोक नृत्य है, जो राज्य के ब्रज क्षेत्र में व्यापक रूप से किया जाता है।

नौटंकी

  • उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य है, जिसका मूल स्वरूप, वीथि नाटक का है। इसमें हाथरसी तथा कानपुरी नाट्य शैलियों द्वारा संवाद, गायन एवं लोकनृत्य के माध्यम से लोक कथाओं का प्रदर्शन किया जाता है।
  • नौटंकी लोकगीतों और लोक गीतों और नृत्यों के साथ मिश्रित पौराणिक नाटकों से युक्त है। कई बार, नौटंकी कलाकार उन परिवारों से हैं, जो पीढ़ियों से इस पेशे में हैं।

धोबिया राग

  • यह धोबी जाति का नृत्य है, इसमें एक नर्तक धोबी तथा दूसरा उसका गधा बनता है।

कलाबाजी

  • अवध क्षेत्र के इस नृत्य में नर्तक कच्ची घोड़ी पर सवार होकर तथा मोर बाजा (विंड पाइप) लेकर कलाबाजी करते हुए नृत्य करते हैं।

जोगिनी

  • साधु वेशधारी स्त्री रूप पुरूष नर्तक तथा साधुवेशधारी पुरूष नर्तकों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है।

पाई डंडा

  • यह बुन्देलखण्ड का प्रसिद्ध नृत्य है, जो अहीरों द्वारा किया जाता है।

राई नृत्य

  • यह बुन्देलखण्ड की महिलाओं द्वारा किया जाता है।

धुरिया समाज

  • यह बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कुम्हार जाति के नर्तक पुरूषों द्वारा स्त्री वेश धारण करके प्रस्तुत किया जाता है।

शैरा नृत्य

  • यह बुन्दलेखण्ड क्षेत्र के हमीरपुर, झांसी तथा ललितपुर जिलों में प्रसिद्ध है। यह नृत्य वर्षा ऋतु में युवकयुवतियों द्वारा हाथ में डंडा लेकर किया जाता है।

नटवरी नृत्य

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के अहीरों तथा यादवों में प्रचलित यह नृत्य संगीत एवं नक्कारों की लय पर खेल मुद्राओं में प्रदर्शित किया जाता है।

धीवर राग

  • यह धीवर अथवा कहार जाति द्वारा किया जाने वाला गायन नृत्य मांगलिक अवसरों पर किया जाता है।

छोलिया

  • राजपूतों में प्रचलित इस नत्य गीत का प्रस्तुतिकरण तलवार और ढाल लेकर किया जाता है।

करमानृत्य

  • यह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में केवल कोल जनजातियों के स्त्री एवं पुरूषों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है

रासलीला

  • इस राज्य में की गई रासलीला को ब्रज रासलीला के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र से उत्पन्न हुई थी। यह एक नाट्य रूप है, जो अब कई भारतीय राज्यों में किया जाता है।
  • यहां, कहानी भगवान कृष्ण के आकर्षक बचपन, किशोरावस्था और शुरुआती युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां यह अपनी पत्नी राधा के साथ भगवान कृष्ण के रिश्ते की पड़ताल करता है।

रामलीला

  • रामलीला को उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय पारंपरिक लोक नृत्य माना जाता है। यह मुख्य रूप से रामायण में भगवान राम के जीवन से संबंधित है, जो भगवान विष्णु के अन्य अवतार भी हैं।
  • इस नृत्य में अयोध्या से भगवान राम के वनवास, रावण पर उनकी सफलता और सीता के साथ उनकी बातचीत की कहानी को दर्शाया गया है।

ख्याल

  • ख्याल उत्तर प्रदेश का एक और लोक नृत्य है, जो कई अन्य भारतीय राज्यों में एक साथ लोकप्रिय है और यह उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख लोक नृत्य के रूप में शुरू हुआ। ख़्याल में अलग-अलग शैली हैं, हर एक को शहर, अभिनय शैली, समुदाय या लेखक के नाम से जाना जाता है।
  • कुछ लोकप्रिय ख्याति जयपुरी ख्याल, अभिनया ख्याल, गढ़स्प खयाल और अली बख्श ख्याल हैं, जहां सूक्ष्मता इन विविधताओं का सीमांकन करती है। आम तौर पर, ये लोक नृत्य पौराणिक होते हैं,
  • जो पुराणों में विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हैं और इन्हें बहुत रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया जाता है, हालांकि, ये इन घटनाओं के ऐतिहासिक पहलुओं का भी पता लगाते हैं।
  • इन प्रदर्शनों को रोमांस, बहादुर कामों, भावनाओं और विश्वासों आदि जैसे तत्वों की उपस्थिति से भी चिह्नित किया जाता है।

नक़ल

  • उत्तर प्रदेश का यह लोक नृत्य बहुत लोकप्रिय है और मनोरंजन का एक पसंदीदा तरीका है, क्योंकि यह बहुत ही आनंददायक है, और यह सूक्ष्म और व्यंग्यात्मक रूप से जीवन पर फैली अप्रिय छाया को प्रस्तुत करता है।
  • नक़ल के सभी नाटकों में एक कहानीकार का चरित्र है, जहाँ आम तौर पर विषय एक आम आदमी पर आधारित होते हैं। आम आदमी आम तौर पर नाटक के केंद्र में होता है। आमतौर पर मिरासी, नक़ल और भांड समुदाय के लोग विशेष कौशल के साथ इस कला का प्रदर्शन करते हैं।

स्वांग

  • यह एक प्रकार का लोक नाटक है जिसे गीतों से समृद्ध किया जाता है। इसे साहित्यिक संपदा के साथ एक समृद्ध प्रदर्शन माना जाता है।
  • इस प्रदर्शन की साजिश महान हस्तियों की कहानियों पर आधारित है; पूरन नाथ जोगी, गोपी नाथ और वीर हकीकत राय के स्वांग बहुत लोकप्रिय हैं।
  • पुराण नाथ जोगी और गोपी नाथ के स्वांगों में, टुकड़ी के जीवन और काकीकत राय के स्वांग में, कलात्मक कौशल द्वारा धर्म के प्रेम को प्रस्तुत किया जाता है। उत्तर प्रदेश के इस लोक नृत्य की लोकप्रियता कलाकारों की वार्तालाप क्षमता पर है।

दादरा

  • दादरा उत्तर प्रदेश का एक अत्यंत लोकप्रिय लोक नृत्य है। मुख्य रूप से यह नृत्य रूप गुप्त और यौन सुख के इर्द-गिर्द घूमता है।
  • इस नृत्य में, गायक कलाकारों को प्लेबैक देते हैं, जो मंच पर प्रदर्शन कर रहे हैं; वे गायकों के साथ लिप-सिंक करते हैं।

यही कहा जाता है कि लोकनृत्यों का भी विषयवस्तु लोकगीतों की तरह सांस्कृतिक परम्पराओं पर आधारित होता है। इसकी निरन्तरता संस्कृति संरक्षण को प्रोत्साहित करती है यद्यपि अब आधुनिक सिनेमा एवं अन्य मनोरंजन के साधनों की उपलब्धता ने लोकनृत्यों का महत्व कम किया है

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने जाना उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य (Uttar Pradesh ke Pramukh Lok Nritya) के बारे में जो कि उत्तर प्रदेश की पहचान है और परीक्षा में भी इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं आशा है कि आप इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे धन्यवाद!

Related Post:-

  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियां की सूची Click Here
  • उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले और महोत्सव Click Here
Continue Reading

GK

GK For Kids: जीके के इन बुनियादी सवालों को पढ़कर आपके बच्चे होंगे अधिक स्मार्ट, अवश्य पढ़ाए

Published

on

By

Basic GK For Kids In Hindi: आजकल हर माता-पिताअपने बच्चे के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा जागरूक है। अतः माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हमेशा नई नई चीजों को सिखाते रहे जिससे उनका बच्चा दूसरे बच्चों से काफी अधिक स्मार्ट बने। आजकल बच्चे भी हमेशा नई नई चीजें कुछ सीखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं, अगर आप भी माता-पिता है तो हमने इस लेख में जीके कुछ बुनियादी सवाल शेयर किए हैं जिससे आपका बच्चा दूसरे बच्चों से अधिक स्मार्ट बने तथा लेख में दिए गए यह सवाल बच्चे के लिए कुछ जगह काफी काम आने वाले हैं, जैसे कि स्कूल इंटरवीयू, क्विज़ प्रतियोगिता आदि। इन सवालों को आप अपने बच्चों के साथ शेयर अवश्य करें।

लेख मे दिए यह बुनियादी सवाल हर माता पिता को अपने बच्चे के साथ अवगत जरूर करना चाहिए- Basic Hindi GK For Your Kids

1. जन गण मन क्या है?

Ans. हमारे देश का राष्ट्रगान

2. भारत देश का राष्ट्रीय फूल क्या है?

Ans. कमल का फूल

3. रविवार से पहले कौन सा दिन आता है?

Ans. शनिवार

4. एक हफ्ते में कितने दिन होते हैं?

Ans. 7 दिन

5. भारत देश का राष्ट्रीय पशु कौन है?

Ans. बाघ

6. मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां पाई जाती है?

Ans. 206

7. हमारे देश के राष्ट्रीय तिरंगे में कौन-कौन से कलर पाए जाते हैं?

Ans. केसरिया, सफेद तथा हरा

8. पृथ्वी सूर्य के चक्कर कितने दिनों में लगाती है?

Ans. 365 दिन

9. सौरमंडल में सूर्य से सबसे निकट कौन सा ग्रह है?

Ans. बुध

10. हमारे देश के प्रधानमंत्री कौन है?

Ans. नरेंद्र मोदी

11. हमारे देश के राष्ट्रपति कौन है?

Ans. द्रोपदी मुर्मू

12. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान क्या है?

Ans. दूसरा

13. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का स्थान क्या है?

Ans. सातवा

14. हमारे देश के राष्ट्रपिता कौन है?

Ans. महात्मा गांधी

15. हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

Ans. डॉ राजेंद्र प्रसाद

Continue Reading

Trending