Connect with us

GK

Himachal Pradesh GK Question in Hindi

Published

on

Himachal Pradesh GK

GK Question for Himachal Pradesh

नमस्कार! अभ्यार्थियों आज के इस आर्टिकल में हम (Himachal Pradesh GK Question in Hindi) हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जोकि हिमाचल प्रदेश में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान||Himachal Pradesh GK Question in Hindi

Q.1 कुल्लू जिले का मलाना गाँव निम्न में से किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(a) खनिज भण्डारो के लिए
(b) मन्दिरों के लिए
(c) विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए
(d) चांदी भण्डार के लिए
Q.2 भारतीय संविधान सभा में हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व किसने किया था?
(a) डॉ. वाई.एस. परमार
(b) डॉ. राधा स्वामी
(c) श्री चन्द्र मोहन
(d) श्री केशव दास
Q.3 प्रदेश में मुख्ययुक्त के स्थान पर उप-राज्यपाल की नियुक्ति कब हुई थी?
(a) 18 मार्च 1954
(b) 1 मार्च 1952
(c) 1 अप्रेल 1950
(d) 20 मार्च 1956
Q.4 संसद द्वारा हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया था?
(a) 10 दिसम्बर 1955
(b) 15 अप्रेल 1960
(c) 5 जनवरी 1956
(d) 18 दिसम्बर 1970
Q.5 हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों में से सर्वप्रथम किसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरुआत की गई थी?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) किन्नोर
(d) भागत
Q.6 1960 में कोनसा जिला हिमाचल प्रदेश का छठा जिला बना?
(a) किन्नोर
(b) महासू
(c) ऊना
(d) सिरमोर
Q.7 1951 में कोनसा हिमाचल प्रदेश का जिला नही था?
(a) मंडी
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) चम्बा
Q.8 बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश के साथ विलय कब हुआ?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 अगस्त 1948
(c) 1 जुलाई 1954
(d) 25 जनवरी 1971
Q.9 हिमाचल प्रदेश में स्थित सिखों के दसवे गुरु गोविन्द सिंह के नाम पर बाँध बने जलाशय का क्या नाम है?
(a) गोपी सागर
(b) गिरिजा सागर
(c) गावी सागर
(d) गोविन्द सागर
Q.10 हिमाचल प्रदेश में देशभर की जल विधुत क्षमता का कितना प्रतिशत चिन्हित किया गया है?
(a) 80%
(b) 90%
(c) 25%
(d) 35%

Can Read Also:-

Related Article:-

  • IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi Click Here
  • India All State CM and Governor List 2020 in Hindi Click Here
  • List of Latest Brand Ambassador 2020 Click Here
  • बौद्ध धर्म का इतिहास in Hindi Click here
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hariyana GK

List of Famous Temple of Haryana in Hindi

Published

on

List of Famous Temple of Haryana in Hindi

All Famous Temple in Haryana For Haryana Police|(हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर)

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा जीके का एक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) महत्वपूर्ण टॉपिक हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिरों की एक सूची शेयर कर रहे हैं। यह हरियाणा राज्य की आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है ,इससे संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं हरियाणा के विभिन्न शहरों में अनेक मंदिर स्थापित हैं इन मंदिरों से जुड़ी अनेक प्राचीन मान्यताएं रही है।

सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर जो कि करनाल में स्थित है इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि 14 वर्ष वनवास के बाद भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण ने सीता को जिस जंगल में छोड़ा था उसका नाम लाड़वन था। जंगल की पश्चिम दिशा में महर्षि बाल्मीकि आश्रम था। जहां सीता अपने वनवास के दौरान रह रही थी ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर सीता (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) जमीन में समा गई थी आज उसी स्थान पर सीतामाई मंदिर निर्मित किया गया है।

हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temple in Haryana)

कुरुक्षेत्र के मंदिर

  • थानेश्वर महादेव मंदिर ( पुष्प मूर्ति द्वारा निर्माण)
  • लक्ष्मी नारायण मंदिर( दीवारों पर गीता के उपदेश लिखे हुए हैं)
  • सर्वेश्वर मंदिर
  • दुख भजन ईश्वर मंदिर
  • देवीकूप भद्रकाली मंदिर
  • बिरला मंदिर( दीवारों पर गीता के श्लोक लिखे हुए हैं)
  • अदिति मंदिर
  • ज्योतिसर सरोवर
  • मारकंडेश्वर देवी मंदिर (गुमटी)

हिसार के मंदिर

  • अग्रोहा धाम
  • दिगंबर जैन मंदिर
  • बिश्नोई मंदिर
  • थॉमस चर्च

झज्जर की मंदिर

  • माता भीमेश्वरी मंदिर( बैरी)
  • रोडमल मंदिर( वेरी)
  • शिवालय मंदिर(डिघल)
  • श्याम मंदिर(दुबलधन माजरा )
  • दादा बूढ़ा मंदिर (आसौदा)
  • गरीबदास धाम( छुड़ानी)

कैथल के मंदिर

  • प्राचीन ईटों का मंदिर
  • पुराना शिव पार्वती मंदिर (पुंडरीक)
  • ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
  • सीता माई मंदिर
  • नवग्रह कुंड

जींद के मंदिर

  • जीत गिरी का मंदिर
  • भूतेश्वर मंदिर
  • पांडू पिंडारा मंदिर

यमुनानगर के मंदिर

  • चिता मंदिर
  • आदि बद्री नारायण मंदिर
  • पंचमुखी हनुमान मंदिर
  • पंचम कालीन जैन मंदिर
  • लकड़हारा मंदिर (जगाधरी)
  • सूर्य कुंड मंदिर (अमादलपुर)
  • भगवान परशुराम सर्वधर्म मंदिर (जगाधरी)

पंचकूला के मंदिर

  • काली माता मंदिर( पंचकूला)
  • मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)
  • भीमा देवी मंदिर

करनाल के मंदिर

  • देवी मंदिर (सालवन)
  • सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर
  • माता बाला सुंदरी मंदिर
  • अदिति का मंदिर

पलवल के मंदिर

  • दाऊजी का मंदिर (वंजारी)
  • पंचवटी मंदिर
  • द्रोपति घाट

गुरुग्राम के मंदिर

  • शीतला माता मंदिर( राजा भरतपुर द्वारा बनाया गया। हरियाणा सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त)
  • बुद्धू माता मंदिर (मारकपुर)

महेंद्रगढ़ के मंदिर

  • चामुंडा देवी मंदिर (नारनौल)
  • शिव मंदिर (बाघओत)

रेवाड़ी के मंदिर

  • घंटेश्वर मंदिर

रोहतक के मंदिर

  • ठाकुर पशु राम मंदिर
  • देवी माता मंदिर
  • अस्थल बोहर मठ
  • बाबा मस्त नाथ मंदिर
  • शिव मंदिर (किलोई)

पानीपत के मंदिर

  • देवी तालाब शिव मंदिर

इस पोस्ट में हमने हरियाणा के विभिन्न शहरों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों की सूची आपके साथ साझा की । यह टॉपिक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) हरियाणा में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं जैसे हरियाणा पुलिस दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक हो जाता है क्योंकि इस टॉपिक से प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं आशा है। मंदिरों की यह सूची आपको परीक्षा के लिए मददगार साबित होगी । ऐसी ही नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Q. अदिति मंदिर हरियाणा के किस जिले का प्रमुख मंदिर है?

 
Ans: करनाल

Q. लक्ष्मी नारायण मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

Ans: कुरुक्षेत्र

Q. दुखभंजनेश्वर मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

Ans:कुरुक्षेत्र

Q. ग्यारह रूद्री शिव मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

Ans: कैथल

Continue Reading

Hariyana GK

Surnames of Famous People of Haryana in Hindi || हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम

Published

on

Surnames of Famous People of Haryana in Hindi

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके (Surnames of Famous People of Haryana in Hindi) साथ हरियाणा के कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम सूची शेयर की है। जो आपकी हरियाणा में आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिससे आपको उन प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम (Haryana Famous Personalities)

हरियाणा केसरी

  • पंडित नेकी राम शर्मा – केलंगा गांव (भिवानी)
  • इन्होंने भिवानी से संदेश नामक पत्र निकाला
  • हरियाणा के पहले व सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे

दीनबंधु

  • छोटू राम- सपाला (रोहतक) से
  • आगरा विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की
  • 1916 में उर्दू साप्ताहिक जाट गजट पत्र का प्रकाशन रोहतक से किया
  • 1924 में जमींदारी लीग की स्थापना की
  • 1923 में फजल हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी का जमीदार का गठन किया
  • सर वह राम बहादुर की उपाधि दी गई
  • 19-22,23,26 में पंजाब काउंसिल के सदस्य बने

केसरी हिंद

  • राय बहादुर लाल मुरलीधर– (पलवल)
  • राय बहादुर की उपाधि मिली
  • 14 कॉन्ग्रेस 28 दिसंबर 1885 के 72 सदस्यों में से एक थे
  • अहिंसात्मक आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले प्रथम भारतीय
  • ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब

हरियाणा का लोह पुरुष

  • बंसीलाल (भिवानी)
  • 26 अगस्त 1927 में गोलागढ़ गांव में जन्म हुआ
  • आधुनिक हरियाणा का निर्माता कहा जाता है
  • 7 बार विधानसभा सदस्य तीन बार मुख्यमंत्री बने
  • शराबबंदी कानून बनाया (1 जुलाई 1996)
  • 1975 रक्षा मंत्री ,रेलवे एवं परिवहन मंत्री
  • 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना

जननायक किंग मेकर, ताऊ

  • देवीलाल (चौटाला) गांव सिरसा
  • हरियाणा से एकमात्र उप प्रधानमंत्री
  • किसानों के हितेषी बुढ़ापा पेंशन लागू की
  • किसानों के कर्ज माफ करवाएं

रुस्तम ए हिंद

  • सज्जन सिंह

हिंद केसरी भारत केसरी

  • पहलवान मास्टर चंदगी राम (हिसार)

स्वर सम्राट

  • पंडित जसराज कार

हरियाणा का स्टील किंग

  • ओम प्रकाश जिंदल (हिसार)

हरियाणा के गांधी

  • मूलचंद जैन

रुबाई सम्राट

  • उदयभानु हंस

हरियाणा हरिकेन

  • कपिल देव

जाटों का अफलातून

  • राजा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने हरियाणा जीके का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक (Surnames of Famous People of Haryana in Hindi) हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उप नाम की सूची आपके साथ साझा की है जो हरियाणा स्टेट लेवल की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है आशा है कि इनसे आपको प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी आपको आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइटस्टडी सफर असफल डॉट कॉम पर विजिट करते रहे।

Continue Reading

Static GK

Quiz on ‘National Parks In India’ Attempt Quiz Now

Published

on

Quiz on National Parks In India

Quiz on National Parks In India: इस आर्टिकल में हम भारत के प्रमुख नेशनल पार्क से संबंधित क्विज टेस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। बता दें कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसी के अंतर्गत भारत के नेशनल पार्क से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि इस प्रकार है।

National Park MCQ Test In Hindi

1. ‘साउथ बटन आइलैंड नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. सिक्किम

B. मिजोरम

C. अंडमान-निकोबार

D. त्रिपुरा

Ans- C

2. ‘नामेरी राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. उत्तर प्रदेश

B. त्रिपुरा

C. मेघालय

D. असम

Ans- D

3. ‘सुल्तानपुर झील अभयारण्य’ कहाँ स्थित है ?

A. मेघालय

B. हरियाणा

C. उत्तर प्रदेश

D. ओडिशा

Ans- B

4. ‘रानी झाँसी मरीन नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. अंडमान-निकोबार

B. मिजोरम

C. उत्तर प्रदेश

D. राजस्थान

Ans- A

5. ‘मौलिंग नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. तेलंगाना

B. अरुणाचल प्रदेश

C. मेघालय

D. राजस्थान 

Ans- B

6. संजय राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

A. महाराष्ट्र

B. मिजोरम

C. नागालैंड

D. मध्यप्रदेश

Ans- D

7. ‘मानस नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. पश्चिम बंगाल

B. उत्तर प्रदेश

C. ओडिशा

D. असम

Ans- D

8. नागार्जुन सागर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

A. गुजरात

B. आंध्र प्रदेश

C. उत्तराखंड

D. सिक्कम

Ans- B

9. ‘गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. पंजाब

B. मणिपुर

C. छत्तीसगढ़

D. तमिलनाडु

Ans- C

10. ‘फूलों की घाटी (वैलि ऑफ फ्लावर्स) नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. उत्तराखंड

B. पश्चिम बंगाल

C. मणिपुर

D. ओडिशा

Ans- A

11. ‘कलेसर नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

A. हरियाणा

B. तमिलनाडु

C. केरल

D. पंजाब

Ans- A

12. ‘गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. तमिलनाडु

B. पश्चिम बंगाल

C. उत्तराखंड

D. मेघालय

Ans- B

13. ‘वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. राजस्थान

B. मध्य प्रदेश

C. पश्चिम बंगाल

D. बिहार

Ans- D

14. ‘माथीकेत्तान शोला राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?

A. उत्तराखंड

B. राजस्थान

C. केरल

D. मेघालय

Ans- C

15. माधव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

A. मणिपुर

B. हिमाचल प्रदेश

C. मध्यप्रदेश

D. पंजाब

Ans- C 

Continue Reading

Trending