Connect with us

science gk

Chemistry Quiz Question Answer in Hindi || RRB NTPC Exams 2020

Published

on

Chemistry Quiz

Science (Chemistry) Objective Questions|for All Competitive Exam

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Science मे केमिस्ट्री से संबंधित कुछ (Chemistry Quiz Question Answer in Hindi) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो कि आने वाली उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिसमें साइंस संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इस आर्टिकल में हमने लगभग 15 केमिस्ट्री के क्विज क्वेश्चन आपके साथ साझा किए हैं जिन के अध्ययन से आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में काफी मदद मिलेगी और आप जान पाएंगे कि परीक्षा में रसायन शास्त्र से किस प्रकार यह प्रश्न पूछे जाते हैं।

Chemistry Objective Question in Hindi

Q. 1 एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को कहते है?
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) बफर
(d) अपरूप

Ans- अपरूप

Q.2 कार्बन परमाणु में होते है?
(a) 6 e, 6 p तथा 12n
(b) 6 e, 6 p तथा 6n
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही

Ans- 6 e, 6 p तथा 6n

Q. 3 सभी जैव योगिको का अनिवार्य मूल तत्व है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गंधक

Ans-कार्बन

Q. 4 बालो के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है?
(a) सल्फुरिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परक्साइड
(d) इनमे से कोई नही

Ans-हाइड्रोजन परक्साइड

Q.5 पुराने तेल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परक्साइड
(d) कार्बन

Ans-हाइड्रोजन परक्साइड

Q.6 केतली में पानी को उबालने पर उसकी आंतरिक परत पर सफ़ेद पदार्थ की एक परत जम जाती है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) केल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) Ca व Mg के कार्बोनेट्स की

Ans- Ca व Mg के कार्बोनेट्स की

Q. 7 पोटेशियम परमेगनेट जल को बना देता है?
(a) कीटाणु नासक बना देता है
(b) स्वादिष्ट बना देता है
(c) पारदर्शक बना देता है
(d) दुर्गन्ध मुक्त बना देता है

Ans- कीटाणु नासक बना देता है

Q.8 निम्नलिखित में से कोनसा विधुत का चालक है?
(a) रबड़
(b) शुद्ध जल
(c) लवण जल
(d) बेंजीन

Ans- लवण जल

Q.9 पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमाक —-
(a) बढ़ जायेगे
(b) घट जायेंगे
(c) क्रमश बढ़ और घट जायेंगे
(d) इनमे से कोई नही

Ans- क्रमश बढ़ और घट जायेंगे

Q.10 निम्नलिखित धातुओ में से कोनसी नमक के तनु अम्ल की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नही देती है?
(a) Ai
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn

Ans- Cu

Q.11 जब रक्त तप्त लोहे के उपर भाप गुजारी जाती है तो कोनसी गैस प्राप्त होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) प्रोडूसर
(c) हाइड्रोजन
(d) जल गैस

Ans – हाइड्रोजन

Q.12 हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 3

Ans – 3

Q.13 वह तत्व जिसका परमाणु क्रमाक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) लिथियम
(c) ऑक्सीजन
(d) क्लोरिन

Ans- हाइड्रोजन

Q.13 कांच प्र्बालिक प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है?
(a) पाइरेक्स कांच
(b) फ्लिंट कांच
(c) रेशा कांच
(d) क्वाट्र्ज कांच

Ans – रेशा कांच

Q.14 कांच होता है?
(a) अतितृप्त ठोस
(b) अतिशितित द्रव
(c) अतिशितित गैस
(d) अतितिप्त द्रव

Ans-अतिशितित द्रव

Q.15 निम्नलिखित में से सर्वोतम ऊष्मा सुचालक है?
(a) एल्कोहल
(b) पारद
(c) ईथर
(d) पानी

Ans- पारद

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने जो Chemistry के objective Questions आपके साथ सांझा किए हैं आशा है आप उसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में (Chemistry Quiz Question Answer in Hindi) आने वाले से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर Study safar.com पर विचिट करते रहिएगा। धन्यवाद!

Related Article -:

List of GI Tag in India 2019 in Hindi Click Here

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

science gk

List of Vitamins and their Functions pdf in Hindi

Published

on

Vitamins and their Function

Science GK: List of Vitamin Deficiency Diseases

नमस्कार साथियों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे (List of Vitamins and their Functions pdf in Hindi) विटामिन के प्रकार और उनकी कमी से होने वाले रोगों के बारे में जोकि साइंस जीके का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि परीक्षा में संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

विटामिन एक प्रकार का कार्बनिक यौगिक होता है।विटामिन से कोई कैलोरी नहीं प्राप्त होती है। परंतु यह शरीर के उपापचय में रासायनिक प्रतिक्रियाओं के (List of Vitamins and their Functions pdf in Hindi) नियम के लिए अत्यंत आवश्यक है। विटामिन की खोज फंक ने सन् 1911 ई० में की थी।

घुलनशीलता के आधार पर विटामिन के दो प्रकार होते हैं।

1.जल में घुलनशील विटामिन – विटामिन B एवं विटामिन C

2.वसा में घुलनशील विटामिन – विटामिन A ,विटामिन D, विटामिन E एवं विटामिन K.

विटामिन के रासायनिक नाम और रोग

विटामिन K

रासायनिक नाम – फिलोक्विनोन

विटामिन K की कमी से होने वाले रोग – रक्त का थक्का न बनना।

विटामिन K के स्रोत – टमाटर, हरी सब्जियां।

विटामिन E

रासायनिक नाम – टोकोफेराल

विटामिन E की कमी से होने वाला रोग – जनन शक्ति का कम होना।

विटामिन E के स्रोत – पति वाली सब्जियां दूध मक्खन अंकुरित गेहूं वनस्पति तेल

विटामिन D

रासायनिक नाम – कैल्सिफेराल

विटामिन D की कमी से होने वाले रोग – रिकेट्स

विटामिन D के स्रोत – मछली यकृत तेल, दूध, अंडे।

विटामिन C

रासायनिक नाम – एस्कार्बिक एसिड

विटामिन C की कमी से होने वाले रोग – स्कर्वी ,मसूड़े का फूलना।

विटामिन C के स्रोत – नींबू ,संतरा ,नारंगी ,टमाटर, खट्टे पदार्थ, मिर्च ,अंकुरित अनाज।

फालिक अम्ल

रासायनिक नाम – टेरोईल गलूटैमिक।

फॉलिक अम्ल की कमी से होने वाले रोग – एनीमिया , पेचिस रोग।

फॉलिक अम्ल के स्रोत – दाल, यकृत, सब्जियां, अंडा, सेम।

विटामिन B12

रासायनिक नाम – साएनोकबालामीन

विटामिन B12 की कमी से होने वाले रोग – एनीमिया, पांडुरोग

विटामिन B12 के स्रोत – मांस , कलेजी, दूध।

विटामिन B7

रासायनिक नाम – बायोटिन

विटामिन B7 की कमी से होने वाले रोग – लकवा, शरीर मे दर्द, बालो का गिरना।

विटामिन B7 के स्रोत्र – मांस, अंडा, यकृत, दूध।

विटामिन B6

रासायनिक नाम – पाइरिडॉक्सिन

विटामिन B6 की कमी से होने वाले रोग – एनीमिया, त्वचा रोग।

विटामिन B6 के स्रोत्र – यकृत, मांस, अनाज

विटामिन B5

रासायनिक नाम – निकोटिनैमाइड या नियासिन

विटामिन B5 की कमी से होने वाले रोग – पेलग्रा या 4-D- सिंड्रोम।

विटामिन B5 के स्रोत्र – मांस ,मूंगफली ,आलू,टमाटर, पत्ती व सब्जियां।

विटामिन B3

रासायनिक नाम – पैंटोथेनिक अम्ल।

विटामिन की B3 कमी से होने वाले रोग -बाल का सफेद होना, मंदबुद्धि होना।

विटामिन B3 के स्रोत – मांस ,दूध ,मूंगफली ,गन्ना, टमाटर।

विटामिन B2

रासायनिक नाम – राइबोफ्लेविन

विटामिन B2 की कमी से होने वाले रोग – त्वचा का फटना आंखों का लाल होना ,जीभ का फटना

विटामिन B2 के स्रोत – खमीर ,कलेजी ,मांस,हरी सब्जियां दूध।

विटामिन A

रासायनिक नाम – रेटिनोल

विटामिन ए की कमी से होने वाला रोग – रतौंधी, संक्रमणों का खतरा,जिरोपथैलमिया।

विटामिन A के स्रोत – दूध ,सब्जियां, मछलीयुक्त तेल।

विटामिन B1

रासायनिक नाम – थायमिन

विटामिन B1 की कमी से होने वाले रोग – बेरी – बेरी।

विटामिन B1 के स्रोत – मूंगफली, तिल, सूखी मिर्चे, बिना घुली दाल, यकृत अंडा या सब्जियां।

Read Also:- Physics Objective Type Question for Class 12th Click Here

Continue Reading

science gk

Difference Between Prokaryotic and Eukaryotic Cell || for Class 9

Published

on

Prokaryotic and Eukaryotic Cell

15 Difference Between Prokaryotic and Eukaryotic Cell || Science Question

नमस्कार! अभ्यर्थियों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे (Difference Between Prokaryotic and Eukaryotic Cell) प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर जोकि परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं परीक्षा में अक्सर यह प्रश्न पूछा जाता है तो आइए जानते हैं यूकैरियोटिक और प्रोकैरियोटिक कोशिका में क्या अंतर होता है

प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर

s.no प्रोकैरियोटिक कोशिका यूकैरियोटिक कोशिका
1. इनमें प्रारंभी अविकसित केंद्रक होता है | इनमें पूर्ण विकसित केंद्रक होता है |
2. यह आदिम कोशिकाएं हैं | ये सुविकसित कोशिकाएँ है |
3. कोशिका द्रव्य पूर्ण कोशिका में फैला रहता है | कोशिका एवं कोशिका कला के बीच सीमित रहता है |
4. केंद्रक कला तथा केंद्रिका अनुपस्थित होती है | केंद्रक कला तथा केंद्रिका उपस्थित होती है |
5. डीएनए हिस्टोन प्रोटीन रहित होता है | डीएनए हिस्टोन प्रोटीन जुड़ी होती है |
6. गॉल्जी तंत्र, अन्त: प्रद्रव्यी जालिका, लवक तथा माइट्रोकांड्रिया अनुपस्थित होते हैं | गॉल्जी तंत्र, अन्त: प्रद्रव्यी जालिका, लवक तथा माइट्रोकांड्रिया उपस्थित होते हैं |(लवक केवल पादप कोशिका में) |
7. श्वसन तंत्र जीवद्रव्य कला में उपस्थित होता है | श्वसन तंत्र माइट्रोकांड्रिया में उपस्थित होता है |
8. प्रकाश संश्लेषण क्रोमेटोफोर में होता है | प्रकाश-संश्लेषण पादप कोशिका के हारितलवक में होता है |
9. राइबोसोम 70 S प्रकार के होते हैं | राइबोसोम 70 S तथा 80 S प्रकार के होते हैं |
10. कशाभिका में सूक्ष्म तंतुओं की (9+2) व्यवस्था नहीं होती है | कशाभिका में सूक्ष्म तंतुओं की (9+2) व्यवस्था होती है |
11. रिक्तिका अनुपस्थित होती है | रिक्तिका उपस्थित होती है |
12. लयनकाय का लाइसोसोम अनुपस्थित होते हैं | जन्तु कोशिका में उपस्थित होते है |
13. सूत्री कोशिका विभाजन नहीं होता है | सूत्री कोशिका विभाजन होता है |
14. कोशिका भित्ति पतली होती है | इनमें कोशिका भित्ति मोटी होती है |
Read Also:- Physics Objective Type Question for Class 12th Click Here
Continue Reading

science gk

All Chemical Formulas List pdf in Hindi || For Class 10th

Published

on

All Chemical Formulas List

List of Chemical Formulas and their Common Names|| For Class 10th

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम Science GK का एक महत्वपूर्ण टॉपिक (All Chemical Formulas List pdf in Hindi) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हमने विज्ञान के सभी रासायनिक यौगिकों के रासायनिक सूत्र शामिल किए हैं जो कि कक्षा 10वीं और कक्षा 11वीं और 12वीं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में रासायनिक सूत्र व उनका व्यापारिक नाम से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, तो आइए जानते हैं विभिन्न योगिक के रासायनिक सूत्र जिनकी सूची इस प्रकार है-

रासायनिक पदार्थों के नाम एवं उनके सूत्र

व्यापारिक नाम रासायनिक नाम रासायनिक सूत्र
चाक कैल्शियम कार्बोनेट CaCO3
सुहागा बोरेक्स Na2B4O7.10H2O
फिटकरी पोटैसियम एलुमिनियमसल्फेट K2SO4Al2(SO4)3.24H2O
जिप्सम कैल्शियम सल्फेट CaSO4.2H2O
नीला थोथा कॉपर सल्फेट CuSO4
हरा कसीस फैरिकसल्फेट Fe2(SO4)3
शुष्क बर्फ ठोस कार्बन- डाई- आक्साईड CO2
कास्टिक पोटाश पोटेशियम हाईड्राक्साईड KOH
स्प्रिट मैथिलएल्कोहल CH3OH
एल्कोहल एथिलएल्कोहल C2H5OH
खाने का सोडा सोडियम बाइकार्बोनेट NaHCO3
धोने का सोडा सोडियम कार्बोनेट Na2CO3
शोरा पोटैसियमनाइट्रेट KNO3
बुझाचूना कैल्सियम हाईड्राक्साईड Ca(OH)2
लाफिंग गैस नाइट्रस ऑक्साइड N2O
लालदवा पोटैसियम परमैगनेट KMnO4
चूना कैल्सियम आक्साईड CaO
लाल सिंदूर लैडपरआक्साईड Pb3O4
नौसादर अमोनियमक्लोराईड NH4Cl
टी.एन.टी. ट्राईनाईट्रोटालीन C6H2CH3(NO2)3
मंड स्टार्च C6H10O5
अंगूरकासत ग्लूकोज C6H12O6
सिरका एसिटिक एसिड का तनुघोल CH3COOH
स्लेट सिलिका एलुमिनियम आक्साईड Al2O32SiO2.2H2O

गैसों के रासायनिक सूत्र

रासायनिक गैसों के नाम रासायनिक गैसों के सूत्र
ब्यूटेन C4H10
प्रोपेन C3H8
मीथेन CH4
क्लोरीन Cl₂
क्लोरीन डाइऑक्साइड ClO₂
कार्बन मोनोऑक्साइड CO
कार्बन डाइऑक्साइड CO₂
हाइड्रोजन H₂
हाइड्रोजन सल्फाइड H₂S
हाइड्रोजन क्लोराइड HCL
हाइड्रोजन सायनाइड HCN
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड NO2
अमोनिया NH3
सल्फर डाइऑक्साइड SO₂
नाइट्रिक ऑक्साइड NO
फास्फीन PH3
ओजोन O3
एथेनॉल C2H5OH
एथिलीन ऑक्साइड C2H4O
हेक्सेन C6H14
पैंटेन C5H12

रासायनिक यौगिक और अम्ल रासायनिक सूत्र

रासायनिक यौगिक
और अम्ल
रासायनिक सूत्र
सल्फ्यूरिक अम्ल H₂SO₄
सलफ्युरस अम्ल H₂SO₃
हाइड्रो क्लोरिक अम्ल HCL
ऑक्सेलिक अम्ल C₂H₂O₄
एसिटिक अम्ल CH₃COOH
बेंजोइक अम्ल C7H6O2
टार्टरिक अम्ल C₄H₆O₆
फार्मिक अम्ल CH₂O₂
मार्शल अम्ल H₂S₂O₈
लेक्टिकअम्ल C₃H₆O₃
ईथेनाल अम्ल C₂H₆O
नाइट्रिक अम्ल HNO₃
नाइट्रस अम्ल HNO₂
फास्फोरिक अम्ल H₃O₄P
फास्फोरस अम्ल H₃PO₃
बोरिक अम्ल H₃BO₃
कार्बोनिक H₂CO₃
एस्कार्बिक C₆H₈O₆
कार्बोक्स्लिक अम्ल R–COOH
फोलिकअम्ल C19H19N7O6
यूरिक अम्ल C5H4N4O3

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमारे द्वारा शेयर की गई (All Chemical Formulas List pdf in Hindi) रासायनिक सूत्रों की सूची आशा है आपके लिए मददगार साबित होगी आप इनका अध्ययन करके परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर सकेंगे

Can Read Also:-

1. MCQ Questions for Class 10 Sanskrit Chapter 1 Click Here
2. Paryayvachi Shabd in Sanskrit for Class 10 Click Here
3. फलों के नाम संस्कृत में Click Here
Continue Reading

Trending