Connect with us

CTET & Teaching

CTET SST MCQ: परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं ‘सामाजिक विज्ञान’ के यह 15 प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

CTET Hindi Pedagogy Practice MCQ

CTET Paper 2 Social Science MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इससे पहले यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होने वाली थी। परंतु हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार जरूर कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।

सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Social Science Questions with Answers For CTET Exam

1. Consider the following list of mountains: Alps, Aravali, Appalachians, Himalaya, Ural, Vosges In this list which one is different from the others?

निम्न सूची पर विचार करें:

आल्प्स, अरावली अपनेशियन, हिमालय, चूराल, बॉसजेस । 

सूची में से कौन सा दूसरों से भिन्न है:

(a) Aravali अरावली

(b) Appalachians अपनेशियन

(c) Ural यूराल

(d) Vosges सिजेस

Ans- d 

2. Assertion (A): Those places east of Greenwich will be ahead of Greenwich mean time.

अभिकथन (A) :- वे स्थान जो ग्रीनिच के पूर्व में है, उनका समय ग्रीनिच से आगे होगा।

Reason (R): As the earth rotates from east to west sun arises early in eastern side Choose the correct option 

कारण (R) :- चूंकि पृथ्वी पूर्व से पश्चिम की और चक्कर लगाती है अतः पूर्व में सूर्य पहले उगता है।

सही विकल्प का चयन किजिए।

(a) Both (A) and (R) are true, and (R) is the correct explanation of (A)  / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की । 

(b) Both (A) and (R) are true, and (R) is not the correct explanation of (A)  / (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।  

(c) (A) is true, but (R) is false / (A) सही है, परन्तु (R) गलत है । 

(d) Both (A) and (R) are false / (A) तथा (R) दोनों गलत है । 

Ans- c 

3. Consider these two statements about Globe-

 ग्लोब के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

(i) The equator represents the zero degree longitude./ विषुवत् वृत्त शून्य अंश देशांतर को दर्शाता है।

(ii) Equator is an imaginary line that divides globe in two equal parts choose the correct option. / विषुवत् वृत्त एक काल्पनिक रेखा है जो ग्लोब को दो बराबर भागों में बाँटती है । 

सही विकल्प का चयन कीजिए।

(a) A is true and B is false / (i) सही है तथा (ii) गलत है।

(b) A is false and B is true / (i) गलत है तथा (ii) सही है।

(c) Both A and B are true / (i) तथा (ii) दोनों सही हैं।

(d) Both A and B are false / (i) तथा (ii) दोनों गलत हैं।

Ans- b 

4. Which state has shortest length of Tropic of Cancer in India? 

भारत के किस राज्य में कर्क रेखा लम्बाई सबसे कम है? 

(a) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़

(b) Rajasthan / राजस्थान

(c) West Bengal / पश्चिम बंगाल

(d) Jharkhand / झारखंड

Ans- b 

5. Consider these statements for Monsoon season in India and choose the correct answer –

 भारत में मानसून के मौसम पर निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार किजिए और सही उतर का चयन कीजिए।

(A) In south west monsoon season the wind blows from mainland to the Bay of Bengal. दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में पवन मुख्यभूमि से बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती हैं।

(B) In season of retreating monsoon the wind blows from mainland to Bay of Bengal. मानसून के लौटने के मौसम में पवन मुख्यभूमि से बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती हैं।

(C) The southern parts of India receive rainfall in season of retreating monsoon भारत के दक्षिणी भागों में मानसून के लौटने के मौसम में वर्षा होती है।

(a) (A) and (B) are true/(A) और (B) सही हैं।

(b) (B) and (C) are true / (B) और (C) सही हैं।

(c) (A) and (C) are true /(A) और (C) सही हैं।

(d) (A), (B) and (C) are true / (A), (B) और (B) सही हैं।

Ans- b 

6. Which of the following rocks have a chance to contain fossils?

निम्नलिखित में से किस शैल में जीवश्म मिलने की संभावना है:

(A) Sedimentary rocks / अवसादी शैल

(B) Metamorphic rocks / कायान्तरित शैल

(C) Igneous rocks / आग्नेय शैल

सही विकल्प का चयन कीजिए।

(a) Only A / केवल A

(b) Only B / केवल B

(c) A and B / A और B

(d) A and C / B और C

Ans- a 

7. Which of the following characteristics of minerals ? 

निम्नलिखित में से खनिजों की कौन-कौन सी विशिष्टताएँ हैं?

(A) They are created by natural processes without any human interface. वे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा निर्मित होते हैं।

(B) They are evenly distributed over space and have a definite chemical composition. वे समान रूप से सभी स्थानों पर वितरित है। तथा इनका एक निश्चित रासायनिक संघटन है । 

(C) They are inexhaustible/ वे अपार हैं।

(D) Some minerals are found in areas which are not easily accessible कुछ खनिज दुर्गम क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

Select the correct answer using the code given below:

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) A and Conly / केवल A और C

(b) A and D only / केवल A और D

(c) A, B and C only / केवल A, B और C

(d) A, B and D only / केवल A, B और D

Ans- b 

8. Consider the following statements and choose the correct option. 

निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प चुनाव कीजिए।

(A) When hot air rises, cold air from the surrounding area rushes there to fill in the gap. गर्म वायु के ऊपर उठने पर आस पास के क्षेत्रों से ठंडी वायु रिक्त स्थान को भरने के लिए वहाँ आ जाती है।

(B) Air set in motion due to difference in pressure at different places. अलग-अलग स्थानों पर अलग वायुदाब से वायु में गति प्रारंभ होती है।

(C) Hot air is denser and heavy / गर्म हवा सघन तथा भारी होती है।

(D) Direction of wind is affected by the rotation of the earth. पवनों की दिशा पृथ्वी के घूर्णन से प्रभावित होती है।

(a) (A), (B) and (C) are correct / (A), (B) तथा (C) सही हैं।

(b) (B), (C) and (D) are correct / (B), (C) तथा (D) सही हैं।

(c) (A), (C) and (D) are correct / (A), (C) तथा (D) सही हैं।

(d) (A), (B) and (D) are correct / (A), (B) तथा (D) सही हैं।

Ans- d 

9. Which geographical phenomena occurs when jet streams trap hot ocean air like a lid and move it towards land ?

जब जेट स्ट्रीम गर्म समुद्री हवा को एक ढक्कन की तरह फँसा लेती है, और भूमि की ओर ढकेलती है, तो कौनसी भौगोलिक परिघटना घटित होती है।

(a) Precipitation / वर्षण

(b) Evaporation / वाष्णीकरण

(c) Heat dome / हीट डोम

(d) Cyclone / चक्रवात

Ans- c 

10. The areas where a warm and cold current meet 

जिन क्षेत्रों में गर्म और ठंडी जल धाराएँ मिलती हैं-

(A) experience foggy weather making navigation difficult/कोहरे के मौसम का अनुभव किया जाता है जिससे जल यातायात प्रभावित होता है।

(B) provide the best fishing area in the world. Select the correct answer using the code given below/ दुनिया के सबसे समृद्ध मछली पकड़ने वाले क्षेत्र विकसित होते है । 

नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सही विकल्प का चयन करें।

(a) Both (A) & (B) are true / (A) और (B) दोनों सत्य हैं।

(b) Both (A) & (B) are false / (A) और (B) दोनों असत्य हैं।

(c) (A) is true but (B) is false / (A) सत्य है, लेकिन (B) असत्य हैं।

(d) (A) is false but (B) is true /(A) सत्य है, लेकिन (B) सत्य हैं।

Ans- a 

11. Assertion (A) : Minerals are a non-renewable resource.

अभिकथन (A): खनिज अनवीकरणीय संसाधन है।

Reason (R): The rate of formation is faster than the rate of consumption by humans of these minerals Choose the correct option.

कारण (R): मानवीय उपभोग की दर से खनिजों के निर्माण की दर तेज है।

सही विकल्प चुनें-

(a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) तथा (R) दोनो सही हैं तथा (R) सही व्याख्या है (A) की ।

(b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A)  / (A) तथा (R) दोनो सही हैं किन्तु (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

(c) (A) is true, but (R) is false / (A) सही है, तथा (R) गलत है।

(d) Both (A) and (R) are false / (A) तथा (R) दोनों गलत है।

Ans- c 

12. A teacher who was teaching about migration in her class, used the following example: ‘Sridevi who belongs to a fishing community migrated to Chennai after the tsunami had devastated her village’ Identify the concept that she was discussing in her class.

एक अध्यापिका प्रवास के विषय में पढ़ा रही थी। उन्होंने अपनी कक्षा में उदाहरण दिया- “सुनामी द्वारा गाँव में तबाही के बाद श्री देवी, जो मछुआरे समुदाय से है, ने चैन्नई में स्थानातंरण किया।” कौन सा विचार / संकल्पना वे पढ़ा रही थी?

(a) Immigration / आप्रवास

(b) Emigration / उत्प्रवास

(c) Pull Factor of migration / प्रवास के अपकर्ष कारक

(d) Push Factor of migration / प्रवास के प्रतिकर्ष कारक

Ans- d 

13. Consider the following statements about organic farming. 

जैविक कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।

(A) Manure is used for fertilising / पशु खाद का प्रयोग किया जाता है पोषण के लिये।

(B) Genetic modification is done to increase productivity. आनुवांशिक रूपांतरण उत्पादकता बढ़ाने के लिए किया जाता है।

(C) Natural pesticides are use / प्राकृतिक कीटनाशकों का प्रयोग होता है।

(a) Only (A) and (B) are correct/केवल (A) और (B) सही हैं।

(b) Only (B) and (C) are correct/केवल (B) और (C) सही हैं।

(c) Only (A) and (C) are correct / केवल (A) और (C) सही हैं।

(d) All (A), (B) and (C) are correct / (A), (B) और (C) सभी सही हैं।

Ans- c 

14. Asteroids are found between the orbits of which planets ? 

क्षुद्र ग्रह किन ग्रहों की कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं?  

(a) Mars and Jupiter / मंगल और बृहस्पति

(b) Jupiter and Saturn / बृहस्पति और शनि

(c) Mars and Saturn / मंगल और शनि 

(d) Venus and Jupiter / शुक्र और बृहस्पति

Ans- a 

15. Consider the following information about a place. 

किसी स्थान के बारे में निम्न सूचनाओं पर विचार करें।

A. It is located on 30° latitude / यह 30° अक्षांश पर स्थित है।

B. It is located on the northern hemisphere / यह उत्तरी गोलार्ध में स्थित है।

C. It is located east of the prime meridian / यह प्रमुख याम्योत्तर से पूर्व में स्थित है।

To locate this place exactly on globe 

इस स्थान की ग्लोब पर सही स्थिति दर्शाने हेतु-

(a) Only (A) and (B) are required/केवल (A) व (B) की आवश्यकता होगी।

(b) Only (B) and (C) are required / केवल (B) व (C) की आवश्यकता होगी

(c) Only (A) and (C) are required/केवल (A) व (C) की आवश्यकता होगी

(d) Information is insufficient / सूचना अपर्याप्त है।

Ans- d 

Read More:-

CTET EVS MCQ: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे ‘पर्यावरण’ के यह 15 सवाल अभी पढ़ें!

CTET 2023: बदलते परीक्षा पैटर्न के आधार पर ‘हिंदी पेडगॉजी’ के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

CTET

CTET 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर-की, जाने नई अपडेट

Published

on

CTET 2024 Answer Key Download: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, अब उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार उत्तर कुंजी का जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सीबीएसई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

आंसर-की को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET 2024: शिकायतों के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियाँ

जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की डाउनलोड करके अपने उत्तरों की मिलान कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी उत्तर से संतुष्टि नहीं होती है, तो अभ्यर्थी उस पर निर्धारित तिथियों में ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएँगें। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपकी द्वारा दर्ज की गई आपत्ति का समाधान सीबीएससी द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा होगा। यदि आपका दावा सही पाया जाता है, तो आपको उसके लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

CTET Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की

Step:1 CBSE CTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा

Step:2 अब वेबसाइट पर दिखाई दे रहे CTET Answer Key 2024 विकल्प पर क्लिक करें।

Step:3 अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करके लॉगिन करना होगा इसके बाद Asnswer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Continue Reading

CTET & Teaching

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024: ‘घर और आवास’ से जुड़े ये सवाल परीक्षा में दिलायेंगे 2 से 3 अंक, अभी पढ़ें

Published

on

Home and Shelter Based MCQ For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत घर और आवास से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

इस टॉपिक से एक से दो अंकों के प्रश्न हमेशा से परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं। लिहाजा आगामी सीटेट परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नीचे दिए गए प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करें ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

पर्यावरण के अंतर्गत घर और आवाज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Home and Shelter Based Important MCQ For CTET Exam 2024

Q.1 कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है | / A bird builds its nest at the top of the tree. It can be a bird.

(a) शकरखोरा / sugar cane

(b) कलचिडी / Kalchidi

(c) कौआ /Crow

(d) फाखता /

Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी कैक्टस पोधे के कॉटों के बीच अपना घोंसला बनाता है ?

(a) फाख्ता

(b) शकरखोरा

(c) बया

(d) कलचिडी

Q.3 ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर में मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श को लीपा जाना हैं उन्हें

(a) फर्श को प्रकृतिक रंग देने के लिए

(b) कीड़ो को दूर रखने के लिए

(c) चिकना और माफ बनाने के लिए

(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढाने के लिए

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्खीयाँ की भाँती कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है ? / Which of the following insects does not live together in a colony (colony) like bees?

(a) तेतैया दर्श

(b) चिंटी

(c) दीमक

(d) मकड़ी

Q.5 कुत्ता मछली का आवास है

(a) नदी

(b) तालाव

(c) झील

(d) समुद्र 

Q.6 निम्नलिखित में से लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषताएँ चुनिए/Select the characteristics of the houses in Leh and Ladakh from the following.

1. पेड़ के टनों से बनी लकड़ी की ढालू छतें / sloping wood roofs made of tree tones

2. निचली मंजिल में कोई खिडकी नहीं/ no windows in the lower floor

3. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी दीवारें/ stone, clay and lime walls

4. लकड़ी के फर्श wooden floor

(a) 3,4,1

(b) 1,2,4

(c) 1,2,3

(d) 2, 3, 4

Q.7 नीचे दिया गया पैराग्राफ पढिए, जिसे गाँव के एक छात्र ने अपने घर के विषय में लिखा है / Read the following paragraph, written by a student of the village about his house

“में गाँव से आया है। हमारे गाँव में अत्यधिक वर्षा होती है। इसलिए हमारे घर धरती से लगभग 10 से 12 फुट (3 से 3.5 मी) ऊंचे बने होते हैं। इन्हें मजबूत बांस के खम्भों पर बनाया जाता हैं। ये घर अन्दर से भी लकड़ी के बने होते हैं।” यह गाँव होना चाहिए

(a) आंध्र प्रदेश में

(b) असोम में

(c) तमिलनाडु में

(d) उत्तराखंड में

Q.8 एस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से करते है। इसका क्या कारण है ? / The Eskimos build their home ‘Igloo’ out of ice. What is the reason for this?

(a) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता / Ice does not allow cold air and water to enter

(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है / The air between the walls of ice prevents the internal heat from going out.

(c) वर्फ मुक्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी / Comes in ice free other ingredients will cost more

(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ की उपलब्ध है || Only ice is available in the polar regions.

Q.9 ग्रामीण क्षेत्र के मकानों के ढाँचे वहाँ की जलवायु (मौसम) की स्थिति से सम्बन्धित होते हैं। एक गाँव के मकानों के लक्षण नीचे दिए गए हैं / The structure of the houses in the rural area is related to the climate (weather) condition there. Characteristics of houses in a village are given Delow

1. मकान मजबूत बांस के खम्भों पर बने होते हैं

2. अन्दर से भी मकान लकड़ी से ही बने होते हैं

3. मकान जमीन से लगभग 3 मी से 3.5 मी ऊँचाई पर बने होते हैं मकानों की छते ढालू होती हैं।

यदि इस गाँव में भारी वर्षा होती है, तो यह गाँव किस राज्य में होना चाहिए ?

(a) असोम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Q.10 घरों के नीचे दी गई विशिष्टताओं पर विचार कीजिए

A. निचली मंजील में कोई खिड़की नहीं । B. पेड़ के तनों की लकड़ी बनी ढालू छतें |

C. पत्थर के खम्भों पर जमीन से लगभग 10 – 12 ऊँचाई पर बने घर ।

D. पत्थर, गारा और चूने से बनी मोटी दीवारें

E. लकड़ी के फर्श ।

लेह और लद्दाख के घरों में ऊपर दी गई कौन-कौन विशिष्टाएँ पाई जा सकती हैं ?

(a) B. C. D

(b) C. D. A

(c) A, D, E

(d) A, B, C

Q.11 निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए।

कौआ पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। इस घोंसले को बनाने में के प्रकार क चीजे, यहाँ तक की लड़की की शाखाएं और लोहे के तार भी होते हैं। एक चालाक पक्षी भी है ज अपना घोंसला नहीं बनाता और कीए के घोंसले में अंडे दे देता है। वेचारा कौआ अपने अण्डों के साथ इन अण्डों को भी देता है। The crow builds its nest on the top of the tree. There are types of things to make this nest, even the chick branches and iron wire. There is also a clever bird that does not build its nest and lays eggs in the crow’s nest. Poor crow gives his eggs along with his eggs.

यह पक्षी कोन सा है?

(a) कलचिडी

(b) बसंत गौरी

(c) कोयल

(d) शकरखोरा

Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है ? Which of the following materials does not work in home construction?

(a) सीमेंट

(b) लोहा

(c) पत्थर

(d) स्कूटर

Q.13 बंदर, शेर तथा चूहे के घर क्रमश: हैं

(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा

(b) गुफा, बिल एवं पेड़

(c) पेड़, गुफा एवं बिल

(d) बिल, पेड़ एवं गुफा |

Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्ष स्वयं के नीड़ का निर्माण नहीं करता है ? Which of the following sides does not form its own needle?

(a) कौआ/crow

(b) कोयल

(c) गौरया  / sparrow

(d) बुलबुल 

Q.15 ग्रामीण में गोबर का प्रयोग झोपड़ी की दीवारों एवं फर्श को लीपने के लिए किया जाता है, जिससे / In rural, cow dung is used to plunge the walls and floors of the hut,

(a) वे चिकनी रहें / they be smooth

(b) घर्षण हेतु खुरदरी हो जाएँ / become rough for friction

(c) दीवारों एवं फर्श का प्राकृतिक रंग हो/ the natural color of the walls and floor

(d) कीट दूर रहें / keep insects away

Read More:-

CTET JAN 2024: लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत से सीटेट एग्जाम में बनने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2024: सीडीपी से सीटेट परीक्षा में हर बार आने वाले सवाल, इन्हें आगामी परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

Continue Reading

CTET & Teaching

CTET 2024: ‘RTE Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

MCQ on RTE Act 2009 For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वालीसीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केदो पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बता दे कीइस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। जनवरी माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होने वाले हैं। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े कुछ बेहद ही रोचक प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं , लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए। जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—RET Act 2009 Important MCQ Questions For CTET Exam

1.  RTE 2009 की किस धारा के अनुसार सरकारी विद्यालयों में कुल स्वीकृत पदों में से 20% से अधिक खाली नहीं होंगे?According to which section of RTE-2009, not more than 20% of the sanctioned posts in government schools will be vacant?

(a) धारा-26

(b) धारा-27

(c) धारा-28 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d 

2. यदि किसी विद्यालय में 151 विद्यार्थी है, तो प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों की संख्या कितनी होगी ?/ If there are 151 students in a school, then what will be the number of teachers including the headmaster?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans- c 

3. RTE 2009 की किस धारा में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण करने पर बल दिया गया है?/ In which section of RTE-2009 emphasis has been laid on universalization of primary education?

(a) धारा-4

(b) धारा-10

(c) धारा-14

(d) धारा-18

Ans- a 

4. भारत में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की माँग सर्वप्रथम किसने की?/ Who first demanded free and compulsory education in India? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans- d 

5. RTE 2009 कब लागू किया गया-/ When RTE – 2009 was implemented –

(a) 1 अप्रैल, 2009

(b) 1 अप्रैल, 2010

(c) 1 अप्रैल, 2012

(d) 1 अप्रैल, 2016 

Ans- b

6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू नहीं होता / Right to Education Act 2009 does not apply

(a) निःशक्त बच्चे

(b) आयु वर्ग के बच्चे

(c) 14-18 वर्ष के आयु के बच्चे

(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति

Ans- c 

7. RTE-2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा?/ In RTE-2009 a teacher has to fulfil which of the following responsibilities?

(a) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा

(b) पाठ्यक्रम का संचालन पूरा करना होगा

(c) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा

(d) इनमें से सभी

Ans- d 

8. नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार, 2009 के अन्तर्गत, | किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिये नहीं लगाया जा सकता?/ Under the Right of Children to Free and Compulsory Education, 2009, no teacher can be employed for which of the following work? 

(a) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में

(b) आपदा राहत कार्य में

(c) चुनाव सम्बन्धी कार्य में 

(d) पल्स पोलियो कार्यक्रम में

Ans- d 

9. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं?/ Which of the following Article states that minorities based on religion and language can establish and run educational institutions of their own accord?

(a) अनुच्छेद 29 (1)

(b) अनुच्छेद 29 (2)

(c) अनुच्छेद 30(1) 

(d) अनुच्छेद 30 (2)

Ans- c 

10. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009′ में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है-/ The word ‘compulsory’ in ‘Right to Free and Compulsory Education 2009 means-

(a) केंद्र सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(b) उचित सरकारें दाखिले, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(c) दण्डात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों पर अनिवार्य रूप से जोर डाला गया है।

(d) अनिवार्य शिक्षा सतत् परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी

Ans- d 

11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए-/According to the Right to Education Act, 2009, children with special needs should read-

(a) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशल सिखाये

(b) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ

(c) खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में

(d) समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके

Ans- d 

12. . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि: शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?/ In which article of the Indian Constitution, the right to free and compulsory education has been included for the children in the age group of 6-14 years?

(a) अनुच्छेद 26

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 45 

(d) अनुच्छेद 21A

Ans- d 

13. बच्चों के लिए नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के लिए लागू है-/ The Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 is applicable to-

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5- 11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans- a 

14. निम्नाकिंत में से कौन-सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है ?/ Which of the following is not correct with reference to the Right to Education Act 2009?

(a) इसका भाग (धारा)- 17 बच्चों की दण्ड से रक्षा करता है।

(b) इसका भाग 14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है।

(c) इसके भाग- 21 में विद्यालय प्रबन्धन समिति का प्रावधान है।

(d) इसका भाग. 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषेध करना है।

Ans-  b 

15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था-/ Why was it necessary to implement the Right to Education Act, 2009-

(a) क्योंकि भारतीय की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी।

(b) बालकों को दिये गये मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु।

(c) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिये।

(d) क्योंकि राज्य के लिये नीति निर्देशक तत्व निर्देश थे, उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था।

Ans- b

Read More:- 

CTET 2024: पर्यावरण शिक्षण के बेहद रोचक सवाल जो, CTET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर डालें

CTET 2024: सीडीपी के इन सवालों को हल कर, जाने! सीटेट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेवल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

Trending