Connect with us

career

CUET PG Exam 2022: कल से प्रारम्भ होगी सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा, जाने क्या है नई गाइडलाइन

Published

on

CUET PG Exam Day Guideline 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट, स्नातकोत्तर (CUET PG) की परीक्षा कल से प्रारम्भ कराई जाएगी। ये परीक्षाएँ 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपने एड्मिट कार्ड सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, सीयूईटी स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ कल से प्रारम्भ होंगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आज ही जान लें कि परीक्षा के समय उन्हें किन नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा के लिए क्या दिशानिर्देशों जारी किए गए हैं, इसके बारे जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

जानें क्या है सीयूईटी– What is CUET Exam

कॉमन यूनिवर्सिटी इंटेरेंस टेस्ट यानि सीयूईटी नेशनल टेस्टिंग एजन्सि (NTA) द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के कई अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातक/स्नातकोत्तर कौर्सेज़ में योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाया जाएगा। स्नातक कौर्सेज़ में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है। अब एनटीए द्वारा स्नातकोत्तर कौर्सेज़ में प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। 

परीक्षा के समय इन नियमों का करना होगा पालन– CUET PG Exam Day Guideline 2022

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर उपर्युक्त दिशानिर्देशों का पालन करना होगा- 

1. अभ्यर्थी परीक्षा से 2 घंटे पूर्व या रिपोर्टिंग टाइम से कुछ समय पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाएँ। 

2. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर मास्क ले जाना न भूलें, अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। 

3. अभ्यर्थी सभी गणना एवं लिखावट कार्य केवल उस रफ़ शीट पर करें, जो उन्हें निरीक्षक द्वारा परीक्षा हाल में प्रदान की गई है। परीक्षा पूर्ण होने के बाद इस रफ़ शीट को परीक्षा हाल में उपस्थित निरीक्षक को वापिस दे दें। 

4. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपना एड्मिट कार्ड अवश्य ले जाएँ। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि एड्मिट कार्ड के सभी पेजों का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। 

5. अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में निम्न आवश्यक दस्तावेज़ ले जाना होगा- 

  • सीयूईटी परीक्षा के सभी पेजों का प्रिंटआउट (A4 साइज़ के पेपर पर)
  • कोई एक वेलिड फोटो आईडी प्रूफ 
  • आवेदन पत्र में उपयोग की गई फोटो की एक प्रति (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए)
  • PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू है तो)
  • स्क्राइब (लेखक) से संबन्धित दस्तावेज़ (यदि लागू है तो)

6. अन्य वस्तुएँ जिन्हें परीक्षा हाल में ले जाने की अनुमति है- 

  • मास्क 
  • पारदर्शी पानी की बॉटल 
  • पर्सनल हैंड सेनीटाइज़र (50 एमएल) 

7. आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार्य दस्तावेज़- 

  • PAN कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड (फोटोग्राफ युक्त)
  • ई-आधार
  • राशन कार्ड
  • कक्षा 12वीं बोर्ड का एड्मिट कार्ड

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending