Connect with us

CUET

CUET PG Final Answer Key 2022: सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

Published

on

CUET PG Final Answer Key 2022 OUT!: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट, स्नातकोत्तर (CUET PG) परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे ये फ़ाइनल आन्सर की सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, एनटीए द्वारा सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई गई थी, जिसकी अस्थायी आन्सर की 16 सितंबर 2022 को जारी कर दी गई थी। इन अस्थायी आन्सर की के विरुद्ध दर्ज हुई आपत्तियों के निवारण करने के पश्चात एनटीए द्वारा ये फ़ाइनल आन्सर की जारी की गई हैं। 

ऐसे देख सकते हैं आन्सर की

अभ्यर्थी ये फ़ाइनल आन्सर की नीचे बताई गई प्रक्रिया की सहायता से देख सकते हैं- 

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ।

2. होमपेज पर दिख रही “CUET PG – 2022 : Final Answer Key” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी। 

4. इस पीडीएफ़ फ़ाइल में अपनी परीक्षा तिथि, शिफ्ट तथा विषय के अनुसार आन्सर की देखें। 

5. अपनी आन्सर की से संबन्धित पेजों को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें- RRB Group D Answer Key 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंसर की को लेकर जारी की अहम सूचना, अभी पढ़ें!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending