Connect with us

Haryana current affairs

Haryana Latest Current Affairs June 2020

Published

on

Haryana Latest Current Affairs June 2020

**Latest Update Haryana Current Affair June 2020

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा कि जून माह में घटित प्रमुख घटनाओं (Haryana Latest Current Affairs June 2020) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं । जोकि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसके अध्ययन से आपको परीक्षा में हरियाणा की जून 2020 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी।

Haryana Current Affair June 2020

  • हरियाणा की सभी निराश्रित पशुओं को गोशाला में आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से किस समिति का गठन किया जा रहा है –पशुधन सर्वेक्षण समिति
  • हरियाणा के किस जिले में राज्य सरकार ने प्रदेश की पहली सरकारी जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी स्थापित करने का निर्णय लिया हैहिसार
  • दक्षिण हरियाणा की लाइफ लाइन किस शहर को कहा जाता है आवर्धन नहर
  • हरियाणा में सरकार ने वृक्ष क्षेत्र को 6 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत तक करने का निर्णय लिया है 10
  • हरियाणा पुलिस में कार्यरत किस खिलाड़ी को नाडा के अनुशासनात्मक पैनल में शामिल किया गया हैअखिल कुमार
  • इस हरियाणवी एक्ट्रेस को एडिडास इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है– मानुषी छिल्लर
  • हरियाणा सरकार ने किसके साथ 5.2 मिलियन स्कूली बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं– रिलायंस जिओ टीवी
  • हरियाणा सरकार के भूजल कमी वाले क्षेत्रों में कितने वोटर रिचार्ज बोर्ड का निर्माण करेगी– 1000
  • कौन हरियाणवी यूनिसेफ इंडिया के एजेंट हेल्पलाइन हेल्प कैंपेन की आवाज बनी है– मानुषी छिल्लर
  • हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों का एक लाख का बीमा करवाने का फैसला किया है- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
  • वायु सेना अकादमी के पासिंग आउट परेड में उड़ान शाखा में प्रथम स्थानहासिल किस हरियाणवी को इस वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया- अनुराग नैन
  • हरियाणा सरकार की किन जिलों के बीच की एमपी एक्सप्रेस हाईवे 77 ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन योजना है- पलवल से सोनीपत
  • हरियाणा की मुख्यमंत्री ने बरसाती मौसम में 20 एकड़ के किसान को नहर से स्पेशल मौका देने की किस योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की है- रायसूत योजना
  • प्रथम चरण में हरियाणा के कितने तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जा रहा है- अट्ठारह
  • हरियाणा के किस जिले में इंडियन ऑयल के दूसरे अत्याधुनिक आनंद संसाधन और विकास केंद्र की आधारशिला रखी गई है- फरीदाबाद
  • राज्य का कौन सा गांव पहला ऐसा गांव होगा जिसमें तालाब के पानी से सिंचाई की जाएगी- कोडक
  • हरियाणा मैं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से किस निदेशालय को गठित करने का निर्णय लिया गया है– एम एम एम ई निदेशालय
  • पंचकूला में आधुनिक ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किसने किया -अनिल कुमार राव
  • हरियाणा में बल्क ड्रग्स पार्क कहां बनेगा- पानीपत
  • सोहन में लिथियम बैट्री का कारखाना कौन सी कंपनी बनाएगी– जापानी कंपनी
  • हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की 4500 से घटाकर कितनी करती है– 2400
  • पंजाब की मुख्य सचिव कौन बनाई गई हैं -विनी महाजन
  • हरियाणा स्कूल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा किस से मिलेगी– जिओ टीवी
  • हरियाणा में योग दिवस कब मनाया गया– 21 जून
  • किसानों की कृषि उत्पादन में वृद्धि करने वित्तीय प्रबंध व नवीनतम तकनीकों को अपनाने के संबंध में जागरूकता के लिए कौन सी योजना शुरू करेगी -किसान मित्र क्लब
  • हरियाणा में कहां पर दवाई बनाने का हब बनेगा- पानीपत और करनाल
  • राज्य में नई खेल अकादमी कहां स्थापित की जाएगी– पानीपत
  • हरियाणा सरकार ने कौन से रोग से पीड़ित नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन देने का निर्णय किया है- कैंसर और किडनी
  • हरियाणा में किस तहसील को जिला बनाया गया– गोहाना और हांसी
  • महेंद्रगढ़ जिला नाम बदलकर क्या रखा गया– नारनौल
  • हरियाणा में धार्मिक स्थल कब खोले गए -8 जून
  • राज्य में किस वर्ष तक 1000 किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे– 2022
  • हरियाणा सरकार के राज्य में वाटर रिचार्ज के लिए कितने बोरवेल लगाए जाएंगे -1000
  • मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में कितने ट्यूबवेल सोलर पंप लगाए जाने की घोषणा की गई है- 15000 ट्यूबवेल सोलर पंप
  • हरियाणा में जून 2020 तक कितने तालाब हैं– 16350
  • हरियाणा सरकार ने कितने और नए जिले बनाए जाएंगे- दो

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने हरियाणा के जून 2020 की करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण तत्वों का आपके साथ सांझा किया है आशा है आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में अपनी सफलता को सुनिश्चित करेंगे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Haryana current affairs

Haryana Current Affairs 2021 in Hindi

Published

on

Haryana Current Affairs

Important Questions for Haryana Current Affairs 2021

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे (Haryana Current Affairs 2021 in Hindi) हरियाणा करंट अफेयर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है

हरियाणा करंट अफेयर्स 2021

Q.1 हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री कौन है?

Ans- सरदार संदीप सिंह।

Q.2 भारतीय कुश्ती महासंघ ने किस कोच का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित किया है?

Ans- विक्रम कोच का।

Q.3 मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना की शुरुआत कब से की जाएगी?

Ans– 1 जुलाई 2021 से।

Q.4 हरियाणा सरकार ने हाल ही में सहकारी चीनी मिलों को कितने करोड़ रुपए की राशि ऋण के रूप में जारी की है?

Ans- 315 करोड़ रूपए की।

Q.5 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोच के पद पर नियुक्त करने वाला हरियाणा देश का कौन सा राज्य बना है?

Ans- पहला राज्य।

Q.6 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस ऐप को लॉन्च किया है?

Ans- जनसहायक-आपका सहायक ऐप।

Q.7 हरियाणा सरकार ने हाल ही में किस नाम से पूर्ण लॉन्च किया है?

Ans– मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना।

Q.8 भारतीय कुश्ती महासंघ ने किस पहलवान का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया है?

Ans- अंशु मलिक, दीपक पुनिया और सरिता मोर।

Q.9 अंतर-जिला परिषद का गठन करने वाला हरियाणा देश का कौन सा राज्य है?

Ans- पहला राज्य।

Q.10 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है?

Ans- ग्राम दर्शन पोर्टल।

Q.11 हरियाणा सरकार ने हाल ही में किस जिले में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित किया है?

Ans- महेंद्रगढ़ जिले में।

Q.12 भारतीय कुश्ती महासंघ ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए किसका नाम नामित किया है?

Ans- सज्जन सिंह का।

Q.13 हरियाणा सरकार ने हाल ही में किसे हरियाणा सीड सर्टिफिकेशन एजेंसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है?

Ans- संजीव वर्मा को।

Q.14 मेंथा की खेती करने के लिए हरियाणा सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ कितने रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है?

Ans- ₹7000 प्रति एकड़।

Q.15 हरियाणा कुश्ती संघ के सचिव कौन हैं?

Ans- हुड्डा।

Q.16 हरियाणा सरकार ने हाल ही में किसानों की सुविधा के लिए कौन सा ऐप बनाया है?

Ans- फार्म्स एप।

Q.17 सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए हरियाणा सरकार ने कौन सा ऐप लॉन्च किया है?

Ans- जन ऐप।

Q.18 किसानों को प्याज की खेती पर हरियाणा सरकार ने कितने रुपए की राशि प्रति एकड़ अनुदान देने की घोषणा की है?

Ans- ₹8000 की।

Q.19 ई-ऑफिस सिस्टम में हरियाणा सरकार कौन सा जिला पहले नंबर पर है?

Ans- झज्जर जिला।

Q.20 ‘इप्सिता’ दुनिया की सबसे छोटी होस्ट बनी है उनका संबंध हरियाणा के किस जिले से है?

Ans- पंचकूला जिले से।

Q.21 महिला साक्षरता पर विशेष बल देने के लिए हरियाणा सरकार ने किस नाम से योजना बनाई है?

Ans- शिक्षा ऋण योजना।

(Haryana Current Affairs 2021 in Hindi)

Q.22 किस विभाग को हाल ही में “राज्य पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?

Ans- सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग को।

Q.21 हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा साहित्य अकादमी ने कितने नए पुरस्कार देने की घोषणा की है?

Ans- 14 पुरस्कार।

Q.22 हरियाणा साहित्य अकादमी के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल।

Q.23 हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक किसे बनाया गया है?

Ans- डॉ चंद्र त्रिखा को।

Q.24 हाल ही में किसे हरियाणा राज्य के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?

Ans- बंडारू दत्तात्रेय।

Q.25 हाल ही में किसे संस्कृत विवि के नए कुलपति के रूप में अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है?

Ans- प्रोफेसर राजकुमार मित्तल को।

Q.26 नई शिक्षा नीति के तहत राज्य में विज्ञान सिखाने वाले कितने स्कूल खोले जाएंगे?

Ans- 1418 स्कूल।

Q.27 पानीपत के किस गांव में पहली जल पंचायत का आयोजन किया जाएगा?

Ans- बेहोली गांव में।

Q.28 किस यूनिवर्सिटी के कुलपति ने हाल ही में मोबाइल डायग्नोस्टिक कम एग्जिबिशन यूनिट की को लॉन्च किया है?

Ans- HAU

Q.29 चोटी फतह करने वाले पर्वतारोहियों को हरियाणा सरकार द्वारा कितने लाख रुपए की पॉलिसी दी जाएगी?

Ans- ₹500000 की।

 

Can Read More:-
Haryana Famous personalities nick name Click Here

All Famous Temple in Haryana Click Here

Continue Reading

Haryana current affairs

Haryana Current Affairs July 2021 pdf in Hindi

Published

on

Haryana Current Affairs

हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021

नमस्कार! प्यारे अभ्यार्थियों आज के आर्टिकल में हम (Haryana Current Affairs July 2021 pdf in Hindi) हरियाणा के जुलाई माह के करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाले एग्जाम के लिए बहुत ही उपयोगी है

Haryana Current Affairs 2021 Question Answer

Q.1 हाल ही में किस गांव को नगर पालिका का दर्जा दिया गया है?

Ans-आदमपुर

Q.2 हरियाणा राज्य में कहां पर फ्लाइंग स्कूल बनाए जाएंगे?

Ans-करनाल और पिंजोर

Q.3 हरियाणा के किस जिले में देश का पहला एयरो म्यूजियम बनाना प्रस्तावित किया गया है?

Ans-गुरुग्राम

Q.4 हरियाणा राज्य में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2021 कब से लागू होगा?

Ans-1 अप्रैल 2021

Q.5 हरियाणा राज्य में जनसहायक आपका सहायक मोबाइल एप किसने लॉन्च किया है?

Ans-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

Q.6 हरियाणा के कितने जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनाए जाएंगे?

Ans-8

Q.7 हरियाणा राज्य की किस तारीख पर हरियाणा की सीमा पर स्थित हथिनी कुंड बैराज पर थीम पार्क बनाया जाएगा?

Ans-केरल

Q.8 हरियाणा सरकार ने किस भाषा में पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्वानों को हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कराने का निर्णय लिया है?

Ans-संस्कृत भाषा

Q.9 हरियाणा में राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार स्वरूप कितनी राशि दी जाती है?

Ans-₹150000

(Haryana Current Affairs July 2021 pdf in Hindi)

Q.10 हरियाणा में अटल भूजल योजना के तहत कितने जिलों को कवर किया जाएगा?

Ans-14 जिलों

Q.11 पानीपत की किस गांव में पहली जल पंचायत का आयोजन किया जाएगा?

Ans-बीहोली

Q.12 हाल ही में हरियाणा साहित्य अकादमी ने कितने ने पुरस्कार देने की घोषणा की है?

Ans-14

Q.13 रूस की ऊफा में होने वाले जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के कितने पहलवानों का चयन हुआ है?

Ans-17

Q.14 हरियाणा सरकार ने बाजरी की जगह किस फसल को होने वाले किसानों को फ्री में भी देने की घोषणा की है?

Ans-मूंग

Q.15 हरियाणा के किस जिले में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जाएगा?

Ans-महेंद्रगढ़

Q.16 हरियाणा में आगामी 1 साल में कितने कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित किए जाएंगे?

Ans-50

Q.17 हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ते की दर को 17% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की घोषणा की है?

Ans-28 प्रतिशत

Q.18 हरियाणा के किस जिले के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने टेनिस में देश को 25 साल बाद ओलंपिक के पहले मैच में जीत दिलाई है?

Ans-झज्जर

Q.19 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयनित होने वाले बच्चों को हरियाणा सरकार द्वारा कितनी राशि दी जाएगी?

Ans-₹10000

Q.20 किस जिले की रहने वाली नीरू खत्री ने चौथी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है?

Ans-रोहतक

Q.21 हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने स्टेट टीचर अवार्ड के लिए कितने शिक्षकों का चयन किया है?

Ans-44

Q.22 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस रेल लाइन परियोजना को अपनी मंजूरी दी है?

Ans-करनाल यमुनानगर

Q.23 केंद्र सरकार ने हरियाणा के किस जिले में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?

Ans-कुरुक्षेत्र

Q.24 छोटी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार की इस योजना को तैयार कर रही है?

Ans- वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट

Q.25 पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने दो से तीन पशुओं की मिनी डेरी पर कितने प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया है?

Ans-50%

Q.26 हरियाणा में कितनी नई मॉलिक्यूलर प्रयोगशालाओं को मंजूरी मिली है?

Ans-8

Q.27 केंद्र सरकार ने हरियाणा को जीएसटी राजस्व में कमी की भरपाई के लिए कितने रुपए जारी किए हैं?

Ans-3487.83 करोड रुपए

Q.28 हरियाणा के किस जिले में देश का पहला ग्रेंन एटीएम स्थापित किया गया है?

Ans-गुरुग्राम

Q.29 हरियाणा के किस शहर के बाजार सिंगापुर की तर्ज पर बनाए जाएंगे?

Ans-अंबाला छावनी

Q.30 हरियाणा में किस जगह पर थाईलैंड का ड्रैगन फ्रूट लगाने की शुरुआत की गई है?

Ans-लाडवा

Q.31 हरियाणा की किस अंतरराष्ट्रीय क्लब थ्रोवर ने टोक्यो पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है?

Ans-अमित सरोहा

Q.32 हाल ही में हरियाणा के अट्ठारह राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की?

Ans-बंडारू दत्तात्रेय

Q.33 हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021 22 की संपत्ति कर पर कितने प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है?

Ans-25%

(Haryana Current Affairs July 2021 pdf in Hindi)

Q.34 हरियाणा के किस जिले में बच्चों की विकलांगता की जांच एवं परीक्षण के लिए शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र खोला जाएगा?

Ans-रोहतक

Q.35 हरियाणा तीरंदाजी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

Ans-कैप्टन अभिमन्यु

Q.36 हरियाणा में किसके द्वारा स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर का उद्घाटन किया गया?

Ans-मनोहर लाल खट्टर

Q.37 हरियाणा में विधवा महिलाओं को कारोबार स्थापित करने के लिए कितने रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा?

Ans-300000

Q.38 नई शिक्षा नीति के तहत हरियाणा मैं विदेशी भाषा सीखने वाले कितने स्कूल खोले जाएंगे?

Ans-22

Q.39 हाल ही में हरियाणा के कितने जिलों में डाकघरों में डाकघर निर्यात केंद्र खोलने की शुरुआत की गई है?

Ans-10

Q.40 हरियाणा की किस यूनिवर्सिटी में कृषि अधिकारियों को प्राकृतिक खेती करने के प्रति जागरूक किया जाएगा?

Ans-कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

Q.41 कारगिल युद्ध में शहीद किस कैप्टन की कहानी सिलेबस में पढ़ाई जाएगी?

Ans-विक्रम बत्रा

Q.42 जुलाई माह में टोक्यो ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है इसमें हरियाणा के कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ?

Ans-31 खिलाड़ी

Q.43 हरियाणा सरकार ने हरियाणा उद्याम एवं रोजगार नीति 2020 के तहत कौन सी योजना बनाई है?

Ans-पावर ट्रैफिक सब्सिडी योजना

Q.44 किस यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑनलाइन माध्यम के जरिए एमएससी गणित तथा एमकॉम पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी?

Ans- MDU

Q.45 हरियाणा सरकार ने अवैध तरीके से बच्चा गोद लेने वालों पर कितने रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की है?

Ans-₹100000

Q.46 हरियाणा में गौशाला तथा डेरियो में बायोगैस प्लांट लगाने के लिए कितने प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा?

Ans-40%

Q.47 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस नाम से इंटर्नशिप पॉलिसी तैयार की है?

Ans-इंटर्नशिप पॉलिसी फॉर द स्टेट ऑफ हरियाणा

Q.48 राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ियों को कोच के पद पर नियुक्त करने वाला हरियाणा देश का कौन सा राज्य बना है?

Ans-पहला

Q.49 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है?

Ans-मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना

Q.50 हरियाणा सरकार ने किस जिले में SMS के माध्यम से पेपरलेस बिलिंग की शुरुआत की है?

Ans-पंचकूला

Q.51 ऊर्जा बचत को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में किस योजना की शुरुआत की गई है?

Ans-डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी योजना

Q.52 हाल ही में हरियाणा सरकार ने सरकारी चीनी मिलों को कितने करोड़ रुपए की राशि ऋण के रूप में जारी की है?

Ans-315 करोड रुपए

Q.53 हरियाणा के किस जिले में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब का निर्माण किया जाएगा?

Ans-महेंद्रगढ़

Q.54 हाल ही में किसानों की सुविधा के लिए किस नाम से ऐप बनाया गया है?

Ans-farms

Q.55 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने किस देश की तर्ज पर समाज सेवा करने की इच्छुक लोगों के लिए सरकारी स्तर पर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है?

Ans-इजराइल

Q.56 हरियाणा सरकार ने महिला साक्षरता पर विशेष बल देने के लिए किस नाम से योजना चलाई है?

Ans-शिक्षा ऋण योजना

Q.57 हरियाणा में हाल ही में किस विभाग को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

Ans- सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग

 

Can Read More:-
Haryana Famous personalities nick name Click Here

All Famous Temple in Haryana Click Here

Continue Reading

Haryana current affairs

Haryana Current Affairs March 2021 pdf

Published

on

Haryana Current Affairs

Important Questions for Haryana Current Affairs March 2021

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे हरियाणा करंट अफेयर मार्च 2021 से (Haryana Current Affairs March 2021 pdf) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जोकि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे हरियाणा पुलिस, हरियाणा ग्राम सचिव आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है

Haryana Current Affairs 2021 Questions

Q.1 हरियाणा के किस जिले में बॉक्सर बिंका ने एड्रियाटिक यूथ टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है?

Ans- पानीपत

मोंटेनीग्रो देश में चल रहे एशियाई टिक पर यूथ टूर्नामेंट के फाइनल में फिनलैंड की खिलाड़ी को हराकर पानीपत की बॉक्सर बिंका ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा

Q.2 हरियाणा के किस भारतीय पहलवान ने हाल ही में यूक्रेन कुश्ती टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है?

Ans- विनेश फोगाट

देश की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार वापसी करते हुए यूक्रेनियन रेसलर एंड कोचस मेमोरियल का फाइनल अपने नाम किया

भारत की इस बेटी ने खिताबी मुकाबले में बेलारूस की पहलवान और पूर्व विश्व चैंपियन वनेसा क्लाजिस्काया किया को 10 8 से पटका

Q.3 हरियाणा के किस जिले में भारत पहली बार बैडमिंटन में ओलंपिक क्वालीफाई की मेजबानी करेगा?

Ans-सोनीपत

इस साल यह पहला मौका होगा जब भारत ओलंपिक क्वालीफाई बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा या आयोजन 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाएगा इससे पहले यह भारत में इंडिया ओपन होता रहा है लेकिन तब यह सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी इस बार इसे ओलंपिक क्वालीफाइंग का दर्जा भी दिया गया है

Q.4 हरियाणा के किस जिले में के पहलवान संग्राम सिंह ने नेशनल मंडेला ग्लोबल पीस अवॉर्ड से नवाजा गया है?

Ans-रोहतक

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस फेम पहलवान फिटनेस गुरु एवं मोटिवेशन स्पीकर संग्राम सिंह को गोवा में द अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है

Q.5 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किसे अनुसूचित जाति वाचन पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया है?

Ans-मनदीप कौर

हरियाणा सरकार ने आईएएस अधिकारी मनदीप कौर को अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास विभाग की निदेशक नियुक्त किया है अभी तक गीता भारती के पास यह जिम्मा था

Q.6 दिल्ली से हरियाणा के किस जिले तक रैपिड मेट्रो ट्रेन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है?

Ans-हिसार

अब दिल्ली दूर नहीं है और हिसार से दिल्ली में डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा हिसार से दिल्ली की दूरी 170 किलोमीटर है और अभी ट्रेन से दिल्ली जाने में करीब 4 घंटे का समय लगता है अब यह सफर 4 घंटे की वजह जल्दी डेढ़ घंटे में पूरा किया जा सकेगा

Q.7 हरियाणा के किस कॉलेज में एशिया का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनाया?

Ans-महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में करीब 50 एकड़ में कैंसर के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जो कि देश का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनेगा

Q.8 पंचकूला में हुई तीसरी हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के किस जिले की होरी लाल ने स्वर्ण पदक जीता?

Ans-हिसार

मिल गेट स्थित विनोद नगर वासी 90 साल की होरी लाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक जीते हैं

Q.9 हरियाणा के किस यूनिवर्सिटी की सारिका विसला ने लखनऊ में आयोजित इंडियन सुपर मॉडल 2021 में मिस हरियाणा का खिताब जीता?

Ans-बीएमयू

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सारिका विश लाने ग्रीन हाउस प्रोडक्शन के तहत लखनऊ में आयोजित किए गए इंडियन सुपर मॉडल 2021 में मिस हरियाणा का खिताब जीता

Q.10 हरियाणा के कितने जिलों में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा?

Ans-चार

इस बार पंचकूला अंबाला करनाल और कुरुक्षेत्र में खेलो इंडिया गेट की प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा

Q.11 हरियाणा में कब अपराजिता 2021 नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया?

Ans-8 मार्च

हरियाणा में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में अपराजिता 2021 नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

Q.12 हाल ही में किसी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है?

Ans-डॉ सुमिता मिश्रा

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आईएएस अधिकारी डॉ सुनीता मिश्रा को कृषि एवं किसान कल्याण में ओएसडी नियुक्त किया है

Q.13 एज ऑफ लिविंग में हरियाणा के किस जिले में टॉप 10 शहरों में अपनी जगह बनाई?

Ans-गुरुग्राम

Q.13 हरियाणा का कौनसा जिला सिंगापुर की तरह विकसित किया जाएगा?

Ans-गुरुग्राम

Q.14 राजस्थान के बाल महोत्सव 2020 में हरियाणा का कौनसा जिला पहले स्थान पर है?

Ans-महेंद्रगढ़

Q.15 हरियाणा में किस जिले में जैवलिन थ्रो वर नीरज चोपड़ा ने तीसरी इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता ?

Ans-पानीपत

Q.16 उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बनाए जाने वाले लव जेहाद कानून को हरियाणा में क्या नाम दिया गया?

Ans-हरियाणा फ्रीडम ऑफ रीजनल एक्ट

Q.17 हरियाणा के किस जिले में विश्व का सबसे भव्य गीता म्यूजियम बनाया जाएगा ?

Ans-कुरुक्षेत्र

Q.18 हाल ही में हरियाणा में किन दो महिलाओं को इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया?

Ans-प्रियंका सोनी व सुमेधा धानी

Q.19 हाल ही में किसे इंटरनेशनल वुमन क्लब की ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

Ans-गौरी श्योराण

Q.20 हाल ही में हरियाणा सरकार ने किस जिले में पशु विज्ञान केंद्र खोलने की घोषणा की है?

Ans-सिरसा और भिवानी

Q.21 हाल ही में हरियाणा सरकार ने अनाथ बच्चों को संरक्षण और आश्रय देने के लिए किस योजना की शुरुआत की?

Ans-हरिहर योजना

Q.22 हाल ही में लिंगानुपात में बेहतर प्रदर्शन पर हरियाणा के किस जिले को प्रथम पुरस्कार दिया गया है?

Ans-सिरसा

Q.23 हरियाणा राज्य केरोसिन मुक्त होने वाला देश का कौन सा राज्य बन गया है?

Ans-पहला राज्य

Q.24 हाल ही में हरियाणा के किस जिले में सिमरन ने पैरालंपिक नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता ?

Ans-फरीदाबाद

Q.25 भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में कितने किलो भार वर्ग में विश्व की नंबर वन पहलवान बन गई हैं?

Ans-65 किलो वेट कैटेगरी

Q.26 मेटियो पैलिकॉन रैंकिंग सीरीज में बजरंग पुनिया ने कौन सा मेडल जीता?

Ans-गोल्ड मेडल

Q.27 स्पेन की कैस्टेलन डे ला प्लेना मैं आयोजित 2021 वॉक्सन एलिट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने पुरुषों के 63 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?

Ans-मनीष कौशिक

Q.28 संस्कृत भाषा को डिजिटल प्लेटफार्म देने के लिए हाल ही में किस ने अपने नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया है?

Ans-हरियाणा संस्कृत अकादमी

Q.29 ध्यानचंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भारतीय चलित ईश्वर सिंह देवल का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में चंडीगढ़ में निधन हो गया है?

Ans-91 वर्ष

Can Read More:-

Continue Reading

Trending