rajasthan gk
Important Questions for Rajasthan ke Pramukh Andolan
Rajasthan GK : राजस्थान के प्रमुख आंदोलन||For Rajasthan Police & Patwar
नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपके पास शेयर (Important Questions for Rajasthan ke Pramukh Andolan) करने जा रहे हैं राजस्थान के प्रमुख आंदोलनों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान जीके के अंतर्गत आते हैं और यह आगामी प्रतियोगि परीक्षा राजस्थान पुलिस ,राजस्थान पटवार और REET 2020 की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है इससे प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं
राजस्थान के प्रमुख आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
प्रश्न गोविंद गिरी द्वारा स्थापित संपसभा का प्रथम सम्मेलन हुआ?
उत्तर मानगढ़ की पहाड़ी पर
प्रश्न मानगढ़ हत्याकांड हुआ था?
उत्तर 17 नवंबर 1993
प्रश्न दुधवाखारा किसान आंदोलन किसके नेतृत्व में किया गया?
उत्तर चौधरी हनुमान सिंह
प्रश्न कौन सी भील महिला राजस्थान की स्वतंत्रता सेनानी थी?
उत्तर काली बाई
प्रश्न बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कब की गई?
उत्तर 1936 (मक्का ,राम वैद्य के द्वार)
प्रश्न राजस्थान में एकी आंदोलन को किसके नेतृत्व प्रदान किया?
उत्तर मोतीलाल तेजावत
प्रश्न अजमेर में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की गई थी?
उत्तर विजय सिंह पथिक के द्वारा
प्रश्न राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई?
उत्तर वर्धा में (1919)
प्रश्न वीर क्षेत्र में बाबाजी के नाम से जाने जाते थे?
उत्तर मोतीलाल तेजावत
(Important Questions for Rajasthan ke Pramukh Andolan)
प्रश्न 1927 में कुमार मदन सिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहा आंदोलन किया था?
उत्तर करौली में
प्रश्न पंडित नैनू राम किस आंदोलन से संबंधित थे?
उत्तर बूंदी बारां किसान आंदोलन (2 अप्रैल 1923)
प्रश्न नींबू चुडा किसान आंदोलन हत्याकांड राजपूताना की किस रियासत में हुआ था?
उत्तर अलवर (14 मई 1925)
प्रश्न मीणाओं ने रियासत काल के किस अधिनियम के विरुद्ध आंदोलन किया?
उत्तर जरायम पेशा (अधिनियम 1930 में)
प्रश्न भगतपंथआंदोलन नई साड़ी आंदोलन स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर गोविंद गुरु
प्रश्न बिजोलिया आंदोलन का दूसरी बार प्रारंभ होने का कारण था?
उत्तर चंवरी कर
प्रश्न शेखावटी की किस महिला ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया?
उत्तर किशोरी देवी
प्रश्न मेवाड़ में प्रजामंडल आंदोलन का संस्थापक कौन था?
उत्तर माणिक्य लाल वर्मा
प्रश्न राजस्थान के किस आंदोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने बॉल वैश्विक फैसले की संज्ञा दी?
उत्तर बेंगू किसान आंदोलन
प्रश्न किस राजपूत राज्य के प्रजामंडल की स्थापना कोलकाता में की गई थी?
उत्तर बीकानेर प्रजामंडल
प्रश्न राजस्थान का जलियावालाबाग के नाम से प्रसिद्ध स्थान मानगढ़ धाम किस जिले में स्थित है?
उत्तर बांसवाड़ा
प्रश्न टच कमीशन संबंधित है?
उत्तर बेगू किसान आंदोलन
प्रश्न राजस्थान के किस क्रांतिकारी की बरेली की जेल में अपना के कारण व्यक्ति हुए?
उत्तर प्रताप सिंह बाहरहट
rajasthan gk
Rajasthan GK: Question on Climate of Rajasthan
Climate of Rajasthan Practice MCQ: नमस्कार प्यारे अभ्यर्थियों आज हम यहां राजस्थान में आगामी महीनों में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले राजस्थान की प्रमुख जलवायु से जुड़े बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें.
राजस्थान की जलवायु पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Climate Practice MCQ Test
प्रश्न 1 1000 मिलिबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है –
(अ) सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ से
(ब) सिरोही, चित्तौड़गढ़, कोटा और बांरा से
(स) जालोर, पाली, अजमेर एवं करौली से
(द) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा एवं बारां से
Ans- अ
प्रश्न 2 कोपेन ने जलवायु प्रदेश के वर्गीकरण का आधार माना है –
(अ) वनस्पति
(ब) वर्षा
(स) तापमान
(द) वायुदाब
Ans- अ
प्रश्न 3 राजस्थान में शीतकालीन वर्षा का कारण है –
(अ) स्थानीय हवायें
(ब) द. पूर्वी मानसून
(स) उ. पूर्वी मानसून
(द) पश्चिमी विक्षोभ
Ans- द
प्रश्न 4 राजस्थान में अरावली का कौन सा भाग सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है –
(अ) उत्तर-पूर्वी
(ब) मध्य
(स) दक्षिणी
(द) शेखावाटी पहाड़ियां
Ans- स
प्रश्न 5 राजस्थान में न्यूनतम ग्रीष्मकालीन तापमान वाला क्षेत्र है –
(अ) दक्षिणी-पूर्वी
(ब) उत्तरी-पश्चिमी
(स) दक्षिणी-पश्चिमी
(द) उत्तरी-पूर्वी
Ans- स
प्रश्न 6 राजस्थान में लौटते मानसून ऋतु की अवधि है –
(अ) जुलाई से अगस्त
(ब) मार्च से जून
(स) अक्टूबर से दिसम्बर
(द) जनवरी से फरवरी
Ans- स
प्रश्न 8 कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार झुंझुनू जिले की जलवायु किस कोटि में रखी जा सकती है –
(अ) Aw
(ब) Bshw
(स) Bwhw
(द) Cwg
Ans- ब
प्रश्न 9 पूर्व दिशा से राजस्थान में चलने वाली हवा को क्या कहा जाता है-
(अ) पुरवाई
(ब) लू
(स) पछुआ
(द) पश्चिमी विक्षोभ
Ans- अ
प्रश्न 10 राजस्थान में किस दिशा में वर्षा कम होती जाती है
(अ) उत्तर से दक्षिण
(ब) पश्चिम से पूर्व
(स) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
(द) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
Ans- द
प्रश्न 11 थार मरुस्थल में रात्रि का तापमान गर्मियों में अचानक गिर जाता है क्योंकि –
(अ) निम्न सापेक्षिक आर्द्रता, दिन में ऊंचा तापक्रम एवं बादलों का अभाव
(ब) झीलों की उपस्थिति, अधिवासों की विरलाता एवं उच्च वायुवेग
(स) वातावरण की शुष्कता, स्वच्छ आकाश, मिट्टी की बलुई प्रकति. वनस्पति का अभाव
(द) वायुमण्डलीय दबाव के कम होने, नग्न चट्टानों की उपस्थित, बालू के टिलों की उपस्थिति के कारण
Ans- स
प्रश्न 12 राजस्थान का कौनसा जिला ‘आर्द्र दक्षिण-पूर्वी मैदान’ के कृषि जलवायु प्रदेश में सम्मिलित नहीं है –
(अ) बूंदी
(ब) बारां
(स) कोटा
(द) उदयपुर
Ans- द
प्रश्न 13 राजस्थान में प्रवेश करने वाले पश्चिम विक्षोभ की उत्पत्ति कौन से क्षेत्र से होती है –
(अ) अरब सागर
(ब) हिन्द महासागर
(स) बंगाल की खाड़ी
(द) भूमध्य सागर
Ans- द
प्रश्न 14 निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान में साधारणतः सर्वाधिक वर्षा दर्ज की जाती है –
(अ) नाथद्वारा
(ब) मा. आबु
(स) प्रतापगढ़
(द) रावतभाटा
Ans- ब
प्रश्न 15 उत्तर-पूर्वी राजस्थान की जलवायु है –
(अ) अर्द्ध-शुष्क
(ब) आर्द्र
(स) उप-आर्द्र
(द) अति-आर्द्र
Ans- अ
Related Article:-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
rajasthan gk
REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi
Rajasthan GK Questions in Hindi for REET 2021
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान जीके (REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi) के कुछ वस्तुनिष्ठ महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि राजस्थान रीट 2021 में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों के अध्ययन से आपको राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी
Rajasthan GK MCQs in Hindi
Q.1 राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
(A) दर
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) बागोर
Q.2 राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
(A) चण्डप्रघोत
(B) विराट
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.3 राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेण्डर
(C) जॉर्ज तामर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.4 राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(A) कर्नल टॉड
(B) हेरोडोटस
(C) जार्ज टामस
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(A) पं. झाबरमल शर्मा
(B) मुनीजित विजय
(C) विजय सिंह पथिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.6 राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) नीमच छावनी
(B) एनिनपुरा छावनी
(C) देवली छावनी
(D) नसीराबाद छावनी
Q.7 लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) जोघपुर
(D) कोटा
(REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi)
Q.8 राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?
(A) पहाड़ी प्रदेश
(B) वन प्रदेश
(C) मैदानी प्रदेश
(D) पठारी प्रदेश
Q.9 राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?
(A) पूर्वी मैदान
(B) हाड़ौती पठार
(C) घग्घर मैदान
(D) पश्चिमी मरुस्थल
Q.10 बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है ?
(A) लोभी मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) बलुई मृदा
(D) चिकनी मृदा
Q.11 अजमेर जिले में बहने वाली नदी है ?
(A) चम्बल
(B) सोम
(C) बनास
(D) कोठारी
Q.12 राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(A) सांभर
(B) लूनकरनसर
(C) पंचपद्रा
(D) डीडवाना
Q.13 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं है ?
(A) शहरीकरण
(B) अनुचित मृदा एवं जल-प्रबंधन
(C) अतिचारण
(D) वनोन्मूलन
Q.14 सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?
(A) बाड़मेर
(B) सीकर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Q.15 राजस्थान का प्रमुख खनिज है ?
(A) सीसा व जस्ता
(B) मैंगनीज व टंगस्टन
(C) तांबा व एस्बेस्टस
(D) इनमें से कोई नहीं
Related Article :-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
rajasthan gk
Rajasthan ki nadiyon ke kinare base Sahar List
Rajasthan GK : Rajasthan ki Pramukh nadiyon ke kinare base Sahar || For Rajasthan Patwar 2020
नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम राजस्थान जीके (Rajasthan ki nadiyon ke kinare base Sahar List) का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हम राजस्थान की प्रमुख नदियों के किनारे बसे हुए शहरों की एक सूची आपके साथ सांझा कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे संबंधित प्रश्न परीक्षा में अवश्य ही पूछे जाते हैं इनका ध्यान से आपको परीक्षा में आने वाले इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी
राजस्थान की नदियों के किनारे बसे प्रमुख शहर||Major cities situated on the banks of rivers in Rajasthan
- लूनी नदी –अजमेर, गोविंदगढ़ ,बालोतरा, बिलाड़ा
- मंथाई नदी -रणकपुर
- मेजा नदी –डबलाना
- चेप नदी –गड़ीसर
- सुकड़ी- सोजत, जालौर
- वेडच नदी –चित्तौड़गढ़
- बनास नदी -मेनाल, नाथद्वारा, कांकरोली
- पश्चिम बनास- माउंट आबू ,चंद्र गिरी
- बाड़ी –पाली
- खारी नदी –आसींद
- जोजडी नदी- पीपाड़ा, नागौर
- माही नदी- पीपलखूंट, गलियांलोट, डूंगरपुर
- चंबल नदी –कोटा, केशवरायपाटन, धौलपुर ,रावतभाटा
- काकनी नदी –लोदवा सभ्यता
- मित्री नदी –बाली, पाली
- घग्गर नदी –-सूरतगढ़, हनुमानगढ़
- गोदावरी- खेरवाड़ा
- जवाई नदी -एरिनपुरा, सिरोही
राजस्थान की नदियों के किनारे बने दुर्ग
- गागरोन का किला -कालीसिंध नदी के संगम पर
- भैंस रोड गढ़ दुर्ग -चंबल वह बामणी नदी के संगम पर
- शेरगढ़ दुर्ग-परवन नदी के किनारे
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग -गंभीरी और बेच ड नदियों के संगम स्थल के निकट पहाड़ी पर
- मनोहर बयाना दुर्ग- पर वन और कालीखाड़ नदियों के संगम पर
- गढ़ पैलेस –कोटा चंबल नदी के किनारे
नदियों के निकट स्थित अभ्यारण
- राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण चंबल नदी
- जवाहर सागर अभ्यारण चंबल नदी
- शेरगढ़ अभ्यारण 12 परवन नदी
- बस्सी अभ्यारण चित्तौड़गढ़ उरई व बामणी का उद्गम
- भैंस रोड गढ़ चित्तौड़गढ़ चंबल व बमिनी नदी के संगम पर
- बनास मेनाल बेईच बीगोद के पास भीलवाड़ा
- माही जाखम सोम बेणेश्वर डूंगरपुर
- बनास चंबल सीप रामेश्वर घाट सवाई माधोपुर
- बनास डाई व खारी राजमहल टोंक
दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल में जो हमने राजस्थान की प्रमुख नदियों के किनारे बसे शहरों की सूची (Rajasthan ki nadiyon ke kinare base Sahar List) आपके के साथ सांझा की है आशा है कि आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले इनसे संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे
Related Article :-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में