List of PH Value of Different Substances

PH value of complete list in Hindi

नमस्कार! अभ्यार्थियों इस आर्टिकल में हम विभिन्न द्रवों के (List of PH Value of Different Substances) पीएच मान की एक सूची आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं क्योंकि परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है परीक्षा में साइंस के टॉपिक से प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं तो यह टॉपिक आपसे परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनकी पीएच वैल्यू 7 से कम होती है अम्लीय प्रकृति के तथा जिन की पीएच वैल्यू 7 से अधिक होती है उनकी प्रकृति क्षारीय होती है और जिन की वैल्यू 7 होती है वे उदासीन होते हैं

pH के प्रकार

pH दो प्रकार के होते है-

  1. अम्लीय pH- वे पदार्थ जिनकी pH Value 7 से कम होती है अम्लीय pH कहलाती है
  2. क्षारीय pH- वे पदार्थ जिनकी pH Value 7 से अधिक होती है क्षारीय pH कहलाती है

pH मान के लक्षण ( Characteristics of pH value)-

  1. ताप के बढ़ाने पर pH का मान घटता है
  2. जिन विलयनो के pH का मान 7 से कम होता है वे अम्लीय होते है
  3. pH का मान 0 से 14 के बीच होता है
  4. जिन विलयनो के pH का मान 7 से अधिक होता है वे क्षारीय होते है
  5. जिन विलयनो के pH का मान 7 होता है वे उदासीन होते है

PH Value of Different Substances List

s.no. Name of substances pH Value
1. आंसू का ph मान 7.4
2. मानव लार का ph मान 6.5-7.5
3. जल का Ph मान 7
4. दूध का ph मान 6.4
5. सिरके का ph मान 3
6. मानव रक्त का ph मान 7.4
7. नीबू का ph मान 2.4
8. NaCl का ph मान 7
9. शराब का ph मान 2.8
10. मानव मूत्र का ph मान 4.8-8.4
11. समुद्री जल का ph मान 8.5
12. HCL का PH मान 0
13. H2SO4 का PH मान 1.0
14. सेब, सोडा का pH मान(pH Value) 3.0
15. अचार का pH मान(pH Value) 3.5-3.9
16. टमाटर का pH मान(pH Value) 4.5
17. केले का pH मान(pH Value) 4.5-5.2

Can Read Also:-

Leave a Comment